हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे , अभियान के क्रम में थाना सासनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए 1 अभियुक्त को नगला पोपा गेट के सासनी की तरफ से , नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद अभियुक्त की थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
Hathras - चेकिंग के दौरान अवैध नशे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में बीती रात अवैध मिट्टी खनन करते हुए खनन माफियाओं पर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही जेसीबी को बरामद किया। हालांकि, खनन माफिया जेसीबी छोड़कर फरार हो गए। प्रशासन ने जेसीबी को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमरौली थाना क्षेत्र के रोड नंबर दो पर कार और बाइक की टक्कर में शुकुल बाजार क्षेत्र का एक निवासी घायल हो गया। हादसे के बाद घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के कारणों की जांच जारी है।
जिले की सदर तहसील की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है। एक-एक न्यायालय में हजारों मुकदमे लंबित हैं, लेकिन अक्सर न्यायालय के गेट पर ताला लगा रहता है। शुक्रवार को स्थायी हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं होती। न्यायाधीशों के नियमित रूप से न बैठने की वजह से वादकारियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है। सरकार के ज्यादा से ज्यादा मुकदमों के निस्तारण के दावों के बावजूद, तहसील में वादकारियों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं।
22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर नमामि गंगे ने महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ रामघाट पर गंगा तट की सफाई की। कार्यक्रम में गंगा की आरती कर प्रभु श्रीराम के प्रकृति प्रेम और पर्यावरण चेतना का संदेश दिया गया। रामलला की तस्वीर और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ मां गंगा की आरती उतारी गई और स्वच्छ व स्वस्थ भारत के लिए आशीर्वाद मांगा गया। इस दौरान रामघाट का गंगा किनारा स्वच्छता से चमक उठा। नमामि गंगे ने लोगों से गंगा के संरक्षण और पर्यावरण को बचाने की अपील की।
गोंडा मुख्यालय के अंबेडकर चौराहे पर स्थित आधार कार्ड केंद्र पर आज भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और सूरज न निकलने के बावजूद लोग सुबह से ही आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए लंबी लाइन में खड़े हैं। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने भी ठंड की परवाह किए बिना अपनी बारी का इंतजार किया। केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ देखकर ठंड भी उनके जज्बे को रोक नहीं सकी।
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के हतिसा पुल के पास मंगलवार की रात में घायल हालत में मिली एक महिला को हाथरस पुलिस के सोशल मीडिया प्रभारी द्वारा अपनी गाड़ी से राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया.सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर जिला अस्पताल पहुंच गई।
अमेठी , प्रधान की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने अवैध कब्जा हटाने का दियानिर्देश , जिम्मेदार अधिकारी द्वारा राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी को लेकर अवैध कब्जा हटा रही टीम को महिलाओं की बदजुबानी का सामना करना पड़ा।
अमेठी में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. डीएम निशा अनंत के निर्देश पर 26 जनवरी से जिले में 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' नियम लागू किया जा रहा है, इस नियम के तहत, दोपहिया वाहन चालक और उनके साथ बैठने वाले यात्री को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना होगा, अन्यथा उन्हें पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं मिलेगा, सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने परिसर में बड़े होर्डिंग लगाएं और सीसीटीवी कैमरे लगवाए , किसी विवाद की स्थिति में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले का निपटारा किया जाएगा. यह कदम मुख्यमंत्री के निर्देश पर उठाया गया है, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है।
नौतनवा नगर की मीडिया और पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला , जिसमे 90 रनों से मीडिया टीम ने पूर्व विधायक की टीम को हराया ।