Back
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video
HARDOI- जमीनी विवाद में दबंगों ने बुजुर्ग और महिलाओं को पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Hardoi, Uttar Pradesh
हरदोई में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने बुजुर्ग और महिलाओं को जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष ने घर के बाहर नाली बनवाने के लिए कुछ जमीन छोड़ रखी थी जबकि दबंग इसका विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर दबंगों ने गाली गलौज किया और विरोध करने पर लात घूंसे डंडों से बुजुर्ग और महिलाओं को जमकर मारा पीटा। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं दबंगों की दबंगई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
राजधानी में शराब तस्करों के अजब– गजब जुगाड़
शराब छुपाने के लिए नाली का किया उपयोग
घर के बाहर नाली में छुपाई विदेशी शराब की बोतल
4-4 बोतलों को बोरी में बंद बंडल के रूप में नालियों में छुपाया
दबिश के दौरान आबकारी के अधिकारी भी रह गए दंग
एक गुमठी में लावारिश रखी 60 अन्य बोतल भी की बरामद
अन्नपूर्णा और दादा का ढाबा रेस्टोरेंट में कार्रवाई कर 18 मामले किए दर्ज
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
बांदा में एक बाइक के सामने अचानक भैंस आ गई और बाइक से टकरा गई जिससे बाइक अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है तो वहीं बाइक चालक गंभीर घायल हो गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
घटना कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत कठार व कल्लूपुर के बीच की है जहां फतेहपुर जनपद के अजने पहाड़पुर से अपने गांव पछौहां आ रहे संजय पुत्र होरीलाल उम्र 28 वर्ष निवासी पछौहां तथा रिश्तेदार शोभा पुत्र भोला उम्र 50 वर्ष निवासी बबेरू जैसे ही कल्लूपुर से महज एक किलोमीटर आगे पहुंचे कि तभी अचानक भैंसों के सामने आने पर चालक ने गाड़ी का ब्रेक लिया परंतु बाइक अनियंत्रित होकर सीधा भैंसों से टकरा गई।और दोनों बाइक सवार सड़क किनारे खाई में जा गिरे । घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।जहां डाक्टर ने परीक्षण के दौरान शोभा पुत्र भोला निवासी बबेरू को मृत घोषित कर दिया वहीं संजय का इलाज स्वास्थ्य केंद्र कमासिन में चल रहा है ।
पुलिस द्वारा मृतक शोभा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया है।
byte - संजय( घायल)
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
*गुमला पुलिस की बड़ी कामयाबी: ₹1.30 लाख जाली नोट के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, अर्टिगा कार और मोबाइल जब्त*
गुमला – पुलिस अधीक्षक गुमला को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जाली नोट के कारोबार में लिप्त तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की अर्टिगा कार (JH01EE 0585) में सवार कुछ व्यक्ति जाली नोट लेकर गुमला से जशपुर की ओर जा रहे हैं।
एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर ललित मीणा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। रायडीह थाना गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान गुमला की ओर से आ रही उक्त संदिग्ध कार को देखकर चालक ने वाहन को पीछे मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन छापामारी दल की सतर्कता से उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. सुधन राम यादव (उम्र 52 वर्ष), ग्राम झारमुण्डा, थाना तुमला, जिला जशपुर (छ.ग.)
2. गोस्वामी चौहान (उम्र 42 वर्ष), ग्राम गोरिया, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर (छ.ग.)
3. दिलीप कुमार (उम्र 28 वर्ष), ग्राम गोरिया, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर (छ.ग.)
