Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sagar470001

क्या विकास के दावे सिर्फ दिखावा हैं? सागर की चौंकाने वाली तस्वीरें!

Mahendra Dubey
Jul 06, 2025 02:02:05
Sagar, Madhya Pradesh
विकास के दावों की हकीकत आई सामने, बारिश में पॉलीथिन के नीचे हुआ अंतिम संस्कार.. एंकर/ एमपी में किये जा रहे विकास के दावों के बीच सागर से जो तश्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखने के बाद कुछ कहने की जरूरत नही बल्कि खुद ये तश्वीरें कह देंगी की विकास कितना औऱ कहाँ हुआ है। यहां बरसात के दिनों में लोगो को तिरपाल यानी पालिथिन के नीचे चिता बनाकर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है , जी हां आपने सही सुना पालीथिन के नीचे चिता और फिर शव को आग के हवाले किया जाता है। ये हकीकत सागर जिले के मालथौन ब्लाक के हरदुआ गाँव की है। गावँ में कोई श्मशान घाट नही है और लोग वन विभाग की खाली पड़ी जमीन पर शवो का अतिंम संस्कार करते है, इस गावँ में सोनी यादव नाम के व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई और अब उनका अंतिम संस्कार होना था, इलाके में तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, लोग बारिश थमने का इंतज़ार करते रहे कि पानी रुके तो शवयात्रा ले जायें और अंतिम से संस्कार किया जाए लेकिन बारिश नही थमी तो कीचड़ से सने रास्ते से वनभूमि तक लोग जैसे तैसे शव को लेकर पहुँचे लेकिन खुले आसमान के नीचे बरसात में चिता कैसे जले इसके लिये लोगो ने एक बड़ी पालिथिन यानी तिरपाल ली अंतिम यात्रा में गए लोगो ने हांथो को ऊपर कर पालीथिन का शेड बनाया उसके नीचे चिता बनाई और फिर शव को आग के हवाले किया, काफी मशक्कत के बाद आखिरकार शव का अंतिम संस्कार हो पाया। गावँ के लोगो के मुताबिक वो लोग भगवान से दुआ करते हैं कि बरसात मे गावँ में कोई मौत न हो वरना अंतिम संस्कार भी ठीक से नही हो पाता। बहरहाल ये द्दश्य सब कुछ बयान कर रहे है कि आज के आधुनिक युग मे भी लोग कैसे जीवन जी रहे है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement