Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201

गाय के बछड़े की हत्या: चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

SSShailendra SINGH BAGHEL
Jul 25, 2025 02:01:09
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर पशु क्रूरता के विरूद्ध पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध गाय के बछड़े को टांगी से मारकर हत्या करने का लगा था आरोप आरोपियों ने ग्रामीण के घर से बछड़े को जंगल मे ले जाकर की थी हत्या पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को भेजा है जेल राजपुर थाना क्षेत्र में सवारी गांव का मामला
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKARAN KHURANA
Jul 26, 2025 02:33:23
Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग लक्सर विजिलेंस के एक्शन से मचा हड़कंप। लक्सर में रंगे हाथ पकड़ा कानूनगो लेखपाल। 20 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार। जमीन से जुड़े मामले में मांगी थी घूस। चकबंदी विभाग में तैनात है आरोपी सुभाष सिंह। शिकायत पर लक्सर पहुंची विजिलेंस की टीम।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 26, 2025 02:33:17
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: पुलिस मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पैर में लगी गोली मथुरा, जैत: मथुरा पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित अभियुक्त देवेंद्र उर्फ गैंडा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना जैत पुलिस, सर्विलांस टीम और रिवार्डेड टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह घटना 25 जुलाई, 2025 को रात करीब 9:50 बजे घटी। जैत थाना पुलिस अपनी टीमों के साथ संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जाँच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 17 जुलाई, 2025 की रात को NH-19 हाइवे पर GLA यूनिवर्सिटी के सामने विक्रम उर्फ विक्की को गोली मारकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोपी देवेंद्र उर्फ गैंडा इस क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस ने सामलिया फार्म हाउस जाने वाले रास्ते पर करीब एक किलोमीटर अंदर बनी बाउंड्रीवॉल के पास अभियुक्त को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान देवेंद्र उर्फ गैंडा के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान देवेंद्र उर्फ गैंडा पुत्र ग्यासी, निवासी थोक दाउद, चौंमुहा, थाना जैत, मथुरा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 23 वर्ष है। आरोपियों के कब्जेसे * एक अदद तमंचा .315 बोर * दो अदद जिंदा कारतूस .315 बोर * दो अदद खोखा कारतूस .315 बोर * एक अदद बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुई है। घायल अभियुक्त देवेंद्र उर्फ गैंडा को तुरंत उपचार के लिए सौ सैय्या अस्पताल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि 17 जुलाई, 2025 को राहुल सिंह पुत्र गणपत सिंह (निवासी चौंमुहा, थाना जैत, मथुरा) ने थाना जैत में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके भाई विक्रम उर्फ विक्की को जान से मारने की नीयत से गोली मारी थी। इसी संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 343/2025 भारतीय न्याय संहिता (B.N.S.) की विभिन्न धाराओं के तहत पंजीकृत किया गया था। बाइट सीओ सन्दीप सिंह
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 26, 2025 02:32:16
Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में राजकीय आयुर्वेद औषधालय (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) के नवीन भवन का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक अर्जुनलाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन पुराने अस्पताल परिसर में हुआ, जहां शिलान्यास नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी व उपनिदेशक डॉ. तरुण कुमार ने किया। विधायक ने अनुपयोगी भवनों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर हेमेंद्र राणावत, पंकज सिरोया, विकास बारेगामा, डॉ. अदनान समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 26, 2025 02:32:07
