Back
गोड्डा में तेज रफ्तार वैन ने मासूम की ली जान, ड्राइवर फरार!
SBSantosh Bhagat
FollowJul 12, 2025 03:31:23
Godda, Jharkhand
गोड्डा में प्राइवेट स्कूल के बिना नंबर वाली तेज रफ्तार वैन ने बच्चे को धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गई।
घटना मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर-भगैया मुख्य सड़क पर स्थित ककरघट गांव की है।
ड्राइवर मौके से फरार हो गया।ग्रामीणों के मुताबिक इस वैन से पैसेंजर ढोया जा रहा था।पीले रंग के इस मैजिक वैन में हिमालय एकेडमी शंकरपुर लिखा हुआ है।
पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है।लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इस बीच फरार ड्राइवर का स्कूल प्रबंधन से हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है । ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि किस तरह घटना के बाद ड्राइवर स्कूली प्रबंधन को झूठ बोलने के लिए निवेदन कर रहा है।
इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।दुर्घटना की सूचना पर स्कूल प्रबंधन ने अपने स्कूल का वाहन नही रहने का दावा किया है।
बाइट परिजन
NOTE AUDIO attach नहीं हो रहा है।इसे asignment के व्हाट्सएप में भेज दिया हूं।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 12, 2025 07:32:40Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
झालावाड़ जिले के लढ़ानिया निवासी अमर शहीद मुकुट बिहारी मीणा की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद के प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। शहीद की वीरांगना अंजना मीणा पुत्री आरवी सहित जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 12, 2025 07:32:28Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
झालावाड़ जिला अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत मामले में परिजनों ने मिनी सचिवालय पहुंच कर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा और दोषी चिकित्सकों पर कार्यवाही की मांग की। डीएम ने जांच कर मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 12, 2025 07:32:22Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने एसपी कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की और आगामी त्योहारों के दौरान अपने थाना क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द कायम रखने तथा अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने जवानों से वर्दी में रील नहीं बनाने के भी सख्ती से निर्देश दिए।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 12, 2025 07:32:16Jhalawar, Rajasthan:
गंगधार (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड के लुनाखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन के बाद प्रशासन ने 100 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। ग्रामीणों द्वारा पंचायत की चारागाह भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण को लेकर सुनारी में शिविर के दौरान अधिकारियों से शिकायत की गई थी।
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 12, 2025 07:32:06Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@ sunil_jangid29
@ jdajaipur
Breaking...
बगरू (जयपुर)
जेडीए जोन 11 के अजयराजपुरा में प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई,
द्वारिका सिटी में फिर की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई,
कृषि भूमि पर नियम विरुद्ध बसाई का रही थी अवैध कॉलोनी,
जेडीए की बार-बार कार्रवाई के बाद भी बाज नहीं आ रहे भूमाफिया,
जेडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद फिर बसा देते है अवैध कॉलोनी,
द्वारिका सिटी पर इससे पहले भी कई बार जेडीए कर चुका कार्रवाई।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 12, 2025 07:31:57Kota, Rajasthan:
एक ही जमीन का दो बार खुल गया इंतकाल, भूमि का हुआ बेचान न्याय की गुहार लगाता एक गरीब परिवार..!
रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी तहसील में एक ही भूमि का नामांतरण व इंतकाल खुलने के 40 वर्ष बाद पुनः उसी भूमि का इंतकाल खुलने व रजिस्ट्री कर विक्रयकर्ता के नाम इंतकाल खुलने का मामला सामने आया है। बजरंगलाल जाटव निवासी रामगंजमंडी ने एसीजेएम रामगंजमंडी के इस्तगासे के आधार पर सुकेत थाने में जुल्मी निवासी गोपाल, मदनलाल, मानाबाई व विनोद 4 जनो के विरुद्धधारा 420, 406, 467, 468, 471, 120 बी मामला दर्ज करवाया गया,
बजरंग लाल ने बताया कि जुल्मी में स्थित उसकी भूमि को 40 साल बाद फिर से नामांतर एवं इंतकाल खोल दिया है जब तहसीलदार कार्यालय रामगंजमंडी में इसकी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि त्रुटिवश नामांतरण संख्या 1931-1938 का अमल जमाबंदी 2004-2024 में नहीं दिए जाने से उक्त भूमि वापस विक्रेता धन्नालाल पुत्र बाबरु के नाम कर दी गई,
जबकि पटवारी द्वारा कागजो की सत्यता जाँच कर सन 2021 में बजरंगलाल को आश्वासन देते हुए बताया कि माननीय S.D.O. द्वारा दुरुस्तीकरण कर विरासतन आपका खाता संख्या 1938 को छः माह में बहाल कर दिया जायेगा परन्तु ऐसा आज तक नहीं हो पाया।
जिसके दूरुस्तीकरण का वाद S.D.O. न्यायालय में विचाराधीन है जिसमे S.D.O न्यायालय द्वारा स्टे आर्डर लागू होने के बावजूद भूमाफिया एवम् शराब कारोबारी विनोद कुमार द्वारा उक्त भूमि पर 8 ट्रॉली पत्थर डलवाये गए। जिसका प्रकरण थाना सुकेत में दर्ज होने के बाद भी इसकी अवहेलना कर कानून का उलंघन है।
प्रशासन की इस लापरवाही का खामीयाजा बजरंग लाल का पूर्ण परिवार भुगत रहा है जिसे प्रशासन द्वारा आज तक न्याय नही मिला है। विगत 4 वर्षों से परिवार आर्थिक व मानसिक परेशानी झेल रहा है व आज भी आये दिन न्यायलय के चक्कर काट रहा है।
बाइट - बजरंग लाल फरीवादी
0
Share
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 12, 2025 07:31:51Bassi Akbarpur, Haryana:
स्टोरी - करनाल ,केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर दिया अपना जवाब, वही पंजाब सरकार द्वारा SYL पानी ना देने पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा बातचीत चल रही है और बिल्कुल सही दिशा में बात हो रही, मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के नए संगठन के गठन के सवाल पर कहा मेरी शुभकामनाएं उनके साथ ।
एंकर - केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज करनाल में आना हुआ अपने साथियों के बीच में अपने लोगों के बीच में मैं आता रहता हूं और हमेशा आता रहूंगा उन्होंने कहा की नई टीम में बनी है हमारे साथियों की उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचा हूं करनाल की जो नई टीम बनी है उनके साथ भी जल्दी मुलाकात की जाएगी बैठकर विचार विमर्श किया जाएगा । केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर उन्होंने मुस्कुराहट के साथ श्लोक का उच्चारण करते हुए अपना जवाब दिया । वही लगातार बढ़ रहे अपराध और समाज में किस तरह से क्राइम की घटनाएं बढ़ रही है उसको लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह चिंता का विषय है सामाजिक सोच लोगों की बदलनी चाहिए अच्छी होनी चाहिए उन्होंने कहा कि काफी बदलाव हुआ है पहले परिवार बड़े होते थे जो एक दूसरे को संभालते थे बड़े बुजुर्ग अपने बच्चों को छोटे को सबको संभालते थे परिवार इकट्ठा होकर संस्कारों की बात करता था लेकिन जो आज का युग आ गया है जिसमें काफी बदलाव आ रहा है और काफी सभ्यता पर असर पड़ रहा है जो गलत है ।
वहीं पंजाब द्वारा पानी न देने को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बातचीत चल रही है और बिल्कुल ठीक दिशा में बातचीत चल रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नए संगठन को लेकर हमारी शुभकामनाएं हैं उनको ।
0
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 12, 2025 07:31:46Ambala, Haryana:
एंकर : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा है कि यह आज का वक्त है जब पैसा सीधा किसानों के खातों में जाता है तो किसी की झोली में डालने का सवाल कैसा है? वही मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बोले की पाकिस्तान तो उनका अज़ीज़ है वे भारत पर तो विश्वास नहीं कर रहे लेकिन पाकिस्तान पर तो कर ही सकते हैं। इस रन गुड़गांव में जलवा की वजह से लोगों की मृत्यु को लेकर भी उन्होंने दुख प्रकट किया है।
