Back
भीलवाड़ा में मां-बेटी की नाडी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत
MKMohammad Khan
FollowJul 12, 2025 14:01:10
Bhilwara, Rajasthan
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
नाडी में डूबने से मां बेटी की मौत
शक्करगढ़ थाना क्षेत्र मनोहरपुरा गांव की घटना।
जंगल में बकरियां चराने गई थी मां के साथ गई थी बेटी।
बकरी तालाब में जाने के दौरान बेटी बकरी निकालने गई जिसको बचाने मां उतरी जिसमें दोनों की डूबने से हुई मौत ।
मनोहरपुरा गांव के नजदीक ही कालबेलियों के झोपड़ा के निवासी हे
है दोनों मृतक।
मां बेटी के डूबने की खबर पर ग्रामीणों ने शक्करगढ़ थाना पुलिस को सूचना,
अमरगढ़ चौकी पुलिस पहुंची मौके पर,।
दोनों शवों को रखवाया गया काछोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी रखवाया।
अमरगढ़ चौकी हेड कांस्टेबल गुलाब नबी ने दी जानकारी
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DTDinesh Tiwari
FollowJul 12, 2025 18:31:50Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
जयपुर विकास प्राधिकरण का दो अलग-अलग जोन में किया बुलडोजर एक्शन,, विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने आज जेडीए के जोन 12 व 11 में अलग-अलग जगह पर बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की,,, साथ ही अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की,,, आईजी कैलाश बिश्नोई के निर्देश पर जेडीए के जोन 12 में हाथोज व कालवाड़ क्षेत्र में बारिश के दौरान पानी भरने वाले क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की तो वही जेडीए के जोन 11 में द्वारका वाटिका के नाम से अवैध रूप से बसाईं जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चला कर कॉलोनी को ध्वस्त किया,,,, द्वारका वाटिका में अवैध रूप से बाउंड्री वॉल ग्रेवल सडक व टाइल्स लगाकर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन शाखा ने कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 12, 2025 18:31:41Jaipur, Rajasthan:
खबर--TV व हाईपर
जिला--कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर--राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:-बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़) बहरोड़ में आज एक हादसे के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना दोपहर की है। राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के सामने एक पीपल के पेड़ की भारी डाली अचानक गिर गई और बाइक सवार उसके नीचे आ गया। यह घटना पास के मेडीकल दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हादसे में घायल हुए युवक गांव हमजापुर की ढाणी का रहने वाला निवासी भीम सिंह यादव (30) है। भीम सिंह ने बताया कि वो अपनी बाइक से बहरोड़ के राजकीय जिला अस्पताल से वापिस घर लौट रहा था। जिला अस्पताल में उसका ससुर गांव तलवाना निवासी राजेंद्र सिंह इलाज के लिए भर्ती था। भीम सिंह अपने ससुर की कुशलक्षेम जानने अस्पताल गया था और लौटते समय जब वह पशु अस्पताल के सामने पहुंचा, तभी पीपल के पेड़ की एक मोटी डाली अचानक से टूटकर उसके ऊपर गिर पड़ी।
घटना इतनी अचानक हुई कि बचाव का कोई मौका नहीं मिला। पेड़ की डाली गिरने से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और भीम सिंह के कंधे व हाथ में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचाया।
दुकानदार प्रमोद यादव और राजू यादव ने बताया कि यह पीपल का पेड़ काफी पुराना और कमजोर हो चुका है, जिसकी डालियां पहले भी कई बार सड़क पर गिरी हैं। लोगों ने नगर परिषद से मांग की थी कि इस पेड़ की छंटाई करवाई जाए या फिर सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 12, 2025 18:31:34Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा
लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर
कोड-411784
mob-9928157095
एक्स-@pravendras55618
अमलोदा पंचायत में जलदाय विभाग के फर्जीवाडे की पोल खोलती तस्वीर आई सामने,
सालों पहले बनी पानी की टंकियों में एक बार भी गांव में नहीं आया है पानी,
जबकि इन टंकियों की साफ़-सफाई के नाम से लगातार उठ रहा है पैसा,
टंकी पर हर 6 माह बाद साफ़-सफाई करने की जानकारी कर दी जाती है चस्पा,
पूर्व सरपंच भगवती लाल मीणा सहित अन्य ने विभाग के फर्जीवाड़े की जांच करने की उठाई मांग,
बाईट- भगवती लाल मीणा, पूर्व सरपंच,
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 12, 2025 18:31:27Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के खेरवाड़ा कस्बे में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने किराणा की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। हालाकि वे अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाए। लेकिन उनकी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाशों दुकान के बाहर लगे दोनों सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। घटना का पता सुबह जब दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा तो चला। सूचना मिलने पर खेरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुवायना कर मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
