Back
सवायजपुर कोतवाली में दो दीवान और नौ सिपाहियों की हुई तैनाती
Sawaizpur, Uttar Pradesh
हरदोई की सवायजपुर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने दो दीवान सहित 11 सिपाहियों की तैनाती की गई है। इससे कोतवाली संचालन में गति आएगी और जनता को शिकायतों के निस्तारण में सहूलियत मिलेगी। तबादला सूची के अनुसार पुलिस लाइन से दीवान मनोज यादव व संजीव कुमार के अलावा महिला सिपाही अंशु यादव, सिपाही प्रवेश नगर उमेद बेनवंशी, किशनपाल सिंह, रोहित कुशवाहा ,रक्षपाल, अंकित वर्मा, अरविंद कुमार अनिल कुमार उपाध्याय के नाम शामिल है कोतवाली में लंबे समय से स्टाफ की कमी से कामकाज प्रभावित हो रहा था। नए सिपाहियों की नियुक्ति से गश्त, विवेचना और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Raebareli, Uttar Pradesh:
सामुदायिक स्वास्थ केन्द फुरसतगंज मे एक्स रे मशीन तो लगी है अस्पताल मे सिर्फ तीन दिन ही बृहस्पतिवार शुक्रवार शनिवार को दस से पन्दह एक्स रे होता है लेकिन एक्स रे होने के बाद एक्स रे फिल्म ना मिलने से मरीजो मे आकोश है वही बृहस्पति वार को आये एक्स रे करवाने राहुल शायरा बाबू लाल अर्पित कुमार सुमन विधा देवी आदि लोगो का कहना है कि एक्स रे तो करवाया लेकिन एकस रे रिपोर्ट मोबाइल मे देते है फिल्म नही देते है वही एक्सरे टेक्नीशियन अमित कुमार ने बताया कि एक्से रे फिल्म ना होने से मरीजो को मोबाइल पर ही दिया जाता है वही सी एच सी फुरसतगंज स्वास्थ अधीक्षक डाक्टर अभिषेक शुक्ला ने बताया फिल्म की जानकारी उच्च अधिकारी को दे दी है जैसे एकस रे फिल्म मिलते ही एक्स रे फिल्
4
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 25, 2025 02:15:57Singrauli, Madhya Pradesh:
पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा से सिंगरौली के मरीज को समय पर मिला इलाज
कलेक्टर की पहल पर भोपाल भेजा गया मरीज, एम्स में चल रहा उपचार
सिंगरौली जिले के हुईबैढ़न निवासी संदीप सिंह, जिन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ और बीपी में गिरावट की शिकायत हुई, जिसे नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान चिकित्सकों ने किडनी में गंभीर समस्या पाई और उन्हें तत्काल किसी बड़े अस्पताल में रेफर करने की सलाह दी।
परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मरीज को समय पर बाहर ले जाना संभव नहीं था। ऐसे में परिजनों ने कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला से संपर्क कर सहायता मांगी। कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत भोपाल से एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराई।
मरीज को एम्स भोपाल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार जारी है और उसकी स्थिति में सुधार बताया गया है। परिजनों ने सरकारी सहायता के लिए प्रशासन का आभार जताया है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 25, 2025 02:15:46Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
नौगावा तहसील क्षेत्र मे अवैध खनन चरम है. पत्थरों से भरे ओवरलोड बिना नंबरी डंपर सैकड़ों डंपर नौगावा मे सरपट दौड़ते नजर आते है. प्रशासन के सामने से गुजरते यह विशाल डंपर उन्हें नजर नहीं आते. जबकि वाहन चालक एवं आम जनता इन डंपरों के कारण जाम मे फंसे रहते है. दरअसल डंपर चालकों ने आगे एवं पीछे दोनों तरफ ग्रीस लगाकर नंबरों को मिटा रखा है.
नंबर मिटाने के पीछे क्या कारण-
1_ किसी डंपर से दुर्घटना होने पर आसानी से बच निकलते है.
2_अधिकतर डंपरों का बीमा एवं परमिट नहीं है.
3_ओवरलोड होने के कारण होने वाली कार्यवाही से बच निकलते है.
यदि किसी डंपर से दुर्घटना हो जाती है तो मिलभगत कर डंपर दूसरा दिखाया जाता है. यही कारण है की डंपर चालक डंपरों के नम्बर मिटाकर रखते है.
