Hardoi - ग्राम विकास अधिकारी मन्नीलाल की विदाई समारोह ने सबको किया भावुक
हरदोई, विकास खण्ड टड़ियावां में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी मन्नीलाल बीते 31 मार्च 2025 को अपनी लंबी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे, जिसके उपलक्ष्य में वरिष्ठ बाबू धनंजयशुक्ला व ब्लॉक के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने 21 दिसबंर बुधवार के दिन ग्राम विकास अधिकारी मन्नीलाल का ब्लॉक सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश व एडीओ नरेंद्र कुमार व अन्य ब्लॉक स्टॉप ने मन्नीलाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया, इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख श्री प्रकाश व एडीओ,बाबू धनंजय शुक्ला ने सेवानिवृत्त मन्नीलाल को उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य व दीर्घ आयु की कामना की।इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णमोहन शुक्ला,एडीओ पंचायत नरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|