Back
Hathras –एंबुलेंस पेड़ से टकराई पिता पुत्री दोनों घायल
Sasni, Uttar Pradesh
हाथरस कल्याणगाढ़ी निवासी भगवान दस पुत्र मानसिंह अलीगढ़ के किसी निजी अपस्पताल से निजी एम्बुलेंस द्वार अपनी पुत्री रश्मि उम्र 35 की डायलिसिस करवाकर वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही एंबुलेंस 14 नंबर भट्ट के निकट पहुंची तो असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे एंबुलेंस में सवार पिता पुत्री दोनों घायल हो गए।राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल पिता पुत्री को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSMrinal Sinha
FollowJul 12, 2025 14:36:42Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांडेय अंचल अंतर्गत ताराटांड थाना गेट के पास से अवैध रूप से लाल रंग का ट्रैक्टर के इंजन के साथ लगे हरा रंग के सेप्टिक टैंक वाहन में छीपाकर ले जा रहे 93 कार्टून इम्पीरियल ब्लू शराब शराब को जब्त किया है. उक्त आशय की जानकारी गांडेय अंचल इंस्पेक्टर कमाल खां ने ताराटांड थाना में प्रेसवार्ता के दौरन दी.बताया गया कि पुलिस एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बीती रात टुंडी-गिरिडीह मुख्यमार्ग होते एक एक लाल रंग के ट्रैक्टर का इंजन के साथ लगा हरे रंग का सेप्टिक टैंक वाहन में अवैध शराब लेकर जाया जा रहा है. सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और गांडेय अंचल के इंस्पेक्टर कमाल खां की अगुवाई में ताराटांड थाना मेन गेट के पास विशेष वाहन चेकिंग लगाया गया. वाहन चेकिंग के क्रम में शराब लदी वाहन जिसकी इंजन नंबर RACL00428 है, में बंद टैंक में छिपाकर 93 कार्टून विदेशी अवैध शराब को जब्त किया गया. बताया गया कि अवैध रूप से ले जा ररहे शराब की 30 कार्टून में 750ml का 360 बोतल,8 कार्टून में 180ml का 432 बोतल और 55 कार्टून में 175ml का 1320 बोतल कुल मिलाकर 2112 बोतल जिसकी अनुमानित मूल्य 5 लाख रूपये पाया गया. अवैध शराब के साथ वाहन चालक गोपाल पासवान पिता ब्रह्मदेव पासवान थाना, खगड़िया निवासी को गिरफ्तार किया है. साथ हीं अवैध शराब को जब्त कर वाहन के चालक समेत मालिक सहित कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर वाहन ड्राइवर को जेल भेज दिया गया.इस विशेष टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर जीतवाहन उरांव समेत गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खां, ताराटांड थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस, एसआई आनंद मसीह हेरेंज, एएसआई सुनील टॉपनो, रिजर्व गार्ड के आरक्षी जीतेन्द्र मेहता, तुलसी प्रसाद व अमरजीत कुमार भारद्वाज शामिल थें.
बाईट : कमाल खां, इंस्पेक्टर
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 12, 2025 14:36:35Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर बिस्टुपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा दो दिन पहले खाओ गली मे गोली चालन की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, इस मामले मे पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है, जिला के एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया है, एसएसपी ने कहा कि समरेश जिसको गोली मारी गईं थी, उनका इलाज चल रहा है, घायल समरेश चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव का विधायक प्रतिनिधि है, इस मामले मे बहुत वर्ष पूर्व मे ब्रचस्व की लड़ाई को लेकर एक हत्या चक्रधरपुर मे हुई थी, उसी कारण इन पर जानलेवा हमला हुआ था, हत्या मे शामिल हथियार, बाइक को जप्त कर लिया गया है, कुछ और लोग इस मामले मे शामिल है, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा छापामारी की जा रही है, फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बाईट...... पीयूष पांडे, एसएसपी, जमशेदपुर।
0
Share
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 12, 2025 14:36:28Chatra, Jharkhand:
प्रशिक्षण में आई महिला ने खाया जहर, आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद पति से हुआ था विवाद
