
Hapur - धौलाना में अन्न दाता का नुकसान:खेत में लगी आग,7 बीघा कटी गेहूं की फसल जलकर खाक
धौलाना में एक किसान की लगभग 7 बीघा कटी कटाई फसल में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते यूपी 112 पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची।ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग काे बुझाया।आगजनी का कारण पास के ही खेत के एक किसान द्वारा रंजिश रखने का माना जा रहा है।पीड़ित खेत मालिक बीर सिंह ने धौलाना थाना में तहरीर देते हुए गांव ककराना निवासी एक व्यक्ति के नाम तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
Hapur - धौलाना के नये एसडीएम बने शुभम श्रीवास्तव,पीड़ित जनता को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता
धौलाना के नये एसडीएम बने शुभम श्रीवास्तव ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। एसडीएम अंकित वर्मा को स्वास्थ्य संबंधित कारणों के चलते धौलाना तहसील की जिम्मेवारी एसडीएम शुभम श्रीवास्तव को दी गयी। नवनियुक्त एसडीएम ने तहसीलदार और कानूनगो के साथ बैठक में फार्मर रजिस्ट्री और शिकायत पत्रों के ऑनलाइन निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने तहसील धौलाना के सभागार में एडीएम की अध्यक्षता मे आयोजित संपूर्ण समाधान कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Hapur - तहसील दिवस को अधिकारियों ने बनाया मजाक दिवस,फोन चलाने में रहे व्यस्त, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आमजन की समस्याओं को गम्भीरता से ले रहे है। धौलाना तहसील में अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस को मजाक दिवस बना रहे हैं। यूपी के हापुड़ जिले के धौलाना तहसील में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में हापुड़ एडीएम और अधिकारियों की मौजूदगी में अधिकारी या तो व्हाट्सएप स्टेटस में लगे हुए थे या फिर अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थे। हमारे पास मौजूद वीडियो में आप अधिकारियों को देख सकते हैं कैसे समाधान दिवस में कुर्सी पर बैठकर फोन में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा मेहंदी डिजाइन देखा जा रहा हैं।