Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222002

जनपद जौनपुर में बिना अनुमति के रिहायसी क्षेत्र में आतिशबाजी रखने के सम्बन्ध में कुल 04 अभियोग पंजीकृत किया गया है,

Oct 14, 2025 10:16:23
Jaunpur, Uttar Pradesh
*जनपद जौनपुर में बिना अनुमति के रिहायसी क्षेत्र में आतिशबाजी रखने के सम्बन्ध में कुल 04 अभियोग पंजीकृत किया गया है, लगभग 20 कुंतल अवैध रुप से प्राप्त आतिशबाजी को पुलिस द्वारा सीज किया गया है। फायर विभाग के माध्यम से आतिशबाजी के सामान रखने की जगह का परीक्षण कराया जा रहा है। 14 लोगों द्वारा लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन किया गया है, उनके लाइसेंस के निलंबन हेतु पत्राचार किया गया है। फायर ब्रिगेड द्वारा केमिकल फायर से होने वाले घटनाओं के संबंध में स्कूलो, सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उक्त के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 10, 2025 07:03:09
Ramban, :Anchor: Reaffirming its commitment to empowering youth and guiding them towards a secure and progressive future, the Indian Army organized a Career Counseling & Guidance Programme at Government Higher Secondary School, Ukhral, in District Ramban. The initiative aimed to spread awareness among students and the local population regarding diverse career opportunities in the defence forces and civil sectors, motivating them toward a purposeful professional life. As part of the programme, representatives from multiple professional fields were invited to share their experiences and expert insights. An Assistant Commandant from the CRPF, a Sub-Inspector from the local Police Station, teachers from reputed coaching institutes, and officers from the Indian Army interacted with the youth, providing valuable guidance on educational choices, competitive exams, and long-term career planning. Speakers highlighted career opportunities in the Indian Armed Forces, CAPFs, J&K Police, Civil Services, Banking sector, Engineering, Medical, and various government and private job sectors. They also provided detailed information on eligibility criteria, selection procedures, required educational streams, and preparation methods. The session proved inspirational as students enthusiastically raised questions, sought clarification on different career paths, and openly discussed their aspirations. Dignitaries focused on the importance of discipline, dedication, academic excellence, and physical fitness in achieving professional success. The event was attended by school faculty, students, parents, and respected citizens from surrounding areas, who appreciated the efforts of Ukhral COB in reaching out to the youth and providing constructive direction for their future. Addressing the gathering, Army officials emphasized that the foundation of a strong and progressive nation lies in the education, development, and empowerment of its youth. They urged students to remain focused, avoid negative influences, and work hard to build careers that contribute to their personal growth as well as the nation’s development. The programme concluded with a strong message encouraging continued cooperation between the civil population and security forces to support the academic, moral, and professional growth of young minds in the region. The Indian Army reaffirmed its unwavering commitment to the welfare, education, and holistic development of the youth of Ukhral and adjoining areas, pledging continued efforts to nurture awareness, ambition, and national pride among them.
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 10, 2025 07:01:59