चतरा: JSLPS के तहत महिला समूह प्रशिक्षण में शामिल होने आई एक महिला ने शनिवार को सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कुन्दा थाना क्षेत्र निवासी सोनी कुमारी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनी कुमारी होटल रौशन (T.O.P नंबर-1) के समीप सड़क किनारे स्थित प्लेटफॉर्म पर गिरी हुई पाई गई। वह जोर-जोर से चीखते हुए अपने पति रिंकू गुप्ता से फोन पर कह रही थी, "मैं जहर खा चुकी हूं, अब जो करना है कर लो।" स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में हजारीबाग रेफर कर दिया गया। हालांकि, हजारीबाग ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले की तहकीकात में सामने आया कि सोनी का गांव के ही किसी अन्य युवक के साथ एक आपत्तिजनक फोटो वायरल हुआ था। जिसे गांव के ही बबलू साव नामक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ गया। सूत्रों के अनुसार, मामला गांव के मुखिया मनोज साव तक भी पहुंचा था। मुखिया ने पति रिंकू को समझाने का प्रयास किया था और आपसी बातचीत से विवाद सुलझाने की बात कही थी, लेकिन तब तक मामला काफी बिगड़ चुका था। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल फोटो, आत्महत्या के कारणों और इससे जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। बबलू साव के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
बाइट : मृतका का भतीजा।
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 12, 2025 14:36:19Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -धनबाद जिले के रामकनाली ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया04 के एकत्रित ए के डब्ल्यू एम सी के कोलियरियों में बीती रात दर्जनों नकाबपोश अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया।तीनों कोलियरी वेस्ट मोदीडीह, केशलपुर और रामकनाली कोलियरी में करीबन25 की संख्या में आये अपराधियों ने खदान पर मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए खदान में दाखिल होने का प्रयास किया।हलांकि अपराधियों का मंसूबा सफल नही हो पाया।असफल होने की स्थिति पर कर्मियों को लात घुसो से मारने लगा।09 कर्मी आंशिक चोटिल हुए।घटना की सूचना प्रबंधन के आलाधिकारियों को दी गयी।पर सुबह के कई घण्टे बाद भी प्रबंधन के पक्ष किसी ने भी भुक्तभोगी कर्मियों को सुध लेने नही पहुँचे।जिसे लेकर कर्मियों और मजदूर यूनियन प्रतिनिधिनियों में खासा आक्रोश है।सभी ने संयुक्त रूप से रामकनाली कोलियरी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन भी किया। हंगामा प्रदर्शन की जानकारी होने पर प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुँचकर चोटिल कर्मियों का हालचला जाना। बीसीसीएल कर्मियों ने आपत्ति जताते हुए यह भी कहा कि कोलियरी से चंद फिट की दूरी पर रामकनाली ओपी परिसर है फिर इस तरह के आपराधिक घटना आये दिन घट रही है।बीसीसीएल प्रबंधन सुरक्षा का कोई व्यवस्था नही रखी है।ऐसे में रात पाली में काम नही करेंगे।वही यूनियन प्रतिनिधि की एक टीम और कोलियरी प्रबंधक थाने पहुँचकर पुलिस को सुरक्षा के देने का आग्रह किया।
बाइट -- सरजू मांझी(भुक्तभोगी कर्मी)चेक शर्ट में
बाइट -- मोहन रविदास(भुक्तभोगी कर्मी)प्लेन शर्ट में
बाइट -- जग्गू बाउरी(भुक्तभोगी कर्मी)पीला टीशर्ट में
0
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 12, 2025 14:35:59Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - 2 दिनों के लिए कोरबा प्रवास पर आए राज्यपाल रामेन डेका ने किया पौधारोपड़,
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिला पंचायत परिसर में किया गया है पौधारोपड,
बादाम के पौधे को राज्यपाल ने किया है रोपित,
पौधारोपड़ अवसर पर कलेक्टर अजित वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, DFO कटघोरा कुमार निशांत, निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, जिला पंचायत CEO दिनेश नाग सहित अनेक अधिकारी रहे मौजूद....
