Back
Hathras: बकरी चोरी का 24 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
Hasayan, Uttar Pradesh
हसायन पुलिस ने ग्राम भिन्तर में हुई बकरी चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल खुलासा किया। पुलिस ने दो पशु चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹7000 नकद बरामद किए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKManitosh Kumar
FollowJul 12, 2025 14:02:41Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मी का पैसा लेते वीडियो वायरल, ग्रामीण एसपी बोले - मामले की कर रहे जाँच, होगी कार्रवाई
Anchor - मुजफ्फरपुर में डायल 112 की गाड़ी में बैठे एक पुलिसकर्मी का पैसा लेता वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की भी बात कही जा रही है.
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हथौड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां डायल 112 की गाड़ी में बैठा पुलिस वाला एक शख्स से बात करके उसे पैसा लेता हुआ दिख रहा है.करीब 6 मिनट के इस वायरल वीडियो में 4 मिनट 42 सेकेण्ड पर एक शख्स से पैसा लेता दिख रहा हैं, पुलिस तुरंत पैसा लेकर जेब में रख लेती हैं. वीडियो को लेकर बताया जा रहा है की जमीन विवाद को लेकर एक शख्स से घूस का पैसा लिया जा रहा है,हालांकि कितनी राशि ली जा रही है, किस लिए ली जा रही है, यह जांच का विषय है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी न्यूज़ नहीं करता है.
वही वीडियो वायरल होने के बाद बारिये अधिकारियों ने संज्ञान लिया है.ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जांच की जा रही है, मामला सत्य पाए जाने के बाद दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बाइट - राजेश सिंह प्रभाकर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 12, 2025 14:02:06Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - पीएम मोदी के द्वारा 51000 नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर बिहार में बीजेपी कोटे से पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि आज बिहार और देश के युवाओं के लिए बेहद खुशी का दिन है,आज रोजगार मेले में माननीय प्रधानमंत्री जी ने 51000 नौकरियां बांटी है,एक तरफ एनडीए सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी हो,माननीय मुख्यमंत्री जी हो नौकरी और रोजगार बांटते है,युवाओं के भविष्य के लिए काम करते है,दूसरी तरफ राजद के लोग युवाओं को डंडा पकड़ाते है,शराब की बोतल पकड़ाते है,नशा में झोंकते है,गलत काम करने के लिए प्रेरित करते है और कहीं न कहीं सरकार को बदनाम करने में हमेशा दिमाग लगाते रहते है ,ये लोग सिर्फ और सिर्फ अफवाह फैलाने में लगे रहते है,जंगलराज वाले पुनः कोशिश कर रहे है कि हमको सत्ता में आने का मौका मिले ,दिन में सपना देखते है,तरह तरह का प्रलोभन देने का काम करते है ,ये बिहार की जनता कभी नहीं होने देगी,बिहार की जनता कमर कसके बैठी है कि जो रोजगार देने वाला है ,जो युवाओं का भविष्य सुधारने वाला है,जो बिहार को आगे बढ़ाने वाला है,सत्ता में वही आएगा,फिर से वो दिन नहीं आएगा कि जंगलराज हो और अपराध का उद्योग चले।
बाइट - नीरज कुमार बबलू,मंत्री बिहार सरकार
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 12, 2025 14:01:48Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ एसपी हरिशंकर के निर्देशन में नशे के खिलाफ टाउन पुलिस की कार्रवाई करते हुए
एक तस्करी के आरोपी के कब्जे से 1 किलो 522 ग्राम अफीम बरामद की है,जिसकी अंतराष्ट्रीय बजार मे जिसकी क़ीमत 8 लाख बताई जा रही है,टाउन पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ये कार्रवाई की है,पुलिस ने आरोपी भगवान लाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज मामले की जाँच शुरू कर दी है,पुलिस आरोपी से अफीम की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है
1
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 12, 2025 14:01:37Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1207ZBJ_RAM_NASHA SAMAN_R
एंकर वीओ - नशे के कारोबारियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर पुलिस ने सात अपराधियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामद हुआ नशे का सामान, संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी।
