Back
Patiala - कुलवंत सिंह बाजीगर ने खोले सरकारी स्कूलों के विकास के दरवाजे
Patran, Punjab
हल्का शुतराणा के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने शिक्षा क्रांति अभियान के अंतर्गत एक करोड़ रुपये की लागत से छह सरकारी स्कूलों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी हाई एवं प्राइमरी स्कूल खानेवाल, सरकारी मिडल एवं प्राइमरी स्कूल खांग, सरकारी प्राइमरी स्कूल मौलवीवाला तथा सरकारी हाई स्कूल हामझेडी में लगभग एक करोड़ रुपये के कार्यों को लोगों को समर्पित किया। विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों में सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की बड़े स्तर पर भर्ती की गई है और करोड़ों रुपये की लागत से स्कूलों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाया गया है। इसी तरह भविष्य में भी सरकारी स्कूलों में विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|