बरामदगी के विवरण
₹500 के 260 जाली नोट, कुल राशि ₹1,30,000/-
₹500 के 5 असली नोट, कुल ₹2,500/-
अर्टिगा कार (JH01EE 0585)
दो मोबाइल फोन
एक काला रंग का बैग
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इन नकली नोटों को भीड़-भाड़ वाले बाजारों में असली नोटों के साथ मिलाकर खपाने की योजना में थे।
*छापामारी टीम में शामिल*
ललित मीणा, एसडीपीओ चैनपुर
कुन्दन कुमार सिंह, थाना प्रभारी रायडीह
पुअनि अजय यादव, रायडीह थाना
QRT टीम, एसपी कार्यालय गुमला
रायडीह थाना रिजर्व गार्ड
गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वाइट - ललित मीणा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
भगवान जगन्नाथ आज अपने घर वापस लौट रहे है। आज से मेले की भी समाप्ति हो जाएगी वही इससे पहले खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के जरिए सभी मिठाई दुकान और अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानों पर छापा मारा गया और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानको के अनुसार जांच की गई। इस दौरान कई दुकानों में मिठाइयों में रंग मिलते हुए पकड़ा गया तो कहीं खराब क्वालिटी का खाना जब्त किया गया। इन सभी पर कार्रवाई करते हुए मिठाइयों को नष्ट कराया गया और सभी के सैंपल जांच के लिए भी भेज दिए गए। कुल 24 केजी मिठाई और 6 केजी छोला नष्ट कराया गया। लगातार यह जांच अभियान खाद सुरक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहा है।
बाइट//सुबीर रंजन, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी,रांची
0
Share
Report
Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद स्टोरी- फरीदाबाद पुलिस की बडी कार्रवाई, अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने दो लूटेरों को किया गिरफ्तार, सेक्टर 15A में बुजुर्ग दंपती से की थी लूट
एंकर- फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कडी में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टाम ने सेक्टर 15A में बुजुर्ग दंपती से लूट के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 जून को दिन के समय दो व्यक्तियों द्वारा सेक्टर 15A के मकान में घुसकर बुजुर्ग दंपती से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित घर से ज्वेलरी व नकदी लूटकर ले गए थे तथा घर मे खडी एक गाडी को भी अपने साथ ले गए थे। जिस पर अमित वासी सेक्टर 10 फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सेंट्रल मे लूट की धाराओं के अंर्तगत मामला दर्ज किया गया।
उन्होनें आगे बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध शाखा सेक्टर 30 को मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर अपराध शाखा की टीम ने उपनिरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में फिरोज(24) तथा हिमांशु(23) वासी जीवन नगर पार्ट-2 गोच्छी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों से प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया कि फिरोज 6 महिने पहले तथा हिमांशु लगभग 3 महिने पहले ही जेल से बाहर आये है। जिनकी जेल में दोस्ती हुई थी। घटना से पहले उन्होनें क्षेत्र की रैकी की थी और ऐसे घर को चिन्हित किया था जो सिंगल स्टोरे है और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ज्वेलरी व नकदी के साथ साथ घर में खडी एक सैंटरो कार को भी चोरी कर ले गये।
आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों को पूर्व में भी अपराधिक रिकोर्ड है।
बाईट- यशपाल, पुलिस प्रवक्ता फरीदाबाद
0
Share
Report
Raipur, Chhattisgarh:
देवशयनी से देवउठनी एकादशी तक का चातुर्मास भारत की सांस्कृतिक और आर्थिक जीवंतता का प्रतीक है। इस दौरान मांगलिक कार्यों को विश्राम दिया जाता है, जबकि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहार उल्लास बिखेरते हैं। मानसून के साथ बीजारोपण से फसल कटाई तक का समय किसानों और बाजारों में समृद्धि लाता है। यह अवधि सामाजिक एकता, आध्यात्मिकता और आर्थिक गतिशीलता का अनूठा संगम है।
0
Share
Report
Walipur, Bihar:
प्रशान्त किशोर ने लालू यादव के तथा नीतीश कुमार के शासनकाल में समानता पर पुछे जाने पर बताया कि दोनों के शासनकाल में कोई अंतर नहीं है। लालू के शासनकाल में अपराधी बेलगाम थे तो नीतीश कुमार के शासनकाल में अधिकारी बेलगाम हैं।निर्भय होकर जनता को परेशान कर रहे हैं।
0
Share
Report
Sagar, Madhya Pradesh:
विकास के दावों की हकीकत आई सामने, बारिश में पॉलीथिन के नीचे हुआ अंतिम संस्कार..