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 12, 2025 14:35:48Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ के डूंगला कस्बे में निर्माणाधीन शिव मंदिर को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सलमान खां मेवाती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। वहीं दूसरी ओर, डूंगला थाना क्षेत्र में आम शांति भंग करने और आर्म्स एक्ट के तहत हिस्ट्रीशीटर कालुखां को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के पास से बिना लाइसेंस की बारह बोर बंदूक के 19 जिंदा कारतूस और एक धारदार छुरी बरामद हुई है। दोनों मामलों में डूंगला पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने टीम की सराहना की है।
बाईट - अमृतलाल .......... थानाधिकारी डूंगला
बाईट - रणजीत सिंह ..........उप प्रधान डूंगला
बाईट - पूरण अहीर .......... आमजन
2
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 12, 2025 14:35:36Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन -जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
बासनपीर छतरी विवाद का मामला,
पत्थरबाजों पर पुलिस की कार्यवाही,
दो दर्जन से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार-जिसमे महिलाएं भी शामिल,मुख्य साजिशकर्ता हासमखां सहित 23 आरोपी गिरफ्तार,बासनपीर गांव बना पुलिस छावनी,
छतरीयों का निर्माण कार्य जारी,
मौके पर सामान्य हालात
जैसलमेर ( शंकर दान, जैसलमेर) एक रिपोर्ट
जैसलमेर के बासनपीर गांव में छतरी निर्माण को लेकर उपजा विवाद बीते लंबे समय से थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2019 में जहां असामाजिक तत्वों द्वारा जैसलमेर के रियासत कालीन जुझार रामचंद्र सिंह सोढ़ा व पालीवाल जी की छतरी को ध्वस्त कर दिया गया था। रियासत काल के दौरान बीकानेर की सेना से लोहा लेते रामचन्द्रसिंह ने इसी जगह पर अपने प्राण त्यागे थे। जिसके कारण जैसलमेर वाशिंदों मैं उनके प्रति गहरी आस्था है। 2019 से शुरू हुए इस विवाद का समाधान होने के बाद समाज के मोजूज लोगों व पुलिस की समझाइश के बाद बीती 09जुलाई को छतरियों के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इसी बीच 10 जुलाई गुरुवार को छतरी निर्माण के दौरान ही समुदाय विशेष के ग्रामीणों द्वारा छतरी निर्माण करने वाले लोगों पर पथराव कर दिया गया। पत्थरबाजों में पुरुषों के साथ ही महिलाएं व छोटे बच्चे भी शामिल दिखे। मामला बढ़ता देख पुलिस जाब्ता भी बासनपीर गांव पहुँचा और पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस के पहुंचने के बाद जहां पत्थर बाज लोग अपने घरों में घुस गए वहीं पत्थरबाजी से कई गाड़ियों के शीशे भी टूटे। इस दौरान आठ पुलिसकर्मी, 1 तहसीलदार सहित 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें जैसलमेर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महिलाओ सहित करीब 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने इस संबंध में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। वही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बचने की भी अपील की गई है।
ये था मामला
दरअसल, साल 2019 में भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बासनपीर गांव में रियासतकालीन वीर योद्धाओं की स्मृति में बनी छतरियों को गिराया गया था। इसके बाद गुरुवार को बासनपीर गांव में तालाब के पास कुछ लोग छतरियों का निर्माण कर रहे थे, जिसका गांव के लोगों ने विरोध किया।जब छतरियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो फिर से ये विवाद और पथराव की घटना हुईं, जिसमें कई लोग घायल हुए।
पत्थर बरसते रहे-पुलिस देखती रही
घायल गणपत सिंह नोडियाला ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के वक्त प्रशासन मौके पर मौजूद था। लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की और मूकदर्शक बने रहे। दूसरे समुदाय के लोगों ने महिलाओं और बच्चों को आगे कर पत्थरबाजी करवाई और प्रशासन देखता रहा।
जीरो टोलरेस पर होगी कार्रवाई 23 लोगों को किया गिरफ्तार
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया और अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त कर रही है। स्थिति अभी नियंत्रण में है वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बासनपीर छतरियां विवाद:
