Back
सतना में प्रधान आरक्षक की ड्यूटी पर अचानक मौत, हार्ट अटैक का शक!
Satna, Madhya Pradesh
एंकर --
सतना के कोलगवा थाने में ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की अचानक तबियत बिगड़ी, जिसे आनन फानन में उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया, बताया गया कि प्रधान आरक्षक की हृदय गति रुक जाने से मौत हुई है, जिसका राजकीय सम्मान के साथ उसके ग्रह ग्राम में अंतिम विदाई दी जाएगी।
Vo --
सतना शहर के कोलगवां थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, बताया गया कि वे शाम करीब 4 बजे थाने में ड्यूटी कर रहे थे और कुर्सी पर बैठकर नियमित कामकाज में लगे हुए थे, तभी उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द उठा और वे अचेत होकर गिर पड़े, थाने में मौजूद स्टाफ ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, प्रधान आरक्षक की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है, हालांकि मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। उनका पार्थिव शरीर जिला अस्पताल के मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है, शिव प्रसाद मूल रूप से सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत कपूरी कोठार गांव के रहने वाले थे। वे पिछले दो वर्षों से कोलगवां थाना में पदस्थ थे और अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन कर रहे थे। इससे पूर्व वे मैहर जिले के रामनगर में पदस्थ थे। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर गृहग्राम भेजा जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सहकर्मियों व पुलिस विभाग में इस खबर से शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलते ही सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
Byte --
देवेंद्र सिंह चौहान सीएसपी सतना।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement