Back
Arif Kassar
Hapur245301blurImage

Hapur - धौलाना में अन्न दाता का नुकसान:खेत में लगी आग,7 बीघा कटी गेहूं की फसल जलकर खाक

Arif KassarArif KassarApr 19, 2025 12:49:14
Dhaulana, Noida, Uttar Pradesh:

धौलाना में एक किसान की लगभग 7 बीघा कटी कटाई फसल में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते यूपी 112 पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची।ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग काे बुझाया।आगजनी का कारण पास के ही खेत के एक किसान द्वारा रंजिश रखने का माना जा रहा है।पीड़ित खेत मालिक बीर सिंह ने धौलाना थाना में तहरीर देते हुए गांव ककराना निवासी एक व्यक्ति के नाम तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Hapur245301blurImage

Hapur - धौलाना के नये एसडीएम बने शुभम श्रीवास्तव,पीड़ित जनता को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता

Arif KassarArif KassarApr 19, 2025 12:26:46
Dhaulana, Uttar Pradesh:

 धौलाना के नये एसडीएम बने शुभम श्रीवास्तव ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। एसडीएम अंकित वर्मा को स्वास्थ्य संबंधित कारणों के चलते धौलाना तहसील की जिम्मेवारी एसडीएम शुभम श्रीवास्तव को दी गयी। नवनियुक्त एसडीएम ने तहसीलदार और कानूनगो के साथ बैठक में फार्मर रजिस्ट्री और शिकायत पत्रों के ऑनलाइन निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने तहसील धौलाना के सभागार में एडीएम की अध्यक्षता मे आयोजित संपूर्ण समाधान कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

0
Report
Hapur245301blurImage

Hapur - तहसील दिवस को अधिकारियों ने बनाया मजाक दिवस,फोन चलाने में रहे व्यस्त, देखें वीडियो

Arif KassarArif KassarApr 19, 2025 10:04:17
Dhaulana, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आमजन की समस्याओं को गम्भीरता से ले रहे है। धौलाना तहसील में अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस को मजाक दिवस बना रहे हैं। यूपी के हापुड़ जिले के धौलाना तहसील में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में हापुड़ एडीएम और अधिकारियों की मौजूदगी में अधिकारी या तो व्हाट्सएप स्टेटस में लगे हुए थे या फिर अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थे। हमारे पास मौजूद वीडियो में आप अधिकारियों को देख सकते हैं कैसे समाधान दिवस में कुर्सी पर बैठकर फोन में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा मेहंदी डिजाइन देखा जा रहा हैं।

0
Report
Hapur245301blurImage

Hapur - CISF द्वारा राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Arif KassarArif KassarApr 19, 2025 05:58:48
Dhaulana, Uttar Pradesh:
धौलाना कस्बे में पुरानी आरा मशीन पर ग्राम प्रधान अतीक अहमद के सहयोग से राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।सीआईएसएफ अग्निशमन विभाग के सीनियर अधिकारी राज प्रताप सिंह के नेतृत्व में सीआईएसएफ के जवान शमशेर सिंह व जाकिर शाह द्वारा अग्नि सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस सप्ताह का उद्देश्य समाज में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को आग लगने की स्थिति में सही कदम उठाने की जानकारी देना है।उन्होंने विशेष रूप से रसोई में सिलेंडर से संबंधित दुर्घटनाओं पर ध्यान केंद्रित किया।उदाहरण के तौर पर यदि सिलेंडर में आग लग जाए और उसे बाहर खुले स्थान पर ले जाना संभव न हो, तो उसके नॉब के ऊपर गीला तौलिया डाल देना चाहिए ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो।
0
Report