Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241402

हरदोई में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पुलिस की चेतावनी

Jan 05, 2025 09:30:42
Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर रविवार को मझिला थाना पुलिस ने क्षेत्र के 54 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को थाने बुलाया। पुलिस ने उन्हें भविष्य में अपराध से दूर रहने और कानून का पालन करने की सख्त हिदायत दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Nov 21, 2025 02:45:48
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में धर्म परिवर्तन का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विशारतगंज क्षेत्र के रहने वाले एक फार्मासिस्ट ने आरोप लगाया है कि उसे पहले दोस्ती के जाल में फंसाया गया, फिर धीरे-धीरे ब्रेनवॉश कर इस्लाम में शामिल किया गया। पीड़ित को मस्जिद ले जाकर कलमा पढ़वाया गया, गौमांस खिलाया गया और फिर मुंबई ले जाकर उसके नाम पर 14 बैंक खाते खुलवाकर साइबर फ्रॉड में फंसा दिया गया। अब पीड़ित ने SSP से गुहार लगाई है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विशारतगंज वार्ड नंबर 7 निवासी अम्बरीश गोस्वामी ने बताया कि 2023 में उन्होंने शहबाजपुर में एक मेडिकल शॉप किराए पर ली थी। दुकान के मकान मालिक का भतीजा समीर पुत्र नसीर अहमद अक्सर दुकान पर आने लगा। बातचीत बढ़ी तो समीर परिवार के साथ मिलकर बार-बार हिंदू धर्म के खिलाफ बातें करता और इस्लाम की खूबियां गिनाता। पीड़ित के अनुसार समीर और उसके घरवाले हर गुरुवार नियाज़ का खाना लाते थे और उसे खिलाते थे। धीरे-धीरे उन्होंने उसका माइंड वॉश करना शुरू कर दिया। अम्बरीश ने बताया कि कुछ ही महीनों में वह उनके प्रभाव में इतना आ गया कि पूजा-पाठ तक बंद कर दिया। पीड़ित ने बताया कि 4-5 महीने बाद समीर उसे मस्जिद ले जाने लगा। वहां मौलाना के सामने उसे कलमा पढ़वाया गया- ला इलाहा इल्लल्लाह, मोहम्मदुर रसूलल्लाह…। इसके बाद उसका नाम बदलकर ‘रजा’ रख दिया गया। वह 2023 से अब तक लगातार जुम्मे की नमाज पढ़ने भी जाता रहा। पीड़ित के अनुसार धर्म परिवर्तन के बाद समीर ने उसे अपने दोस्त साहिल से मिलवाया और कहा कि मुंबई में ऑनलाइन बिजनेस से अच्छी कमाई होगी। इसके बाद समीर, साहिल और उनकी गैंग उसे मुंबई ले गई। वहाँ आसिफ खान और अनस कुरैशी पुत्र हबीब कुरैशी नाम के लोगों ने उसके नाम पर 14 बैंक खाते खुलवाए और उनकी एक्सेस अपने पास रख ली। कुछ समय बाद इन्हीं खातों से साइबर फ्रॉड हुआ और जुलाई में पश्चिम बंगाल पुलिस ने अम्बरीष को साइबर क्राइम के केस में गिरफ्तार कर लिया। वह तीन महीने जेल में रहा और बाद में जमानत पर बाहर आया। बरेली लौटने पर पीड़ित ने SSP को पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। SSP के निर्देश पर पुलिस ने समीर और इमरान (महक कम्युनिकेशन का संचालक) को गिरफ्तार किया। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि जब केस विशारतगंज थाने भेजा गया तो वहां कुछ पुलिसकर्मियों ने आरोपियों से पैसे लेकर मामले में लीपापोती की और गंभीरता से जांच नहीं की। अम्बरीष ने बताया कि समीर और उसके साथियों ने उसे कहा कि इस्लाम अपनाओ, शादी करवा देंगे, पैसे भी खूब कमाओगे। डॉक्टर की प्रैक्टिस से ज्यादा कमाई ऑनलाइन बिजनेस में बताई गई। शादी का लालच भी दिया गया, लेकिन कभी कोई लड़की नहीं दिखाई गई। पीड़ित का कहना है कि नियाज़ के बहाने जो मांस दिया जाता था, वह