Hardoi- दुकान का ताला तोड़ चोरों ने लगभग 60 हजार रुपए के सामान पर किया हाथ साफ
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम मियापुर में गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि 2:30 बजे चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़ कर लगभग 60 हजार का सामान चोरी कर लिया और आराम से चलते बने। सुबह जब दुकान का मालिक दुकान खोलने पहुंचा तो उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर उसने देखा उसका सारा सामान गायब था। घटना की लिखित तहरीर पीड़ित दुकानदार ने थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। थाना क्षेत्र के मियांपुर गांव निवासी हंसराम पुत्र रामसागर के अनुसार गांव में उसकी दुकान है जिसमें वह पान, पुड़िया और कचौड़ी समोसे आदि बेचता है। गुरुवार को रात्रि में वह दुकान बंद करके घर चला गया। उसके बाद गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि दुकान में चोरी हुई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|