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - पत्थर से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक ने कूदकर बचाई जान एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के आरा ग्राम पंचायत के माणकपुरा गांव में पत्थर से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। दरअसल क्वार्ट्ज पत्थर से भरा डंपर आरा गांव की तरफ से आ रहा था इस दौरान माणकपुरा गांव के पास मोड पर डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे डंपर में भरे पत्थर बिखर गए वही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 26, 2025 02:31:51
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी इनफॉर्मर गुणवंत कलाल 95876 96292 अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - संस्था प्रधानों की झलाप स्कूल में सत्रारंभ वाकपीठ एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा ब्लॉक स्तरीय राजकीय ओर निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की सत्रारंभ वाकपीठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झलाप में हुई। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा रहे। अध्यक्षता प्रधान कारीलाल ननोमा ने की। मुख्य अतिथि सुशील कटारा ने सभी संस्था प्रधानों से कहा कि जिस तरह आप वाकपीठ संगोष्ठी करते हो, वैसे ही आप बालकों के अभिभावकों के साथ भी प्रति माह संगोष्ठी कर शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करे। इधर वाक्पीठ में प्रवेशोत्सव एवं हाउस होल्ड सर्वे , हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम,बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन सहित कई विषयों पर चर्चा की गई।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 26, 2025 02:31:41
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - गड़ामोरिया में पौधरोपण कार्यक्रम एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के गडामोरिया गांव में भाजपा ग्रामीण मंडल की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया। इस दौरान 56 पौधे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेश पाटीदार ने बताया कि ग्रामीण मंडल में पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज किया गया है। पार्टी की ओर से प्रत्येक शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर पौधे लगाए जाएंगे।
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Jul 26, 2025 02:31:02
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार। क्षेत्र - खूँटी। स्लग - किसानों में धान रोपनी पर जुटे किसान , खुशी व गम । एंकर - खूँटी में इस बार हुई बारिश के बाद से अब धान रोपनी कार्य जोरों पर है । हर किसान घर के बजाय खेतो में नजर आ रहे हैं। इनके साथ कहीं ट्रेक्टर तो कहीं पारम्परिक हल बैल से खेत जुताई जो धान रोपाई शुरु हो गयी है। लेकिन किसानों में खेतों के अनूसार, कहीं खुशी तो कहीं गम का भी माहौल है। भारी बारिश की वजह से कुछ खेतों से धान बहकर नीचे की ओर चले गये जिन्हें दुबारा धान रोपनी‌ करनी पड़ रही है तो कहीं धान रोपनी की इस बेला में खेतों की मिट्टी और पानी से दोस्ती करने से। दूसरी ओर काफी खुशियां भी है। खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि हम लोग किस के पुत्र हैं और कृषि कार्य ही हम लोगों का मुख्य पेसा है। धन रोपनी के लिए जाना होता है। इस बार पानी अच्छा है तो खेती भी अच्छी होने की उम्मीद है। किसान पंकज कुमार ने बताया कि इस बार बारिश अचानक इतना ज्यादा हुआ कि एक तरफ खुशी भी है तो दूसरी तरफ दुख भी है कि कुछ खेत से कुछ दान की फसल बह गया। और दूसरी बार धान का पौधा रोपना पड़ा। अभी बिचड़ा तैयार कर तो लिए है। लेकिन धान रोपनी पूरा नहीं हुआ है। अगर पहले धान का बिचड़ा तैयार कर ली होती तो अभी धान का पौधा लहलहाता होता। बाईट ‌- कालीचरण मुण्डा किसान सह सांसद खूँटी। बाईट ‌- पंकज कुमार, किसान , माहिल। बाईट ‌- किसान , मेराल ।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 26, 2025 02:30:38
Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने निरीक्षण किया। अध्यक्ष मंजू देवी सोनी व भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया के साथ उन्होंने लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान व पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार का जायजा लिया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, समिति अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर, विकास बारेगामा, अशोक विजयवर्गीय, सुनीता शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
Report
STSharad Tak
Jul 26, 2025 02:30:29
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही जिले के 255 स्कूलों को मरम्मत की दरकार 105 स्कूल बेहद जर्जर फिर भी जारी है कक्षाएं छत से टपकता पानी दीवारों से गिर रहा चूना कई स्कूल भवनों में दरारें परिसरों में जलभराव बच्चे मौत के साये में ले रहे शिक्षा पिंडवाड़ा के वार्ड 25 का स्कूल सबसे ज्यादा खतरनाक आबूरोड के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शहरी भी है जीण क्षीण राउप्रावि भवन में रोज गिरता है चूना टपकती है छत स्कूल जाने से डरते हैं बच्चे कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा शिक्षा विभाग की लापरवाही से बढ़ रहा है खतरा
0
Report
Jul 26, 2025 02:19:51
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर सोमेन बर्मा ने पुलिस महकमे में फेर बदले करते हुए राजीव कुमार श्रीवास्तव को हलिया थाने की कमान सौपते हुए थानाध्यक्ष बनाया है इससे पहले हलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को एसएसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया था नवागत थानाध्यक्ष अभी थाने पर पदभार नहीं ग्रहण किया है लाइन आर्डर बनाया रखना प्राथमिकता होगी
4
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 26, 2025 02:16:00
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर आने वाले विधानसभा चुनाव में अभी विलंब है ,लेकिन चुनाव को लेकर लोगों ने अपने-अपने सपने संजोने शुरू कर दिए हैं । एक शराबी के क्या सपने हैं आज हम आपको सुनबाते हैं उसी की जुबानी।सीधे शब्दों में कहा जाए तो शराबी ने कहा कि इस बार लालू यादव की सरकार बनेगी और तब बिहार में 20 रूपए में शराब मिलनी शुरू हो जाएगी। लोगों को फ्री में शराब भी पीने को मिलेगा। दरअसल शुक्रवार की देर शाम नगर थाने की पुलिस ने बड़ी बलिया निवासी कुंदन यादव को शराब के नशे में एन एच 31 पर हिरासत में लिया और जब उसे जांच पड़ताल के लिए सदर अस्पताल लाया गया तो वहां कुंदन यादव ने घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान लोग तमासबिन बने रहे एवं कुंदन यादव की हरकतों का मजा लेते रहे। शराबी कुंदन यादव ने बिहार सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि बेगूसराय जिले के हर गली मोहल्ले में शराब बिक रही है। महज 50 रुपए में एक पव्वा शराब लोगों को उपलब्ध हो रही है । उसने शराबबंदी कानून का मखौल उड़ाते हुए कहा की बिहार में कहीं भी शराब बंदी नहीं है जहां मन हो वहीं पर शराब उपलब्ध है एवं लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं। देखा जाए तो शराबी की बातों में भी दम है क्योंकि लगातार पुलिस के द्वारा देसी और इंग्लिश शराब बरामद किए जा रहे हैं तो वहीं अब तक सैकड़ो पियकरों को हिरासत में लिया गया है जो कहीं न कहीं बिहार में शराबबंदी कानून की पोल खोलने के लिए काफी है । बाइट - कुंदन यादव शराबी
6
Report
MDMahendra Dubey
Jul 26, 2025 02:15:52
Damoh, Madhya Pradesh:
यहां प्लास्टिक के टब में सब्जी भाजी की तरह रखकर बेंची जा रही है अवैध शराब.. एंकर/ एमपी में इन दिनों नशे के ख़िलाफ़ बड़े अभियान के रूप में पुलिस नशे से दूरी है जरूरी का नारा देकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है लेकिन इसी सूबे में गावँ गावँ में जो हकीकत है वो चिंता में डाल देती है। सूबे के दमोह जिले के झरौली गावँ से जो तश्वीर सामने आई है वो इलाके में शराब के चलन नशे की गिरफ्त में लोग और शराब की तश्करी की बड़ी गवाही दे रही है। आप कल्पना कीजिये कि कोई महिला सिर पर प्लास्टिक का टब और उसके ऊपर चारा रखे दिखाई देगी तो क्या आप सोच सकते है कि वो शराब की तश्करी कर रही है लेकिन झरौली गावँ से सामने आया एक वीडियो आपको