Back
Arif Kassar
Hapur245301

धौलाना में मौसेरे भाई की हत्या करने वाले हत्यारोपी भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Arif KassarArif KassarJul 11, 2025 16:54:06
Dhaulana, Uttar Pradesh:
धौलाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धारदार हथियार से वार कर तहेरे/मौसेरे भाई की हत्या करने वाले हत्यारोपी भाई को किया गिरफ्तार।जिसके कब्जे/निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बलकटी बरामद।गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा शराब पीने के दौरान पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार (बलकटी) से वार कर अपने तहेरे/मौसेरे भाई की हत्या करने की घटना कारित की गयी थी।
14
Report
Hapur245301

मोहर्रम के लिए सुरक्षा सख्त,धौलाना पुलिस ने कस्बे में निकला फ्लैग मार्च

AKArif KassarJun 30, 2025 14:40:58
Dhaulana, Uttar Pradesh:
धौलाना कस्बे में मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण,सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सीओ अनीता चौहान,थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सोमवार की शाम को पुलिस बल के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया।यह मार्च कस्बे के प्रमुख बाजारों,संवेदनशील स्थलों और संभावित जुलूस मार्गों से होकर गुजरा।इसका उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करना और असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश देना था कि धौलाना पुलिस हर स्थिति में पूरी तरह सजग और तत्पर है।
0
Report
Hapur245301

धौलाना पुलिस ने गांजे के साथ गांजा तस्कर किया गिरफ्तार

AKArif KassarJun 23, 2025 13:56:40
Dhaulana, Uttar Pradesh:
धौलाना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चलाए जा रहे मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत थाना धौलाना पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।जिसमे देहरा झाल चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध थाना धौलाना पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
0
Report
Hapur245301

धौलाना उपखंड कार्यालय में तैनात हुए नए SDO:जोनित चौधरी ने संभाला पदभार,उपभोक्ताओं की सुविधा को बताया प्राथमिकता

AKArif KassarJun 20, 2025 09:33:42
Dhaulana, Uttar Pradesh:
धौलाना विद्युत उपखंड कार्यालय पर तैनात रहे विद्युत उपखंड अधिकारी प्रदीप यादव के स्थानांतरण होने पर स्थानांतरित होकर आए उपखंड अधिकारी जोनित चौधरी ने नए एसडीओ के रूप में कार्यभार संभाला।एसडीओ जोनित चौधरी ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया।उन्होंने कहा कि कार्यक्षेत्र में बेहतर सेवाएं देना और सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य है।विद्युत उपभोक्ताओं को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है।एसडीओ धौलाना बने पर जोनित चौधरी ने उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि वे बिना किसी हिचक के अपनी समस्याएं उनके सामने रख सकते हैं।उन्होंने हर उपभोक्ता को सम्मान देने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का वादा किया।उनके पदभार ग्रहण करने पर कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
1
Report
Advertisement
Hapur245301

गरीबों और किसानों की आवाज बनेगी भाकियू क्रांति:प्रदेश अध्यक्ष परविंदर यादव

AKArif KassarJun 19, 2025 13:59:34
Dhaulana, Uttar Pradesh:
धौलाना कस्बे में जीएनवाईसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष परविंदर सिंह यादव ने धौलाना तहसील संगठन को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है।प्रदेश अध्यक्ष परविंदर यादव की अगुवाई में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गई हैं।इस दौरान संगठन का विस्तार करने के लिए युवाओं को संगठन के साथ जोड़ा गया।इस दौरान युवा विंग में भी कई अहम नियुक्तियां हुई जिसमें पंकज गिरी को यूथ तहसील अध्यक्ष और सोलाना निवासी विवेक राणा को यूथ ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया,मुकुल कुमार युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
0
Report
Hapur245301

एसडीएम धौलाना को उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन

AKArif KassarJun 17, 2025 07:45:05
Dhaulana, Uttar Pradesh:
उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के हापुड़ जिला अध्यक्ष पंडित अजय भारद्वाज ने आए दिन व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न की आवाज को बुलंद करने के लिए।धौलाना एसडीम शिवम श्रीवास्तव को दो सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा।इस दौरान पंडित अजय भारद्वाज ने कहा औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी टोल टैक्स की मार झेलते हुए व्यापारी अपने कार्य करने के लिए प्रतिदिन आना जाना रहता है।उद्यमियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए टोल टैक्स का मासिक पास की सुविधा दिलाने और धौलाना न्यायालय में धारा 80 के तहत फाइल निस्तारण की मांग।
0
Report
Hapur201015

