Back
हरियाणा के शातिर चोर को जुरहेरा पुलिस ने धर दबोचा!
DSDevendra Singh
FollowJul 12, 2025 03:05:27
Bharatpur, Rajasthan
एंकर-- डीग जिले की जुरहेरा थाना पुलिस ने वाहन चोरी का अभ्यस्त शातिर मुल्जिम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार हथियार व चोरी की मोटरसाईकिल जब्त की । आरोपी हरियाणा के पुन्हाना का रहने वाला है जिसे पुलिस ने गांव नगला डुबोकर जुरहेरा नहर के पास से गिरफ्तार किया है।
12
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 12, 2025 07:05:35Rohtak, Haryana:
सांपला में मिला अप्रवासी मजदूर का शव खेतो में
शव के पास से शराब की खाली आधा बोतल,
नशे में धान के खेत में पानी मुंह के बल गिरने हुई मौत
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई
एंकर आज रोहतक जिले के सांपला में दहकौदा रोड पर खेतो मे एक शख्स का शव मिलने का मामला सामने आया है। सुबह सांपला थाना को एक सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति मृत हालात में खेत में पड़ा हुआ है। इस सूचना के आधार apr पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने FSL की टीम को बुलाकर शव का मुआयना किया गया जिसके पास से आधार कार्ड बरामद हुआ जिसकी पहचान मिथुन ऋषि निवासी गांव डुमरिया जिला पूर्णियां बिहार के रूप में हुई है। पुलिस को शव के पास से एक देशी शराब का आधा ओर नमकीन ,प्लास्टिक गिलास एक बैग बरामद हुआ है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है इसकी मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
पुलिस के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि इसने रात के समय शराब का सेवन किया है और नशे की हालात में धान के खेत में पानी में मुंह के बल गिर गया जिसके कारण सांस नहीं आने उसकी मौत हुई है।
बाइट SI नरेंद्र IO सांपला थाना पुलिस
11
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 12, 2025 07:05:18Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंटों की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है, मेडिकल की शिक्षा को शर्मसार करते यह विद्यार्थी शराब के नशे में धुत्त होकर एमजी हॉस्पिटल में हंगामा करते हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार गत दिनों मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे सुनील यादव नामक युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ एमजी हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। शराब के नशे में धुत इन विद्यार्थियों को जब गार्ड ने अपने वाहनों को पार्किंग में लगाने की बात कही तो हॉस्पिटल परिसर ने ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। वहां मौजूद भीड़ ने शामिल किसी युवक ने इन नशेड़ी विद्यार्थियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चिकित्सा विभाग कार्रवाई की बात कर रहा है।
8
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 12, 2025 07:05:10Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1207ZRJ_PRTP_MOUT_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बजरंगगढ़ गांव में खेत पर काम कर रही एक महिला किसान की कुएं में गिरने से दर्दनाक हुई मौत
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के बजरंगगढ़ गांव में शुक्रवार को खेत पर काम कर रही एक महिला किसान की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान रमिला तेली पत्नी मांगीलाल तेली के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी नरपाल सिंह ने बताया कि मृतका अपने पुत्र नीतेश के साथ खेत पर कृषि कार्य कर रही थी। इसी दौरान वह कुएं से पानी लेने गई, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वह कुएं में जा गिरी। कुएं में गिरने की आवाज सुनते ही बेटे नीतेश ने शोर मचाया और आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों को और हथुनिया थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन गहराई अधिक होने और कुएं में पानी भरे होने के कारण महिला को तुरंत बाहर नहीं निकाला जा सका।
पुलिस ने लोगों की मदद से कुएं का पानी खाली कराया घंटों की मशक्कत के बाद रमिला का शव बाहर निकाला और उसे शुक्रवार देर शाम जिला अस्पताल की मौर्चरी में रखवाया गया। आज मृतका के पति मांगीलाल ने रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है
6
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 12, 2025 07:04:48Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
पुलिसकर्मी की दबंगाई
बिजलीघर परिसर में खुले में टॉयलेट कर रहा था पुलिसकर्मी
गार्ड ने खुले में टॉयलेट करने से रोका पुलिसकर्मी हुआ नाराज़
अपना कार्ड दिखाकर गार्ड को धमकाया
कर्मचारी ने वीडियो बनाया तो रफूचक्कर हुआ पुलिस कर्मी
सिटी सेंटर स्थित बिजलीघर की घटना
घटना का वीडियो हुआ वायरल
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 12, 2025 07:04:39Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र गांव भालड में बारिश की वजह से एक विधवा महिला की गिरी मकान की छत,परिवार को आई चोटे,घर का सारा सामान हुआ खराब,महिला ने मदद की लगाई गुहार
कुरुक्षेत्र:- लाडवा के गांव भालड में बारिश की वजह से एक मकान की छत गिर गई। वहीं इस हादसे में परिवार को भी चोटे आई हैं।और घर का सारा सामान भी छत के नीचे दबने से खराब हो गया है। यह मकान गांव भालड निवासी कुसुम का है। जिसके पति अब इस दुनिया में नहीं है और वह बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है।विधवा कुसम ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ घर के अंदर मौजूद थी। उसी समय अचानक से मकान की छत गिर गई। जिसकी वजह से उनको भी चोटे आई है। उन्होंने कहा कि उनका घर का सारा सामान छत के नीचे दबने से खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि वह बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है।और अब मकान की छत गिर गई तो वह कैसे इस मकान की छत को बनवाएगी। महिला ने मकान की छत बनवाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 07:04:33Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
मुंबई से हर महीने चंद्र प्रकाश आते है पैदल खाटू धाम
श्याम बाबा के प्रति अटूट आस्था
एंकर मुंबई से हर महीने खाटू श्याम जी पैदल आने वाले चंद्रप्रकाश की आज 64 वीं पदयात्रा पूरी हो चुकी है। चंद्र प्रकाश अब तक 86400 किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुके हैं चंद्र प्रकाश हर महीने मुंबई से खाटू श्याम जी पैदल आते हैं। आज उनकी यह यात्रा संपन्न हुई और उनका कहना है कि आगे भी जारी रहेगी।
खाटू श्याम से मिलने का ऐसा जुनून है कि हर महीने 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर पैदल ही श्याम दरबार में पहुंच जाते है। सीकर जिले के ढांढण गांव के रहने वाले चंद्रप्रकाश जब मुंबई से खाटू श्याम जी तक 23 से 24 दिनों में अपनी पदयात्रा पूरी कर लेते हैं। इस दौरान पहाड़ी या जंगल इलाकों से होते हुए जाते हैं। इस दौरान कभी 6-7 दिन का तो कभी 3 दिन का आराम करते हैं। वापसी में बस या ट्रेन से जाते हैं। और वहां जाकर फिर से यात्रा शुरू कर देते हैं। चंद्रप्रकाश फिलहाल मुंबई में रहते हैं। वहां भजन गायन का काम करते हैं। चंद्रप्रकाश खाटू श्याम जी के भक्त हैं। 2019 में पहली बार वे मुंबई से खाटू श्याम जी के लिए पैदल ही निकल पड़े। इसके बाद तो यह यात्रा उनका जुनून बन गई और हर महीने यहां पहुंच जाते हैं आज उनकी 64वीं यात्रा पूरी हुई
बाइट चंद्रप्रकाश श्याम भक्त
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 12, 2025 07:04:24Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में भारी बारिश के चलते जब सेक्टर 12 के एक बिल्डिंग के तीन तल्ला के सीढ़ी का रेलिंग भर भराकर गिरा। बाल बाल बचे लोग। इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं जहां पूरा सीढ़ी ही भरभराकर गिर चुका था और तीन तल्ला में रहने वाले लोग ऊपरी मंजिल में ही फंस चुके थे। स्थानीय लोगो की माने तो शिकायत करने के बाद भी बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन के द्वारा नही की जाती है कोई मरम्मत। बताते चले की ये क्वार्टर बोकारो स्टील प्लांट का है जो अपने कर्मचारी के रहने के लिए बनाया है।
बताते चले की बोकारो में लगातार वारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वही बोकारो स्टील प्लांट का क्वार्टर में भर भराकर गिर रहा है ऐसे में बड़ी घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बताते चले की बोकारो के सेक्टर 12 हो या सेक्टर 8 या फिर सेक्टर 11 इन सभी क्वार्टर में से अधिकतर की हालत खस्ता है और कई क्वार्टर में दरार भी देखने को मिल रहा है जो हादसे को दावत भी दे रहा है। इस क्वार्टर में रहनेवाले लोगो का कहना है की बार बार शिकायत करने के बाद भी बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन के तरफ से कोई करवाई नही होती है जबकि इन क्वार्टर में रहनेवाले लोगो में से अधिकतर बोकारो स्टील प्लांट के कर्मी है। उन्होंने कहा की कुछ क्वार्टर का मरम्मत भी किया गया लेकिन उसमे भी शिकायत आ रही है।
बाइट -- मनोहर, क्वार्टर वाला
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 12, 2025 07:04:18Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र में बाणगंगा नदी में 9 जुलाई को मिले शिवराम मीणा के संदिग्ध शव के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है मृतक के बेटे ने चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने की शिकायत दर्ज करवाई थी इसके बाद पुलिस ने गहन अनुसंधान करते हुए दुलावा गांव निवासी नथोली उर्फ माधो मीणा और संजय कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 12, 2025 07:04:12Dholpur, Rajasthan:
पुराने अस्पताल के आउटडोर परिसर में शहर वासियों को पुनः जल्द मिलेगी चिकित्सकीय सेवा
