Back
माफिया व बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई की सवायजपुर स्थित संपत्ति कुर्क
Sawaizpur, Uttar Pradesh
हरदोई की सवायजपुर तहसील मुख्यालय स्थित माफिया अनुपम दुबे के भाई की संपत्ति पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 2820 वर्ग मीटर भूमि को जब्त कर झड़ी लगा दी। सर्किल रेट के अनुसार इस भूमि की कीमत 33.27 लाख रुपये आंकी गई है। प्रभारी तहसीलदार देशराज भारती ने यह कार्रवाई पूरी कराई। अनुपम दुबे वर्तमान में जेल में बंद है। वह बसपा से सवायजपुर विधानसभा सीट से 2017 में चुनाव लड़ चुका है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowJul 12, 2025 03:34:20Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -सरगुजा जिले में शिक्षा व्यवस्था दम तोड़ती हुई नजर आ रही है। यही वजह है कि प्राथमिक शाला के बच्चे स्कूल का भवन नहीं होने पर किचन शेड में पढ़ने को मजबूर है। दअरसल सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड के कुदारीडीह जंगलपारा प्राथमिक शाला का संचालन 2006 से किया जा रहा है। प्राथमिक शाला का भवन नहीं होने की वजह से स्कूल का संचालन किचन शेड में किया जा रहा है। वही बरसात के दिनों मे स्कूल के बच्चों सहित शिक्षक की काफी परेशान है। इसकी शिकायत विकास खंड स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों तक किया गया है ।बावजूद इसके स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो सका है। तो आप समझ ही गए होंगे कि जिले में शिक्षा व्यवस्था के हालात किस परिस्थितियों में संचालित किया जा रहा होगा।
बाईट_01_छात्र और छात्रा
बाईट_02_घनश्याम_हेडमास्टर
बाईट_03_महेश प्रसाद यादव_स्थानीय ग्रामीण
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 12, 2025 03:34:02Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar solanki/Ratlam
रतलाम जिले के हिंगड़ी गांव में एक हमलावर बंदर ने दहशत का माहौल बना दिया है। पिछले 15 दिनों से यह बंदर ग्रामीणों पर लगातार हमला कर रहा है, जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं।
बंदर स्कूल के पास इमली के पेड़ के आसपास सक्रिय रहता है, जिससे स्कूली बच्चेभी दहशत में हैं और स्कूल जाना बंद कर चुके हैं। कक्षा 1 से 8 तक की शासकीय शाला में सन्नाटा पसरा है। ग्रामीनो ने बताया कि अब तक कई लोग बंदर का शिकार बन चुके हैं। बच्चे और बुजुर्ग अब घर से निकलने में डर रहे हैं।
वन विभाग की टीम लगातार बंदर को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक उसे काबू नहीं किया जा सका है। ऐसे में गांव में डर का माहौल है ।
बाइट = कांति ( ग्रामीण महिला
बाइट - संतोष ( ग्रामीण युवक
बाइट = रामचंद्र (मध्यान भोजन कर्मचारी
बाइट = रमेश चंद्र मालवीय ( शासकीय स्कूल शिक्षक
रतलाम
चंदारशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 12, 2025 03:33:39Seoni, Madhya Pradesh:
*कोबरा और 40 अंडे एक साथ दिखे, मचा हड़कंप..*
*सर्प मित्र ने भारी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू..*
सिवनी के डूंडासिवनी में उस वक्त हड़कंप मच गया,जब घर से लगी बाड़ी में एक कोबरा और 40 अंडे एक साथ मिले। इसके साथ ही अंडों के फूटने से निकलने वाले सर्प को देख लोगों में काफी दहशत फैल गई। लोगो ने इस घटना की सूचना सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को दी गई। जिसके बाद प्रवीण तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जैसे ही चीप पत्थर को उठाया तो वह छिपकर बैठा एक कोबरा सांप और 40 अंडे दिखाई दिए।जिनमें से कुछ अंडों में से सांप बाहर निकल रहे थे उन्हें काफी मसक्कत कर सावधानी पूर्वक पकड़कर एक डिब्बे में रखा एवं लगभग 5 फ़ीट लंबे कोबरा सांप का भी रेस्क्यू किया। वही सर्प मित्र ने कोबरा सांप के अंडे को फोड़ कर उसमें से सांप को निकाल कर डिब्बे में रखा। वही सर्प मित्र ने रेस्क्यू करने के बाद कोबरा और सांप के बच्चे को सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया।
