Back
Hathras204214blurImage

Hathras - हसायन ग्राम मनोरा में एक युवक ने दी आत्महत्या की धमकी

Gaurav Pachauri
Apr 21, 2025 16:56:25
Jarera, Uttar Pradesh

हाथरस के हसायन क्षेत्र स्थित मनौरा गांव के एक युवक ने सोमवार को कोतवाली में आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी। इस सूचना के बाद पुलिस और खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया। युवक की धमकी के बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। पुलिस और खुफिया विभाग के कर्मचारी पूरे दिन कोतवाली के आसपास तैनात रहे। कोतवाली में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की कड़ी निगरानी की गई।कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। देर शाम तक युवक के न आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार, युवक का अपने गांव के कुछ लोगों से पहले से विवाद चल रहा है। बताते हैं कि दस अप्रैल को उसने गांव मनौरा में बुर्जियों को आग लगा दी थी। इस मामले में दूसरे पक्ष को धमकी देने पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|