एंकर/ एमपी में किये जा रहे विकास के दावों के बीच सागर से जो तश्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखने के बाद कुछ कहने की जरूरत नही बल्कि खुद ये तश्वीरें कह देंगी की विकास कितना औऱ कहाँ हुआ है। यहां बरसात के दिनों में लोगो को तिरपाल यानी पालिथिन के नीचे चिता बनाकर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है , जी हां आपने सही सुना पालीथिन के नीचे चिता और फिर शव को आग के हवाले किया जाता है। ये हकीकत सागर जिले के मालथौन ब्लाक के हरदुआ गाँव की है। गावँ में कोई श्मशान घाट नही है और लोग वन विभाग की खाली पड़ी जमीन पर शवो का अतिंम संस्कार करते है, इस गावँ में सोनी यादव नाम के व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई और अब उनका अंतिम संस्कार होना था, इलाके में तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, लोग बारिश थमने का इंतज़ार करते रहे कि पानी रुके तो शवयात्रा ले जायें और अंतिम से संस्कार किया जाए लेकिन बारिश नही थमी तो कीचड़ से सने रास्ते से वनभूमि तक लोग जैसे तैसे शव को लेकर पहुँचे लेकिन खुले आसमान के नीचे बरसात में चिता कैसे जले इसके लिये लोगो ने एक बड़ी पालिथिन यानी तिरपाल ली अंतिम यात्रा में गए लोगो ने हांथो को ऊपर कर पालीथिन का शेड बनाया उसके नीचे चिता बनाई और फिर शव को आग के हवाले किया, काफी मशक्कत के बाद आखिरकार शव का अंतिम संस्कार हो पाया। गावँ के लोगो के मुताबिक वो लोग भगवान से दुआ करते हैं कि बरसात मे गावँ में कोई मौत न हो वरना अंतिम संस्कार भी ठीक से नही हो पाता। बहरहाल ये द्दश्य सब कुछ बयान कर रहे है कि आज के आधुनिक युग मे भी लोग कैसे जीवन जी रहे है।
0
Share
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन-मोहर्रम और कावड़ यात्रा को लेकर महराजगंज जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद,डीएम एसपी ने संवेदनशील रूट पर फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च
लोकेशन-0607ZUP_MGHJ_FLAGMARCH
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर :मोहर्रम और कावड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत महराजगंज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खुद सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाल लिया है । दोनों अधिकारियों ने पनियरा के संवेदनशील ताजिया रोड पर पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है साथ ही साथ भारत नेपाल सीमा पर भी एसएसबी और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिख रही है। जी मीडिया के साथ खास बातचीत के दौरान जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया मोहर्रम में ताजिया जुलूस केवल परंपरागत मार्गो से ही निकाला जाएगा उसमें किसी भी तरह से लापरवाही या नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जुलूस दौरान शस्त्र प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा,ताजिया ऊंचाई को लेकर सीमित रखने के निर्देश दिए गए हैं,डीजे या अश्लील गाने और भड़काऊ भाषण पर रोक रहेगा नियम न मानने वाले आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी,जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है यहां पर पुलिस पीएससी सशस्त्र सीमा बल और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है
वन टू वन: संतोष कुमार शर्मा जिलाधिकारी महराजगंज
0
Share
Report
Chaibasa, Jharkhand:
भारी बारिश और काली अँधेरी रात में घायल हाथी का सारंडा के घने जंगल के अन्दर ही शुरू हुआ ईलाज, वन विभाग और वनतारा की टीम मौके पर मौजूद, बम विस्फोट से घायल हाथी के पैर के उड़े हैं चीथड़े
ANCHOR READ:- पश्चिम सिंहभूम के सारंडा जंगल में वन विभाग के अथक प्रयास के बाद शनिवार को घायल हाथी का ईलाज शुरू हो गया है. इससे पहले शनिवार के भोर तड़के से वन विभाग और वनतारा की टीम हाथी का रेस्क्यू करने और उसका ईलाज करने के अभियान में जुटी थी. जिसमें सफलता शनिवार देर शाम को मिली. घायल हाथी को ट्रेंक्यूलाइज़ कर बेहोश कर दिया कर दिया गया है. और उसके बाद जंगल में ही उसका ईलाज शुरू कर दिया गया है.
