Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241401

हरदोईः वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी ने गीत गाकर महाकुंभ चलने का किया आह्वान

Jan 31, 2025 15:41:42
सवायजपुर, Uttar Pradesh

सवायजपुर तहसील के फदुल्लापुर गांव निवासी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और राजस्व परिषद के सदस्य साहब सिंह ने अपनी पत्नी महिमा के साथ मिलकर एक गीत प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में सहभागिता का आह्वान किया। उनकी इस पहल का उद्देश्य लोगों को कुंभ मेले के महत्व से अवगत कराना और अधिक से अधिक सहभागिता के लिए प्रेरित करना है। इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VTVinit Tyagi
Dec 06, 2025 07:33:10
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। एंकर - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मंगलौर पहुँचे जहाँ कांग्रेस विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन के आवास पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि धामी सरकार राज्य में पूरी तरह विफल हो चुकी है भाजपा ने सत्ता संभालते ही जो बड़े-बड़े वादे किए थे वे सिर्फ जुमले बनकर रह गए। गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है युवा रोज़गार की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने दावा किया कि 2027 के चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और कहा कि कांग्रेस हमेशा सभी वर्गों का सम्मान करती है हर तबके को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम करती रहेगी Byte — गणेश गोदियाल ( प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस )
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 06, 2025 07:32:54
Amethi, Uttar Pradesh:राहुल शुक्ला, अमेठी अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर अमरपुर गांव के रहने वाले शहीद सीआरपीएफ जवान केदारनाथ मिश्र की छोटी बेटी सुषमा मिश्रा का विवाह शुक्रवार को पूरे रीति रिवाज़ से संपन्न हुआ। शादी के मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान बड़ी संख्या में गांव पहुंचकर शादी में शामिल हुए। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद पिता की जिम्मेदारी को निभाते हुए दुल्हन के सिर पर चुनरी थामकर 'साया' की रस्म पूरी की। आपको बता दें कि शहीद केदारनाथ मिश्र बीते 17 अगस्त 2006 को जम्मू-कश्मीर के लाल चौक के पास गश्त के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे। शहीद केदारनाथ मिश्रा को क्षेत्र के लोग आज भी उनके बलिदान को गर्व से याद करते हैं। शहीद की पत्नी उषा मिश्रा परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं। उनकी बड़ी बेटी पुष्पा का विवाह पहले ही हो चुका है। सुषमा का विवाह 5 दिसंबर को कुलदीप शुक्ला से हुआ, जो वार्ड नंबर 10, पूरे मानसिंह, हरखपुर, गौरीगंज अमेठी के निवासी हैं। परिवार में एक अविवाहित बेटा शशिकांत मिश्र भी हैं। जवानों की तरफ से शादी में गिफ्ट व आर्थिक मदद हुई--- बेटी की शादी समारोह में सीआरपीएफ के जवानों विभिन्न पारंपरिक रस्मों में शामिल हुए। संगठन की ओर से नवदंपति को चेक और उपहार भी भेंट किए गए। सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि शहीद परिवार उनकी जिम्मेदारी है और शहीद की बेटी उनकी अपनी बेटी है। सीआरपीएफ के जवानों की क्षेत्र में हुई सराहना--- शहीद के चाचा राम किशन मिश्र ने सीआरपीएफ द्वारा निभाए गए इस जिम्मेदारी की सराहना की। वहीं सीआरपीएफ जवानों ने अपने शहीद साथी केदारनाथ मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और नवदंपति के सुखद दांपत्य जीवन की कामना की
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Dec 06, 2025 07:32:04
Sonipat, Haryana:जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने जींद में होने वाली रैली को लेकर बरोदा हल्के के कई गांवों में कार्यकर्ताओं को रैली में आने को लेकर निमंत्रण देने पहुंचे थे। इसी बीच दिग्विजय ने मीडिया से बातचीत की उन्होंने बीजेपी सरकार के साथ,अभय चौटाला और कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। दिग्विजय चौटाला बोले जींद में होने वाली पार्टी के 8 वें स्थापना दिवस पर एक बड़ी विशाल रैली होगी। एक हल्के से पांच हजार से भी ज्यादा लोग पहुंचेंगे। इनलो की रोहतक में रैली को लेकर भी तंज कसते हुए बोला कि एक टीन के नीचे रैली को रिकॉर्ड तोड़ बताना नासमझ ही बता सकते है एक टिन के नीचे मैथ के हिसाब से लाखों