Ghaziabad - धौलाना कस्बे में बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ भगवान परशुराम जयंती मनाई गई

AKArif KassarMay 10, 2025 11:09:22
Ravali, Uttar Pradesh:

धौलाना कस्बे में पिलखुवा चौक के निकट ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा ब्लाॅक प्रमुख निशान सिसोदिया व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा और सपा नेता श्रवन शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना करके भगवान परशुराम का आर्शीवाद ग्रहण किया। इस पावन अवसर पर हवन यज्ञ के बाद भंडारे का भी आयोजन किया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी मुख्य अतिथियों ने क्षेत्रवासियों को परशुराम जयंती की शुभाकमनाए दी और कहा कि भगवान परशुराम का जीवन हमें अन्याय और अधर्म के विरुद्ध आवाज उठाने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों को फूल माला पहनते हुए गले में पटका डालकर सम्मानित किया गया।

0
Report
Hapur245301

Ghaziabad: धौलाना में शहीद दिवस पर थाना दिवस का आयोजन, अफसरों ने सुनी जनता की समस्याएं

AKArif KassarMay 10, 2025 06:24:52
Kakrana, Uttar Pradesh:

धौलाना में शहीद दिवस के मौके पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। स्थानीय अवकाश होने के बावजूद तहसील के लेखपाल और अधिकारी जनता की समस्याएं सुनने के लिए मौजूद रहे। इस दौरान धौलाना के तहसीलदार प्रवेश कुमार ने थाना पहुंचे लोगों की शिकायतें सुनीं और तुरंत समाधान के निर्देश दिए। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने जमीन से जुड़े विवादों के मामलों को सुलझाने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स भेजकर अहम भूमिका निभाई।

0
Report
Hapur245301

हापुड़ में मॉक ड्रिल: सुरक्षा उपायों की तैयारी का अनोखा प्रदर्शन

AKArif KassarMay 07, 2025 17:20:22
Dhaulana, Uttar Pradesh:

हापुड़ में धौलाना उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा द्वारा थाना धौलाना क्षेत्रान्तर्गत मून बेवरेजेज कंपनी में वॉर टाइम मॉक ड्रिल का आयोजन कराया गया। मॉक ड्रिल में आपातकालीन परिस्थितियों जैसे युद्ध,आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट के दौरान सुरक्षात्मक उपायों के प्रति जागरूक कर अभ्यास किया गया। अग्निशमन विभाग,स्वास्थ्य विभाग सहित कई टीमें शामिल रही। यह मॉक ड्रिल आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हुई है ।

0
Report
Hapur245301

Hapur - धौलाना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक,महाराणा प्रताप जयंती पर 9 मई को निकलेगी शोभायात्रा

AKArif KassarMay 06, 2025 06:18:33
Dhaulana, Uttar Pradesh:

भारत माता के वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती धौलाना में 9 मई को भव्य शोभायात्रा निकलेगी। जिसको लेकर धौलाना एसडीएम शुभम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में थाना परिसर में महाराणा प्रताप जयंती के संबंध में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी क्षेत्र वासियों से शांति व सौहार्द से जयंती मनाने की अपील की गई।थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की जयंती के समय शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान पुलिस प्रशासन सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0
Report
Hapur245301

Hapur - पुलिस कप्तान के अचानक दौरे से पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

AKArif KassarMay 06, 2025 06:17:24
Dhaulana, Uttar Pradesh:

हापुड़ जनपद के पुलिस कप्तान अचानक धौलाना थाना क्षेत्र में पहुंचे. जहां उन्होंने कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत धौलाना क्षेत्र की सीमा के चैक पोस्ट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के दौरे को लेकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा रहा तो वहीं पुलिस अधीक्षक के जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

0
Report
Hapur245301

Hapur - धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

AKArif KassarMay 05, 2025 12:45:42
Dhaulana, Uttar Pradesh:

हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध देशी शराब बरामद की है। 

0
Report
Hapur245301

Hapur - धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो वाहन चोर को किया गिरफ्तार