1
Share
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 12, 2025 03:33:09Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट में बीती देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश नदी नाले उफान पर
टॉपलीड- चित्रकूट जिले में 24 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। लोगों के घरों में पानी भरने लगा है और बारिश से तबाही जैसे हालात बनते जा रहे हैं चित्रकूट के मंदाकिनी नदी में भी काफी बढ़ है जिसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और बढ़ चौकिया के द्वारा लगातार नदियों पर नजर रखी जा रही है। वही बारिश अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है चित्रकूट जिला बारिश से पूरा पानी पानी हो
रहा है। किसानों के खेत और ताल तलैया भी डबाड़ब भर गए हैं।
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 12, 2025 03:32:37Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में सर्विलांस टीम ओर बिनोली थाना पुलिस की संयुक्त रूप से बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई है ओर मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक लूटेरा बदमाश गोली लगने से घायलहो गया | पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूटी हुई मोटर साईकिल ओर वारदात में इस्तेमाल तमँचा मय कारतूस के बरामद हुआ है |
दरअसल आपको बता दें कि बिनोली थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही थी ओर पुलिस को लूटेरे बदमाशों की तलाश थी जिसके चलते ही सर्विलास की टीम ओर थाना बिनोली पुलिस को सूचना मिली थी जिसके चलते ही जंगलो में नंगला पॉइस तिराहे पर पुलिस ने एक लूटेरे बदमाश मोहित उर्फ़ छोटू को घेर लिया ओर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करता हुआ भागने लगा तो जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया | पकड़ा गया बदमाश क्षेत्र के ही बिजवाडा गांव का रहने वाला मोहित उर्फ़ छोटू है जिसके पास से लूट की एक मोटरसाईंकिल, अन्य सामान ओर वारदात में इस्तेमाल एक तमँचा मय कारतूस बरामद हुआ है | फिलहाल पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है|
बाईट :--- श्रेष्ठा ठाकुर ( सीओ सिटी, बागपत )
0
Share
Report
AZAmzad Zee
FollowJul 12, 2025 03:32:29Mumbai, Maharashtra:
نی پرانٹ آفیسر کو میمورنڈم پیش کیا
اینکر:
تنظیم علمائے اہل سنت بھیونڈی کی جانب سے علماء کے ایک وفد نے اودے پور فائل فلم کی ریلیز کے خلاف ایک میمورنڈم مقامی تحصیلدارآفس میں دیا اور فلم پر اپنی سخت ناراضگی کا اظہار کیا
اس دوران علماء نے حکومت ہنداور وزیراعظم مودی سے سنسر بورڈ سے متنازعہ فلم پرروک لگانے کا مطالبہ کیاعلماء نے بتایا کہ فلم میں پیغمبر اسلام کی توہین،امہات المومنین کی توہین اسلام کا مذاق بنایا گیا جس سے مسلمانوں کی دل آزاری ہوگی اس لئے اسے ریلیز نہ ہونے دیا جائے
بائٹ : علماء بھیونڈی
ویژول
reporter Amjad Khan Mumbai
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 03:32:09Sikar, Rajasthan:
सीकर
मास्टर प्लान 2041 के विरोध में होगी खेती किसानी व जमीन बचाओ किसान महापंचात
जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान किसान छात्रावास में 13 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू होगी किसान महापंचायत
एंकर.....