प्रतिदिन 500 से अधिक ओवरलोड डंपर निकलते है नौगावा तहसील क्षेत्र से.
नौगावा से प्रतिदिन 500 से अधिक ओवरलोड पत्थरों से भरे डंपर दिन और रात निकलते है. दिन मे इन डंपरों के कारण बाजार मे जाम लगा रहता है. जिसको खुलवाने मे पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
राजस्थान हरियाणा पर शाम को लगता है ओवरलोड पत्थरों का जमावड__शाम 5 बजे के बाद से ही राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर ओवरलोड डंपरों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है. जहाँ करीब 150 -160 डंपर सड़क के दोनों तरफ खडे रहते है. जिसके कारण वहाँ से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार तो इन डंपरों के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. हैरानी की बात है की आम जनता एवं वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनने वाले यह डंपर प्रशासन को नहीं दिखाई देते. इन डंपरो के कारण पूर्व मे भी कई लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.
0
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 25, 2025 02:15:31Sithmara, Uttar Pradesh:
राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी मंत्री पत्नी के साथ धरने पर बैठ गए इस बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का फ़ोन आया उनके पास अनिल शुक्ला वारसी उनसे फ़ोन पर बोले या तो हम लोग राजनीति छोड़ दे या फाँसी लगाकर जान दे दे की बोले आप लोग सुरक्षा नहीं कर सकते, क्या आपको डिप्टी सीएम इसलिए बनाया गया है?
0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
FollowJul 25, 2025 02:15:23Raigad, Maharashtra:
स्लग - केटामाईन ड्रग्ज प्रकरणी तीन आरोपींना पोलिस कोठडी ...... त्यांचा प्रमुख साथीदार अद्याप फरार ...... महाड एमआयडीसी तील रोहन केमिकल्समध्ये सुरू होते उत्पादन .......
अँकर - महाड एम आय डी सी तील केटामाईन ड्रग्ज प्रकरणी रायगड पोलिसांनी अटक केली आहे. त्यांना पोलिस कोठडी सुनावण्यात आली आहे. त्यांचा प्रमुख साथीदार अद्याप फरार असून त्याचा शोध सुरू आहे. महाड एम आय डी सी तील रोहन केमिकल्स या कारखान्यात फॅक्टरीच्या नावाखाली केटामाईन ड्रग्ज तयार केले जात होते. पोलिसांनी याचा भांडाफोड करून 89 कोटींचे केटामाईन ड्रग्ज जप्त केलं आहे.
बाईट - जीवन माने, सहायक पोलिस निरीक्षक
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 25, 2025 02:15:10Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--आवारा कुत्ते के झुंड ने महिला को नोच नोच कर उतारा मौत के घाट।
अपने खेत पर से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी बुजुर्ग महिला। खूंखार कुत्तो ने महिला के कई अंगों को शरीर से किया अलग।
आवारा कुत्तों की वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश।
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के सलावतनगर के जंगल इलाके की घटना
आवारा कुत्तों के झुंड ने 60 वर्षीय महिला को मार डाला,अफजलगढ़ में चारा लेने गई बुजुर्ग महिला पर हमला, इलाके में 4 महीने में तीसरी घटना
बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सलावतनगर जंगल में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 60 वर्षीय महिला को नोच-नोचकर मार डाला। मुन्नी देवी पत्नी हुकुम चंद्र सैनी, निवासी गांव झाड़पुरा भागीजोत, अपने खेत से जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं जब यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ अफजलगढ़ राजेश सिंह सोलंकी, थानाध्यक्ष सुमित राठी और ग्राम प्रधान कपिल कुमार सैनी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।
इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में भी आक्रोश है। उन्होंने डीएम बिजनौर जसजीत कौर से कुत्तों के झुंड को पकड़वाने की मांग की है।
यह अफजलगढ़ में आवारा कुत्तों द्वारा हमले की तीसरी घटना है। इससे पहले मोहल्ला फैजी कॉलोनी में एक सात वर्षीय किशोरी को भी कुत्तों के झुंड ने नोंच-नोंचकर मार डाला था। चार माह पूर्व गांव रसूलपुर आबाद में भी एक बच्चे की कुत्तों के हमले से मौत हुई थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 25, 2025 02:01:17Shahdol, Madhya Pradesh:
एम्बुलेंस की आवाज सुन तस्कर घबराए, खेत में छोड़ भागे कार – 3 क्विंटल गांजा बरामद!