वीओ - पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ बरकाकाना मार्ग में बरकाकाना ओपी क्षेत्र में फ्लाईओवर के नीचे हरहरी नदी के पास कुछ लोग नशे की अवैध दवाओं का कारोबार कर रहे हैं। इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर छापेमारी की गई। नदी के नीचे झाड़ियों में छुपाकर दवा वितरण किया जा रहा था। मौके से 7 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनके पास से भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन और दवाएं बरामद की गईं। जब्त दवाओं में Pentazocine lactate injection (310 पीस), Biphasic isophane insulin injection, Phenobarbital Sodium injection, Tramadol injection, Alprazolam, Lorazepam, Paracetamol-Tramadol जैसी प्रतिबंधित दवाएं शामिल थीं। बरामद दवाओं की गाड़ी (JH24A-4484) भी जब्त की गई। इस मामले में पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध NDPS Act, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में रामगढ़ थाना, डीएसपी कार्यालय, मांडू थाना की टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ ने सफलता प्राप्त टीम को बधाई दी है। मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.....बाईट....अजय कुमार ( पुलिस अधीक्षक रामगढ़ )
फुटेज - 1, बाईट - 1, टोटल फ़ाइल - 2
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 12, 2025 14:01:23Charkhi Dadri, Haryana:
किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन, सीएम को काले झंडे दिखाने की चेतावनी
चरखी दादरी : किसान संगठनों में किसानों की लंबित मांगों को लेकर रोष बना हुआ है। उसी के चलते शनिवार को बाढड़ा किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में बैठक कर मांगों को लेकर मंथन किया। बैठक में धरना शुरू करने और सीएम के आगमन पर काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी है।
बता दे कि बाढड़ा किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन और भारतीय किसान सभा की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान डीएपी-यूरिया किल्लत,ओलावृष्टि के मुआवजा, बकाया फसलों का मुआवजा रद्द करने, ट्यूबवैल कनेक्शन नहीं देने आदि को लेकर रोष जताया गया। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने व किसान सभा के प्रधान रणधीर कुंगड़ ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि किसानों की लंबित मांगों को लेकर 17 जुलाई से बाढड़ा में अनाज मंडी के सामने धरना शुरू करेंगे। वहीं 24 जुलाई को सीएम चरखी दादरी जिले के झोझू कलां में रैली में आ रहे हैं उस दौरान काले झंडे दिखाकर विरोध जताएंगे। किसान अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
इनपुट : मीटिंग करते किसान व रोष प्रदर्शन करते किसानों के शाटस
बाइट : हरपाल भांडवा, भाकियू प्रधान
रणधीर कुंगड़, प्रधान किसान सभा
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 12, 2025 14:01:10Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
नाडी में डूबने से मां बेटी की मौत
शक्करगढ़ थाना क्षेत्र मनोहरपुरा गांव की घटना।
जंगल में बकरियां चराने गई थी मां के साथ गई थी बेटी।
बकरी तालाब में जाने के दौरान बेटी बकरी निकालने गई जिसको बचाने मां उतरी जिसमें दोनों की डूबने से हुई मौत ।
मनोहरपुरा गांव के नजदीक ही कालबेलियों के झोपड़ा के निवासी हे
है दोनों मृतक।
मां बेटी के डूबने की खबर पर ग्रामीणों ने शक्करगढ़ थाना पुलिस को सूचना,
अमरगढ़ चौकी पुलिस पहुंची मौके पर,।
दोनों शवों को रखवाया गया काछोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी रखवाया।
अमरगढ़ चौकी हेड कांस्टेबल गुलाब नबी ने दी जानकारी
0
Share
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowJul 12, 2025 14:01:04Delhi, Delhi:
पुरानी दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग नोवेल्टी के पास टायर मार्केट के गोदाम में आग लगी है आग लगने की वजह कर्मचारी आग पर कोशिश कर रहे हैं
किसी के हाथ और घायल होने की कोई सूचना नहीं है लाखों का मार्ग हो गया है आज सदर बाजार में भी कॉस्मेटिक के एक गोदाम में आग लग गई थी इसमें दमकल की 27 गाड़ियों ने आप पर काबू पाया
Wkt
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 12, 2025 14:00:50Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : कार- बाइक की हुई टक्कर
