Back
दस वर्षीय बालक के साथ कुकर्म,आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज
Shahabad, Uttar Pradesh
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में फसल की रखवाली कर रहे दस वर्षीय बालक के साथ एक युवक द्वारा कुकर्म करने की घटना में बालक के पिता की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़ित पिता के अनुसार गुरुवार की सुबह वह खेत से तोरई तोड़कर मंडी में बेचने गया था। खेत पर रखवाली के लिए अपने दस वर्षीय पुत्र को छोड़ गया था।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलहरी निवासी शेरा दीक्षित पुत्र राजेश दीक्षित ने सुबह करीब सात बजे उसके पुत्र को खेत में अकेले पाकर उसे साथ जबरदस्ती कुकर्म किया, जब वह मंडी से वापस आया तो पुत्र ने सारी घटना से अवगत करवाया। प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने बताया बालक के पिता की तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज की गई है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSwadesh Kapil
FollowJul 18, 2025 08:01:58Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर शहर में चोर लगातार घरों में दे रहे हैं दस्तक. चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में नई झिझकते. पुलिस गस्त व्यवस्था को धत्तता बताते हुए एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
अलमारी तोड़कर 6 लाख रुपए की नगदी और जेवर चोरी कर ले गए. चोरी का पता आज सुबह लगा. सूचना पर पुलिस पहुंची और आस-पास के सीसीटीवी खंगाले.
जानकारी के अनुसार बिजनेसमैन का घर तिजारा फाटक पुलिया के बगल में शिव कॉलोनी में है. श्रीहरिहर उद्योग भारती के मालिक सत्यनाराण शर्मा ने बताया- वह और उनकी पत्नी रात को सो गए थे. सुबह उठे तो बगल के कमरे का पूरा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी के ताले टूटे मिले. बगल में खिड़की कटी मिली. तब पता चला कि चोर खिड़की को काटकर अंदर आए. उसके बाद अलमारी के ताले तोड़े हैं.
अलमारी से करीब 6 लाख रुपए की नकदी ले गए. यह नकदी कुछ तो अप्रेल 2025 में बेटी की शादी के कन्यादान के रूप में आई थी. कुछ अलग से रखी थी. अलमारी से ही चांदी के जेवर व कुछ आर्टिफिशियल ज्वैलरी थ. यह सब चोरी हो गई. कुल करीब 7 से 8 लाख रुपए का माल चोरी हो गया. जिसमें 6 लाख रुपए की नकदी है.बाकी ज्वैलरी की कीमत है.
बाइट__सत्यनारायण शर्मा,बिजनेसमैन
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 18, 2025 08:01:51Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
अपडेट,,,,ब्रेकिंग—सीसीटीवी फुटेज....
@ devendra_jpr
राजसमंद
पेट्रोल पम्प पर अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट—तोड़फोड़ करने का मामला,
पम्प पर मारपीट और तोड़फोड़ करने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई से हैं तीन चार अज्ञात बदमाश,
इस हमले में पेट्रोल पम्प पर कार्यरत एक व्यक्ति हुआ घायल,
पीड़ित द्वारा कांकरोली थाना पुलिस को दी गई घटना की जानकारी,
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की कर रही है तलाश,
राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके के भावा गांव के पास की घटना,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 18, 2025 08:01:37Delhi, Delhi:
*लोकेशन: इंद्रलोक*
**सिक्योरिटी गार्ड की पानी की टंकी में डूबने से मौत*
*राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय मै सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था मृतक*
*स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे मै कैद हुआ पूरा हादसा*
एंकर
राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय, इंद्रलोक में वीरवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है, जो लंबे समय से विद्यालय में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कर रहे थे। इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें धर्मेंद्र रात 9:30 बजे के करीब सीढ़ी लेकर जाते हुए दिखलाई दे रहे हैं, और वो सीढी लगाकर पानी की टंकी के ऊपर जाते हुए नजर आ रहे हैं।
बाईट / पीड़ित परिवार 121....