एंकर : जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में पुरानी पौराणिक छतरियों के पुनः निर्माण एवं मरम्मत कार्य के दौरान उपजे विवाद ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। निर्माण स्थल पर हुई पत्थरबाजी, राजकार्य में बाधा और पुलिस पर हमले के मामले में जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य साजिशकर्ता हासमखां समेत 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में की गई इस त्वरित कार्रवाई ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि प्रशासन अब विधि व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएगा। बासनपीर जूनी में छतरियों के पुनर्निर्माण को लेकर उपजे विरोध में शामिल भीड़ ने 10 जुलाई को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला कर दिया था।
इस मुख्य षड्यंत्रकर्ता हासमखां पुत्र सरादीन खां को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, हासमखां ने इस पूरे घटनाक्रम को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई और उच्च अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया।पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिलाओं की संख्या भी अधिक है। गिरफ्तार आरोपियों में मरवत, सुमरि, तीजा, हुरा, हसीना, ईतिया, इस्लामखां, जाकिरखां, बच्चें खान, सुभानखां, बसीरखां, राणेखां, आसीनखां, इमामत, मदीना, जामा, बिस्मिल्ला, अनीमत, असीयत, नजीरां, और हसीना के नाम शामिल हैं।गिरफ्तार सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन धाराओं में राजकार्य में बाधा, पथराव, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, मारपीट और साजिश जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
जिला पुलिस ने अब शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी विशेष टीमें गठित कर दी हैं। वृत्ताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में गांव और आसपास के क्षेत्रों में दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जांच पूरी तरह निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित होगी।पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि "हम हर उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे जिसने कानून को हाथ में लिया है। यह मामला केवल छतरियों के निर्माण का नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने का है।"
बाईट-1- सुधीर चौधरी - एसपी- जैसलमेर
बाइट -महंत प्रताप पूरी,MLA पोकरण
बाइट -छुगसिंह सोढा, जुझार संघर्ष समिति
बाइट -बचल खान, बासनपीर निवासी
W/T-SHANKAR DAN, JAISALMER
0
Share
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 12, 2025 14:35:31Jodhpur, Rajasthan:
भारतीय जनता पार्टी सनातन हितेषी पार्टी है जो कि तोड़ने का नहीं बल्कि सभी को जोड़ने का काम कर रही है नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर को तोड़े जाने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश के देवस्थान और पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत कुमावत ने यह बयान दिया है उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर से लेकर राजस्थान के मंदिर के विकास के लिए भाजपा ने ही प्रयास किया है इसके अलावा प्रदेश में गौ संरक्षण के अलावा बढ़ते नन्दी और उनसे होने वाले हादसों पर भी पशुपालन मंत्री ने चिंता व्यक्त की है इसके अलावा जैसलमेर क्षेत्र की गौशालाओं को बंद किए जाने और 38 मुकदमे दर्ज करवाने को लेकर भी पशुपालन मंत्री ने बड़ा बयान दिया है
राजस्थान सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत आज जोधपुर प्रवास पर रहे जहां सर्किट हाउस में उन्होंने आमजन से मुलाकात की पत्रकारों से बात करते हुए जोराराम कुमावत ने कहा कि टीकाराम जूली द्वारा मंदिर तोड़ने के आरोपों पर बोलते हुए कहा कि भाजपा ने आज तक मंदिर में तोड़ने की कभी कार्रवाई नहीं कि भाजपा तो मंदिर बनाने का काम करती है अयोध्या में राम मंदिर बनवाया गया 500 सालों के इंतजार के बाद मंदिर बना आज पूरे हिंदुस्तान में देख ले केदारनाथ को बद्रीनाथ को सोमनाथ हो महाकालेश्वर ओंकारेश्वर या काशी विश्वनाथ हो सभी बड़े-बड़े धाम विकसित करने का काम बीजेपी ने किया राजस्थान में इस बजट में मुख्यमंत्री जी ने 400 से ज्यादा मंदिरों के विकास के लिए घोषणा की है भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए हमेशा काम करती है कांग्रेस का इतिहास उठाकर देख ले कहीं जगह मंदिरों का तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया है हिंदू संस्कृति के त्योहार पर डीजे बजने तक पर रोक लगा दी गई थी बिजली भी उस समय सही नहीं देते थे उन्होंने तो हमेशा सनातन संस्कृति को नष्ट करने का काम किया जहां जहां अवसर मिलेगा हम सनातन संस्कृति को मजबूत करेंगे और सनातन के लिए हम काम करेंगे