Bikaner, Rajasthan:दो सौ साल पहले भी राजस्थान ने प्रवासी राजस्थानी समुदाय को दिया था खुला निमंत्रण, 1816 में बीकानेर रियासत ने व्यापारियों को सुरक्षा, सम्मान और करों में बड़ी छूट दी थी। ऊंट कारवां के ज़रिए उस दौर में प्रदेश का व्यापार देशभर में होता था मजबूत। रियासतों की स्पष्ट नीतियों ने प्रवासी व्यापारियों को बनाया विकास का आधार, आज के प्रवासी राजस्थानी दिवस पर इतिहास फिर दे रहा है पूर्वजों की दूरदृष्टि का संदेश। संवेदनशील और व्यापार हितैषी नीतियों की वही परंपरा आज भी राजस्थान में जारी। राजस्थान इतिहास और परंपराओं की धरती जहां व्यापार, संस्कृति और संवेदनशील प्रशासन की एक लंबी विरासत रही है, आज हम बात करेंगे उस अनोखी परंपरा की जिसकी जड़ें दो सौ साल पहले से भी गहरी हैं। यह कहानी बताती है कि राजस्थान ने न केवल अपने लोगों को जोड़ा, बल्कि प्रवासी राजस्थानी समुदाय को प्रदेश के विकास का अहम हिस्सा बनाकर उन्हें सम्मान और सुरक्षा भी दी। आज प्रवासी राजस्थानी दिवस भव्य पैमाने पर मनाया जा रहा है तो यह इतिहास एक बार फिर जीवंत हो उठा है; हमारे दस्तावेज़ दिखाते हैं कि बीकानेर रियासत ने 1816 में ही प्रवासी व्यापारियों का स्वागत किया और उन्हें व्यापार बढ़ाने के लिए विशेष सुविधाएं दीं। आइए उसी समय के उस ऐतिहासिक सफर पर। बीकानेर रियासत के दौर की तस्वीरें और शिलालेख बताते हैं कि व्यापार उस समय राजस्थान की जीवनरेखा था; ऊंटों के बड़े-बड़े कारवां देशभर की मंडियों में राजस्थान का माल लेकर पहुंचते थे। व्यापार सिर्फ लेन-देन का साधन नहीं था, बल्कि यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ था; इसी कारण रियासतों ने प्रवासी व्यापारियों की भूमिका को बेहद सम्मानित माना और उन्हें यहाँ आने, बसने और व्यापार बढ़ाने का खुला निमंत्रण दिया। 1816 के आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ मिलता है कि जो व्यापारी राजस्थान आकर बसना चाहता है, उसे करों में राहत मिलेगी, सुरक्षा मिलेगी और व्यापार से जुड़े विवादों का समाधान तुरंत किया जाएगा; यदि व्यापारी नया उद्योग या कारोबार शुरू करता है तो रियासत उसकी सहायता भी करेगी। यह नीति न केवल दूर-दराज के व्यापारियों को आकर्षित करती थी, बल्कि राजस्थान को देश के सबसे संवेदनशील और व्यवस्थित व्यापारिक प्रदेशों में से एक बनाती थी। इतिहासकार बताते हैं कि 1781 और 1790 के दौरान बीकानेर रियासत ने माप, तौल और व्यापार के नियम भी तय किए; ये दस्तावेज़ बताते हैं कि व्यापारियों को धोखाधड़ी या अनिश्चितता का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने सटीक दिशानिर्देश दिए। यह उस दौर में अत्यंत प्रगतिशील नीति मानी जाती थी। एक बड़ी बात—रियासत ने प्रवासी राजस्थानी समुदाय को सिर्फ व्यापारी नहीं, बल्कि साझेदार माना, उन्हें सम्मानित किया जाता था जैसे मेहमान की तरह नहीं, बल्कि परिवार की तरह शामिल किया जाता था। यही कारण है कि प्रवासी समुदाय का योगदान पीढ़ियों तक चलता रहा। आज जब प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जा रहा है तो राज्य उसी परंपरा को आगे बढ़ाता नज़र आ रहा है; आज भी राजस्थान का बुनियादी विकास, निवेश, व्यापार और सांस्कृतिक पहचान में प्रवासियों की भूमिका निर्णायक है। प्रदेश की सरकार का यह प्रयास सुर्खियों में है और इसी का उदाहरण आज भी नज़र आ रहा है। वही दो सौ साल पुराने दस्तावेज़ बताते हैं कि राजस्थान ने प्रवासियों का स्वागत सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि नीतियों, व्यवस्थाओं और सम्मान की परंपरा से किया था। इतिहास हमें यही संदेश देता है—राजस्थान की प्रगति कभी अकेले नहीं चली; यह हमेशा प्रवासी राजस्थानी समुदायों के कंधों पर खड़ी रही, जिन्होंने दुनिया भर में जाकर भी अपनी जड़ों से नाता नहीं तोड़ा। प्रवासी राजस्थानी दिवस उसी सतत परंपरा का जीवंत प्रतीक है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 10, 2025 07:01:41
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 10, 2025 07:00:46
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हुए शामिल.. सीएम साय ने शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति पर किया माल्यार्पण.. सीएम साय के साथ मंत्री रामविचार नेताम और मंत्री केदार कश्यप भी रहे मौजूद.. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- आज शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस है.. सभी लोग यहां श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हैं..शहीद वीर नारायण सिंह सोनाखान के जमींदार थे..उन्होंने अंग्रेजों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी.. अकाल पड़ने पर अंग्रेजी हुकूमत के गोदाम पर अनाज था.. लोग भूखमारी से मर रहे थे.. उनसे देख नहीं गया और अनाज निकालकर सब में बांट दिया था.. अंग्रेजी ने देशद्रोह का मुकदमा चलाया..आज ही के दिन उन्हें जय स्तंभ चौक फांसी की सजा दे दी थी.. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.. उनके बताएं मार्गों पर सब चलेंगे.. राहुल गांधी द्वारा इलेक्शन कमीशन पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप पर कहा- उनके आरोप में कोई सत्यता नहीं है.. चुनाव आयोग निष्पक्ष अपना काम करता है.. बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Dec 10, 2025 07:00:39