धौलपुर। हाउसिंग बोर्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द ही पुराने आउटडोर भवन में संचालित किया जाएगा।
जिससे स्थानीय शहर वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह ने बताया कि गत फरवरी 2024 में जिला अस्पताल को धौलपुर शहर से 6 किलोमीटर दूर पुरानी छावनी के पास शिप्ट कर दिया गया था। जिसके कारण शहर वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पीएमओ ने बताया कि शहर वासियों की समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के अथक प्रयासों से
राज्य सरकार द्वारा हाउसिंग बोर्ड में संचालित पीएचसी को शहर के बीचों बीच स्थित पुराने अस्पताल परिसर में शिफ्ट करने के आदेश जारी हुए हैं। पीएमओ ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड पीएचसी नए जिला अस्पताल के बिल्कुल नजदीक है। ऐसे में इसको संचालित रखने का कोई मतलब नहीं है। शिफ्टिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है।
Byte. डॉ विजय सिंह पीएमओ धौलपुर
0
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 12, 2025 07:04:05Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर।डिंडोरी जिले में हो रही अतिवर्षा की वजह से अब नदी नालों के किनारे स्थित स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा। कलेक्टर ने ऐसे स्कूलों में अवकाश घोषित करने के लिए अनुविभागों के एसडीएम को अधिकृत किया है। अभी हाल ही में देखने मे आया है कि अतिवर्षा की वजह से स्कूली बच्चों को बाढ़ की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।बारिश मेंबच्चे स्कूल जैसे तैसे तो पहुंच जाते हैं लेकिन स्कूल से छुट्टी के बाद समय पर घर नही पहुंच पा रहे थे। कई बार बच्चों को स्कूल में ही रोककर उनके खाने पीने का प्रबंध करना पड़ता था हालाकि यह प्रशासन ने बच्चों के हित में एक बढ़िया आदेश जारी किया है।
0
Share
Report
IAImran Ajij
FollowJul 12, 2025 07:03:59Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC
1207ZBJ_BAGA_PROTEST_R
ANCHOR- ख़बर बगहा से है जहाँ पंचायत भवन में एकजुट ग्रामीणों ने विधुत विभाग के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।
दरअसल ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति में मनमानी से नाराज़ होकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। लिहाजा 72 घंटे में व्यवस्था नहीं सुधरी तों सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने की भी चेतावनी दीं गईं है ।
बताया जा रहा है की बगहा 2 प्रखंड के नरवल बोरवल पंचायत का यह पूरा मामला है । जहाँ शहर से बिल्कुल सटे ग्रामीण क्षेत्रों में अक़्सर बिजली ग़ायब रहती है । वहीं लो वोल्टेज समेत बिजली पोल व तार से वंचित है वार्ड नं 3 नरवल गाँव के लोगों ने मुखिया औऱ उप मुखिया के नेतृत्व में आंदोलन तेज़ करने का अल्टीमेटम दिया है । इसके लिए सैकड़ों उपभोक्ताओं ने लिखित शिकायत कर विधुत विभाग के SDO से पूर्वरत बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग किया है ।
बता दें की सेमरा ग्रीड की बजाए बगहा शहर से हीं विधुत आपूर्ति की मांग पर ग्रामीण अड़े हुए हैं । क्योंकि सेमरा से लगातार बिजली की कटौती की जा रहीं है जबकि बिजली बील व समार्ट मीटर अग्रिम रिचार्ज करवाया जा रहा है बावजूद इसके सप्लाई में मनमानी औऱ कटौती विभाग की नियति बन गईं है । दूसरी ओर गावों में किरासन तेल की सप्लाई बहुत पहले बंद कर दिया गया है । लिहाजा एक मात्र सहारा बिजली हीं है जिससे घर परिवार के कार्य औऱ खेती किसानी तक की जाती है लेकिन विधुत विभाग की उदासीन रवैया से नाराज़ उपभोक्ताओं के सब्र का बांध अब टूटने लगा है लिहाजा लोग समूह बनाकर बिजली कर्मियों औऱ अधिकारीयों के खिलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहें हैं ।
बाइट - विपुल प्रकाश गिरी, युवा किसान व पूर्व मुखिया पुत्र, टी शर्ट पहने
बाइट- मुस्तफ़ा हसन, उपभोक्ता, ब्लू गमछा ओढ़े हुए
बाइट- रामकुमार उर्फ़ छोटे श्रीवास्तव, उप मुखिया नरवल बोरवल पंचायत, कुर्ता पहने
0
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 12, 2025 07:03:53Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 12-07-2025
SLUG - DEAD_BODY
