Back
गुलदार की दहशत: रानीबाग में महिला पर हमला, ग्रामीणों में खौफ!
Haldwani, Uttarakhand
Anchor: नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज में आज़कल गुलदार की दहशत बनी हुई है, 4 दिन पहले एक महिला पर गुलदार ने रानीबाग क्षेत्र में हमला कर दिया था, इसके बाद वन विभाग में इलाके में गश्त बढ़ा दी है और आसपास के इलाकों में पिंजरे तैनात कर दिए हैं, इलाके में गुलदार की मूवमेंट रोजाना देर शाम के समय देखी जा रही है, रानीबाग के ग्रामीण गुलदार के खौफ से दहशत में है,
VO : हरे भरे घने जंगल की तस्वीर नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज रानीबाग क्षेत्र की हैं, इस क्षेत्र में गुलदार की दहशत लगातार बरकरार है, गुलदार के हमले में घायल सरस्वती देवी का कहना है की लगातार 4 दिन उनके घर के आसपास गुलदार ने हमला किया, पहले दिन गाय पर, और दूसरे गुलदार ने उन पर ही हमला कर दिया, तब से सरस्वती लगातार दहशत के साए में हैं, घर से बाहर निकलना भी दुभर हो गया है, जंगल घना है और लेपर्ड के छिपने का सबसे अच्छा आवास है,
बाइट : सरस्वती तिवारी स्थानीय ( गुलदार के हमले में घायल महिला) ग्रामीण रानीबाग
VO: गुलदार के हमले के बाद रानीबाग क्षेत्र में वन विभाग में गश्त बढ़ा दी है, आसपास के इलाकों में पिंजरे भी लगाए गए हैं, वन विभाग लगातार गुलदार की मूवमेंट पर नजर रख रहा है,
बाइट: मुकुल शर्मा, रेंज अफ़सर, मनोरा रेंज
FVO: रानीबाग क्षेत्र में भले ही वन विभाग में फिलहाल गश्त बढ़ा दी हो लेकिन गुलदार का खौफ लगातार जारी है, ग्रामीण दहशत में हैं, उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द गुलदार की खौफ से निजात दिलाई जाए लेकिन गुलदार फिलहाल वन विभाग की पकड़ से काफी दूर नजर आ रहा है,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement