Kanpur dehat - भांजे की शादी से घर वापस आ रही महिला को कार ने मारी जोरदारी टक्कर
कानपुर देहात, सिकन्दरा थाना क्षेत्र के नसीरपुर गाँव के शिक्षक संजय की पत्नी रश्मि देवी (40) सिकन्दरा कस्बे के राजपुर मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होकर सुबह 7 बजे पैदल अपने गाँव नसीरपुर जा रही थी। तभी राजपुर की ओर से आई तेज रफ्तार इनोवा कार ने रश्मि को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में रश्मि गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुची पुलिस ने उसे सिकन्दरा सीएचसी भेजा। जहाँ डाॅ पवन ने रश्मि को मृत घोषित कर दिया। सिकन्दरा थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|