Back

Maharajganj - सिसवा के सेंट एंड्रयूज चर्च मे ईसाई समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया ईस्टर पर्व
Siswa Bazar, Uttar Pradesh:
महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार अंतर्गत लोहिया नगर वार्ड मे स्थित प्राचीन सेंट एंड्रयूज चर्च में रविवार को ईस्टर पर्व धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग चर्च में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में शामिल हुये और दुनिया को सुरक्षित रखने व मानव कल्याण के लिये परमपिता परमेश्वर से दुआएं मांगी। सेंट एंड्रयूज चर्च के पादरी योहन्ना आदम ने चर्च में पवित्र उपदेश के दौरान बताया कि ईस्टर पर्व प्रभु यीशु के पुनः जीवित हो जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है ईसाई धर्म ग्रंथ बाइबिल के अनुसार प्रभु यीशु मसीह परमपिता परमात्मा के पुत्र थे, वो मानव कल्याण के लिए धरती पर अवतरित हुए थे।
0
Report