प्जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर निवासी धर्मेंद्र इंद्रलोक स्थित राजकीय सर्वोदय विद्यालय में शाम की शिफ्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है,वीरवार देर शाम रोज की तरह के समय धर्मेंद्र पानी की टंकी में पानी का स्तर देखने के लिए सीढ़ी पर चढ़े थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने टंकी में झांककर पानी देखने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे के कारण गहराई का अंदाज़ा नहीं लगा सके और असंतुलन के चलते पानी की टंकी में गिर गए।पानी की गहराई अधिक होने के कारण धर्मेंद्र की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब दूसरी शिफ्ट का गार्ड अपनी ड्यूटी पर पहुंचा। गेट बंद देखकर और फोन पर संपर्क न होने पर उसने स्कूल प्रशासन और मृतक के परिवार को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे परिजनों और स्कूल स्टाफ ने जब स्कूल परिसर में तलाश की, तब धर्मेंद्र का शव पानी की टंकी में पाया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद ससराय रोहिल्ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दीपचंद बंधु अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह एक दुर्घटनावश मृत्यु प्रतीत हो रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
0
Share
Report
SJSubhash Jha
FollowJul 18, 2025 08:00:20Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= भूमि विवाद में मारपीट चार घायल, दो रेफर, जांच में जुटी पुलिस।
एंकर= पीपरा थाना क्षेत्र के कौशलीपट्टी गाँव में भूमि विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। जिसमे चार लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। घटना के बाद सभी घायलों को CHC पीपरा में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पीपरा पुलिस CHC पीपरा पहुंच घायलों से घटना की जानकारी लेकर घटना की जांच में जुट गई है। घटना में घायल प्रमोद शर्मा ने दूसरे पक्ष पर गोली चलाने का आरोप लगाया है, और कहा कि दो लोग गोली लगने के कारण घायल हुए हैं।
घायल प्रमोद शर्मा ने बताया गया कि 36 कट्ठा जमीन को लेकर करीब दस साल से गांव के ही एक परिवार से विवाद चल रहा था। इस बीच उक्त विवादित जमीन पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा जबरन जमीन की जुताई की जाने लगी, जिसका विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उनपर हमला कर दिया जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। घायल प्रमोद शर्मा ने बताया कि विरोधी पक्ष द्वारा गोली भी चलाया गया है, जिसमें दो लोग गोली लगने से घायल हुए हैं।
फिलहाल घायलों का CHC पीपरा में प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, CHC पीपरा में मौजूद चिकित्सक डॉ सतीश कुमार ने कहा कि चार लोग घायल हैं जिसमे से दो को रेफर किया गया है। वहीं उन्होंने गोली लगने की बाबत कहा कि इस पर संदेह है लिहाजा फ़र्ष्ट एड कर उसे रेफर कर दिया गया है।
घटना की बाबत पीपरा थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट होने की जानकारी मिली है। घटना की जांच की जा रही है। पूछे जाने पर उन्होंने घटना में गोली चलने की फिलहाल पुष्टि नहीं की है।
बाइट= घायल।
बाइट= घायल के परिजन।
बाइट= डॉ सतीश कुमार, चिकित्सक, CHC पीपरा।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 18, 2025 08:00:10Udaipur, Rajasthan:
सलूंबर जिले के कुण ग्राम पंचायत के केलवा सरकारी विद्यालय का भवन इन दिनों बदहाली का शिकायत हो रहा है। बारिश के दौर में जर्जर स्कूल भवन की छतों से कक्षा कक्षो में पानी टपकता है। ऐसे में विद्यार्थियों को बैठने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय के भवन की स्थिति से अनभिज्ञ हो। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से भवन की छत को रिपेयर करने की गुहार लगाई। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। ऐसे में अत्यधिक बारिश होने पर मजबूरन एक ही कक्षा कक्ष में सभी छात्रों को बैठना पड़ता है। जिससे सभी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
बाईट- लक्ष्मण लाल मीणा, ग्रामीण
बाईट- बद्रीलाल मेघवाल, एसएमसी अध्यक्ष केलवा
0
Share
Report
सीहोर जिला मछली विभाग की नाक के नीचे चौकीदारी के नाम पर सीहोर के जमुनिया तालाब में ध रात्रि के बाद म
DYDHARMENDRA YADAV
FollowJul 18, 2025 07:56:59Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर जिला मछली विभाग की नाक के नीचे चौकीदारी के नाम पर सीहोर के जमुनिया तालाब में ध रात्रि के बाद मछली माफिया कर्मचारियों की मिली भगत से मछली पकड़ने का काम करते हैं
5
Share
