Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में एम्बुलेंस न मिलने पर मरीज को ठेले पर अस्पताल ले जाने को मजबूर हुआ एक परिवार, वीडियो वायरल

Jul 19, 2024 13:41:18
Jalaun, Uttar Pradesh

जालौन में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब, समय पर मरीजो को एम्बुलेंस सेवा नही मिल पा रही है। एम्बुलेंस न मिलने पर मरीज को ठेले पर अस्पताल ले जाने को मजबूर एक परिवार ने घर से ठेले पर मरीज को लिटाकर अस्पताल पहुंचाने निकले, जहां परिवार के लोग मरीज को ठेले पर अस्पताल ले जाते हुए दिखे, जिसका वीडियो वायरल हुआ, पूरा मामला जालौन नगर का है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMAYUR SHUKLA
Oct 17, 2025 02:16:15
Lucknow, Uttar Pradesh:विषय– पुलिस मुठभेड़ के संबंध में आज दिनांक 16.10.2025 को थाना बंथरा एवं सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण में 25 हजार के इनामियां 01 नफर वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार । दिनांक 11.10.2025 को लगभग शाम 17:00 बजे थाना बंथरा क्षेत्रांतर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म किए जाने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल ही थाना बंथरा पर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मु०अ०स० 350/2025 धारा 70(2), 351(3) बीएनएस एवं 5g/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 12.10.2025 को अभियुक्त ललित कश्यप उम्र करीब 33 वर्ष पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा जनपद लखनऊ को पुलिस मुठभेड़ में तथा अभियुक्त मेराज उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र बाबूखान निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा जनपद लखनऊ को दूसरी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में वांछित अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है, जिसके क्रम में आज दिनांक 16.09.2025 को समय लगभग 23:35 बजे थाना बंथरा एवं सर्विलांस सेल जोन दक्षिणी पुलिस टीम द्वारा हरौनी चौकी क्षेत्रांतर्गत भटगांव पांडे से हुल्लासखेड़ा मार्ग पर पिकेट लगा कर चेकिंग की जा रही थी कि अचानक से संदिग्ध व्यक्ति भटगांव की तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध को रोकेने का इशारा किया तो संदिग्ध द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसे आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है जिसकी पहचान राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कश्यप पुत्र मैकूलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा के रूप में की गई है। जो कि उक्त प्रकरण में वांछित था, अभियुक्त के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। घायल को उपचार हेतु सीएचसी सरोजनीनगर भेजा गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण– 1. राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कश्यप पुत्र मैकूलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास– 1. मु०अ०सं०– 384/2018, धारा 363/366/452/392/506 भादवि थाना बंथरा लखनऊ 2. मु०अ०सं०– 370/2020, धारा 13 उ०प्र० सार्वजनिक द्युत (जुआ) अधिनियम थाना बंथरा लखनऊ 3. मु०अ०स० 350/2025 धारा 70(2), 351(3) बीएनएस एवं 5g/6 पोक्सो एक्ट थाना बंथरा लखनऊ बरामदगी– 1. 01 अदद तमंचा 315 बोर 2. 01 अदद जिंदा कारतूस 3. 02 अदद खोखा कारतूस
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Oct 17, 2025 02:16:00
Koderma, Jharkhand:कोडरमा के झुमरी तिलैया के झांझरी गली में दीया और मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार परिवारों की मेहनत और परंपरा को नया संबल देने पहुंचे उपायुक्त ऋतुराज ने इन कारीगरों से मुलाकात की। उन्होंने न केवल उनकी समस्याएं सुनीं, बल्कि उनके चाक पर खुद मिट्टी का दीया बनाकर आत्मीयता भी जताई। उपायुक्त ने कुम्हारों को दी जा रही सरकारी योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि दीपावली जैसे पर्वों पर इनकी कला और मेहनत को बाजार तक पहुंचाने के लिए प्रशासन हरसंभव मदद करेगा। उन्होंने नगर परिषद के प्रशासक अंकित गुप्ता और सीटी मैनेजर लेमांशु कुमार को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में सोलर लाइट और सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था शीघ्र की जाए। पिछले वर्ष प्रशासन द्वारा दिए गए इलेक्ट्रानिक चाक पर कुम्हार इस वर्ष भी दीये तैयार कर रहे हैं। उपायुक्त ने कुम्हारों के लिए बाजार में उचित स्थान आवंटित करने का निर्देश भी दिया, जिससे उनके उत्पाद सीधे आम लोगों तक पहुंच सकें। मौके पर उपायुक्त ऋतुराज ने कहा, कितनी भी विदेशी लाइटें क्यों न हों, मिट्टी के दीयों की बात ही अलग है। ये न केवल दीपावली की आत्मा हैं, बल्कि स्वदेशी संस्कृति के प्रतीक भी। उन्होंने वोकल फॉर लोकल के संकल्प को साकार करने की लोगों से अपील की, साथ ही कहा कि ऐसे शिल्पकारों की उन्नति से विकसित भारत के संकल्प भी पूरा होगा। कुम्हार परिवार से मिलने के बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि कुम्हारों की आय और रोजगार को बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 17, 2025 02:02:23