हादसे में बाइक सवार दो युवक हुए गंभीर घायल
घायलों को किया हायर सेंटर रैफर
एंकर - डीडवाना के नजदीकी ग्राम दौलतपुरा के पास आज एक कार ओर बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को मौलासर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार अलखपुरा गांव निवासी अशोक और भुनाराम मौलासर से अपनी मोटरसाइकिल से डीडवाना की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से बाइक पर सवार दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। वहीं उनकी बाइक झाड़ियां में जा गिरी। इसके बाद घायल बाइक सवारों को निजी वाहन की सहायता से मौलासर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा दुर्घटना की जांच शुरू की।
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 12, 2025 14:00:43Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के सिकरी खुर्द गांव में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब तीन हथियारबंद बदमाशों ने इंडेन गैस सेवा के गोदाम में लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब गोदाम पर कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि तीन बदमाश वहां पहुंचे। इनमें से एक बदमाश मोटरसाइकिल स्टार्ट किए बाहर खड़ा रहा, जबकि दो भीतर घुस आए।
गोदाम में मौजूद कर्मचारी के अनुसार, बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उससे मोबाइल और कैश से भरा बैग मांगा। डर के चलते कर्मचारी ने ₹50,000 से भरा बैग और मोबाइल सौंप दिया। लूट के बाद भागते समय बदमाशों ने मौके पर फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। जब कर्मचारियों और ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो भागते समय बदमाशों ने एक और फायर कर दिया।
हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता रंग लाई और एक बदमाश को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में उसके दो अन्य साथियों के नाम उजागर हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार बदमाशों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।
बाइट एजेंसी पर काम करने वाले कर्मचारी
बाइट पकड़े गए आरोपों की पेड़ से रस्सी बंधे हुए
शॉट्स
0
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 12, 2025 14:00:35Pakur, Jharkhand:
सलग - SNAKE यूपीडी / 12 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में एक घर से 42 कोबरा के छोटे बच्चों का सफल रेस्क्यू किया गया...सांप ने आंगन में रखे पुआल के बीच अंडा दिया था...सभी अंडों से सांप के बच्चों को निकलता देख घर में रह रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई... स्नैक रेस्क्यूर की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित पकड़ा गया और घने जंगल में छोड़ दिया गया...घटना महेशपुर प्रखंड अंतर्गत घनश्यामपुर गांव की है...वन विभाग के कर्मी मो. असराफुल शेख ने बताया कि घनश्यामपुर गांव के केताबुल शेख के आंगन में रखे पुआल के बीच कई अंडे देखे गए...परिवार के सदस्य अंडों के पास गए तो उन्हें कोबरा के बच्चे नजर आए...40 से ज्यादा सांप के बच्चों को देखकर लोग भयभीत हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी...वनकर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम के साथ पहुंचे और सांप के बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया...सभी को घने जंगल में छोड़ दिया गया...वनकर्मी मो. असराफुल ने बताया कि सांप के बच्चे स्वस्थ हैं...अंडा देने वाले कोबरा का पता नहीं चल पाया है...वनकर्मी ने बताया कि इन सांप के छोटे बच्चों के जहर का किसी पर भी तुरंत असर हो सकता है, जिससे एक घंटे में मरीज की मौत हो सकती है...इधर, सांप के बच्चों के पकड़े जाने की सूचना के बाद आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जुट गई...वनकर्मी ने मौजूद ग्रामीणों से सांप के साथ छेड़छाड़ नहीं करने, सांप दिखाई देने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की...उन्होंने वन्यप्राणी को नहीं मारने, सांप के काटने पर मरीज का झाड़फूंक या तंत्र-मंत्र नहीं करवा कर तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाने की सलाह दी...इसके साथ ही बरसात के मौसम में बिना मच्छरदानी लगाकर नहीं सोने और आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की...
बाइट -1-असराफुल शेख, वन्यकर्मी, वन विभाग, पाकुड़
0
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 12, 2025 14:00:20Harda, Madhya Pradesh:
स्टोरी _ हरदा में करणी सेना पर पुलिस का लाठीचार्ज – 5 हिरासत में, जिला अध्यक्ष घायल
एंकर:हरदा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और करणी सैनिकों के बीच जोरदार टकराव हुआ। थाना सिटी कोतवाली परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे करणी सैनिकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
VO1 हरदा में पैसों के लेनदेन को लेकर करणी सेना कार्यकर्ताओं ने थाना सिटी कोतवाली का घेराव किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस ने 420 के एक आरोपी को पैसे लेकर संरक्षण दिया है। इसी को लेकर करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत के नेतृत्व में थाने के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा था।करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी से पैसे लेकर पुलिस उसे बचा रही है। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भी सख्ती दिखाई और लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। वहीं पुलिस ने करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत समेत 5 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।फिलहाल मामला गरमाया हुआ है, और करणी सेना ने आगे भी आंदोलन की चेतावनी दी है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
बाइट 01 सुनील राजपूत, जिलाध्यक्ष करनी सेना
बाइट 02 आरडी प्रजापति,ASP हरदा
0
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 12, 2025 14:00:09Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले में एक ऐसा भी गांव है जहां श्मशान घाट न होने के कारण खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ता है। जी हां हम बात कर रहे हैं राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ ब्लॉक के ग्राम पंचायत उमरी के आँख खेड़ा गांव की। जहां श्मशान घाट नहीं होने की वजह से लोगों को गांव में बारिश के दिनों में किसी व्यक्ति का निधन हो जाता है तो अंतिम संस्कार किचड़ भरे रास्ते से निकल कर खेतों की मेड़ से निकलते हुए नाले के किनारे खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ता है, ऐसे में बारिश होने पर लोगो को बरसाती लगाकर अंतिम संस्कार करना पड़ता है, ऐसा ही मामला शनिवार को सामने आया जब आंकखेड़ा निवासी 22 वर्षीय राजाराम की मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार करने के लिए दर्जनों लोग किचड़ भरे रास्ते पार करने के लिए मशक्कत करते देखे गए। बारिश थमने के बाद बड़ी परेशानी के बिच खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ा,इधर ग्रामीणों ने बताया की यह सरपंच मंत्री तो कोई सुनते नहीं ओर विधायक सांसद मात्र चुनाव के समय ही आते है बाकि तो हमे दर्शन भी नही होते है, ऐसे में आक्रोषित लोगो ने बताया की एक सफ्ताह में शमशान घाँट निर्माण नहीं हुआ तो हम सभी ग्रामीण लोग नरसिंहगढ जनपद पंचायत के सामने उग्र आंदोलन करेंगे, जिसके जिम्मेदार सरपंच मंत्री रहेंगे।
रतिराम जाटव सरपंच ग्राम पंचायत उमरी
0
Share
Report
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर - राजस्थान के चर्चित युवा नेता नरेश मीणा को जयपुर हाई कोर्ट से जमानत मिलने के उपलक्ष्य में श्योपुर जिले के बड़ौदा कस्बे में शनिवार सांय बत्तीसा स्तंभ चौराहे पर उनके सैकड़ों समर्थकों ने आतिशबाजी कर मिठाइयाँ बाँटकर खुशी का इज़हार किया। इस मौके पर माहौल पूरी तरह उत्सवमय रहा। उल्लेखनीय है कि देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक जिले के समरावता गांव में घटित कथित एसडीएम थप्पड़ प्रकरण के चलते नरेश मीणा पिछले 8 महीनों से जेल में बंद थे। 11 जुलाई शुक्रवार को जयपुर हाई कोर्ट से जमानत मिलने की खबर के साथ ही राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में उनके समर्थकों के बीच हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर क्षेत्र के कई सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
1
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
पूरे गिरधारी का पुरवा मजरे तेंदुआ के निवासी मोहम्मद मुस्ताक वा तौसिफ उर्फ लालू निवासी पूरे देव मजरे तेदुआ अपने एक साथी के साथ अकेलवा स्थित मुस्ताक की पंक्की दुकान को जे सी बी से तोड कर पक्की दुकान को गिरा दिया जिसमे रखा सारा समान श्रतिग्रस्त्र हो गया जिससे मुस्ताक का लाखो का नुकसान हो गया वही पीडित मुस्ताक ने थाने मे तौसिफ एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी है वही थाने के प्राभारी निरिक्षक श्री राम पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिल गई मुकदमा पंजीकृत विधिक कार्यवाही की जा रही है
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
फुरसतगंज (अमेठी) फुरसतगंज थाना प्रांगण में महीने के दूसरे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसके प्रभारी तिलोई उप जिला अधिकारी अमित सिह वा तिलोई क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा व थाना के प्रभारी निरिक्षक श्री राम पाण्डेय ने बताया कि आज दो शिकायतें आई जिसमे दो के लिए टीम बनाकर रवाना की गई। इस मौके राजस्व निरीक्षक अतहर खां लेखपाल मनोज गौतम मधुकर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
1
Share
Report