सीकर के मास्टर प्लान 2041 के विरोध में आगामी रविवार 13 जुलाई को जाट बोर्डिंग हाउस (किसान छात्रावास) सीकर के रडमल सिंह किसान आडिटोरियम में सुबह 11 बजे खेती किसानी व जमीन बचाओ आंदोलन के नेतृत्व में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत में सीकर व आसपास के 50 गांवों के किसान व ग्रामीण शामिल होंगे। इसको लेकर गांवो व सीकर शहर में होल्डिंग व स्पीकर लगाकर क्रांति रथ चलाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से महापंचायत का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही व्यक्तिगत व सामूहिक संपर्क करके 13 जुलाई रविवार को सीकर चलो का आह्वान किया जा रहा है। आंदोलन समिति के गणेश बेरवाल, एडवोकेट सूरजभान जाखड़, कुंडली सरपंच प्रतिनिधि प्रभुदयाल ओला, सरजीत खीचड़ कटराथल, नवीराज सिंह दूजोद, राजेंद्र डोरवाल व हरिराम मील ने बताया कि यह मास्टर प्लान विकास की बजाय विनाश का प्लान है, जो कि बरसों से बसे हुए लोगों की खेती किसानी, बसावट, जमीन और रोटी रोजगार को उजाड़ने वाला डिजास्टर प्लान है। नवराज सिंह दूजोद ने बताया कि लोगों में मास्टर प्लान के खिलाफ आक्रोश है। महापंचायत को लेकर ग्रामीण व शहरी जनता उत्सुक है और महापंचायत में बड़ी संख्या में शहरी का ग्रामीण इलाके के किसान शामिल होंगे। महापंचायत में आंदोलन संघर्ष समिति का गठन कर के रणनीति और रूपरेखा तय की जाएगी।
इस अवसर पर आंदोलन समिति की मीटिंग हुई जिसमें प्रचार-प्रसार व जन जागरण अभियान तथा महा पंचायत की तैयारीयों की समीक्षा की गई। मीटिंग व कॉन्फ्रेंस में हरिराम मील, दिनेश सिंह जाखड़, राजेंद्र डोरवाल, जसवीर सिंह चौधरी, भरत सिंह दुजोद, रघुवीर सिंह जाखड़ दूजोद, बनवारी लाल नेहरा, सोहन बाजियां, भोलाराम व मनोज मंगावा हरदयालपुरा सहित सदस्य मोजूद रहे।
बाइट - नवीराज सिंह दूजोद
आंदोलन समिति सदस्य।
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 12, 2025 03:31:51Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी ।
स्लग - दिशुम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य कामना के लिए पूजा खूँटी व तोरपा विधायक ने की पूजा अर्चना।
एंकर - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड की मोर्चा के सुप्रीमो रहे दिशुम गुरु शिबू सोरेन एम्स में इलाजरत हैं। वहीं चिकित्सकों के देखरेख में ईलाज व दवा तो चल रही है पर खूँटी के बाबा आम्रेश्वर धाम में चढ़ती श्रावण के साथ खूँटी विधायक राम सूर्या मुण्डा ने उनकी मंगल कामना आज लिए देवाधिदेव स्वयंभू महादेव से प्रार्थना की साथ ही उन्होंने पूजा अर्चना कर जल्द स्वस्थ होने के लिए आशिर्वाद मांगा।
इस दौरान रामसूर्या मुण्डा ने कहा कि दिशुम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए दिल्ली गये थे जो आईसीयू में भर्ती हैं। जहां उनका उपचार चल रहा है वहीं आज भगवान शिव आम्रेश्वर महादेव से प्रार्थना किये कि गुरुजी जल्द स्वस्थ होकर पुनः पार्टी के अभिभावक के रुप में दिशा निर्देश दें और बल प्रदान करें।
बाईट - राम सूर्या मुण्डा, विधायक, खूँटी।
एंकर - वहीं तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने भी बाबा आम्रेश्वर भोलेनाथ स्वयंभू महादेव की पूरी निष्ठा के साथ पूजा अर्चना की। गर्भगृह के पुजारी के द्वारा पूरे मन्त्रोंचारण पर सुदीप गुड़िया ने पूरे लगन के साथ भोलेनाथ का अभिषेक किया।
मौके पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि गुरुजी के स्वास्थ्य कामना के लिए दवा के साथ दुआ भी चाहिए। इसलिए आज बाबा आम्रेश्वर भोलेनाथ से आशिर्वाद मांगे कि गुरुजी शिबू सोरेन को जल्द स्वस्थ करके उन्हें बल प्रदान कराएं तौर हम सभी के बीच एक अभिभावक के रुप में दिशा निर्देश देते रहें।
बाईट - सुदीप गुड़िया , विधायक , तोरपा।
1