Noida, Uttar Pradesh:क्रेडिट कार्ड रिकवरी एजेंट बनकर 19 लाख की ठगी क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी ने निवेश के नाम पर पांच लोगों से करी थी ठगी आरोपी से रिकवरी के प्रयास में जुटी क्राइम ब्रांच पुलिस इंदौर में एक बार फिर निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में खुद को क्रेडिट कार्ड रिकवरी एजेंट बताने वाले एक ठग सुमेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने दो निजी बैंकों की क्रेडिट कार्ड रिकवरी एजेंसी में सुपरवाइज़र होने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया। दरअसल आरोपी सुमेश शर्मा ने खुद को दो निजी बैंक से जुड़ी रिकवरी एजेंसी का अधिकारी बताते हुए पांच लोगों को क्रेडिट कार्ड रोटेशन और फंडिंग स्कीम में निवेश का लालच दिया। उसने इन पीड़ितों से करीब 32 लाख रुपए की राशि निवेश के नाम पर ऐंठी। शुरुआत में उनका भरोसा जीतने के लिए कुछ रकम वापस भी लौटाई, जिससे लोग और भी बड़ी राशि निवेश करने को तैयार हो गए। हालांकि, बाद में सुमेश शर्मा करीब 19 लाख रुपए लेकर फरार हो गया और किसी भी तरह का रिटर्न देने से मुकर गया। जब पीड़ितों को धोखाधड़ी का संदेह हुआ, तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें इंदौर क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने इसी तरह और भी लोगों को शिकार बनाया हो सकता है। अब उसके बैंक खातों और लेन-देन की जांच की जा रही है。
2
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 17, 2025 02:02:08
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में कैब ड्राइवर से कार लूट और उसकी हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी है। घायल हालत में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैब चालक की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। फिलहाल घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुठभेड़ की यह पूरी घटना थाना पुवायां क्षेत्र के बडागांव के पास हुई है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि 8 अक्टूबर को कैब ड्राइवर अवनीश दीक्षित की कार लूटने के बाद उसकी हत्या के मामले में फरार चल रहा बदमाश दानिश वहां से निकलने वाला है। मुखबिर से यह भी सूचना मिली थी कि बदमाश दानिश पुलिस से बचने के लिए नेपाल भागने की फिराक में है लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे हाईवे पर घेर लिया; खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश दानिश के पैर में गोली लगी है। पुलिस घायल बदमाश को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 3 दिन पहले ही कैब चालक की हत्या के मामले मुख्य आरोपी गुरु सेवक को लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इसके अलावा एक अन्य बदमाश को भी पैर में गोली मारी गई थी इस मामले में फरार चल रहे दानिश को भी मुठभेड़ में गोली लगी है। फिलहाल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Oct 17, 2025 02:01:54
Lucknow, Uttar Pradesh:थाना – बंथरा विषय– पुलिस मुठभेड़ के संबंध में आज दिनांक 16.10.2025 को थाना बंथरा एवं सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण में 25 हजार के इनामियां 01 नफर वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार । दिनांक 11.10.2025 को लगभग शाम 17:00 बजे थाना बंथरा क्षेत्रांतर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म किए जाने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल ही थाना बंथरा पर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मु०अ०स० 350/2025 धारा 70(2), 351(3) बीएनएस एवं 5g/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 12.10.2025 को अभियुक्त ललित कश्यप उम्र करीब 33 वर्ष पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा जनपद लखनऊ को पुलिस मुठभेड़ में तथा अभियुक्त मेराज उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र बाबूखान निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा लखनऊ को दूसरी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में वांछित अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है, जिसके क्रम में आज दिनांक 16.09.2025 को समय लगभग 23:35 बजे थाना बंथरा एवं सर्विलांस सेल जोन दक्षिणी पुलिस टीम द्वारा हरौनी