वीओ: राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा है कि पीएम फसल बीमा योजना का एक ही लक्ष्य है गरीब किसानों से पैसे लेना सरकार का पैसा लेना और सब कुछ तीन-चार अरबपतियों की झोली में डाल देना जिस पर पटवार करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह राहुल गांधी के पिता का समय नहीं है राजीव गांधी खुद कहते थे कि वह ऊपर से ₹1 भेजते हैं और नीचे आते-आते वह 15पैसे रह जाते थे और 85 पैसा सिस्टम खा जाता था। आज हर आदमी का पैसा सीधा उसके बैंक खाते में जाता है चाहे वह किसान हो या किसी की पेंशन हो वही विज ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि वह बताएं यह पैसा किसी की झोली में कैसे जा रहा है।
बाइट : अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा
वीओ: वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान का युद्ध चल रहा था तब ट्रंप ने 16 बार कहा कि युद्ध विराम हो गया है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उसका कोई जवाब नहीं दिया जिस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि लड़के जी को अपने देश अपने देश के लोगों और प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है इनको विदेश के लोगों पर भरोसा कर रहे हैं जब प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कह दिया कि हमारी कोई बात नहीं हुई है और पाकिस्तान के भी प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोई बातचीत नहीं हुई खड़गे जी देश के प्रधानमंत्री पर विश्वास करें यह उनकी मर्जी है लेकिन पाकिस्तान को उनके अजीज है तो उन पर तो विश्वास कर ले।
बाइट : अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा
वीओ: गुड़गांव में जल भराव की वजह से 8 से 9 लोगों की मौत की सूचना मिली है जिसपर कैबिनेट मंत्री विज बोले की बहुत ही दुखदाई घटना है इस शहर का निर्माण भी विपक्ष की सरकारों ने किया था नाले नालिया सड़के शहर बनने से पहले प्लान की जाती है शहर बनने के बाद दोबारा सब तोड़कर बनाना काफी मुश्किल होता है। जिस वक्त शहर की स्थापना हुई थी उसे वक्त की सरकारों को इस पर काम करना चाहिए था लेकिन पिछले 10 साल में मनोहर लाल खट्टर ने इसके लिए बहुत काम किया है और अब जो लोगों की मृत्यु हो रही है यह बहुत ही दुखदाई घटना है।
बाइट : अनिल विज कैबिनेट मंत्री हरियाणा
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 12, 2025 07:31:30Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा में मूसलाधार बारिश हुई और बारिश के बाद बीटा 1 सेक्टर में जमकर जल भराव देखने को मिला.। जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन इस जोरदार बारिश के बाद छोटे-छोटे बच्चे इस बारिश में एंजॉय करते हुए नजर आए, हालांकि इस बारिश ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विकास के दावे और मानसून की तैयारी की पोल खोल के रख दी क्योंकि जरा सी बारिश से ही सेक्टर में जल्द जमाव की स्थिति पैदा हो गई।
वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह
0
Share
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 12, 2025 07:31:13Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
रायबरेली - लोडर से टकराई कार।
कार सवार एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग घायल।
घायलों को इलाज के लिए भेजा गया जिला अस्पताल
संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे कार सवार
ऊंचाहार कोतवाली के सवैया तिराहे की घटना
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 12, 2025 07:31:06Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन-पीलीभीत
नाम-मोहम्मद तारिक़
एंकर- पीलीभीत जनपद के जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की एक दिल जीतने वाली तस्वीर सामने आई है। उन्होंने अपने चेंबर में एक संदेश लिखवाया है कि "मैं उस प्रभु का सेवक हूं जिसे मनुष्य कहते हैं।" यह पंक्ति केवल शब्द नहीं, बल्कि यह दर्शाती है कि डीएम यह मान रहे हैं कि जो भी फरियादी आ रहा है वह भगवान स्वरूप है। उनकी यह मान्यता उन्हें न केवल एक अच्छे प्रशासक, बल्कि एक सच्चे जनसेवक के रूप में स्थापित करती है।
