Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

गुमला पुलिस ने जाली नोट तस्करों को पकड़ा, ₹1.30 लाख की बरामदगी!

Randhir Nidhi
Jul 06, 2025 02:31:18
Gumla, Jharkhand
*गुमला पुलिस की बड़ी कामयाबी: ₹1.30 लाख जाली नोट के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, अर्टिगा कार और मोबाइल जब्त* गुमला – पुलिस अधीक्षक गुमला को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जाली नोट के कारोबार में लिप्त तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की अर्टिगा कार (JH01EE 0585) में सवार कुछ व्यक्ति जाली नोट लेकर गुमला से जशपुर की ओर जा रहे हैं। एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर ललित मीणा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। रायडीह थाना गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान गुमला की ओर से आ रही उक्त संदिग्ध कार को देखकर चालक ने वाहन को पीछे मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन छापामारी दल की सतर्कता से उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं: 1. सुधन राम यादव (उम्र 52 वर्ष), ग्राम झारमुण्डा, थाना तुमला, जिला जशपुर (छ.ग.) 2. गोस्वामी चौहान (उम्र 42 वर्ष), ग्राम गोरिया, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर (छ.ग.) 3. दिलीप कुमार (उम्र 28 वर्ष), ग्राम गोरिया, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर (छ.ग.) बरामदगी के विवरण ₹500 के 260 जाली नोट, कुल राशि ₹1,30,000/- ₹500 के 5 असली नोट, कुल ₹2,500/- अर्टिगा कार (JH01EE 0585) दो मोबाइल फोन एक काला रंग का बैग पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इन नकली नोटों को भीड़-भाड़ वाले बाजारों में असली नोटों के साथ मिलाकर खपाने की योजना में थे। *छापामारी टीम में शामिल* ललित मीणा, एसडीपीओ चैनपुर कुन्दन कुमार सिंह, थाना प्रभारी रायडीह पुअनि अजय यादव, रायडीह थाना QRT टीम, एसपी कार्यालय गुमला रायडीह थाना रिजर्व गार्ड गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वाइट - ललित मीणा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement