हाथरस में हमलावरों का कहर, युवक को मारी गोली, अलीगढ़ रेफर
जंक्शन थाना क्षेत्र के महो गांव में आज कुछ हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय अमित पुत्र ऋषि पाल सिंह निवासी मोहब्बतपुरा के रूप मे हुई है। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। अमित को गंभीर हालत में उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गांव बघराया निवासी मोहित की गांव में खाद बीज की दुकान है और शराब के ठेके के बगल में कैंटीन है पिछले कुछ समय से मोहित का कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। आज दोपहर को हमलावर मोहित को निशाना बनाने के इरादे से आए और उस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान मोहित अचानक नीचे झुक गया लेकिन कैंटीन में सामान खरीद रहे अमित को गोली लग गई। गोली उसके कंधे में लगी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|