चौकी क्षेत्रांतर्गत भटगांव पांडे से हुल्लासखेड़ा मार्ग पर पिकेट लगा कर चेकिंग की जा रही थी कि अचानक से संदिग्ध व्यक्ति भटगांव की तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध को रुकने का इशारा किया तो संदिग्ध द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है जिसकी पहचान राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कुशवाह पुत्र मैकूलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा के रूप में की गई है। जो कि उक्त प्रकरण में वांछित था, अभियुक्त के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। घायल को उपचार हेतु सीएचसी सरोजनीनगर भेजा गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण– 1. राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कुशवाह पुत्र मैकूलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास– 1. मु०अ०सं०– 384/2018, धारा 363/366/452/392/506 भादवि थाना बंथरा लखनऊ 2. मु०अ०सं०– 370/2020, धारा 13 उ०प्र० सार्वजनिक द्युत (जुआ) अधिनियम थाना बंथरा लखनऊ 3. मु०अ०स० 350/2025 धारा 70(2), 351(3) बीएनएस एवं 5g/6 पोक्सो एक्ट थाना बंथरा लखनऊ बरामदगी– 1. 01 अदद तमंचा 315 बोर 2. 01 अदद जिंदा कारतूस 3. 02 अदद खोखा कारतूस
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Oct 17, 2025 02:01:37
Chowk, Uttar Pradesh:एंकर- दीपावली एवं धनतेरस पर्व के मद्देनजर नेपाल के रास्ते कोई भी देश विरोधी तत्व भारत में न प्रवेश कर सके इसको देखते हुए महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है एवं सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान पूरे तरीके से मुस्तैद दिख रहे हैं। जहां एक तरफ भारत नेपाल के सबसे संवेदनशील सीमा सोनौली पर एसएसबी के जवान नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन जांच के साथ-साथ उनके आई कार्ड की भी जांच करने के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है साथ ही साथ डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है एवं सीसीटीवी से बॉर्डर पर नज़र रखी जा रही है तो वही दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने फ्लैग मार्च कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया। भारत नेपाल की खुली सीमा होने के कारण कोई देश विरोधी तत्व नेपाल से भारत में ना प्रवेश कर सके इसको लेकर एसएसबी और पुलिस के जवान सीमा पर पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं। ज़ी मीडिया से एक्सक्लुसिव बातचीत में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस के जवान लगातार पगडंडियों पर पिकेट लगाकर चेकिंग कर रहे हैं, बाज़ारों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं एवं रेलवे स्टेशन समेत बस स्टेशनों पर भी पुलिस के जवान जांच कर रहे हैं वही भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान पूरी तरह से अलर्ट हो गए हैं और नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है जिससे कोई भी देश विरोधी तत्व भारत में प्रवेश न कर सके।
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Oct 17, 2025 02:01:03
Gumla, Jharkhand:पारस डेम की टूटी नहर से खेत सूखे — किसानों ने खुद उठाया फावड़ा, श्रमदान कर जोड़ी टूटी उम्मीदें गुमला - गुमला जिले के भरनो प्रखंड में किसानों की मेहनत इस वक्त सरकारी लापरवाही पर भारी पड़ती दिख रही है। पारस डेम से निकली मेन नहर जगह-जगह टूट चुकी है, जिससे हजारों किसानों की फसलें सूखने के कगार पर हैं। लेकिन अब किसानों ने खुद अपने बूते श्रमदान कर नहर की मरम्मत शुरू कर दी है। देखिए ये ज़मीनी रिपोर्ट गुमला के भरनो पारस डेम से... ये नजारा है गुमला जिले के भरनो प्रखंड का… जहां पारस जलाशय से निकली मेन नहर जगह-जगह टूट चुकी है। नवाटोली, लेकोटोली, पोखरटोली, हेटटोली, कुम्हरो और दुम्बो जैसे गांवों के सैकड़ों किसान इन दिनों अपने खेतों की फसलों को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। किसानों का कहना है — डेढ़ साल से पारस जलाशय का गेट टूटा पड़ा है। ऊपर से नहर के कई हिस्से भी क्षतिग्रस्त हैं। नतीजा ये कि खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और फसलें सूखने लगी हैं। किसानों ने न केवल अपने खेतों की फसल बचाने की कोशिश की, बल्कि एक मिसाल पेश की है कि अगर सरकारें मौन रहें — तो जनता खुद समाधान ढूंढ लेती है। अब किसान स्थानीय विधायक और सांसद से नहर की पूरी मरम्मती और पारस जलाशय के गेट की पुनर्स्थापना की मांग कर रहे हैं। भरनो के इन किसानों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब मेहनत और हिम्मत साथ हो, तो कोई संकट बड़ा नहीं होता। लेकिन सवाल ये है कि डेढ़ साल से टूटा पारस डेम का गेट आखिर कब तक किसानों की मेहनत पर पानी फेरता रहेगा?