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 18, 2025 07:39:54Delhi, Delhi:
दिल्ली के पंजाबी बाग के हंसराज मॉडल स्कूल में बॉम्ब से उड़ाने की मेल से फैली सनसनी
मौके पर पुलिस और बॉम्ब स्कवॉयड टीम मौके पर जांच में जुटी
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के पंजाबी बाग के हंसराज मॉडल स्कूल में बॉम्ब से उड़ाने की मेल से स्कूल में सनसनी
फैल गई और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पंजाबी बाग पुलिस और डॉग बॉम्ब स्कवॉयड की टीम मौके पर पहुंचीं और जांच में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है इसमें किसी स्कूल के बच्चे की शरारत लग रही है।पुलिस और बॉम्ब स्कवॉयड की टीम पूरे स्कूल की जांच कर रही है।लेकिन लगातार ऐसी कॉल मिलने से राजधानी दिल्ली में दहशत का माहौल बना हुआ है।
8
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 18, 2025 07:39:13Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के लालसोट के मोहम्मदपूरा गांव के रास्ते की हालत खस्ता है ग्रामीणों की माने तो बारिश के चलते रास्ता इतना खराब हो गया की पैदल आवाजाही भी मुश्किल हो रही है बारिश के दौरान कच्चे रास्ते में जैसे ही पानी भरता है तो कीचड़ हो जाता है ऐसे में गांव के लोगों का शहर से संपर्क टूट जाता है और इस दौरान कोई बीमार होता है तो उसको अस्पताल पहुंचना बेहद मुश्किल होता है वहीं स्कूली बच्चों की आवाजाही बाधित होती है जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान होता है
LAXMI AVATAR
9414821803
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 18, 2025 07:38:59Jhalawar, Rajasthan:
अकलेरा (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिला इन दोनों पानी पानी हो गया है। राजस्थान के चेरापूंजी झालावाड़ जिले में इंद्रदेव जमकर मेहरबान हो रहे। जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न कदमों में बीते 3 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है जिले के अकलेरा कस्बे में भी आज 3 घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने हालात को बदतर कर दिया। झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे के मेला मैदान के समीप स्थित तालाब की दीवार तेज बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते तालाब के पानी से अकलेरा छीपाबड़ौद मार्ग के नाले में उफान आ गया। नल की रपट पर पानी आने से अकलेरा छीपाबड़ौद मार्ग अवरुद्ध हो गया और दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान नल को पार करने के प्रयास कर रही एक एंबुलेंस भी रपट पर जाकर बंद हो गई हालांकि मौजूद ग्रामीणों ने धक्के लगाकर एंबुलेंस को सुरक्षित बाहर निकाला।
उधर तेज बहाव के दौरान लापरवाही के भी भारी नजारे सामने आए जहां सेल्फी और रिले बनाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालते दिखे।
इसके साथ ही प्रशासन द्वारा मानसून पूर्व से ही की गई तैयारी और दावों की भी पोल खुल गई है।
फिलहाल अकलेरा छीपाबड़ौद मार्ग पर नाले के ऊफान के कारण आवागमन ठप्प हो गया है।
स्थानीय पत्रकार ब्रजमोहन शर्मा का फोनो ले लेवे
मोबाइल 8112265234
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 18, 2025 07:38:51Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद जिले के गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्थित कुमारधुबी हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला की मौत पर परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर मेडिसिन दुकान पर पथराव कर शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुचना पर गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंच मामले को आगे बढ़ने से रोका। परिजनों ने आरोप लगाया की ज़ब हम मरीज श्यामली दास को हॉस्पिटल लेकर आये उस वक्त सिर्फ उसके पेट में दर्द हो रहा था। हॉस्पिटल कर्मी द्वारा जांच कर मुझे अल्ट्रा सोनोग्राफी कराने बताकर भेज दिया। सोनोग्राफी में पता चला की बच्चा की मौत पेट में ही गई। उसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने कहा की इसको आपरेशन करना पड़ेगा। आपरेशन के बाद भी वह ठीक थी। लेकिन अचानक अस्पताल प्रबंधन द्वारा यह कहा की मरीज श्यामली की मौत हो गई है। इसके पीछे अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टर की साफ लापरवाही झलकती है। उधर अस्पताल प्रबंधन का कहना था की मरीज पहले से काफी गंभीर थी। वह आपरेशन एवं बच्चें को खोने का गम बर्दास्त नहीं कर पायी, जिससे उसको हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। कुछ परिजनों का यह भी कहना श्यामली का इलाज आपरेशन डॉक्टर नहीं बल्कि नर्स के द्वारा किया गया है। घटना की सूचना पर मुखिया काकुली मुखर्जी परिजनों संग गलफरबाड़ी ओपी पहुंची। जहां मृतक के परिजन एवं अस्पताल प्रबंधन के बिच माध्यस्थता करा मामले को खत्म करवाई। जिसमें अस्पताल प्रबंधन एक लाख रुपया एवं जमा राशि आठ हजार रुपये लौटाने का आश्वासन दिया। तत्काल मृतक के परिजनों को 38 हजार रुपये दिया गया तथा 70 हजार रुपये शनिवार को देने पर सहमति बनी। इस दौरान काफी संख्या में मृतक के परिजन मौजूद रहे।
