Hardoi: पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
हरदोई में SP नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में टड़ियावां के SO अमित सिंह ने एक शातिर गैर जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया है। रविवार रात शारदा नहर की पटरी के धूरा गांव के पास से आरोपी के पास चोरी का सामान, नगद राशि, ईनवर्ट, सब्बल, पिलास, पेचकश, दो मोबाइल, 7,400 रुपये नगद, एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजबहादुर पुत्र राजवीर सिंह है, जो ग्राम सराय मनीहार, थाना बिहार, जनपद उन्नाव का निवासी है। वर्तमान में वह लखनऊ के आजाद नगर, थाना कृष्णानगर में रह रहा था। पूछताछ में उसने थानाक्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के पास चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|