A.INTRO - जहानाबाद में फल्गु नदी से एक 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के बौरी गांव के समीप का है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर सड़क किनारे रख दिया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि युवती की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में अब तक विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं। जहां डॉक्टर प्रथम दृष्टया युवती की मौत को गला दबाकर की गई हत्या मान रहे हैं, वहीं पुलिस पानी में डूबने से मौत की आशंका जता रही है। ऐसे में मौत के कारण को लेकर संशय बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी युवती की पहचान नहीं कर सका। इसके चलते पुलिस अब आस-पास के थानों में दर्ज लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट खंगाल रही है।फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की तफ्तीश कर रही है और फॉरेंसिक टीम तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे युवती की मौत के असली कारण का पता चल सके। इस बीच कुछ स्थानीय लोग दबी जुबान में इसे ऑनर किलिंग का भी मामला बता रहे हैं, हालांकि पुलिस ने इस कोण की पुष्टि नहीं की है लेकिन इसे भी जांच के दायरे में लिया गया है। फिलहाल पुलिस युवती की पहचान और मौत के पीछे की सच्चाई को पता लगाने में जुटी है।
Byte - डॉ एके नंदा, चिकित्सक, सदर अस्पताल, जहानाबाद
एसआई,हुलासगंज थाना
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 12, 2025 07:03:46Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- प्रसव के दौरान नवजात की मृत्यु
- परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप
- नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में काटा बवाल
- ऑपरेशन के दौरान हुई लापरवाही से गई नवजात की जान
- टेकुआटार के प्राइवेट ज्ञानती हॉस्पिटल का मामला।
-
1
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 12, 2025 07:03:40Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- कांवड़ियों की सुरक्षा-सुविधा को लेकर योगी सरकार सख्त, फूड सेफ्टी QR कोड से रास्ता बना सुरक्षित
बाराबंकी। सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र योगी सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। शासन के निर्देश पर न केवल सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं, बल्कि भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता को लेकर भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
बाराबंकी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीमों ने लोधेश्वर महादेवा जाने वाले प्रमुख कांवड़ रूट्स पर चल रहे होटल, ढाबों और फूड स्टॉल्स की सघन जांच शुरू कर दी है। इन सभी प्रतिष्ठानों को फूड सेफ्टी क्यूआर कोड से जोड़ा जा रहा है ताकि यात्रियों को शुद्ध और सुरक्षित भोजन मिल सके।
एफएसडीए की टीम सभी पंजीकृत फूड आउटलेट्स पर फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप से लिंक किया गया QR स्टिकर चस्पा कर रही है। इन स्टिकर्स को स्कैन करते ही उस होटल या ढाबे की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स, मालिक का नाम, स्थान और वहां उपलब्ध भोजन की जानकारी तत्काल मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाती है।
सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि महादेवा कांवड़ मार्ग पर एक विशेष अभियान के तहत यह व्यवस्था लागू की जा रही है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को न केवल सुरक्षित माहौल मिले, बल्कि शुद्ध, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन भी प्राप्त हो।”
उन्होंने बताया कि होटल, ढाबों के साथ-साथ ठेले पर खाद्य सामग्री बेचने वाले विक्रेताओं को भी इस व्यवस्था के अंतर्गत लाया जा रहा है। उन्हें साफ पानी के उपयोग और स्वच्छता मानकों के पालन के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
जिन ढाबों और होटलों में गंदगी या बिना लाइसेंस संचालन की शिकायतें मिलीं, उन पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। नेम प्लेट और QR कोड व्यवस्था लागू होने से खाद्य व्यवसाय में पारदर्शिता बढ़ी है और यात्रियों का भरोसा भी कायम हुआ है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे केवल उन्हीं प्रतिष्ठानों से भोजन ग्रहण करें जहां फूड सेफ्टी QR कोड उपलब्ध हो और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया हो। कोई अनियमितता दिखे तो तत्काल शिकायत करें।
बाइट- विजय कुमार सिंह, होटल मैनेजर,
बाइट- डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय, बाराबंकी।
3
Share
Report
ASAman Singh Bhadouriya
FollowJul 12, 2025 07:03:29Sukma, Chhattisgarh:
एंकर- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों की रणनीति रंग ला रही है। कलेक्टर एलेक्सपाल मेनन के अपहरण में शामिल नक्सली समेत कुल 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 8 हार्डकोर इनामी नक्सली शामिल हैं। इन पर कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिलाएं और 14 पुरुष नक्सली हैं। ये सभी डीकेएसजेडसी, पीएलजीए और मिलिशिया जैसे सक्रिय संगठनों से जुड़े थे। पुनर्वास नीति और नियाद नैलानार जैसी योजनाओं से प्रभावित होकर किया गया।
इस कार्रवाई में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, एसटीएफ और कोबरा बटालियन समेत कई एजेंसियों की बड़ी भूमिका रही। यह सुकमा में शांति और विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
0
Share
Report