AKArif KassarMay 03, 2025 19:16:31
Dhaulana, Uttar Pradesh:

हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो वाहन चोर को किया गिरफ्तार,जिनके कब्जे से जनपद मेरठ से चोरी स्कूटी बरामद की गई।

0
Report
Hapur245301

Hapur - धौलाना में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन:सीडीओ ने सुनी जन समस्याएं

AKArif KassarMay 03, 2025 19:11:13
Dhaulana, Uttar Pradesh:
जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य के तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।जिस के क्रम में आज धौलाना तहसील में हापुड़ सीडीओ की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।हापुड़ सीडीओ हिमांशु गौतम ने अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
0
Report
Hapur245301

Ghaziabad - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद धौलाना के उद्यमियों को मिली राहत,समस्याओं का हुआ समाधान

AKArif KassarApr 30, 2025 08:03:47
Dhaulana, Uttar Pradesh:

मसूरी गुलावठी रोड वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ मिलने पहुंचा था. संगठन के अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में उद्यमियों ने यूपी के मुख्य सचिव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने धौलाना औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखी,जिसका समाधान करने की मांग की गई. जिसके चलते उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ मयूर माहेश्वरी धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे और एक-एक कर सभी समस्याओं को सुना और सभी का तुरंत निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

0
Report
Hapur245301

धौलाना में प्रदूषण: प्रतिबंधित प्लास्टिक जलाने से बढ़ रही बीमारियाँ

AKArif KassarApr 28, 2025 18:06:37
Dhaulana, Uttar Pradesh:
धौलाना:सरकार के आदेशानुसार जिले में प्रदूषण घटाने के लिए चल रहे प्रयास के बीच धौलाना क्षेत्र में प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।धौलाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित देहरा ईदगाह के पास एक प्लाट में जल रहा प्रतिबंधित प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ने का कारण बन रहा है।धौलाना क्षेत्र के देहरा गांव में पन्नी में आग लगा कर स्क्रैप प्लास्टिक और रबर जलाए जा रहे हैं।प्लास्टिक से निकलने वाले जहरीले धुएं से क्षेत्रवासी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
0
Report
Hapur245301

Ghaziabad - धौलाना में किसान की आग लगने से 10 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख

AKArif KassarApr 28, 2025 15:55:10
Dhaulana, Uttar Pradesh:
धौलाना क्षेत्र के गांव सामना कमरुद्दीननगर के जंगल में किसान की सुबह के समय अज्ञात कारणों से लगभग 10 बीघा से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते हीं देखते किसान के पास से को खेतों तक पहुंच गई।पीड़ित किसान सुभाष द्वारा यूपी 112 पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुयायना किया उसके बाद पीड़ित ने थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
0
Report
Hapur245301

Ghaziabad - पहलगाम आतंकी हमले को लेकर धौलाना में आक्रोश

AKArif KassarApr 28, 2025 15:06:48
Dhaulana, Uttar Pradesh:

धौलाना, पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध थम नहीं रहा है।धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में लोगों का गुस्सा सोमवार को भी फूटा।मसूरी गुलावठी रोड इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में आतंकी हमले विरोध में धौलाना इंडस्ट्रियल एरिया में व्यापारियों और नागरिकों ने कैंडल मार्च निकाला।सैकड़ों व्यापारियों ने हाथों मे आतंकवाद मुर्दाबाद की लिखी तख्तियोंं व जलती मोमबत्तियां लीं।उन्होंने आतंकवाद विरोधी नारे लगाए और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

0
Report
Hapur245301

धौलाना में कैंडल मार्च: एकता का संदेश, हिंसा के खिलाफ आवाज़!