हिला कर रख देगा। वायरल हुआ वीडियो इसी गावँ के शख्स ने बनाया और पुलिस के साथ सोशल मीडिया पर वॉयरल किया अब जरा देखिए कि कैसे गावँ की गलियों में एक महिला सिर पर टब रखे है उसमें चारा रखा है और जब एक चबूतरे पर उसने टब को रखा और चारा हटाया गया तो उसमें शराब की बोतलें रखी हुई थी, वीडियो बनाने वाले शख्स ने इस महिला के ही एक परिजन को बुलाया सच्चाई दिखाई और जब परिजन ने महिला से सवाल किया तो उसने साफ बताया कि ये शराब वो जबलपुर लेकर जा रही है। मामला साफ हुआ कि ये शराब महिला के जरिए तश्करी करा कर दूसरे जिले जबलपुर भेजी जा रही थी। शराब माफिया जहां लग्जरी गाड़ियों मालवाहकों का अब तक इस्तेमाल कर रहा था अब इतने निचले स्तर पर ग्रमीण महिलाओ का सहारा लेकर शराब की तश्करी कराने लगा है। दरअसल दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र का झरौली गांव अवैध रूप से कच्ची जहरीली शराब के निर्माण और बिक्री के लिए पहले से ही बदनाम है और अब इस इलाके में कच्ची शराब बनाने का कारोबार बड़ा है वहीं शराब माफिया की अवेध शराब की तश्करी के लिए भी यहां के लोगो और खास तौर पर महिलाओं का उपयोग होने लगा है। झरौली के लोग अपने इलाके ने नशे के कारोबार से खासे परेशान है, यहां की महिलाएं कहती है कि कच्ची शराब ने स्थिति बिगाड़ दी है युवा और अधेड़ उम्र के लोग शराब के नशे के आदी है औऱ ये कच्ची शराब पीकर रोज उत्पात मचाते हैं। प्लास्टिक टब में शराब की तश्करी पर स्थानीय लोग कहते है कि बड़े पैमाने पर इसी तरह से शराब की तश्करी हो रही है और गरीब आदिवासी महिलाओं के जरिये ये काम कराया जा रहा है। इस मामले से तेन्दूखेड़ा की पुलिस भी वाकिफ है, थाना प्रभारी की माने तो झरौली में लंबे समय से कच्ची शराब के निर्माण की शिकायतें आती है और कई कार्यवाही भी की गई है, अब जो प्लास्टिक टब में सब्जी भाजी की आड़ लेकर वीडियो सामने आया है उसे लेकर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बाईट- पीड़ित ग्रामवासी झरौली दमोह) बाईट- नीतेश जैन ( थाना प्रभारी तेन्दूखेड़ा दमोह)
5
Report
MVManish Vani
Jul 26, 2025 02:15:44
Jobat, Madhya Pradesh:
स्कूल कैंपस की दुकान में बिक रही थी बियर, सिगरेट, बीड़ी और पेट्रोल, स्कूल कैंपस की दुकान में बिक रही थी बियर, सिगरेट, बीड़ी और पेट्रोल, एसडीएम ने छापामार कार्यवाही कर बियर सिगरेट बीड़ी और पेट्रोल किया जप्त मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध है, लेकिन अलीराजपुर जिले में धड़ल्ले से चालू,अलीराजपुर जिले की आमकुट हाई स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को स्कूल परिसर से लगी दुकान में बियर के साथ सिगरेट बीड़ी और पेट्रोल मिला, एसडीएम ने माल जप्त कर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए, किराना दुकान स्कूल के गेट से लगी हुई है, बड़ी विडंब बना है कि नियमों को धता बताकर ये उत्पाद स्कूलों के दरवाजों के आसपास बिक रहे है, बरहाल एसडीएम ने माल जब टक्कर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए बाईट - तपिश पांडेय एसडीएम अलीराजपुर
3
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 26, 2025 02:15:31
Fatehpur, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग फतेहपुर* *फतेहपुर में रिमझिम बारिश से दीवार गिरी* *दीवार में दबकर मासूम बच्ची अनामिका की हुई मौत* *हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम* *पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम* *खखरेरू थाना क्षेत्र के बैरी गांव की घटना*
8
Report
SPSatya Prakash
Jul 26, 2025 02:15:23
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं कल शाम से लगातार हुई बारिश के बाद रायपुर के कई इलाके में जलभराव के हालात हो गए हैं, लोगों के घरों में नालियों और बरसात का पानी घुस गया है. जिससे राजधानी के ड्रेनेज सिस्टम पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल ये है कि प्रोफेसर कॉलोनी में घरों के भीतर पानी घुस गया. यहीं नहीं रविशंकर शुक्ल वार्ड में रातभर पानी घरों में भरने से लोग हलाकान रहे और गंदा पानी घरों से निकालते रहें. यहीं हाल कुछ अन्य इलाकों का भी देखने को मिला.....
1
Report
Advertisement
Back to top