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 17, 2025 02:00:34
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 17, 2025 01:47:17
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में कैब ड्राइवर से कार लूट और उसकी हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी है। घायल हालत में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैब चालक की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। फिलहाल घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुठभेड़ की यह पूरी घटना थाना पुवायां क्षेत्र के बडागांव के पास हुई है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि 8 अक्टूबर को कैब ड्राइवर अवनीश दीक्षित की कार लूटने के बाद उसकी हत्या के मामले में फरार चल रहा बदमाश दानिश वहां से निकलने वाला है। मुखबिर से यह भी सूचना मिली थी कि बदमाश दानिश पुलिस से बचने के लिए नेपाल भागने की फिराक में है लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे हाईवे पर घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश दानिश के पैर में गोली लगी है। पुलिस घायल बदमाश को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 3 दिन पहले ही कैब चालक की हत्या के मामले मुख्य आरोपी गुरु सेवक को लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इसके अलावा एक अन्य बदमाश को भी पैर में गोली मारी गई थी इस मामले में फरार चल रहे दानिश को भी मुठभेड़ में गोली लगी है। फिलहाल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
5
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Oct 17, 2025 01:46:59
Chowk, Uttar Pradesh:दीपावली एंव धनतेरस पर्व के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट और सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहे हैं। जहां एक तरफ भारत नेपाल के सबसे संवेदनशील सीमा सोनौली पर एसएसबी के जवान नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन जांच के साथ-साथ उनके आई कार्ड की भी जांच करने के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है, साथ ही साथ डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है और सीसीटीवी से बॉर्डर पर नज़र रखी जा रही है। दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। भारत नेपाल की खुली सीमा होने के कारण कोई देश विरोधी तत्व नेपाल से भारत में ना प्रवेश कर सके, इसको लेकर एसएसबी और पुलिस के जवान सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। ज़ी मीडिया से एक्सक्लुसिव बातचीत में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस के जवान लगातार पगडंडियों पर पिकेट लगाकर चेकिंग कर रहे हैं, बाजारों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं और रेलवे स्टेशन समेत बस स्टेशनों पर भी पुलिस के जवान जांच कर रहे हैं। वही भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान पूरी तरह से अलर्ट हो गए हैं और नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व भारत में प्रवेश न कर सके।
3
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Oct 17, 2025 01:46:39
Jalna, Maharashtra:जालना | दीपावली सणानिमित्त अन्न आणि औषध प्रशासनाची विशेष तपासणी मोहीम सुरु भेसळयुक्त पदार्थांची विक्री करणाऱ्यावर कायदेशिर कार्यवाही होणार अँकर | सणासुदीच्या काळात अन्नपदार्थांमधील संभाव्य भेसळ रोखण्यासाठी अन्न आणि औषध प्रशासनाच्या वतीने जालना जिल्ह्यात विशेष मोहीम राबवण्यात येत आहे. या विशेष तपासणी मोहिमेअंतर्गत जालना शहरासह जिल्ह्यातील खाद्यपदार्थ उत्पादक, घाऊक विक्रेते, वितरक, मिठाई उत्पादक आणि विक्रेते यासारख्या आस्थापनांच्या तपासण्या करुन एकूण 41 अन्न नमुने तपासणीसाठी घेण्यात आले आहेत. या नमुन्यामध्ये दूध, खवा, पनीर, तूप, खाद्यतेल, मिठाई आणि सुकामेवा आदी अन्नपदार्थांचे नमुने घेण्यात आले आहेत. त्याचप्रमाणे कमी दर्जाचे असल्याच्या संशयावरुन खाद्यतेलाचा 13 हजार 899 किलोग्रॅम एकूण 21 लाख 27 हजार 742 रुपये किंमतीचा साठा नमुने विश्लेषणाकरीता घेऊन जप्त करण्यात आला आहे. या नमुन्यांचा विश्लेषण अहवाल प्राप्त होताच अन्न सुरक्षा तसेच मानके कायद्यानुसार पुढील कार्यवाही करण्यात येईल असं अन्न आणिऔषध प्रशासनाकडून कळविण्यात आले आहे. ही तपासणी मोहिम दिवाळीपर्यंत राबविण्यात येणार आहे.
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top