जैसलमेर में छतरियां तोड़ने के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम सनातनी लोग हैं और सनातनी लोग मनुष्य के कल्याण की बात तो करते ही है हम पत्थर को भी पूजते हैं और उसमें भी भगवान मानते हैं जीव जंतु को कल्याण की बात करते हैं इसलिए हम किसी को तोड़ने की सोचते ही नहीं है हम सिर्फ बनाने का काम करते हैं
टीकाराम जूली के क्षेत्र में दो मंदिरों के विकास की हमने घोषणा की है जहां अवसर मिलता है हमारी पार्टी सनातन के लिए काम करती है
नंदी की बढ़ती संख्या पर बोलते हुए जोराराम कुमावत ने कहा कि नंदी की उपयोगिता हमारे जीवन में कम हो गई है नन्दियों की संख्या कम कैसे हो इस दिशा में हमारी सरकार ने योजना बनाई है राज्य सरकार की सेक्स सोर्टेड सीमन योजना एक का डोज होगा 70 रुपये में यह डोज दिया जाएगा जिस से 90% बछड़िया पैदा होगी और 10% बछड़े पैदा होने की संभावना रहेगी जिससे नन्दियों की संख्या काफी हद तक नियंत्रित होगी
मुख्यमंत्री जी ने डेढ़ साल के कार्यकाल में बहुत सारी घोषणा की है देवस्थान विभाग के जो पुजारी है उन्हें 5000 से बढ़कर अब 7500 रुपये दिया जा रहा है पूजा पाठ के लिए विशेष व्यवस्थाओं के लिए बजट की घोषणा की गई सावन के महीने में भी पिछली बार की तरह शिव मंदिरों में अभिषेक करवाए जा रहे है
गौशाला के इंस्पेक्शन के लिए कमेटी बनाई गई है रिपोर्ट आने के बाद हमारा विभाग उन गौशालाओं का अनुदान विभाग जारी करता है साल भर पहले जैसलमेर में शिकायत आई थी तो हमने जैसलमेर जिले का निरीक्षण करवाया हमने कई गौशलों को ब्लैक लिस्ट किया और फिर उसका एसीबी मैं मुकदमे दे दिए गए 38 मुकदमे दर्ज हुए हैं और उनकी जांच रिपोर्ट एक बार जब आएगी तो अगर दोषी है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
पूर्व कैबिनेट मंत्री की गौशाला के बारे में बताते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट में जो आएगा तब पता चलेगा लेकिन अनियममिताए पाई गई थी
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 12, 2025 14:35:23Bihar:
प्रशांत किशोर का बिहार सरकार पर हमला: फ्री बिजली नहीं, गलत बिल और प्रीपेड मीटर से मुक्ति चाहिए ।लालू-नीतीश और एनडीए को वोट दिया तो हत्या होती रहेगा ।
एंकर : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा को लेकर समस्तीपुर पहुंचे जहां उन्होंने वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के खतुआहा उच्च विद्यालय मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया । इस मौके पर काफी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल माला और ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया । जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी जी बिहार में वोट रहे हैं और फैक्ट्री गुजरात में लगा रहे हैं । जहां बिहार के बच्चे मजदूरी करने के लिए मजबूर है । प्रशांत किशोर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार विधान सभा चुनाव में लालू , नीतीश और मोदी के लिए वोट नहीं करे बल्कि बिहार में जनता का राज स्थापित करने के लिए वोट करें ।
वही जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश सरकार के द्वारा युवा आयोग गठन के बाद 100 यूनिट फ्री बिजली देने के सवाल पर कहा कि बिहार में 7% से ज्यादा लोग बदलाव चाहते हैं । लोग लालू और नीतीश से छुटकारा चाहते है । बिहार के लोग इस भ्रष्ट वयवस्था को हटाकर ऐसी व्यवस्था चाहते है जहां उनको बेहतर शिक्षा और रोजगार मिले । बिहार के बच्चों का पलायन बंद हो । पिछले 20 - 30 साल बाद उन्हें एक रास्ता दिख रहा है । जहां उन्हें लालू के डर से भाजपा और भाजपा के डर से लालू को वोट नहीं देना पड़ेगा । बिहार में एक स्वस्थ और बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए अगर लोग मिलकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट देते हैं और जनसुराज की व्यवस्था बनती है तो बिहार भी विकास के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है ।
वहीं बिहार सरकार के द्वारा युवा आयोग के गठन के बाद 100 यूनिट फ्री बिजली देने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लोगों को आयोग चाहिए या रोजगार । इससे पहले भी बहुत आयोग बने इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है । 20 वर्ष पहले भी बिहार के युवा रोजगार के लिए पलायन करते थे और आज भी बिहार के युवा पलायन कर रहे हैं ।
जहां तक फ्री बिजली का सवाल है बिहार के लोग 100 यूनिट फ्री बिजली नहीं चाहते हैं । वह चाहते हैं कि जो गलत बिजली बिल आ रहा है वह गलत बिजली बिल ना आए । प्रीपेड मीटर की जगह पोस्टपेड मीटर लगाने की जरूरत है । नीतीश सरकार पिछले 10 वर्षों से लोगों का खून चूस रही है और अब चुनाव के समय 100 यूनिट फ्री बिजली की बात कर रही है । इससे कुछ नहीं होने वाला है ।
बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान के सवाल उठाने को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के मुखिया मुख्यमंत्री जब अचेतन अवस्था में है । मुख्यमंत्री को पता ही नहीं चल पा रहा है की बिहार में क्या हो रहा है । ऐसी स्थिति में लॉ एंड ऑर्डर तो बिगड़ेगा ही । आने वाले दो-तीन महीना में यह स्थिति और भी भयावह होगी । बिहार में फिर से लोगों को पुराने दिन याद आ रहे हैं । जब लालू के जंगल राज में 4 के बाद लोग सब कुछ छोड़कर अपने घर की तरफ भागते थे । वही स्थिति करीब करीब बिहार में बन रही है।
बाइट : प्रशांत किशोर , संस्थापक जन सुराज
0
Share
Report
MTMadesh Tiwari
FollowJul 12, 2025 14:35:13Gopalganj, Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/ 12.07.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:1207_ZBJ_GOP_CONGRESS_R
ANCHOR-गोपालगंज में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज कॉंग्रेस का दामन थाम लिया जिला कॉंग्रेस कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर जिलाध्यक्ष ने सदस्यता दिलाई
आज शनिवार को कॉंग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के प्राथमिक सदस्य महिलाओं ने कॉंग्रेस की सदस्यता ली
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि आज कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओ ने भाजपा की सदस्यता छोड़कर कॉंग्रेस की सदस्यता ली इससे कॉंग्रेस को मजबूती मिलेगी साथ ही महागठबंधन को लाभ मिलेगा आज संवाद कार्यक्रम महिलाओं के लिए ही था माई बहिन योजना की जानकारी गांव तक देने के लिए महिला कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया गया
बाइट-ओमप्रकाश गर्ग, जिलाध्यक्ष, कॉंग्रेस,
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 12, 2025 14:35:06Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम के सदर अस्पताल में आधे घंटे की बारिश ने पूरे अस्पताल परिसर को पानी पानी कर दिया है। अस्पताल परिसर में काफी पानी लग गई है। जिससे आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर मैरिज तथा डॉक्टर भी परेशान है। आप समझ सकते हैं कि जिस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ो मरीज इलाज करने आते हैं और आप समझ सकते हैं कि अस्पताल परिसर में पानी भर जाने के कारण मरीजों को कितनी परेशानी हो रही होगी। बड़ी बातें है कि डॉक्टर को भी इसी गंदे पानी में उतरकर अस्पताल के विभिन्न वार्ड तथा परिसर में जाना पड़ता है। आप समझ सकते हैं कि आधे घंटे के पानी में पूरे नगर को पानी पानी कर दिया है।
बाइट -- डॉ. मणिराज रंजन (सिविल सर्जन) सासाराम।
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 12, 2025 14:34:59Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार में वज्रपात से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई। मृतक का नाम विमला देवी था। वह भदोखरा के रहने वाले फोलटन पासवान की पत्नी थी। बता दे कि वह कोनार गांव में खेत में धान की रोपनी कर रही थी। इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ और विमला देवी गंभीर रूप से झुलस गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।
बाइट -- पिंटू कुमार पासवान (मृतक के परिजन)
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 12, 2025 14:34:52Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक अगस्त को धनबाद आयेंगी. वह आइआइटी आइएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. राष्ट्रपति भवन से आइआइटी आइएसएम प्रबंधन को कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने की जानकारी दी गयी है.समारोह में झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि होंगे
भीओ--- देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू IIT ISM के दीक्षांत समारोह में शामिल होने 1 अगस्त को धनबाद आ रही हैं. द्रौपदी मुर्मू देश की तीसरी राष्ट्रपति हैं, जो आइआइटी आइएसएम धनबाद के दौरे पर आ रही हैं. इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद आ चुके हैं. वर्ष 2014 में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे.
IIT ISM धनबाद इस 45वें दीक्षांत समारोह की तैयारी में जूट गया है. इस बार संस्थान का दीक्षांत समारोह काफ़ी वृहत होने जा रहा है जिसके लिए संस्थान के लोअर ग्राउंड को कार्यक्रम स्थल के लिए चुना गया है.यह समारोह संस्थान के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित हो रहा है और अब तक का सबसे भव्य दीक्षांत समारोह माना जा रहा है.दीक्षांत समारोह में वर्ष 2025 में विभिन्न कोर्स पूरा करनेवाले लगभग 2000 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी.
बाइट --- प्रो.धीरज कुमार, डिप्टी डायरेक्टर IIT ISM
भीओ फाइनल---यह संस्थान देश के खनन उद्योग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. धनबाद का आईआईटी (आईएसएम) बहुत जल्द 100 साल का होने जा रहा है. 9 दिसंबर 1926 को इसका नाम भारतीय खनि विद्यापीठ था, लेकिन 2016 में इसे आईआईटी का टैग मिल गया. उसके बाद यह संस्थान आईआईटी (आईएसएम) के नाम से जाना जाने लगा. आईएसएम को ही लंबी लड़ाई के बाद आईआईटी का टैग दे दिया गया. उसके बाद संस्थान का तेजी से विस्तार हुआ. IIT ISM से निकले छात्र देश-विदेश में फैले हुए है. विदेश में भारत का झंडा बुलंद किए हुए है. बहरहाल, इस बार के दीक्षांत समारोह को लेकर विशेष तैयारी चल रही है.छात्रों को मिलनेवाला गोल्ड मेडल राष्ट्रपति के हाथों से प्रदान किया जायेगा.राष्ट्रपति 1 अगस्त को दिन के 11 बजे आईआईटी धनबाद पहुचेंगी.राष्ट्रपति एक घंटे तक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
0
Share
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 12, 2025 14:34:36Patna, Bihar:
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है सरकार है ही नहीं क्रिमिनल पूरी तरह से डिसऑर्डर हो चुके हैं और बिहार में लगातार अपराध की घटना हो रही है तेजस्वी यादव ने आज की बैठक पर कहा कि सीट शेयरिंग पर बातचीत शुरू हो गई है इंटरनल बैठक की कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर बातचीत हुई है
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
चिराग पासवान को धमकी मिलने पर उन्होंने कहा यह तो प्रशासन से जाकर पूछिए नगर निगम की बैठक में हथियार लेकर पहुंचे लोगों के नगर आयुक्त के कुलसी पर कहा कि यह तो निश्चित तौर पर पूछना चाहिए कि क्या हुआ है यह तो जांच का विषय है
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
चिराग पासवान के द्वारा बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि के चिराग पासवान जी प्रधानमंत्री को बोलेंगे कि बिहार में जंगल राज आ गया है उन्होंने कहा कि बिहार में प्रशासन और सुशासन कहां है निकाल कर देख लीजिए
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
100 यूनिट बिजली फ्री दिया जाने की सरकार की योजना पर उन्होंने कहा कि देख लीजिए अभी बहुत कुछ कॉपी हो रहा है आगे माई बहन मान योजना
भी कॉपी होगा उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत विजन है हम इस विजन पर जनता के बीच जाएंगे
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 12, 2025 14:34:21Purnia, Bihar:
पूर्णिया में तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब लदी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
गश्त कर रही पुलिस संदेह पर शराब लदी कार का पीछा कर रही थी, कि तभी हादसा हुआ। वहीं कार के गड्ढे में गिरते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार में बैठे दो शराब तस्कर मामूली रूप से चोटिल हो गए, जिसे पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस शराब की खेप और कार जब्त कर थाना ले गई है। साथ ही कार से शराब की तस्करी करने वाले दोनों तस्करों पूछताछ जारी है। घटना सदर थाना क्षेत्र के बाघमारा खेरूगंज कच्ची सड़क मार्ग में हुआ। शातिर पिछले कई महीने से ऑटो से शराब की तस्करी कर रहे थे।जानकारी देते हुए स्थानीय सोनू कुमार ने बताया कि पुलिस रोजाना की तरह बाघमारा खेरूगंज कच्ची सड़क मार्ग पर गश्त कर रही थी, इसी क्रम में कार में बैठे दो तस्कर की नजर पुलिस पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को देख शातिर कच्चे मार्ग पर कार को बैक कर भागने लगा। तस्कर कार को तेज रफ्तार में बैक कर भगाने लगा। इसी क्रम में कार अचानक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।जिसमें बियर और शराब की बोतल थी
बाईट-सोनू कुमार ,स्थानीय
0
Share
Report