खाता था लेकिन उसे पता नहीं होता था कि वह किसका है। बाद में शक हुआ कि उसे गौमांस भी खिलाया गया। परिवार इस बात से अनजान रहा। बाद में जब गिरफ्तारी हुई और पूरी सच्चाई सामने आई तब परिवार को पूरे खेल का पता चला। पीड़ित ने आरोप लगाया कि यह पूरा गिरोह है जो भोले-भाले लोगों का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराता है, फिर उनके नाम से बैंक अकाउंट खुलवाकर साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल करता है और असली दोषी खुद बच जाते हैं। अम्बरीष ने कहा कि अब वह फिर से अपने मूल धर्म में लौट आया है और चाहता है कि जो उसके साथ हुआ वह किसी और के साथ न हो। उसने आरोप लगाया कि समीर, आसिफ खान, अनस कुरैशी, इमरान और अन्य लोग इस गिरोह का हिस्सा और सभी की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 21, 2025 02:45:29
Noida, Uttar Pradesh:सूत्रों के अनुसार डॉ शाहीन, डॉ. आदिल, डॉ. आरिफ और डॉ. परवेज के बैंक खातों की गहन जांच में बड़ा खुलासा हुआ है सात साल में 40 करोड़ रुपये से अधिक का संदिग्ध लेनदेन का मामला सामने आया है कई छोटे-छोटे अमाउंट में पैसा आया और गया 6 नवंबर को ही कई खातों से एक साथ कई लाख रुपये निकाले गए कुछ कुछ अकाउंट 2021 के बाद से पूरी तरह से निष्क्रिय हो गए हैं कुछ अकाउंट में हर हफ्ते 2 से 3 बार 20 हज़ार से 25000 रुपए के ट्रांजैक्शंस लगातार होते रहे छोटे-छोटे अमाउंट में कुछ अकाउंट में हर 15 दिन पर पैसे डाले गए और उसके अगले दिन जिस अकॉउंट में भेजा गया उससे पैसे निकाले गए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बहुत कम किया गया खास बात यह रही बड़े अमाउंट में एक खास पैटर्न अपनाया गया है 1 लाख 1 रुपये,2 लाख 1 रुपये जैसे कई अमाउंट हर महीने 25 से 28 की तारीख में खाते में डाले गए है और निकाले गए है जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार अमाउंट के साथ 1 रुपये मिला कर पैसा ट्रांसफर करना एक खास तरह का कोड हो सकता है जिसमे इस बात का मैसेज हो कि खास मकसद के लिए पैसे भेजे गए है
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 21, 2025 02:45:18
Noida, Uttar Pradesh:अल फलहा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन का महू में तहखाने वाला महल,सिमी कनेक्शन को लेकर जांच एजेंसीस सतर्क - मानव बम बनाने वाली अल फलहा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन का तहखाना महल मध्य प्रदेश के महू के मुकरी में... - 4 करोड़ से ज्यादा का चार मंजिला अवैध मकान के नीचे वाले हिस्से में तहखाना रहस्य बना हुआ है... - आरोप है कि अवैध गतिविधियों के लिए और देश विरोधी मामलों को छुपाने के लिए इसका उपयोग किए जाने के लिए यह तहखाना बन गया था... - अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन का सिमी कनेक्शन आते ही जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं... एक नए एंगल से भी जांच शुरू होगी... - सवाल यह है कि सिमी पर पाबंदी के बाद क्या गुपचुप तरीके से सिमी अभी भी काम कर रहा है या फिर सिमी कन्वर्ट हो गया है दूसरे संगठनों में... - जल्द ही जवाद का महू वाले महल का तह खाना खोला जा सकता है... - पिछले साल महू में इंडिया के वर्ल्ड कप जीत जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद भड़की साम्प्रायिक आग में भी जवाद के हाथ का आरोप है... - जवाद के बाप हम्माद ने शहर काजी रहते देश विरोधी टीम बनाई सरकारी कागजो पर कुनबा बिस्फोट...