एंकर - शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। कुंडा टोला बस्ती के पास से पुलिस ने तीन क्विंटल गांजा से भरी एक आर्टिका कार बरामद की है। अंतरराज्यीय तस्करी का यह मामला उड़ीसा से जुड़ा बताया जा रहा है। जब तस्करों ने एम्बुलेंस की सायरन की आवाज सुनी, तो उन्होंने उसे पुलिस वाहन समझ लिया और घबराकर कार को खेत में उतार दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
विओ01-पुलिस को पहले से इनपुट मिला था कि उड़ीसा से होकर गांजे की बड़ी खेप मध्यप्रदेश के रास्ते अन्य राज्यों में भेजी जा रही है। इसके बाद सीधी थाना क्षेत्र में पुलिस ने निगरानी तेज कर दी।
तभी कुंडा टोला बस्ती के पास एक आर्टिका कार (नंबर CG 10 BE 9319) खेत में फंसी मिली। स्थानीय लोगों ने देखा कि कुछ संदिग्ध युवक वाहन छोड़कर भाग गए हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 3 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। गांजे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
वाहन को जब्त कर लिया गया है और NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
बाइट 01– रामजी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, शहडोल
"एक तरफ जहां पुलिस 'नशे से दूरी' अभियान के तहत आम जनता को जागरूक कर रही है, वहीं नशे के सौदागरों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नशा फैलाने वालों को बख्शा न जाए।"
मुख्य बिंदु:
घटना स्थल: कुंडा टोला बस्ती, थाना सीधी
बरामद माल: 3 क्विंटल गांजा
वाहन नंबर: CG 10 BE 9319
आरोपी: फरार, तलाश जारी
कानूनी कार्रवाई: NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
1
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 25, 2025 02:01:09Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
पशु क्रूरता के विरूद्ध पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के विरुद्ध गाय के बछड़े को टांगी से मारकर हत्या करने का लगा था आरोप
आरोपियों ने ग्रामीण के घर से बछड़े को जंगल मे ले जाकर की थी हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया
जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को भेजा है जेल
राजपुर थाना क्षेत्र में सवारी गांव का मामला
4
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 25, 2025 02:00:55Chatra, Jharkhand:
प्रतापपुर में सड़क के अभाव में गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, सरकारी दावों पर गंभीर सवाल
मौत के कारणों पर संदेह और जांच की मांग
Anchor: चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भूगड़ा गांव के बैगा टोला में एक बार फिर सड़क के अभाव और समय पर इलाज न मिलने के कारण एक गर्भवती महिला की दुखद मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना ने सरकार के आदिवासी हितैषी होने के दावों और स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर चिकित्सा पदाधिकारी और अंचलाधिकारी आनन फानन में भुगड़ा गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिए। बताया जाता है कि मृतका के पति राजेश ने बलवादोहर गांव में संचालित एक तथाकथित प्राइवेट क्लीनिक से दवा लाकर दी थी। यह दवा खाने के बाद गुड़िया की तबीयत बिगड़ने लगी और अंततः उसकी मौत हो गई। प्रतापपुर चिकित्सक प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुड़िया देवी नामक महिला की प्रसव पीड़ा से तबीयत बिगड़ गई है। सूचना के बाद तुरंत एक एंबुलेंस को गांव भेजा गया। हालांकि, गांव तक सड़क न होने के कारण एंबुलेंस गुड़िया देवी के घर तक नहीं पहुंच पाई। एंबुलेंस को आईटीआई कॉलेज, प्रतापपुर के गेट से लगभग 500 मीटर दूर ही रुकना पड़ा। परिजनों ने खाट के सहारे गुड़िया को एंबुलेंस तक लाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सा प्रभारी ने आगे बताया कि परिजनों ने बाद में महिला को मृत बताकर एंबुलेंस को वापस जाने को कहा था।
मौत के कारणों पर संदेह और जांच की मांग
इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या निजी क्लीनिक से दी गई दवा गलत थी..? या समय पर सरकारी इलाज न मिलने से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई? इसकी विस्तृत और निष्पक्ष जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है। चिकित्सक प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदेहास्पद स्थिति में हुआ है। उन्होंने साँप के काटने (स्नेक बाइट) से भी मौत होने की आशंका जताई है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मामले में खुलासा हो पाएगा। हालांकि, मृतक के परिजन पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर रहे हैं। इधर प्रतापपुर सीओ ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के लिए समझाया औऱ उन्हें बताया कि सरकार के द्वारा आपदा प्रबंधन से उचित मुवावजा राशि दिलाया जाएगा। वहीं मृतका का पति ने शिकायत किया कि जो राशि दिलाने की बात की जा रही है वह बिचौलिए खा जायेंगें। सीओ के काफी समझाने बुझाने के बाद मृतका को पोस्टमार्टम के लिए देर शाम करीब 9 बजे सदर अस्पताल लाया गया। जहां उपायुक्त के आदेश पर रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया।
बाइट 1 : राजेश बैगा, मृतक का पति।
बाइट 2 : डॉ संजीव कुमार, चिकित्सा प्रभारी, प्रतापपुर।
बाइट 3 : अंचलाधिकारी प्रतापपुर।
2
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 25, 2025 02:00:42Bundi, Rajasthan:
बून्दी
नरेश मीणा के खिलाफ सदर थाने में दर्ज हुआ मामला
फरियादी बूंदी निवासी मुकेश गुर्जर ने कराया मामला दर्ज
आरोप लगाया कि गुर्जर समाज के लिए नरेश मीणा ने विवादित,अमर्यादित भाषा बोलने व अभद्र टिप्पणी को फेसबुक पर पोस्ट करने के संबंध में किया मुकदमा दर्ज
2
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 25, 2025 02:00:32Damoh, Madhya Pradesh:
हादसों को रोकने गोवंश बेचने हिन्दू सँगठनो की पहल...
एंकर/ दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर हर दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं और इन अधिकांश हादसों में कारण सड़को पर बैठे आवारा जानवर है , रात के वक़्त और खास तौर पर बारिश के दौरान सड़को पर बैठे खड़े जानवर दिखाई नही देते और दुर्घटनाएं तो ही रही है साथ ही गायों और बैलों की दर्दनाक मौतें भी हो रही है। इन हालातों को देखते हुए अब विश्वहिंदू परिषद और बजरंगदल ने एक खास मुहिम छेड़ी है जिसके तहत तेन्दूखेड़ा में विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ता आवारा मवेशियों के सिंघो पर रेडियम चिपका रहे है वहीं गले में रेडियम का पट्टा पहना रहे है। हिन्दू नेताओ के मुताबिक जानवरो को रेडियम लगाने से दूर से ही गाड़ी चलाने वालों को रेडियम का रिफ्लेक्शन दिख जाएगा और हादसे कम होंगे। कार्यकत्ताओं के अनुसार ये अभियान लगातार जारी रहेगा।
बाईट- भूपेन्द्र सोनी ( नेता विश्व हिंदू परिषद तेन्दूखेड़ा दमोह)
बाईट- उदय सेन ( नेता बजरंगदल तेन्दूखेड़ा दमोह)
4
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 25, 2025 01:45:59Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात*
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के धरने में दुखी पार्टी की अंदरूनी कलह
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी और अकबरपुर लोकसभा से बीजेपी के सांसद देवेंद्र सिंह भोले के बीच फ़िर से छिड़ा विवाद
मंत्री के पति अनिल शुक्ला बोले अगर पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रतिभा को निरीक्षक न बनाया होता तो मैं खुद चुनाव लड़ता और भोले सिंह को उसकी औकात दिखा देता
मैने समर्थन किया वोट मांगे तब ये जीत पाया हैं और अब इसके लोग थाना चलाएंगे क्या
पूर्व सांसद अनिल शुक्ला मौजूदा सासंद भोले सिंह पर खूब बरसे इस बीच उनके समर्थकों ने नारबाजी की
इससे एक बार फ़िर बीजेपी में गुट बाज़ी साफ़ देखने को मिली
पॉलिटिकल प्रभाव बनाए रखने के लिए राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला करीब 8 घंटे धरने पर बैठी रहीं
पुरानी राजनीतिक लड़ाई अफसरों पे आई
7
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 25, 2025 01:45:24Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत में 17 जुलाई से आतंक का पर्याय बनी बाघिन को को आखिरकार ऑपरेशन थर्ड आई के तहत डंडिया गांव से रेस्क्यू कर लिया गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 80 लोग 15 वाहन व 3 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। 11 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग को सफलता मिली, और बाघिन पिंजरे में कैद हो गई। इस बाघिन ने एक दर्जन गांव की नींद उड़ा दी थी, स्कूल बंद हो गए थे। किसानों ने खेतों पर जाना छोड़ दिया था।
वी/ओ01 दरअसल 17 जुलाई को बाघिन ने तीन लोगों पर हमला किया जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए थे। 17 जुलाई को थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव सहजना में मुन्नी देवी को बुरी तरह घायल कर दिया, वह अब भी लखनऊ में एडमिट है। इसके 3 घण्टे बाद बाघिन मंडरिया गांव पहुची थी। वहां इसने पहले 17 साल के नीलेश को घयल किया फिर उसके 15 मिनट बाद इसी गांव की कृष्णा देवी 55 साल को मार डाला था। घटना को अंजाम देकर बाघिन आसपास के एक दर्जन गांवों में घूमने लगी। ग्रामीण दहशत में आ गए स्कूलों को बंद करना पड़ गया इसके बाद शासन ने बाघिन को पकड़ने की परमिशन दी। डॉक्टर नजीर व डॉक्टर दक्ष गंगवार के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया और इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन थर्ड आई दिया गया। आखिरकार 24 जुलाई की देर शाम इस बाघिन को दोनों डॉक्टर ने गन्ने के खेत में बेहद मुश्किल भरी स्थिति में बेहोश कर रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसको देखने के लिए देर रात ग्रामीण अपनी छतों पर चढ़ गए और उन्होंने जश्न मनाया। अभी डॉक्टर बाघिन का मेडिकल परीक्षण कर रहे हैं। अभी पीटीआर में ही इसको रखा गया है शासन से निर्देश के बाद इसको जंगल छोड़ा जाएगा या कहीं और इसका पर फैसला होगा।
6
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 25, 2025 01:45:08Damoh, Madhya Pradesh:
शहरी इलाकों में जलभराव के हालात लोगो मे नाराजगी...
एंकर/ दमोह जिले में तीन दिनों से थमी बारिश के बाद अब फिर एक बार बरसात ने दस्तक दी है। जिले के कई इलाकों में झमाझम बरसात हो रही है तो जिले के पथरिया में कई वार्डो में जलभराव के हालात बन गए हैं, पथरिया के संजय चौराहे से लगी बस्तियों और मुहल्लों में बीती रात बारिश आफत बनकर आई है। यहां कई मकानों में पानी भर गया है तो गालियां नालों में बदल गई है। तेज बारिश के बाद कई घरों में भरा पानी लोगो की गृहस्थी को भारी नुकसान पहुंचा कर गया है। इलाके के लोगो मे नगर पालिका को लेकर नाराजगी है और पानी की निकासी न होने से उपजे हालातो के बाद लोग जिम्मेदारो को कोस रहे हैं।
9
Report
UJUmesh Jadhav
FollowJul 25, 2025 01:30:56Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग शहापूर ....
डोळखांब परिसरात बिबट्याचा वावर...
लोकांमध्ये भीतीचे वातावरण...
वनविभागाने बिबट्याचा बंदोबस्त करण्याची मागणी...
ॲंकर...
शहापूर तालुक्यातील डोळखांब मधील चांग्याचापाडा, कथोरेपाडा व साकडबाव परिसरात अनेक दिवसांपासून बिबट्याचा वावर असल्याचा संशय ग्रामस्थांना होता. अनेक कुत्र्यांची शिकार देखील त्याने केली असल्याचे ग्रामस्थांनी सांगितले आहे.
गुरूवारी पाहटेच्या सुमारास रवीद्र कथोरे यांच्या घराजवळ कुत्र्यांच्या जोर-जोरात भुकंण्याच्या आवाजाने घरातील माणसांना जाग आली. तेव्हा त्याना बिबट्याचे दर्शन झाले असून हि संपूर्ण घटना घरातील सिसीटीव्ही मध्ये कैद झाल्याने घरातील व गावातील माणसे सद्या घाबरली असून बिबट्याच्या दहशतीखाली आहेत.
डोळखांब वनपरीक्षेञातील कर्मचाऱ्यांना याबाबत कळविण्यात आले असून त्यांच्याकडून काहीही ठोस उपाययोजना करण्यात आल्या नसल्याचे ग्रामस्थ सांगत आहेत. तरी याकडे वनविभागाकडुन उपाययोजना करण्याची मागणी ग्रामस्थ करत आहेत.
9
Report