बाइट --- महिला का पति
बाइट --- परिजन
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया, परिसर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए छात्रों से संवाद भी किया। डीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक पुस्तकालय को 20 लाख रुपये के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के माध्यम से नया स्वरूप दिया जाएगा, जिससे यह पुस्तकालय आधुनिक तकनीकों एवं सुविधाओं से लैस हो सकेगा।निरीक्षण के दौरान कुछ छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं के समय लाइब्रेरी के संचालन समय में वृद्धि की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने एडीआईओएस को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।डीएम ने डीआईओएस कार्यालय के अधीन उपयोग में आ रहे पुस्तकालय परिसर के कक्षों को खाली कराने और वाचनालय में बैठने की क्षमता बढ़ाने के निर्देश भी दिए ।
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 18, 2025 07:38:13Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- जिला महिला अस्पताल में युवक से महिला होमगार्ड ने की मारपीट, वायरल वीडियो, सीएमएस ने हटाने का दिया आदेश
-बाराबंकी में जिला महिला अस्पताल में आज एक युवक से महिला होमगार्ड द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
-घटना ग्राम सरथरा निवासी अखिलेश गौतम ने बताया जिसके साथ घटना घटी, वह अपनी बहन का पर्चा बनवाने अस्पताल गया था। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने न केवल बदतमीजी की, बल्कि वहां तैनात महिला होमगार्ड ने उसके साथ मारपीट भी की।
-घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी चौकी इंचार्ज को लिखित पत्र के माध्यम से दी है और संबंधित महिला होमगार्ड को तत्काल हटाने की संस्तुति की है।
-पीड़ित परिवार ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने कहा कि ऐसे मामले अब आए दिन हो रहे हैं, आम नागरिकों के साथ इस प्रकार का व्यवहार बेहद शर्मनाक है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है। हालांकि महिला होमगार्ड का कहना है कि वह अपनी ड्यूटी कर रही थी। पुरुषों के लिए प्रवेश वर्जित है, इसलिए वह उस युवक को अंदर जाने से रोक रही थी। लेकिन वह बदतमीजी करने लगा। उनके ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार है।
बाइट- पीड़ित युवक,
बाइट- युवक की बहन,
बाइट- प्रदीप कुमार, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल, बाराबंकी।
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 18, 2025 07:37:59Lucknow, Uttar Pradesh:
खतरे के निशान से आधा मीटर ऊपर तक पहुंच गया था सोन नदी का पानी।
सोन नदी के उफान पर आने से छठ घाट, पंप हाउस डूबा
Anchor: लगातार बारिश और मध्यप्रदेश के बाणसागर से छोड़े गए पानी के कारण सोन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा। नदी का जलस्तर 171.58 मीटर दर्ज किया गया। यह जलस्तर खतरे के निशान 171.00 मीटर से आधा मीटर ऊपर है। जलस्तर में बढ़ोत्तरी से सोन नदी के किनारे चोपन नगर पंचायत में स्थित छठ घाट, पंप हाउस, सीढ़ियां पूरी तरह पानी में डूब गई ।
नदी से सटे घरों के बाहर तक पानी ने दी दस्तक। लगातार जिले में सोन नदी से सटे इलाके के लोगों को सतर्क रहने के दिए जा रहे सुझाव।
गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा है। ओबरा, घोरावल, चोपन, रॉबर्ट्सगंज के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जलस्तर 171.64 मीटर दर्ज किया गया था। बरहाल राहत की बात है कि मौजूदा समय में जल स्तर कम हो रहा बावजूद खतरे के निसान के आस - पास ही बना हुआ है।
सोन नदी का बढ़ता जलस्तर बना संकट, अलर्ट पर प्रशासन।
Vo: सोनभद्र जनपद में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी के चलते सोन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार की रात्रि तक नदी का जलस्तर 171.64 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान 171.00 मीटर से ऊपर पहुंच चुका था। लगातार बारिश और पानी की बढ़ती आवक से 24 घंटे में जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है, जिससे कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। 11 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से नदी के पानी की वृद्धि की गई थी दर्ज। अगोरी किले से थोड़ी दूरी पर रेणुका और बिजुल नदी का पानी भी सोन में समाहित हो जाता है इसके अतिरिक्त पहाड़ी झरने व नालों का पानी भी सोन नदी की धारा से जुड़ जाता है जिस वजह से भी चोपन आते - आते नदी का प्रवाह अत्यधिक बढ़ जाता है। नदी किनारे के रिहायशी क्षेत्र में अब इसे लेकर चिंता भी बढ़ गई है
