हरदोईः 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिहानी थाना पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र में झखरा गांव के रहने वाले ओमवीर और उसके साथी फिरोज, देवानंद और बिरजू संगठित गिरोह बनाकर टड़ियावां थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने फिरोज, देवानंद और बिरजू को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था जबकि गिरोह का सरगना ओमवीर फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था जिसको आज पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|