लोग नहीं आ सकते उनकी रैली में दस हजार से ज्यादा लोग नहीं थे नासमझ ही इस प्रकार के बयान दे सकते है। हमारी जींद में होने वाली रैली में रिकॉर्ड तोड़ लोग आयेंगे। हमारी कोई रैली एक टीन के नीचे नहीं है बल्कि खुले आसमान में कई एकड़ में होगी। जो हरियाणा की राजनीति में बदलाव का आगाज करेगी। नायब सैनी ने विपक्ष और एक विशेष समुदाय की राजनीति करने का बयान दिया है। इस बोले सैनी की जाति क्या हम तो नहीं कहते है मगर वो इस प्रकार से बयान दे रहे है जिससे प्रदेश के भाईचारा टूटे। हमारा नायब सैनी सरकार टारगेट है हम इस सरकार को हटा कर ही दम लेंगे। जिस प्रकार से उनके नेता विधायक बयान दे रहे यह RSS की विचारधारा के लोग है यह समाज को तोड़ने की बात करते है हम जोड़ने की हमारी एक जाति है केमेरा वर्ग की।प्रदेश में कांग्रेस तो कहीं है नहीं कांग्रेस मुद्दों पर कहीं नहीं दिखतीकांग्रेस तो कौमा में है सदमे है 70 सीट आनी थी 37 सीट कैसे आई कांग्रेस ने गिविंग अप कर लिया जिला हैडक्वार्टर पर पचास सत्तर लोग वोट चोरी वोट चोरी करते वोट चोरी तो आपने देवीलाल के साथ की थी। रोहतक के इलेक्शन में 300 वोट डस्टबिन में डाल कर हरवाये थे,यह एक माला में नहीं है,राहुल गांधी भी हरियाणा में आते है चले जाते और कहते है इन हरियाणा वालो का इलाज नहीं है।
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Dec 06, 2025 07:27:19
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-जिले में मिड-डे-मील यानी एमडीएम योजना की गंभीर लापरवाही आई है सामने ,जनपद उपाध्यक्ष और जनपद शिक्षा समिति की अध्यक्ष के सिलावद संकुल के अंतर्गत आने वाली स्कूल बर खोदरा चिखलिया मालन और अन्य तीन स्कूल में अचानक निरीक्षण पर बेहद चौंकाने वाली स्थिति आई सामने Vo-निरीक्षण के दौरान जनपद शिक्षा समिति की अध्यक्ष को पता चला कि कई स्कूलों में बच्चों को मिड-डे-मील ठीक से नहीं मिल रहा शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं निरीक्षण के दौरान बड़वानी जनपद के लगभग पाँच स्कूलों में न तो शिक्षक मौजूद रहते हैं और न ही बच्चे ठीक से भोजन पा रहे हैं जब टीम अचानक एक स्कूल पहुंची,तो बच्चे मध्यान्ह भोजन तो ले रहे थे,लेकिन उनकी थाली में सिर्फ सफेद पानी जैसा दिखाई दिया न दाल, न हल्दी, न कोई सब्ज़ी—पोषण के नाम पर सिर्फ पानीदार भोजन दिया जा रहा था निरीक्षण में और भी बड़ी लापरवाही सामने आई जिसमे अटेंडेंस रजिस्टर में टीचर की उपस्थिति दर्ज थी, लेकिन वे स्कूल में मौजूद ही नहीं थे जब जांच की गई, तो पता चला कि शिक्षक छुट्टी पर थे, वह भी बिना अवकाश स्वीकृति के रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करना भी संदेह के घेरे में है आदिवासी बहुल क्षेत्र होने की वजह से शिक्षा और पोषण दोनों ही अत्यंत महत्वपूर्ण हैं लेकिन निरीक्षण में सामने आई लापरवाहियाँ इस बात की ओर इशारा करती हैं कि एमडीएम योजना और शिक्षा व्यवस्था—दोनों में ही भारी अनियमितताएँ चल रही हैं बच्चों के अधिकारों और पोषण के साथ ऐसा खिलवाड़ गंभीर सवाल खड़े करता है now देखना यह है कि जनपद प्रशासन इन खामियों पर क्या कार्रवाई करता है और बच्चों को मिलने वाले भोजन व शिक्षा की गुणवत्ता को किस तरह सुधारता है वही इस लापरवाही को लेकर शिक्षा समिति अध्यक्ष ने कठोर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिखा और कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में भारी अनियमिताएं हैं जहां न समय पर शिक्षक पहुंचते हैं नहीं बच्चों को सही से मध्यान भोजन मिल रहा है अगर उच्च अधिकारी इन पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ मुख्यमंत्री तक ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की जाएगी
21
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Dec 06, 2025 07:26:04
Jalore, Rajasthan:भीनमाल। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की संघर्ष चेतना रैली का जालोर जिले में प्रवेश होते ही बागोड़ा में ढोल-ढमाकों और पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। महावीर सियाग के नेतृत्व में रैली ने ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारों के साथ भीनमाल में प्रवेश किया, जहां कर्मचारियों ने हाथ उठाकर एकता का प्रदर्शन किया। शहर में पुरानी पेंशन बहाली, आठवां वेतनमान, पदोन्नति विसंगति दूर करने, नियमितिकरण व अन्य मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया। सभा में जिलाध्यक्ष किशनलाल सारण ने कहा कि सरकार की संवादहीनता और कर्मचारी विरोधी नीतियों से संघर्ष अनिवार्य हो गया है। महासंघ महामंत्री महावीर सियाग ने चेताया कि 14 दिसंबर को जयपुर में महासमिति अधिवेशन होगा तथा जनवरी में लाखों कर्मचारी राजधानी में विधानसभा घेराव करेंगे। नेताओं ने निजीकरण, एनपीएस, वेतन विसंगति, कुक-हेल्पर मानदेय, स्थानांतरण, डीए वृद्धि सहित लंबित मुद्दों पर सरकार को घेरा। महासंघ के घटक संगठनों के हजारों कर्मचारियों ने रैली में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सांवला राम चौधरी ने किया, जबकि मशाल जुलूस का नेतृत्व किशनलाल सारण, पूनमचंद विश्नोई, जयकरण खिलेरी, सत्यप्रकाश विश्नोई सहित महिला कर्मचारी नेताओं ने किया।