Vo: सोनभद्र जनपद के ओबरा व घोरावल तहसील के संभावित प्रभावित गांव गुरुदह, अलउर, करगरा, सिंदुरिया, चकाड़ी, गुरुर, चोपन, कोटा अम्माटोला, सोनसर, चकरिया, चाचीकला, नकतवार, पिंडारी, गायघाट, गोठानी, चंदौली, घटिहटा, मीतापुर, चौरा, बिजौरा, बड़गावा व कुड़ारी जैसे गांव अधिक प्रभावित होंगे।
जिले लेकर प्रशासन द्वारा पत्र जारी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए अपील की जा रही।
Vo: वहीं इस बात की जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता ओबरा बांध खंड रुपए कुमार खरे ने बताया कि रिंहद बांध में अधिकतम क्षमता 870 फिट की है 856 फिट तक पानी पहुंच चुका है। किंतु पानी की आवाक बेहतर हो रही जिससे लगातार डेढ़ से दो फिर की वृद्धि दर्ज की जा रही किंतु गेट खोने के लिए 12 फिर तक और पानी बढ़ेगा तो ही स्थिति बनेगी। ओबरा डैम के गेट तभी खुलते हैं जब रिंहद डैम का गेट खुलता है इस वजह से गेट खुलने की मौजूदा स्थिति ओबरा डैम की नहीं है। किंतु सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि की बात सामने आ रही। मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से बाणसागर ने अपना पानी खोल दिया है जिसकी वजह से सोन नदी में जलस्तर बढ़ रहा। 1लाख 8 हजार क्यूसेक पानी बाणसागर मध्यप्रदेश से छोड़ा जा रहा। चोपन सोन नदी में तकरीबन 2 लाख क्यूसेक का पानी डिस्चार्ज पास हो रहा। नदी के तटवर्ती इलाके रहने वाले लोगों को आगाह किया जा रहा संभावित खतरे को देखते हुए।
Byte - रुपेश कुमार खरे ( अधिशासी अभियंता - ओबरा बांध खंड)
Wkt अरविन्द दुबे - सोनभद्र
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 18, 2025 07:37:53Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– उत्तराखंड निवेश महोत्सव की तैयारियां
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर–विजय आहूजा
एंकर– रुद्रपुर में शनिवार को होने वाले उत्तराखंड निवेश महोत्सव की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। इस उद्योग महोत्सव में देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। माना जा रहा है की उत्तराखंड निवेश महोत्सव के बाद राज्य के हरिद्वार उधम सिंह नगर नैनीताल कोटद्वार सहित अन्य जनपदों में 200 से अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित होगी
ग्राउंड जीरो से विजय आहूजा की रिपोर्ट
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 18, 2025 07:37:43Karauli, Rajasthan:
करौली में सावन की रिमझिम से मौसम सुहाना, पांचना बांध से लगातार पानी की निकासी जारी,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिले में सावन के महीने में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। यहां गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर से ही रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। क्षेत्र में लगातार जारी बारिश के दौर के चलते अधिकतर क्षेत्रों में बाजरे की फसल की बुवाई नहीं हो सकी है।
बारिश के चलते पांचना बांध समेत जिले के ज्यादातर बांध और तालाब लबालब हो गए हैं। पांचना बांध से लगातार पानी की निकासी की जा रही है। बांध का गेट नंबर 4 खोलकर करीब 450 क्यूसेक पानी गंभीर नदी में छोड़ा जा रहा है। फिलहाल पांचना बांध का जलस्तर 257.85 मीटर पहुंच गया है, जबकि इसकी पूर्ण भराव क्षमता 258.62 मीटर है।
मामचारी बांध की चादर भी लगातार चल रही है और कई छोटे-बड़े तालाब ओवरफ्लो हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में करौली शहर में 55 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पांचना बांध क्षेत्र में 45 मिमी, सपोटरा में 2 मिमी, कालीसिल बांध पर 16 मिमी, हिण्डौन में 3 मिमी, जगर बांध पर 5 मिमी, टोडाभीम में 8 मिमी, नादौती में 15 मिमी और श्रीमहावीरजी में 11 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
मानसून सत्र में अब तक सबसे अधिक औसत वर्षा पांचना बांध क्षेत्र और करौली शहर में 595 मिमी दर्ज की गई है। टोडाभीम में 585 मिमी, कालीसिल बांध क्षेत्र में 520 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
बारिश के कारण किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है, जबकि जलाशयों में पानी का स्तर बढ़ने से पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
4
Share
Report