Back
ब्यावर में बैकरी से मिली मरी छिपकली, उपभोक्ता ने की शिकायत!
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय रोड शनी मंदिर के सामने स्थित हरीओम बैकरी में उपभोक्ता द्वारा खरीदे गए क्रीमरूम में मरी हुई छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीडित ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग को दी है साथ ही उक्त बैकरी मालिक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर सीएमएचओ डॉ संजय गहलोत को एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में पीडित बलाड गांव निवासी नदीम खान ने बताया कि गत 5 जुलाई को उसने हरीओम बैकरी के यहां से एक टोस्ट और एक क्रीम रूल का पैकेट खरीदा था। जब नदीम ने एक क्रीमरूल को तोडकर खाने लगा तो उसमे लगी क्रमी मे उसे मरी हुई छिपकली दिखाई दी जिसके लेकर नदीम वापस हरीओम बैकरी की दुकान पर गया ओर दुकान पर खडी सेल्समेंन ज्योती आवानी को यह बात बताई तो उसने उसकी बात को अनसुना करते हुए उलटा पीडित के साथ ही अभद्रता करते हुए कहा कि तुम चाहे जहां पर शिकायत करान चाहो कर सकते हो। पीडित नदीम ने यह भी आरोप लगाया कि जो टोस्ट का पैकेट और क्रीमरूल बैकरी से खरीदे थे उनकी गुणवत्ता भी सही नही थी उनमें से बदबू आ रही थी। पीडित नदीम खान ने ज्ञापन में बताया कि हरीओम बैकरी राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के समीप स्थित है यहां से रोजाना मरीज व उनके परिजन द्वारा यहां से टोस्ट, बिस्किट क्रीमरूल आदि खरीद कर खाये जाते है जिससे उनकी सेहत के साथ भी खिलवाड हो रहा है चंूकी हरीओम बैकरी में बेची जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सही नही होने पर कोई भी हादसा हो सकता है। पीडित नदीम ने सीएमएचओ डॉ संजय गहलोत से हरीओम बैकरी में बनने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जाकर उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान लतीफ खान, अफजल खान, मोहम्मद शरीफ, इरशाद तथा सलमान आदि शामिल रहे।
बाइट _नदीम खान पीडित
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement