कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टेबाजी करते हुए गांव नगरिया निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 840 रुपए नगद और पर्चा सट्टा बरामद हुआ है।
हाथरसः मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सट्टेबाज को किया गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिंहा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फेसबुक पर भगवान श्री राम के लिए अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द और लोक शांति भंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
खजनी तहसील क्षेत्र में आज जनवरी महीने के तीसरे रविवार को खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी डाॅक्टर प्रदीप तिवारी के निर्देश पर पीएचसी के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के द्वारा "मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले" पहुंचे। सभी मरीजों की मुफ्त जांच और इलाज किया गया। न्यू पीएचसी भैंसा बाजार में 123 मरीजों का इलाज डॉ. रामदास यादव, फार्मासिस्ट अर्चना रस्तोगी और स्टाॅफ नर्स के द्वारा और बन्हैता उप स्वास्थ्य केंद्र में 126 मरीजों का जांच इलाज डॉ. टी.के.द्विवेदी फार्मासिस्ट सुभाष यादव और स्टाॅफ नर्स वंदना ने किया। मरीजों को मुफ्त दवाएं दी गईं।
इस डिजिटल युग में डिजिटिलाइजेशन से एक तरफ लोगों को फायदा भी हो रहा है, तो दूसरी तरफ उनके साथ जालसाजी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। ऐसी ही घटनाओं से आमजन को जागरूक करने के लिए साइबर क्राइम पुलिस तो अभियान चला रही रही है। जीएलए विश्वविद्यालय ने भी डिजिटल फ्रॉड-अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में एएसपी, एसएचओ साइबर क्राइम और सब इंस्पेक्टर ने बचने के बेहतर तरीके बताये। जीएलए विश्वविद्यालय में डिजिटल फ्रॉड-अवेयरनेस कार्यक्रम के दौरान एएसपी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि थोड़ी सी जागरूकता आपको किसी भी साइबर हमले से बचा सकती है। बशर्ते आपको किसी के दबाव में नहीं आना है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गहरपुरवा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बस रायबरेली से राजस्थान जा रही थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग बस से बाहर भागने लगे, बस में सवार लोग अपना सामान भी नहीं निकाल पाए क्योंकि आग इतनी तेजी से फैल गई थी। बस में सवार लगभग 50 यात्री को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
थाना दियूरिया के अंडाह गांव का विपुल गंगवार बाइक से चीनी मिल में अपने भाई कीरत को खाना देने जा रहा था। विपुल की बाइक बिहारीपुर हीरा गांव के पास पहुंची, तभी गन्ना भरे ट्रक की टक्कर लगने से विपुल ट्रक नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौका पाकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
वजीरगंज पुलिस ने रविवार शाम को दो पहिया वाहन जांच अभियान चलाकर बिना हेलमेट और कागजात के 25 वाहनों से 40 हजार रुपये का ई-चालान काटा। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर सख्ती करने के निर्देश के तहत अभियान चलाकर वजीरगंज बाजार के झिलाही मोड़ पर दोपहिया वाहनों की जांच की।
नगर कोतवाली के बडगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में अग्रसेन चौक के समीप राजा देवी बख्स सिंह तालाब का सुन्दरी करण होने के कुछ महीनों बाद असमाजिक तत्वों ने शराब पीने का अड्डा बना लिया था। तालाब के समीप लगी लाइटों के तारों को तोड़ दिया था। पिन्यूज पर खबर चलने के बाद डीएम ने संज्ञान लिया। पार्क में शराब पीने पर लगाम लगाई और अब यहां लगी लाइटें फिर जगमगा गई हैं।
पनवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाई समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रावत पुलिया के पास यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक महोबकंठ में लगा मेला देखने जा रहे थे। घटना रविवार समय 6 बजे की बताई जा रही है। किल्हौआ गांव के 24 वर्षीय रवि कुमार अपने भाई संदीप और दोस्त दृगभान के साथ बाइक पर सवार थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, बिना किसी मदद के घायलों को वहीं छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कबरई विकासखंड के सिजहरी गांव में आयोजित स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। 20-20 के इस मैच में हमीरपुर के राठ ने महोबा को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महोबा ने 129 रनों का लक्ष्य दिया जिसे राठ की टीम ने 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मैच के आखिरी ओवर में जब 3 गेंदों पर 7 रन चाहिए थे, तब राठ के बल्लेबाज ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इस 10 दिवसीय टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता राठ की टीम को ग्राम प्रधान नरेश राजपूत और ग्राम विकास अधिकारी अनमोल वर्मा ने 51 हजार रुपए और ट्रॉफी से सम्मानित किया।