वी/ओ 01 ज्ञानेंद्र सिंह का मानना है कि प्रशासन का असली उद्देश्य जनता की सेवा करना है। पीलीभीत जैसे ग्रामीण और विविधतापूर्ण जनपद में, जहां चुनौतियां कई रूपों में सामने आती हैं, उन्होंने कहा कि यह स्वामी विवेकानंद का कथन है क्योंकि पीलीभीत जिले में 100 किलोमीटर दूर से फरियादी आते हैं वह हमेशा कोशिश करते हैं की समस्या का निस्तारण उसी दिन हो। क्योंकि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और उन्हें यह मौका मिला है। इसलिए वह इस सेवा को थाना व तहसील दिवस के माध्यम से भी कर रहे हैं। ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी कोशिश है कि फरियादियों को मुख्यालय ना आना पड़े इसलिए ग्राम सचिवालय में हफ्ते में एक बार अधिकारी बैठेंगे, अगर वहां समस्या नहीं सुलझती है तो वह तहसील जाएं। फिर भी समस्या का हल नहीं निकलता है तो वह मुख्यालय आए। उन्होंने कहा कि यह स्लोगन उन्हें हमेशा ध्यान दिलाता रहे की कोई भी फरियादी आया है वह भगवान है और हमें उसकी सेवा करनी है।
बाइट- ज्ञानेंद्र सिंह जिलाधिकारी पीलीभीत
वी/ओ02 उनके चेंबर में लिखा संदेश, "मैं उस प्रभु का सेवक हूं जिसे मनुष्य कहते हैं," यह संदेश उनके कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति को याद दिलाता है कि प्रशासन का असली मकसद मानवता की सेवा करना है।
ज्ञानेंद्र सिंह का यह दर्शन कि हर मनुष्य में प्रभु का वास है, उन्हें एक अनूठा प्रशासक बनाता है। वह अपने कर्तव्यों को केवल नौकरी नहीं, बल्कि एक मिशन मानते हैं। पीलीभीत की जनता के लिए वह न केवल एक जिलाधिकारी हैं, बल्कि एक प्रेरणा हैं, जो यह सिखाते हैं कि सच्ची सेवा वही है जो दिल से दिल तक पहुंचे।
उनके चेंबर का वह संदेश आज भी हर किसी को प्रेरित करता है, और उनकी कहानी पीलीभीत के लोगों के लिए एक मिसाल है कि कैसे एक व्यक्ति अपने कार्य और विचारों से समाज को बेहतर बना सकता है।
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 12, 2025 07:30:37Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
युवक की हत्या मामले पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
SO खोराबार इत्यानंद पांडेय को 24 घण्टे में मिली सफलता।
युवक की पिट पिटकर की गई हत्या के मामले में 3 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।
अभियुक्त चौतु ,संगीत और अरुण गिरफ्तार।
घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड और डंडा बरामद।
पुरानी रंजिश में कल दोनो पक्षो की बीच हुई थी जमकर मारपीट की घटना।
मारपीट में जितेंद नाम के व्यक्ति की हुई थी मौत।
खोराबार थानाक्षेत्र से हुई अभियुक्तो की गिरफ्तारी।
0
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 12, 2025 07:30:31Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात ब्रेकिंग*
फिरोजाबाद से कानपुर देहात युवती से मिलने पहुंचे युवक की पिटाई
युवती के घर वालों ने युवक की कर दी पिटाई
पिटाई का वीडीओ अब सोशल मीडिया पर हो रहा हैं वायरल
वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
सिंकदरा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौराह के पास का बताया जा रहा है वीडियो
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 12, 2025 07:30:21CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग। बीजेपी कार्यशाला न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी चुनावी नैया को पार करने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और चुनावी तैयारी में जुट जाने को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी का राजगीर में प्रांत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए जा रहे है । इस कार्यशाला में प्रदेश स्तरीय कई नेता शामिल हो रहे हैं जिसमें बिहार प्रभारी विनोद तावडे, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार सहित कई प्रदेश स्तरीय नेता शिरकत कर रहे हैं इस बैठक में विस्तारक,जिलाध्यक्ष,संयोजक विधान सभा प्रभारी क्षेत्रीय प्रभारी क्षेत्रीय सह प्रभारी बिहार प्रदेश पदाधिकारी की बैठक हो रही है, वही उतरी बिहार का प्रांत कार्यशाला मुजफ्फरपुर में होगा।जिसमें बीस जिले के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
बाइट।सुधीर सिंह कार्यक्रम प्रभारी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
बीते दिनों कथित कथा वाचक हेमराज यादव की ओर से सनातनी इष्ट हनुमान जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई थी,, जिसको लेकर कानपुर संत समाज ने स्वामी मनोजानंद गोल्डन बाबा की अध्यक्षता में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की थी,, कानपुर कमिश्नरेट की ओर से कार्यवाही करना तो दूर उल्टे स्वामी मनोजानंद को ही नोटिस थमा दिया गया,, जिसके बाद आहत हुए स्वामी मनोजानंद ने कहा कि सनातनी समाज इस तरह की कार्यवाही से आक्रोशित है, आवश्यकता हुई तो अपनी शिकायत को लेकर डीजीपी और प्रमुख सचिव तक भी जाया जाएगा, वहां जाकर भी संत समाज कार्यवाही की मांग करेगा ।
3
Share
Report