
Jhansi - गरीबों के मकान तोड़े जाना अवैधानिक :प्रदीप जैन
सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत कुंज वाटिका विभाग घर के पीछे पिछले 100 वर्षों से निवास कर रहे लोगों ने आज सदर बाजार कैंट के अधिकारियों द्वारा उन्हें वेघर किए जाने तथा 23 अप्रैल की अंतिम तिथि निर्धारित कर तिथि उपरांत उनके मकान तोड़े जाने से बचाने हेतु जिलाधिकारी महोदय को पत्र सौंपा. तदोपरांत पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने सदर बाजार कैंट के प्रभारी अधिकारियों तथा सदर बाजार कैंट प्रभारी बबीना कैंट सीईओ श्री रोहित सिंह तथा भोपाल ऑफिस के डीईओ अखिल कुमार से दुरभाष पर वार्ता कर लोगों की समस्याओं से अवगत कराया. प्रतिनिधि मंडल में नि प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, रईस पत्रकार आदि ने लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए अपना पक्ष रखा।
Jhansi - फौजी का काला सच: झांसी में अपहरण कांड का खुलासा
झांसी रक्सा थाना क्षेत्र पांच दिन पूर्व हुए इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी माधव मोहन अपहरण कांड का आज रक्सा पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस अपहरण कांड का मास्टर माइंड सीमा पर देश की रक्षा करने वाला फौजी निकला।पुलिस ने मास्टर माइंड फौजी सहित सूत्रधार ओर चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर, पिस्टल,फौजी की वर्दी सहित आइकार्ड,मोबाइल फोन आदि बरामद कर लिए है। इस अपहरण कांड के दो आरोपी फरार चल रहे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। अपहरण कांड को अंजाम कर्ज से मुक्ति पाने के लिए दिया गया था।