हरदोईः श्री हंस योग आश्रम में धूमधाम से मनाया गया श्रीयांश जी महाराज का जन्मदिन
मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस योग आश्रम हरदोई में बुधवार को पूज्य श्रीयांश जी महाराज का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महात्मा सुदासानन्द ने कहा कि जब तक हमारे मन की एकाग्र नहीं होती है, तब तक भगवान का दर्शन नहीं होता है। फोटोग्राफर जब फोटो खिंचता है, तब कैमरा को स्थिर करके खिंचता है, तो साफ फोटो निकालता है। अगर कैमरा थोड़ा सा भी हिला तो फोटो साफ नहीं आयेगा। इसी प्रकार जब मन रूपी कैमरा से भगवान की फोटो खींचना है और भगवान की अनुभूति करना है, तो मन भी स्थिर होना चाहिए। यदि मन हिलता रहेगा, इधर उधर दौड़ता रहेगा, तो अनुभूति नहीं होगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|