Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras204212

हाथरसः बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति ने प्रशिक्षण कार्यक्रम कैंप का किया आयोजन

Jan 31, 2025 14:38:32
Hasayan, Uttar Pradesh

हासयन ब्लॉक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बाल विवाह ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक और स्वावलम्बन कैम्प क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में बाल कल्याण और संरक्षण समिति ने किया। महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए योजना का लाभ आम जन-मानस तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, बीसी सखी को प्रेरित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी दीपक कुमार द्वारा सभी योजनाओं को बालकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराये जाने के लिए प्रेरित किया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KPKAILAS PURI
Dec 16, 2025 07:30:34
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 16, 2025 07:26:06
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 16, 2025 07:25:19
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - बोरी गांव में चोरों ने दिव्यांग के केबिन को बनाया निशाना, हजारों का किराणा का सामान चोरी एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानांतर्गत बोरी गांव के सपनला फला क्षेत्र में चोरों ने बीती रात दिव्यांग के केबिन को अपना निशाना बनाया। वर्सेला तालाब के पास स्थित के नाबिन का ताला तोड़कर चोर अंदर रखी करीब 30 हजार रुपये की किराणा सामग्री तथा गल्ले में रखे 500 रुपये नकद चुरा ले गए। बॉडी - जानकारी के अनुसार ईश्वर पुत्र रामजी गमेती, जो परचून की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है, सुबह जब अपनी दुकान पर पहुंचा तो केबिन का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर रखा सारा सामान गायब था। चोर केबिन के अंदर रखी करीब 30 हजार रुपये की किराणा सामग्री तथा गल्ले में रखे 500 रुपये नकद चुरा ले गए।चोरी की घटना से पीड़ित और उसका परिवार सदमे में है।पीड़ित ईश्वर गमेती ने मामले की लिखित रिपोर्ट संबंधित थाने में पेश कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है। बाइट - मोहन गमेती पीड़ित का भाई
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 16, 2025 07:23:22
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। कानन पेंडारी ने खोई अपनी सबसे उम्रदराज बाधिन रागिनी। 22 साल की बाधिन रागिनी का निधन, जूलॉजिकल पार्क में शोक। कानन पेंडारी की शान रही रागिनी ने ली अंतिम सांस.... बिलासपुर। एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क ने अपनी सबस उम्रदराज और दुर्लभ बाधिन को खो दिया है। 22 साल की बाधिन रागिनी ने अंतिम सांस ली। रागिनी को वर्ष 2018 में नंदन वन जंगल सफारी से एक्सचेंज के तहत कानन पेंडारी लाया गया था। इससे पहले उसे असम के काजीरंगा नेशनल पार्क क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था। रागिनी उम्रदराज थी और पिछले सात वर्षों से जू अस्पताल परिसर के विशेष केज में रखी गई थी। जू प्रशासन के अनुसार, रागिनी के के-नाइन दांत नहीं थे, इसलिए वह कच्चा मटन नहीं खा पाती थी। उसकी सेहत को देखते हुए उसे रोजाना 5 से 6 किलो बारीक کیमा बनाकर दिया जाता था। साथ ही वह ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थी। पशु चिकित्सकों की लगातार निगरानी और विशेष देखभाल के चलते रागिनी इतने लंबे समय तक जीवित रह सकी। मृत्यु के बाद जिला स्तरीय पशु चिकित्सक समिति ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में रागिनी की उम्र 21 से 22 वर्ष पाई गई, जो जंगली बाघों के लिए बेहद असामान्य मानी जाती है। इस तरह कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क ने एक अनुभवी, दुर्लभ और खास बाधिन को हमेशा के लिए खो दिया।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 16, 2025 07:23:05
Jammu, :उधमपुर मुठभेड़ में शहीद हुए एसओजी जवान अमजद अली खान को दी गई श्रध्दांजलि उधमपुर जिला पुलिस लाईन में आयोजित हुआ श्रध्दांजलि कार्यक्रम इस दौरान डीजीपी जम्मू-कश्मीर निलेन प्रभात , आईजी जम्मू जोन भीम सेन टूटी सहित सीआरपीएफ व डीसी उधमपुर सहित कई अधिकारी रहे मौजूद इस दौरान शहीद के परिजन भी मौजूद रहे जिन्होनें नम आंखों से शहीद को श्रध्दांजलि दी *उधमपुर मुठभेड़ पर आईजी जम्मू पुलिस भीम सेन टूटी का बयान* आईजी जम्मू पुलिस भीम सेन टूटी ने उधमपुर मुठभेड़ को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर कल माजल्टा क्षेत्र में एक अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान सुरक्षा बलों की एक छोटी एसओजी टीम ने आतंकियों से मुठभेड़ की। मुठभेड़ के दौरान पुंछ निवासी अमजद खान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी शहादत हो गई। आईजी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकी जंगल की ओर भागने में सफल हो गए। फिलहाल पूरे इलाके में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में तीन आतंकी मौजूद थे।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 16, 2025 07:22:40
