Back
क्या रीतलाल यादव की अनशन की वजह है बड़ा खतरा?
Bhagalpur, Bihar
एंकर - भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में बेउर जेल से शिफ्ट किए गए दानापुर से राजद के विधायक रीतलाल यादव की कल शाम तबीयत बिगड़ी थी इसके बाद जेएलएनएमसीएच में वरीय डॉक्टरों के देखरेख में इनका इलाज चल रहा है। जो बड़ा अपडेट निकल कर सामने आ रहा है वह यह है कि रीतलाल यादव 5 दिनों से जेल के अंदर ही आमरण अनशन पर थे। इस बात की पुष्टि रीतलाल यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर रवि आनंद ने की है। उन्होंने बताया कि कल शाम उन्हें लाया गया था 5 दिनों से वह हंगर स्ट्राइक पर थे। जिसके कारण बीपी लो और शुगर डाउन हुआ था हालांकि वह बीपी और शुगर के पेशेंट नहीं है। फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। दो जांच हुए हैं दो-तीन जांच होने बाकी है। इसके बाद एक-दो दिन के अंदर उन्हें यहां से फिर जेल शिफ्ट कर दिया जाएगा। रवि आनंद ने कहा कि भूखे रहने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी हमने उन्हें मोटिवेट भी किया जिसके बाद कल रात में उन्होंने हल्का खाना खाया। हालांकि रीतलाल यादव जेल के अंदर आमरण अनशन पर क्यों बैठे थे इसका क्या कारण था फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आखिर रीतलाल यादव किस बात से परेशान हैं और कौन सी आवाज जनता तक पहुंचाना चाहते हैं इसका पता नहीं चल पा रहा है। zee मीडिया संवाददाता ने उनसे जानने की कोशिश भी की लेकिन वह खामोश रहे कुछ भी बोलने से परहेज किया।
कल रात उन्हें जेल से एंबुलेंस से कड़ी सुरक्षा के बीच जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था फ़िलहाल वह कैदी वार्ड में भर्ती हैं। आज अल्ट्रासाउंड और एक-रे भी करवाया गया है दो-तीन जांच होने बाकी हैं।
कल रात उनकी पत्नी रिंकू देवी ने रीतलाल यादव के फेसबुक अकॉउंट पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि रीतलाल यादव को जान का खतरा है। एक बहुत बड़ी साजिश कर हमारे पति को भागलपुर जेल भेजा गया है और तो और उनसे जो कोई भी व्यक्ति मिलने जाता है फर्जी मुकदमा किया जाता है उनके जान का खतरा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है जेल में कारी सुरक्षा के पीछे तृतीय खंड में प्रीत लाल यादव को रखा गया है।
*Note - 23 sec के विजुअल में बाइट का प्रयास हमने रीतलाल यादव से किया है लेकिन वह खामोश रहे*
Wt - अश्वनी कुमार, zee मीडिया भागलपुर
Byte - डॉ रवि आनंद,रीतलाल यादव का इलाज कर रहे चिकित्सक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement