Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826001

धनबाद कोलियरी में नकाबपोश अपराधियों का उत्पात, कर्मियों में आक्रोश!

NMNitesh Mishra
Jul 12, 2025 14:36:19
Dhanbad, Jharkhand
एंकर -धनबाद जिले के रामकनाली ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया04 के एकत्रित ए के डब्ल्यू एम सी के कोलियरियों में बीती रात दर्जनों नकाबपोश अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया।तीनों कोलियरी वेस्ट मोदीडीह, केशलपुर और रामकनाली कोलियरी में करीबन25 की संख्या में आये अपराधियों ने खदान पर मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए खदान में दाखिल होने का प्रयास किया।हलांकि अपराधियों का मंसूबा सफल नही हो पाया।असफल होने की स्थिति पर कर्मियों को लात घुसो से मारने लगा।09 कर्मी आंशिक चोटिल हुए।घटना की सूचना प्रबंधन के आलाधिकारियों को दी गयी।पर सुबह के कई घण्टे बाद भी प्रबंधन के पक्ष किसी ने भी भुक्तभोगी कर्मियों को सुध लेने नही पहुँचे।जिसे लेकर कर्मियों और मजदूर यूनियन प्रतिनिधिनियों में खासा आक्रोश है।सभी ने संयुक्त रूप से रामकनाली कोलियरी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन भी किया। हंगामा प्रदर्शन की जानकारी होने पर प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुँचकर चोटिल कर्मियों का हालचला जाना। बीसीसीएल कर्मियों ने आपत्ति जताते हुए यह भी कहा कि कोलियरी से चंद फिट की दूरी पर रामकनाली ओपी परिसर है फिर इस तरह के आपराधिक घटना आये दिन घट रही है।बीसीसीएल प्रबंधन सुरक्षा का कोई व्यवस्था नही रखी है।ऐसे में रात पाली में काम नही करेंगे।वही यूनियन प्रतिनिधि की एक टीम और कोलियरी प्रबंधक थाने पहुँचकर पुलिस को सुरक्षा के देने का आग्रह किया। बाइट -- सरजू मांझी(भुक्तभोगी कर्मी)चेक शर्ट में बाइट -- मोहन रविदास(भुक्तभोगी कर्मी)प्लेन शर्ट में बाइट -- जग्गू बाउरी(भुक्तभोगी कर्मी)पीला टीशर्ट में
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top