बाइक- दुकान मालिक, पीड़ित
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 12, 2025 18:31:14Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। महासमुंद एसपी आशुतोष सिंह को हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी कर तत्काल जवाब मांगा है। रायपुर निवासी कांस्टेबल नरेंद्र यादव ने नियुक्ति आदेश का पालन न करने पर अवमानना याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने 90 दिन के भीतर नियुक्ति देने का आदेश जारी किया था। लेकिन दिन बीत जाने के बावजूद एसपी ने कांस्टेबल को बहाल नहीं किया।जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी नरेन्द्र यादव को महासमुन्द में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर रहते हुए सेवा से पृथक कर दिया गया था। इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के पश्चात छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 21 फरवरी 2025 को सेवा से पृथक करने का आदेश निरस्त करते हुए सेवा में बहाल करने का आदेश दिया था। लेकिन 90 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी महासमुंद एसपी आशुतोष सिंह ने उन्हें आरक्षक पद पर ज्वाईनिंग नहीं दी। जिससे क्षुब्ध होकर याचिकाकर्ता नरेन्द्र यादव ने उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की थी।याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय एवं स्वाति कुमारी ने कोर्ट में तर्क दिया कि, उच्च न्यायालय के आदेश का पालन ना कर पीड़ित पक्षकार को लगातार प्रताड़ित एवं परेशान किया जाता है। इसके साथ ही उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना करने पर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध 6 माह का कारावास या 2000 रुपए, जुर्माना या दोनों दण्ड एक साथ दिए जाने का प्रावधान किया गया था।
0
Share
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 12, 2025 18:31:04Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में उसे समय हड़कंप मच गया जिस समय कावड़ यात्रा के मार्ग पर करीब 1 किलोमीटर की दूरी में कांच फैला हुआ पाया गया इस बात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद क्षेत्र के विधायक संजय गोयल ने पहुंचकर वहां पर जायजा लिया और इसकी जानकारी दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा को दी साथ ही उन्होंने इस घटना से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया है घटना के बाद दिल्ली का लोक निर्माण विभाग इस घटना के संबंध में नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा रहा है इस पूरी घटना को विस्तार से दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके भी साझा किया है
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 12, 2025 18:30:59Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
अनियंत्रित ई रिक्शा चालक ने सड़क किनारे रखे कई जल को किया खंडित
ई रिक्शा चालक ई रिक्शा को जंगल मे छोड़ हुआ फरार
पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर किया शांत
पुलिस ने हरिद्वार से जल मंगाकर कांवड़ियों को सौंपा
कांवड़िये जल लेकर अपने गंतव्य की और हुए रवाना
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बामनहेड़ी पुल की घटना
बाइट =गौरव (कांवड़िया )
बाइट =राजू साव (सीओ सिटी )
0
Share
Report
TSTripurari Sharan
FollowJul 12, 2025 18:30:48Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर ...सीतामढ़ी शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके मेहसौल चौक पर शनिवार की रात बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने कारोबारी पुटू खान को गोली मार दी ।स्थानीय लोगों की मदद से घायल कारोबारी को आनन फानन में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है ।आक्रोशित लोगों ने इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए। मौके पर सीतामढ़ी के SP अमित रंजन पहुंचे और अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी का दावा किया ।इस घटना के बाद स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश है ।
बाइट ...अमित रंजन ,SP सीतामढ़ी
0
Share
Report
Gulaothi, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर गुलावठी थाना क्षेत्र के सिकन्द्राबाद अंडरपास के पास हुई मुठभेड़। जवाबी कार्रवाई में मेरठ निवासी शातिर सलमान पुलिस की गोली लगने से घायल। आरोपी पर 60 से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज, अंतर्राज्यीय लुटेरा बताया जा रहा सलमान। आरोपी ने पांच जुलाई को साइकलिंग करने निकले व्यक्ति से की थी चैन लूट की वारदात।
आरोपी से लूटी गई की चैन , तमंचा, ज़िन्दा-खोखा कारतूस व बाइक बरामद।
बाइट - भास्कर मिश्रा (सीओ सिकंदराबाद)
3
Share
Report
Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल| राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही बस निपानिया के पास पलट गई| निपानिया गांव के पास हुए हादसे में कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है| बस में 40 से 50 लोग सवार थे | हादसे की वजह ड्राइवर द्वारा तेज गति से वाहन चलाना बताया जा रहा है|
3
Share
Report
Chirimiri, Chhattisgarh:
एमसीबी जिला के जनकपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में भरतपुर विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्थानीय विधायक रेणुका सिंह ने बच्चो मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री माया प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल पटेल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा, हसदेव मंडल अध्यक्ष सुश्री बबीता निलेश मिश्रा न प उपाध्यक्ष, बी ई ओ स्माइल ख़ान, आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य दीपक बघेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, अधिकारी उपस्थि
4
Share
Report
स्थानीयों ने पत्थर लगाकर किया चिह्नित, ई. अंकित गिल ने टीम संग किया सुधार कार्य स्थायी समाधान की मां
ASAbhishek Sharma
FollowJul 12, 2025 18:18:25Joginder Nagar, Himachal Pradesh:
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे-154 पर गुरुद्वारा साहिब से आगे वाले मोड़ पर सड़क का एक किनारा धंस गया है, जिससे इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों की आवाजाही खतरे में पड़ गई है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि यदि समय रहते उचित कदम न उठाए गए, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय लोगों ने हादसे की आशंका को देखते हुए अस्थाई रूप से पत्थर लगाकर धंसे हिस्से को चिह्नित किया ताकि वाहन चालकों को सतर्क किया जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि दिन में तो खतरा कुछ हद तक दिख जाता है,
5
Share
Report
SSSatyam Sharma
FollowJul 12, 2025 18:07:55Noida, Uttar Pradesh:
सेंट्रल नोएडा ब्रेकिंग…
सेंट्रल नोएडा पुलिस ने ऑपरेशन सहयोग से लोगो की लोटाई खुशिया
लगभग खोय हुए 100 मोबाइल फोनों को पुलिस ने उनके स्वामियों को सोपा
मोबाइल फ़ोन हाथ में लेकर लोगो के खिल उठे चेहरे पुलिस को बोला धन्यवाद
फेस टू थाना पुलिस ने कड़ी मेहनत करने के बाद स्वामियों की पहचान लिस्ट की तैयार
बरामद हुए मोबाइल फ़ोन भीड़भाड़ वाले इलाक़े और वाहनो में छूट गए थे
सेंट्रल नोएडा पुलिस का अच्छा कदम नोएडा में खोय 100 मोबाइल फ़ोन हुए वापस स्वामियों के चेहरो पर दिखी मुस्कान
नोएडा के सैक्टर फे
5
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 12, 2025 18:03:02Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला शहर के मानव चौंक पर प्राइवेट बस चालक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने मदद कर घायल को सिविल हस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी और लोगों ने बस चालक की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान चालक की पत्नी पिटाई करने वालों को रोकती रही। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर भीड़ को शांत किया व बस को कब्जे में लिया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया बस को कंडक्टर चला रहा था जिस वजह से हादसा हुआ। फिलहाल घायल युवक की हालत ठीक है और उसे 6 टांके आए हैं और उसका इलाज सिविल हस्पताल में चल रहा है।
बाईट :-- घायल युवक।
बाईट :-- प्रत्यक्षदर्शी।
बाईट :-- चालक की पत्नी।
बाईट :-- धर्मपाल - सब इंस्पेक्टर।
7
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 12, 2025 18:02:41Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में मानसून की बेरुखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जिसके कारण जिले में धान की रोपनी का कार्य शुरू नहीं हो सका हैं।जबकि किसान खाली पड़े खेत को बारिश से आस में जुताई करने में जुट गए हैं।जबकि सावन माह के शुरू होने के बाद भी बारिश नहीं होने किसान सुखाड़ की आशंका से आशंकित है।आंकड़ों की बात करे तो जिले में जून माह में 165.2 के विरुद्ध 102.8 मिलीलीटर बारिश हुई है।जबकि जुलाई माह में 260.5 मिलीलीटर के विरुद्ध अभी तक महज 38 मिलीलीटर बारिश हुई है।इस महीना में अब तक सबसे कम बारिश 21.8 मिलीलीटर बारिश शेखोपुसराय में हुई जबकि सबसे अधिक घाटकुसुंभा 54.6 मिलीलीटर बारिश दर्ज की।खाली पड़े खेतों की जुताई कर रहा किसान ने कहा कि मौसम की मार के कारण धान रोपनी का कार्य शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि जो समृद्ध किसान है वो अपने संसाधन से धान रोपनी का कार्य शुरू किया है लेकिन अधिकांश किसान आसमानी बारिश पर निर्भर है ऐसे में किसानों को चिंता बढ़ा दिया है।जबकि इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि मौसम की बेरुखी के कारण जिले में महज 10 प्रतिशत के आस पास रोपनी हो सका है उन्होंने कहा कि जिले में 30 हजार हेक्टेयर जमीन पर धान रोपनी लक्ष्य है लेकिन अभी तक बारिश कम होने से किसानों ने रोपनी शुरू नहीं किया है।
वाईट - देवनन्दन यादव - किसान
वाईट - सुजाता कुमारी -जिला कृषि पदाधिकारी शेखपुरा
7
Share
Report