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 12, 2025 03:31:41Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :-- धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के कालूबथान ओपी अंतर्गत पुलिस सक्रिय एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। घटना 10 जुलाई की रात की है। कालूबथान ओपी प्रभारी को सूचना मिली कि थाना कांड संख्या-375/25 (धारा-303(2) BNS ) के तहत चोरी गई मोटरसाइकिल पिण्ड्राहाट से कलियासोल की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कलियासोल पतलाबाड़ी मुख्य मार्ग पर जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध बाइक सवार नजर आए। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक युवक को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम विजय महतो उर्फ हरिबोल महतो बताया, जो सावलापुर, पाथरडीह का रहने वाला है। उसके पास से चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई। वहीं फरार युवक की पहचान उमेश महतो, निवासी परसबनिया के रूप में हुई। उसने मौके पर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छोड़ दी, जिसे जब्त कर लिया गया। पूछताछ में विजय महतो ने अपने अन्य साथियों के नाम उजागर किए। इसके आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों बिट्टू महतो उर्फ विकास महतो (निवासी बेनागड़िया, चिरकुंडा, पंचेत ओपी) और रॉकी यादव (निवासी भालुकसुंडा, गोपीनाथपुर, थाना-निरसा) को गिरफ्तार किया। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह के खुलासे से क्षेत्र में हुई अन्य बाइक चोरी की घटनाओं का भी जल्द उद्भेदन होगा।
बाइट --- रजत मणिक बाखला, एसडीपीओ निरसा
0
Share
Report
SBSantosh Bhagat
FollowJul 12, 2025 03:31:23Godda, Jharkhand:
गोड्डा में प्राइवेट स्कूल के बिना नंबर वाली तेज रफ्तार वैन ने बच्चे को धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गई।
घटना मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर-भगैया मुख्य सड़क पर स्थित ककरघट गांव की है।
ड्राइवर मौके से फरार हो गया।ग्रामीणों के मुताबिक इस वैन से पैसेंजर ढोया जा रहा था।पीले रंग के इस मैजिक वैन में हिमालय एकेडमी शंकरपुर लिखा हुआ है।
पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है।लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इस बीच फरार ड्राइवर का स्कूल प्रबंधन से हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है । ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि किस तरह घटना के बाद ड्राइवर स्कूली प्रबंधन को झूठ बोलने के लिए निवेदन कर रहा है।
इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।दुर्घटना की सूचना पर स्कूल प्रबंधन ने अपने स्कूल का वाहन नही रहने का दावा किया है।
बाइट परिजन
NOTE AUDIO attach नहीं हो रहा है।इसे asignment के व्हाट्सएप में भेज दिया हूं।
0
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 12, 2025 03:30:45Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --बीजेपी नेता को धमकी देने वाला गिरफ्तार
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोबिन चौधरी को इंस्टाग्राम पर धमकी देने का मामला। बिजनौर के फैजयाब ने नावेद बनकर दीं थी जान से मारने की धमकी। फैजयाब ने नावेद की इस्टाग्राम ID का क्लोन बनाकर की थी पोस्ट। पुलिस ने गूगल और प्रोवाइडर कम्पनी से सूचना मांगी तो फैजयाब निकला मास्टर माइंड। पुलिस ने संगीन धारा मे केस दर्ज कर आरोपी फैजयाब को किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन किये बरामद। थाना शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला जुलाहांन का मामला।