Srinagar, :J&K में 'भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी' के आरोप में 103 फायरमैन को नौकरी से निकाल दिया गया। J&K के लेफ्टिनेंट गवर्नर के प्रशासन ने (15 दिसंबर, 2025) को भर्ती की गड़बड़ प्रक्रिया" के कारण फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज डिपार्टमेंट के 103 कर्मचारियों की सेवाएं खत्म कर दीं। यह फैसला एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) की एक जांच समिति की रिपोर्ट के बाद लिया गया, जिसे 2022 की भर्ती की जांच के लिए बनाया गया था। जांच में "ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (OMR) शीट में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़, आंसर शीट की जाली स्कैन की गई तस्वीरें और मेरिट लिस्ट में गैर-कानूनी हेरफेर" पाया गया। जांच एजेंसी ने निश्चित रूप से 106 उम्मीदवारों के पक्ष में नतीजों में हेरफेर, उन्हें असल में मिले नंबरों से कहीं ज़्यादा नंबर देना, डिजिटल सबूतों से छेड़छाड़ और आपराधिक साजिश" की पुष्टि की। सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी चंद्रकर भारती द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, "यह बिना किसी शक के साबित हो गया है कि इन 106 उम्मीदवारों की नियुक्तियां धोखाधड़ी, आपराधिक तरीकों और नतीजों में हेरफेर के ज़रिए हासिल की गई थीं, जिससे उनकी नियुक्तियां शुरू से ही रद्द मानी जाएंगी।" आदेश में कहा गया है कि चूंकि इन 106 लोगों ने नौकरी में आने से पहले धोखाधड़ी के तरीकों से नियुक्ति हासिल की थी, इसलिए उन्हें आर्टिकल 311 के तहत मिलने वाली सुरक्षा नहीं मिलेगी, जो सुनवाई का मौका देने का प्रावधान करता है। सरकारी नौकरी में नियुक्ति के लिए ज़रूरी औपचारिकताएं पूरी न करने पर फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के डायरेक्टर ने तीन उम्मीदवारों की नियुक्ति रद्द कर दी है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 16, 2025 07:22:28
Damoh, Madhya Pradesh:खबर का असर.. गर्भवती महिला के लिए अस्पताल का गेट न खोले जाने के मामले में एक्शन, स्टाफ नर्स को कारण बताओ नोटिस, जच्चा बच्चा एडमिट कराए गए.. एंकर/ दमोह में एक बार फिर हमारी खबर का बड़ा असर हुआ है। हमने दिखाया था कि बीती रात जिले के रनेह में सरकारी अस्पताल में प्रसव पीड़ा से जूझ रही 27 साल की गर्भवती महिला रामप्यारी रैकवार को अस्पताल का गेट नहीं खोला गया और महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया। इस मानवता को शर्मसार करने वाले मामले की खबर प्रसारित होने के बाद जिले के कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया और हटा़ ब्लॉक के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को तुरंत रनेह गांव जाने के लिए आदेशित किया। कलेक्टर के आदेश के बाद बीएमओ डॉ उमाशंकर पटेल ने रनेह पहुंचकर महिला और उसके नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया है, उनका चेकअप कराया गया है और दोनों स्वस्थ्य हैं। वहीं डॉ पटेल ने साफ किया कि रात की घटना अशोभनीय है और इसे लेकर स्टाफ नर्स और गार्ड को नोटिस जारी किए गए हैं। डॉ पटेल के मुताबीक कल रात स्टाफ नर्स बिना किसी सूचना के ड्यूटी से नदारद थी और जिस गार्ड ने अस्पताल का गेट नहीं खोला उसने अमानवीयता दिखाई हे जिसे लेकर नोटिस दिए गए हैं और जांच की जा रही हैं। बाइट/ डॉ उमाशंकर पटेल ( ब्लाक मेडिकल आफीसर हटा दमोह)
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Dec 16, 2025 07:21:59
Koderma, Jharkhand:कोडरमा के तिलैया डैम स्तिथ ग्रीजली विद्यालय में आयरन का स्टीम बॉयलर फटने से पांच लोग घायल हो गए ,फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया हैं । घायलों ने बताया कि स्कूल का आयरन बॉयलर पिछले 4 दिनों से खराब था और उसे बदलने के लिए कहा जा रहा था लेकिन बॉयलर बदलने की स्तिथि में आज घटना घट गई । इधर घटना को लेकर स्कूल प्रबंधक ने कहा कि स्कूल के लॉन्ड्री में आयरन बॉयलर फटने से घटना घटी हैं और घटना में घायल सभी लोगों का इलाज करवाया जा रहा हैं ।वही बॉयलर खराब होने के सवाल पर उन्होंने इंकार किया । बता दें कि ग्रीजली विद्यालय जिले का एक प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय हैं जहाँ बिहार झारखंड के कई जिलों के छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं ऐसे में लॉन्ड्री का स्टीम बॉयलर खराब होने की स्तिथि में उसे नहीं बदला जाना बड़ी लापरवाही को दर्शाता हैं । इधर घटना में घायल सभी कर्मचारी बिहार के गया के रहने वाले बताए जा रहें हैं। बाइट :- घायल बाइट :- अविनाश सेठ, स्कूल संचालक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top