AKArif KassarApr 27, 2025 15:38:16
Dhaulana, Uttar Pradesh:
धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में पहलगाम में हुई कायरता एवं क्रूरता पूर्वक हमले के विरोध में इंडस्ट्रियल एरिया में कैंडल मार्च निकाला गया।उद्योग बंधु संगठन के हाजी जाकिर,डम्बर सिंह,सुनील दत्त शर्मा,मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि कैंडल मार्च में धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में एक संदेश दिया गया कि हिंदुस्तान एक है।व्यापारियों ने जान गंवाने वाले सभी नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।उन्होंने ऐसी हिंसक गतिविधियों के खिलाफ अपनी एकजुटता को प्रदर्शित कर सरकार से इंसाफ की मांग की।
0
Report
Hapur245301

Hapur - सास ने बहू की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

AKArif KassarApr 25, 2025 16:54:57
Dhaulana, Uttar Pradesh:

धौलाना पुलिस ने बहू की गला दबाकर हत्या करने की आरोपी सास को गिरफ्तार किया. हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने पुत्रवधू का गला दबाकर हत्या करने की घटना में वांछित हत्यारोपी सास को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।

0
Report
Hapur245301

Ghaziabad - धौलाना तहसील में सरकारी राशन की दुकानों के कांटों की हुई जांच

AKArif KassarApr 25, 2025 06:52:35
Dhaulana, Uttar Pradesh:

धौलाना तहसील से जुड़ी सरकारी राशन की दुकानों में घटतौली रोकने के लिए शुक्रवार को बाट-माप विभाग की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक कांटों की जांच की. इस दौरान टीम ने सभी कांटों को सील कर दिया, ताकि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न की जा सके. हापुड़ बाट-माप विभाग की टीम ने सरकारी राशन दुकानों पर लगे 67 इलेक्ट्रॉनिक कांटों की जांच कर तौल की सच्चाई परखी. इसके बाद सभी कांटों को सील कर दिया. धौलाना आपूर्ति प्रीति सिरोही ने कहा कि सभी दुकानदारों को सील किए गए कांटों का ही उपयोग करना होगा. दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा अगर सील से छेड़छाड़ की तो कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Hapur245301

Hapur - जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की निर्मम हत्या: बार एसोसिएशन ने किया विरोध

AKArif KassarApr 23, 2025 18:05:25
Dhaulana, Uttar Pradesh:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकीयो द्वारा की गई निर्मम हत्या का अधिवक्ता बार एसोसिएशन धौलाना ने निन्दा करते हुए विरोध जताया। आतंकी हमले के विरोध में बार एसोसिएशन ने ऐलान किया की कल 24 अप्रैल को सभी अधिवक्ता पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य व बैनामा लेखन कार्य से विरत रहेंगे। साथ ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिसोदिया व सचिव मौ फहीम ने तहसील में पूर्ण रूप से तालाबंदी का ऐलान किया है. उल्लंघन करने वालो पर बार पांच हजार का  जुर्माना लगाएगी। 

1
Report
Hapur245301

Hapur - धौलाना में दहेज के खातिर महिला की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

AKArif KassarApr 23, 2025 18:01:31
Dhaulana, Uttar Pradesh:

धौलाना के गांव ककराना में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी को धौलाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धौलाना पुलिस ने दहेज की डिमांड पूरी न होने पर की गई महिला की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। धौलाना थाना प्रभारी से पीड़ित परिवार ने अन्य 6 फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी करने की मांग की है। धौलाना पुलिस द्वारा फरार चल रहे सभी आरोपियों को जल्द से गिरफ्तार कर जेल भेजने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है।

0
Report
Hapur245301

Hapur - धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर अभियुक्त को पकड़ा,अवैध हथियार बरामद

AKArif KassarApr 23, 2025 17:51:12
Dhaulana, Uttar Pradesh:

हापुड़ की धौलाना पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में धौलाना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट के दिशा-निर्देश पर प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुआ है. फिलहाल धौलाना पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 

1
Report
Hapur245301

Hapur - गमगीन माहौल में विवाहिता का अंतिम संस्कार,परिजनों का रो-रो कर बुरा हुआ हाल

AKArif KassarApr 22, 2025 13:13:27
Kakrana, Uttar Pradesh:

धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना में विवाहिता की गला घोटकर हत्या करने वाली विवाहिता का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। धौलाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया गया था, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

0
Report
Hapur245301

Hapur - दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला की हत्या,पति सहित सास -ससुर पर मुकदमा दर्ज

AKArif KassarApr 22, 2025 12:33:26
Dhaulana, Ghaziabad, Uttar Pradesh:

धौलाना के गांव ककराना में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के पति,सास-ससुर सहित सात नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया  है।धौलाना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बुलंदशहर जिले के थाना डिबाई के गांव ओखंड के रहने वाले मुनेंद्र सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है व आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

0
Report