वीओ ---दरअसल कुछ दिन पहले हाल ही मे बिजनौर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्य्क्ष और उनके ड्राइवर के साथ गाड़ी हटाने को लेकर दूसरे समुदाय के खालिद से झगड़ा हो गया था। झगड़ा इतना बढ़ा कि मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस ने इस मामले मे आरोपी खालिद और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था मगर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को कोर्ट से जमानत दें दीं थी उसके बाद बीजेपी युवा मोर्चे के जिला अध्यक्ष को नावेद नाम से बनी इंस्टाग्राम ID से जान से मारने और अंजाम भुगतने की धमकी दीं गयी। इस मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हापुड़ जिले के नावेद को पकड़ कर पूछताछ की तो उसके द्वारा कोई भी धमकी नहीं दीं गयी थी।फिर पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की तो हुआ बड़ा चौकाने वाला खुलासा। थाना शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला जुलाहांन के रहने वाले फैजयाब ने नावेद की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर दीं थी बीजेपी नेता रोबिन चौधरी को जान से मारने की धमकी। फैजयाब ने नावेद की इस्टाग्राम ID का क्लोन बनाकर की थी पोस्ट। पुलिस ने गूगल और प्रोवाइडर कम्पनी से सूचना मांगी तो फैजयाब निकला धमकी देने का मास्टर माइंड। पुलिस ने नावेद की तहरीर पर फैज्याब के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर आरोपी फैजयाब को किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन किये बरामद।
बाइट --संजीव वाजपेई एसपी सिटी
0
Share
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
नगर पंचायत परतावल के वार्ड 15 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम नीलम पर गर्भवती महिला को टीका लगाने से मना करने और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। अन्नपूर्णा मिश्रा ने सीएचसी प्रभारी को शिकायती पत्र सौंपा।मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पांच सदस्यीय समिति गठित कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही गई है।
14
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 12, 2025 03:05:43Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....12.7.2025
Name....Neena jain
location... saharanpur
anchor.....कावड़ यात्रा को लेकर सहारनपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और इसी के चलते देर रात्रि तक पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरे हुए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी देर रात्रि तक कावड़ रूट का भ्रमण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत कावड़ यात्रा रूट नम्बर-02 का भ्रभण किया गया यह वह रूट है जहां पर कावड़ियों की संख्या बहुत कम होती है यह रूट भगवानपुर से फतेहपुर छुटमलपुर कलसिया बेहट मिर्जापुर तक का है। एसएसपी मैं इस मार्ग का निरीक्षण किया और संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये हैका निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
बाइट... आशीष तिवारी एसएसपी सहारनपुर
10
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 12, 2025 03:05:27Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- डीग जिले की जुरहेरा थाना पुलिस ने वाहन चोरी का अभ्यस्त शातिर मुल्जिम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार हथियार व चोरी की मोटरसाईकिल जब्त की । आरोपी हरियाणा के पुन्हाना का रहने वाला है जिसे पुलिस ने गांव नगला डुबोकर जुरहेरा नहर के पास से गिरफ्तार किया है।
5
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 12, 2025 03:05:17Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर के बयाना उपखंड के गांव पिपर्रा में सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जहां ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग में बरसाती पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानियां आती है, कच्चे रास्ते में होकर निकले से कई बार बुजुर्ग एवं बच्चे गंदे पानी में गिरकर घायल हो जाते है,
वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्दी ही समस्या के समाधान की मांग की है।
4
Share
Report