सरपतहां में महिला को पेट्रोल छिड़ककर जलाया गया वही जांच जारी
थाना सरपतहां के ग्राम बसिरहा में एक व्यक्ति ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।
UP में पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय आरोपी हुआ घायल
थाना सिकरारा और बक्शा की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक मुठभेड़ में जौनपुर और अयोध्या के विभिन्न थानों में वांछित अंतर्जनपदीय अपराधी को घायल कर गिरफ्तार किया। अभियुक्त से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा अवैध कारतूस, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा हत्या मामले में शामिल 4 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
एसपी जौनपुर ने थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा ग्राम पूरागम्भीरशाह में अपने मकान के बाहर सोते समय ओमप्रकाश मिश्रा की हत्या के मामले का सफल अनावरण किया। हत्या में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके सफल अनावरण में पुलिस ने घटनाक्रम में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
जौनपुर में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव की घटना में आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण
थाना सरायख्वाजा अन्तर्गत ग्राम कयार में कुछ बदमाशों द्वारा एक युवक को गोली मार दी गई थी, जिनकी मौके पर मृत्यु हो गई थी, प्राप्त तहरीर के आधार पर पांच नामजद अभियुक्तों के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। दिनांक-02 अगस्त 2024 को तीन अभियुक्त अनुज यादव, जितेन्द्र यादव व राकेश यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद व मारपीट में मुकदमा दर्ज
जौनपुर में लूट के आरोपी हुए गिरफ्तार वहीं सोने के गहने और अवैध हथियार बरामद
जौनपुर के थाना बक्सा पुलिस ने एक शातिर लूटेरे और एक सोनार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूट का माल, दो सोने की चेन, दो सोने के लॉकेट, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। इस गिरफ्तारी से लूट की घटना का खुलासा हुआ है।
जौनपुर में पीएनबी और पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने किया वृक्षारोपण
जौनपुर में पंजाब नेशनल बैंक, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शाखा ने गुरुवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में पीएनबी के मैनेजर, विश्वविद्यालय के कुलसचिव, वित्त अधिकारी और कई शिक्षक शामिल हुए। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि पौधारोपण केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम पौधों की देखभाल करें और उन्हें बढ़ने में मदद करें।
जौनपुर पुलिस अधीक्षक ने श्रावण मास के दौरान गौरी शंकर धाम की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की
जौनपुर में पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने श्रावण मास के दौरान थाना सुजानगंज के श्री गौरी शंकर धाम पर श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जौनपुर में कोचिंग संस्थानों और जिम की सुरक्षा चेकिंग, नोटिस के बाद होंगे बंद
जौनपुर में सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी नगर ने शिकायत के बाद कोचिंग संस्थानों, जिम, लाइब्रेरी और कंप्यूटर क्लासेस की सुरक्षा चेकिंग की। इन संस्थानों को नोटिस देने के बाद बंद कर दिया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने भारी पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया जिससे अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
जौनपुर में पुलिस ने बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थानों और अन्य स्थानों का किया निरीक्षण
जौनपुर में पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर 1 अगस्त 2024 को सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थानों, रेस्टोरेंट्स और जिम का निरीक्षण किया। सभी संचालकों को मानकों के अनुसार संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जौनपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
जौनपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने गुरुवार को विकास क्षेत्र सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय हौज प्रथम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीतू उपाध्याय आकस्मिक अवकाश पर, सहायक अध्यापिका श्रीमती रचना सिंह चिकित्सकीय अवकाश पर और सहायक अध्यापिका श्रीमती पूजा मातृत्व अवकाश पर पाई गईं। विद्यालय में कार्यरत अन्य सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित मिले।
जौनपुर में खुटहन पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार
जौनपुर के खुटहन थाना पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक पिस्टल 7.65 बोर मय कारतूस, दो तमंचा 315 बोर मय तीन जिंदा कारतूस, आठ जिंदा कारतूस 12 बोर और एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बरामद की गई।
जौनपुर डायट में आयोजित हुआ भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
जौनपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में एक भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ और मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। यह आयोजन कवि सभाजीत द्विवेदी "प्रखर" के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी हुआ घायल
जौनपुर में थाना तेजीबाजार, बक्सा और बदलापुर की संयुक्त पुलिस टीम ने एक मुठभेड़ में जान लेने के प्रयास का वांछित अभियुक्त राहुल यादव को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध पिस्टल, एक अवैध खोखा कारतूस और दो जिंदा अवैध कारतूस बरामद किए।