85
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Dec 06, 2025 07:24:48
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-केले की खेती कर रहे किसानों की हालत खराब नहीं मिल रहा केले का बाजार मूल्य किसान फसल नष्ट करने को हुआ मजबूर बड़वानी जिला केला उत्पादन का हब माना जाता है यहां का केला दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान सहित कई राज्यों तक जाता है और बड़ी कंपनियों को निर्यात भी किया जाता है लेकिन इस बार हालात इतने खराब हैं कि किसान अपनी तैयार फसल खुद उखाड़कर फेंकने को मजबूर हो गये हैं किसान प्रमोद ने बताया कि उन्होंने 7 एकड़ में केला लगाया था लेकिन मार्केट में मात्र 2 रुपये किलो का भाव मिल रहा है जो लागत पूरी करने लायक भी नहीं है ऐसे में मजबूर होकर उन्होंने 20 मजदूर लगवाकर पूरी फसल उखाड़कर खेत से बाहर फेंक दी किसान कहते है एक एकड़ में 1 से 1.5 लाख रुपये तक खर्च आता है लेकिन इस बार उन्हें लागत निकलने का भी भरोसा नहीं है खेत साफ करवाने में 20 से 25 मजदूर काम कर रहे हैं, जिन्हें 400 रुपये रोज़ के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है किसान सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें उचित समर्थन मूल्य दिया जाए और केला फसल की सरकारी खरीद की व्यवस्था की जाए अन्यथा यही हाल रहे तो भविष्य में केले की खेती मुश्किल हो जाएगी
62
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Dec 06, 2025 07:23:40
Panipat, Haryana:पानीपत, हरियाणा - हरियाणा के पानीपत में चार मासूम बच्चों की कथित तौर पर हत्या करने वाली 'साइको किलर' महिला पूनम को लेकर उसकी माँ सुनीता देवी ने चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बेटी के कृत्य पर गहरा दुःख और कानूनी रुख स्पष्ट किया। सुनीता देवी ने जोर देकर कहा कि उनकी बेटी के साथ जो कुछ भी बुरा हुआ, वह शादी के बाद ही शुरू हुआ। पूनम की माँ सुनीता के अनुसार, शादी से पहले उनकी बेटी का व्यवहार बिल्कुल सामान्य था। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी के साथ शादी से पहले कभी कुछ भी बुरा नहीं हुआ था। पड़ोस में भी उसकी तरफ से कभी कोई शिकायत नहीं आई थी।" माँ सुनीता ने खुलासा किया कि पूनम के व्यवहार में बदलाव शादी के बाद ससुराल में आया। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पूनम के ससुराल वालों ने (पति और परिवार) किसी तांत्रिक को बुलाया था और जड़ी-बूटियों से उसका इलाज करवाया गया था। सुनीता देवी ने दर्द भरे लहजे में कहा, "हमें (पीहर पक्ष को) इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अगर हमें पता होता, तो हम अपनी बेटी का इलाज पहले ही करवा लेते। हमारे घर पर (पीहर में) कभी भी ऐसा कुछ नहीं हुआ था।" चार बच्चों की हत्या जैसे जघन्य अपराध पर माँ सुनीता का कानूनी और नैतिक रुख स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी पर चार बच्चों की हत्या का आरोप लगा है और "जैसा उसने किया है, वह वैसा ही भोग लेगी।" वह जोर देकर कहती हैं कि इस घटना में उनकी (पीहर पक्ष की) कोई गलती नहीं है। उन्होंने कहा कि वह न तो यह कह सकती हैं कि उनकी बेटी ने यह नहीं किया है, और न ही वह इस कृत्य का समर्थन कर सकती हैं। पूनम के हालिया व्यवहार के बारे में पूछा कि वह आखिरी बार अपने मायके में कैसी थी, तो माँ सुनीता ने बताया कि उसका व्यवहार बिल्कुल ठीक था। उन्होंने उदाहरण दिया कि हाल ही में जब वह खुद ऑपरेशन के कारण 15 दिन अस्पताल में भर्ती थीं, तब पूनम अपने छोटे बेटे के साथ अकेले घर पर रुकी थी। उस दौरान भी उन्हें बेटी के व्यवहार में कभी कोई बुराई नजर नहीं आई। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जाँच कर रही है, जिसमें पूनम के कथित मानसिक स्वास्थ्य और ससुराल पक्ष द्वारा तांत्रिक इलाज के दावों की भी पड़ताल की जा सकती है। बाइट सुनीता पूनम की माँ
81
comment0
Report
Advertisement
Back to top