मालूम रहे की यह हाथी नक्सलियों द्वारा जमीन के अन्दर लगाए गए आईईडी बम का शिकार हुआ है. हाथी ने बम पर पैर रखा और उसके पैर के चीथड़े उड़ गए. हाथी अपना जख्मी पैर लिए बीते दस दिनों से सारंडा जंगल में भटक रहा था. लम्बा वक्त गुजर जाने के कारण विस्फोट से हुए गहरे जख्म से हाथी के शरीर पर संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है.
बहरहाल शनिवार को सारंडा डीएफओ अभिरूप सिन्हा के नेतृत्व में झारखण्ड और ओडिशा की वन विभाग की टीम ने विश्व प्रसिद्ध गुजरात की वनतारा के अनुभवी डॉक्टर और रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर ना सिर्फ घायल हाथी का रेस्क्यू किया बल्कि बारिश और काली अँधेरी रात में जख्मी हाथी को बचाने के अभियान में जुटी हुयी है.
एक जख्मी हाथी का सारंडा जैसे घने जंगल में ईलाज करना और उसे काबू में लाना इतना आसान नहीं था. इसके लिए झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम वन विभाग की टीम, ओडिशा के राउरकेला और क्योंझर वन विभाग की टीम लगी हुई थी. जब इस टीम को भी यह काम आसान नहीं लगा तो गुजरात जामनगर से वनतारा वन्य जीव अभ्यारण्य से विशेषज्ञों की टीम को बुलाना पड़ा. जिसमें डॉक्टर से लेकर रेस्क्युएर टीम मौजूद हैं.
जख्मी हाथी हिंसक हो चूका था. उसके सामने जो भी आता था वह उसे जख्मी पैर के साथ लंगड़ाते दौड़ाने लगता था. ऐसे में हाथी के सफल ईलाज और उसके रेस्क्यू ऑपरेशन को कामयाब करने के लिए हाथी को ट्रेंक्यूलाइज़ करना बेहद जरुरी था. "ट्रेंक्यूलाइज़" यानी हाथी को औषधीय तीर मरकर उसे शांत और बेहोश करना था. इसके लिए वनतारा की एक्सपर्ट टीम को लगाया गया. हाथी को किसी तरह मुख्य सड़क पर लाया गया और ट्रेंक्यूलाइज़र गन से हाथी पर औषधीय तीर चलाया गया. औषधीय तीर लगने के एक घंटे के भीतर घायल हाथी शांत होकर बेहोशी की हालत में सो गया है.
देर शाम को वन विभाग और वनतारा की टीम ने घायल हाथी का ईलाज शुरू किया है. हाथी को जब करीब से देखा गया तो यह स्पष्ट हो गया है की हाथी का पैर जोरदार बम विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गया है. पैर के निचले हिस्से के मांस के चीथड़े उड़ गए हैं. घनघोर काली अँधेरी रात और लगातार हो रही बारिश के बीच हाथी के पैर को फिर से ठीक करने की कवायत में दो राज्य के वन विभाग की टीम और वनतारा के विशेषज्ञ लगे हुए हैं. सभी ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहे हैं की घायल हाथी जल्द से जल्द ठीक हो जाये.
ओडिशा-झारखण्ड के वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ साथ वनतारा की टीम ने एक बेजुबान हाथी को बचाने में जो साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन किया है. वह काबिले तारीफ है उम्मीद की जानी चाहिए की इन सभी का प्रयास रंग लायेगा और घायल हाथी स्वस्थ होकर सारंडा जंगल में फिर से लौटेगा.
0
Share
Report