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम मिले, इसके लिए सरकार ने धान खरीद केंद्र खोलकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा की है। लेकिन पीलीभीत में हकीकत कुछ और ही बयाँ कर रही है। यहाँ धान खरीद केंद्र तो हैं, लेकिन खरीद नाममात्र को भी नहीं हो रही। स्टाफ गायब, तौल बंद, और केंद्र की कमान चौकीदार के हाथ में! हमने जमीनी हकीकत जानने के लिए सरदार नगर के दो धान खरीद केंद्रों का दौरा किया। वहाँ का नजारा देखकर हैरानी हुई। न किसान दिखे, न तौल हो रही थी, न ही कोई अधिकारी मौजूद। लेकिन हैरानी की बात ये कि सरकारी पोर्टल पर लगातार धान खरीद के आँकड़े चढ़ाए जा रहे हैं! केंद्र के आसपास सिर्फ़ बंदरों की फौज नजर आई, जो बोरियों में रखा धान चट कर रहे थे। काफी इंतज़ार के बाद केंद्र प्रभारी मिले, तो उनका जवाब सुनकर हैरानी और बढ़ गई। केंद्र प्रभारी वारदाना न होने का रोना रो रहे है। सवाल ये है कि जब ज़मीन पर खरीद ही नहीं हो रही, तो पोर्टल पर आँकड़े कैसे चढ़ रहे हैं? आख़िर किसान कब तक इंतज़ार करते रहेंगे और उनका धान बंदर खाते रहेंगे।
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Dec 10, 2025 06:53:34
Kulgam, :मौसमीय परिवर्तन से निपटने के लिए मेकैनिकल डिपार्टमेंट को लगाम तैयार है। हम लोग नवंबर से तैयार रहते हैं। जिला कुलगाम के लगभग 80 प्रतिशत सड़कों से बर्फ हटाने की जिम्मेदारी मेकैनिकल डिपार्टमेंट की होती है। मेकैनिकल डिपार्टमेंट कुलगाम के इंचार्ज खुर्शीद अब्दुल्ला ने कहा कि अभी मौसम सूखा है, पर हम नवंबर से तैयार रहते हैं; हमारे पास बर्फ हटाने के लिए आधुनिक प्रकार की मशीनरी है, क्योंकि जिला के दो ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ अच्छी खासी बर्फ जमा होती है: सबसे बड़ा क्षेत्र सब डिविजन डिएजपूरा और दूसरा क्षेत्र कांड वैली जहाँ पांच फीट से लेकर सात फीट बर्फ दर्ज की जाती है। जब भी मौसम का मिजाज बदलेगा और अगर बर्फबारी हुई तो हम पूरी तरह से तैयार होंगे और हमारी हमेशा कोशिश यही रहती है कि हम कुलगाम के सड़कों को जल्द से जल्द हटाने में सफल हों।
83
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 10, 2025 06:53:26
Alwar, Rajasthan:थानागाजी क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी बेकाबू, ₹270 की जगह किसानों से वसूले जा रहे ₹500 , बंद कमरे से 90 कट्टे यूरिया के लिए जब्त थानागाजी/अलवर थानागाजी क्षेत्र में इन दिनों यूरिया खाद की कालाबाजारी चरम पर पहुंच चुकी है। बामनवास, चौगान, किशोरी, अजबगढ़, बलवास, गोला का बास, प्रतापगढ़, गुडा, डेरा और काबलीगड़ स्टैंड सहित कई इलाकों में किसानों से यूरिया खाद ₹270 की जगह ₹500 तक में बेचे जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। गौर करने वाली बात यह है कि विभाग की ओर से लगातार ट्रकों के माध्यम से यूरिया खाद की आपूर्ति की जा रही है, फिर भी किसानों तक इसकी सही तरह से उपलब्धता नहीं हो पा रही। सूचना मिलते ही एक परिवार के कई सदस्य अलग-अलग आधार कार्ड लेकर खाद लेने पहुंच जाते हैं, जिसका लाभ कालाबाजारी करने वाले उठा रहे हैं। बीते दिन बामनवास चौगान गांव में एक बंद कमरे से 90 से अधिक कट्टे यूरिया खाद बरामद किए गए। ग्रामीणों की सूचना पर विभागीय टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़कर पूरे स्टॉक को जप्त किया। बताया जा रहा है कि किसानों को यह खाद लगभग ₹500 प्रति कट्टा के हिसाब से बेचा जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक विभाग इस बात की गहन जांच नहीं करेगा कि यह यूरिया खाद आखिर आ कहां से रहा है, तब तक कालाबाजारी पर रोक लगना मुश्किल है। आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र के कुछ डीलर मोटा मुनाफा कमाने के लिए खाद को राशन विक्रेताओं और अन्य बिचौलियों को अवैध रूप से बेच रहे हैं। ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि किसानों को उनका हक मिल सके और कालाबाजारी पर पूरी तरह रोक लग सके।
25
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 10, 2025 06:51:31
Alwar, Rajasthan:केसरोली के पास दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार पिता-पुत्र को पिकअप ने मारी टक्कर, 10 वर्षीय देव की मौत अलवर उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव केसरोली के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र के गांव कवई निवासी जितेंद्र कुमार जाटव अपने 10 वर्षीय बेटे देव जाटव के साथ बाइक से अलवर में काम पर आ रहे थे। इसी दौरान केसरोली के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला देव जाटव सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी。 पुलिस ने पहुंचकर बच्चे को सामान्य चिकित्सालय अलवर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल पिता जितेंद्र कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया。 दुर्घटना के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बाइट: परिजन —
114
comment0
Report
Advertisement
Back to top