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 02:34:43
74
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 21, 2025 02:34:12
Jamui, Bihar:जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक घटना घट गई। कॉलेज के फर्स्ट ईयर के मेधावी छात्र अनिकेत कुमार (20 वर्ष), पिता अशोक कुमार सिंह, निवासी रोहतास ने हॉस्टल में चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक, अनिकेत पढ़ाई में तेज और हमेशा टॉप करने की कोशिश करने वाला छात्र था। हाल ही में हुई परीक्षा में उसका एक पेपर काफी खराब गया था, जिसके बाद से वह तनाव में था और दोस्तों से भी कम बातचीत कर रहा था। देर रात जब साथियों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ अवस्था में मिला। तुरंत उसे जमुई सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के डॉक्टर मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि छात्र को देर रात उसके साथी इलाज के लिए लेकर आए थे। उसका गला कटा हुआ था। प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर स्थिति के कारण तुरंत पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। हॉस्टल और कॉलेज परिसर में घटनास्थल के बाद से तनाव और सदमे का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अनिकेत की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
110
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 21, 2025 02:33:05
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू यूपी की जांच एजेंसियों की तरफ से जल्द ही डॉ. आदिल, डॉ. परवेज और डॉ. शाहीन की रिमांड मांगी जाएगी रिमांड के बाद तीन चरणों में पूछताछ होगी पहले चरण में हर आरोपी से अलग-अलग सभी बिंदुओं पर पूछताछ होगी दूसरे चरण में दो आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर सवाल किया जाएगा इसके अलावा तीसरे चरण में सभी से एक साथ पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ा जाएगा यह डॉक्टर गैंग 'व्हाइट कॉलर टेररिस्ट' की तरह काम कर रहा था इनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से कई अहम सुराग मिले हैं इसके अलावा सूत्रों के अनुसार एनआईए जल्द ही डॉ. शाहीन को लखनऊ और कानपुर, जबकि डॉ. आदिल को सहारनपुर ला सकती है दोनों से उनके करीबियों आदि के बारे में पूछताछ के साथ सुबूतों को जुटाने की कवायद भी होगी एनआईए उनको अलग-अलग जगहों पर साथ ले जाकर छानबीन कर सकती है डॉ. शाहीन दो माह पूर्व लखनऊ और कानपुर आई थी, जिसे लेकर जांच एजेंसियां पड़ताल कर रही हैं
44
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 21, 2025 02:32:17
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू सूत्रों के अनुसार यूपी में स्पेशल 26 पर काम कर रही थी शाहीन एटीएस की रडार पर शाहीन की बी टीम बी टीम में 5 -5 लोगो की 5 टीम बनानी थी शाहीन को एक टीम में पांच पांच डॉक्टर्स को शामिल करना था हर टीम के लीडर को hod का कोड दिया जाता Hod यानी हेड ऑफ डिपार्टमेंट कानपुर में आरिफ को,लखनऊ में परवेज़,सहारनपुर में आदिल को शाहीन ने बना दिया था hod अभी दो शहरों में और बनाना था hod जांच एजेंसी इन दो शहरों के नाम पता करने में जुटी हुई है हर टीम के hod ही शाहीन से संपर्क रखने का प्लान था शाहीन टीम के अन्य 4 मेंबर से संपर्क नही रखती नाही अन्य टीम के मेंबर एक दूसरे का नाम जान पाते या मिल पाते एक दूसरे की टीम के बारे में जानकारी न होने की वजह से अगर कोई टीम जांच एजेंसियों की रडार पर भी आती तो दूसरी टीम safe रहती स्लीपर्स शेल पैटर्न की तर्ज पर शाहीन तैयार करने वाली थी डॉक्टर्स शेल
26
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 21, 2025 02:31:52
44
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 21, 2025 02:30:25
Pakur, Jharkhand:एकर इंट्रो--पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुरी कॉलोनी में एक बंद मकान में भीषण चोरी की बड़ी वारदात हुई है...मकान मालिक सुदर्शन कुमार सिंह अपने परिवार के साथ पिछले एक महीने से इलाज के लिए दिल्ली गए हुए हैं...अज्ञात चोरों ने उनके दो मंजिला मकान का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है...लाखो की चोरी का अंदाजा लगाया जा रहा है...हालांकि गृह स्वामी आने के बाद क्लियर हो पायेगा की कितनी की चोरी हुई है...वही चोरी की यह पूरी वारदात पड़ोसियों के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है...पड़ोसियों के लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर दीवाल चढ़कर घर में घुसते साफ दिख रहा है...पड़ोसियों ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद चोरी की घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी...सूचना मिलते ही नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक बलवंत दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की...उन्होंने आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली...मौके पर मौजूद पड़ोसी सुबीर साहा ने बताया कि चोरों ने बाउंड्री वॉल फांदकर सुदर्शन सिंह के दो मंजिला मकान में प्रवेश किया और ताला तोड़कर चोरी की...उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखने के बाद उन्हें चोरी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने अन्य पड़ोसियों को सूचित किया और फिर पुलिस को खबर दी गई...पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में जुट गई है...पुलिस अधिकारी बलवंत दुबे ने बताया कि चोरी की सूचना पर जांच की गई है और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा...इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल देखा जा रहा है...
33
comment0
Report
Advertisement
Back to top