Back
मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार: 50 कुंओं का निर्माण, ग्रामीणों को नहीं मिला लाभ!
MSMrinal Sinha
FollowJul 11, 2025 04:35:20
Giridih, Jharkhand
एंकर : गिरिडीह जिले गांवा प्रखंड के नीमाडीह पंचायत से एक चौकाने वाली तस्वीर सामने आई है. यंहा सरकारी बाबुओं ने अजब खेला कर दिया है. इनकी मिलीभगत से मनरेगा योजना पूरी तरह से भ्र्स्टाचार की भेंट चढ़ गया है. भ्र्ष्टाचार का आलम यह है की नीमाडीह पंचायत के बेलाखुटा में 50 से अधिक कुंआ का निर्माण ऐसे स्थानों पर कर दिया गया है, की इसका लाभ किसी ग्रामीण को नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि कोई कुंआ नदी में 15 फिट ऊँचाई पर है तो अधिकांश कुंआ पहाड़ी पर 10- 15 फिट ऊँचाई पर बना दिया गया है ओर सरकारी बाबुओं की मिलीभगत से 30 फिट गहराई दिखा कर राशि निकाल ली गयी है. इससे यह साफ जाहिर हो रहा है की मनरेगा योजना में ठेकेदारी प्रथा फिर से हावी हो गयी है.
भीवो 1 : गांवा प्रखंड में मनरेगा योजनाएं पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी हैं. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि यहां जमीन से 15 फीट ऊपर कुएं का निर्माण कराकर अधिकारियों की मिलीभगत से 30 फीट खुदाई की राशि निकाल ली गयी है. प्रखंड में मनरेगा की योजना में ठेकेदारी प्रथा पूरी तरह हावी है. मामला गावां प्रखंड की नीमाडीह पंचायत का है. निर्माण के बाद यहां कुआं सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इसके जांच की मांग भी तेज हो गयी है. हालांकि कुछ अन्य पंचायतों में भी इस प्रकार का मामला सामने आ रहा है. नीमाडीह पंचायत के बेलाखुटा, नीमाडीह में एक दर्जन से अधिक कुआं का निर्माण मनरेगा योजना से कराया गया है, लेकिन कुंओं को देखने से साफ पता चलता है कि सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. लोगों का कहना है कि पूरे प्रखंड में ऐसी ही स्थिति है. मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार हावी है. जैसे-तैसे योजनाएं पूरी की जा रही हैं. कोई इसे देखने वाला नहीं है. लोगों ने यह भी कहा कि वरीय अधिकारी यदि योजनाओं की गंभीरता से जांच करें, तो कई अनियमितता सामने आ जायेगी. कई योजनाओं में तो मनाही के बाद भी मशीन का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. इसके कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. लोग रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश पलायन कर रहे हैं.
भीवो 2 : इधर जब इस मामले में कोई भी सरकारी कर्मी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. चाहे वो प्रखंड विकास पदाधिकारी हो या फिर जेई या फिर मनरेगा बीपीओ भीखदेव पासवान कोई भी अधिकारी कुछ बभी बताने को तैयार नहीं है. इससे यह साफ जाहिर होता है की इन कुंवो के निर्माण ओर भ्र्स्टाचार के इस पुरे खेल में इन सभी की भी भूमिका संदिग्ध है.
भीवो 3 : इधर इस पुरे मामले में राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा की मनरेगा योजना की राशि केंद्र सरकार क्व द्वारा समय पर भेजी ही नहीं जाती है. कहा की गांवा प्रखंड के नीमाडीह में मनरेगा योजना के तहत बनाये गए कुंवे से वंहा के ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है.
बाईट : राजकुमार यादव, पूर्व विधायक राजधनवार
फाईनल भीवो : बहरहाल चाहे जो हो, लेकिन मनरेगा योजना में हुई भ्र्ष्टाचार की अगर सही तरीके से जांच हुई तो कई सरकारी बाबुओं पर कार्रवाई होना निश्चिंत तय है.
वॉक थ्रू मृणाल सिन्हा
गिरिडीह,झारखण्ड
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement