Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826001

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का धनबाद दौरा: IIT ISM दीक्षांत समारोह की खासियत!

NMNitesh Mishra
Jul 12, 2025 14:34:52
Dhanbad, Jharkhand
एंकर --राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक अगस्त को धनबाद आयेंगी. वह आइआइटी आइएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. राष्ट्रपति भवन से आइआइटी आइएसएम प्रबंधन को कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने की जानकारी दी गयी है.समारोह में झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि होंगे भीओ--- देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू IIT ISM के दीक्षांत समारोह में शामिल होने 1 अगस्त को धनबाद आ रही हैं. द्रौपदी मुर्मू देश की तीसरी राष्ट्रपति हैं, जो आइआइटी आइएसएम धनबाद के दौरे पर आ रही हैं. इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद आ चुके हैं. वर्ष 2014 में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. IIT ISM धनबाद इस 45वें दीक्षांत समारोह की तैयारी में जूट गया है. इस बार संस्थान का दीक्षांत समारोह काफ़ी वृहत होने जा रहा है जिसके लिए संस्थान के लोअर ग्राउंड को कार्यक्रम स्थल के लिए चुना गया है.यह समारोह संस्थान के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित हो रहा है और अब तक का सबसे भव्य दीक्षांत समारोह माना जा रहा है.दीक्षांत समारोह में वर्ष 2025 में विभिन्न कोर्स पूरा करनेवाले लगभग 2000 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. बाइट --- प्रो.धीरज कुमार, डिप्टी डायरेक्टर IIT ISM भीओ फाइनल---यह संस्थान देश के खनन उद्योग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. धनबाद का आईआईटी (आईएसएम) बहुत जल्द 100 साल का होने जा रहा है. 9 दिसंबर 1926 को इसका नाम भारतीय खनि विद्यापीठ था, लेकिन 2016 में इसे आईआईटी का टैग मिल गया. उसके बाद यह संस्थान आईआईटी (आईएसएम) के नाम से जाना जाने लगा. आईएसएम को ही लंबी लड़ाई के बाद आईआईटी का टैग दे दिया गया. उसके बाद संस्थान का तेजी से विस्तार हुआ. IIT ISM से निकले छात्र देश-विदेश में फैले हुए है. विदेश में भारत का झंडा बुलंद किए हुए है. बहरहाल, इस बार के दीक्षांत समारोह को लेकर विशेष तैयारी चल रही है.छात्रों को मिलनेवाला गोल्ड मेडल राष्ट्रपति के हाथों से प्रदान किया जायेगा.राष्ट्रपति 1 अगस्त को दिन के 11 बजे आईआईटी धनबाद पहुचेंगी.राष्ट्रपति एक घंटे तक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top