Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241124

हरदोईः शाहाबाद नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा गोवंशों से परेशान किसान

Feb 02, 2025 17:40:38
Shahabad, Uttar Pradesh

शाहाबाद नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में फसल को नुकसान पहुंचा रहे छुट्टा गोवंशों से किसान काफी परेशान हैं। पूरी-पूरी रात किसान अपनी फसल को रखवाली कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी गोवंश फसल को खा रहे हैं। जबकि सरकार द्वारा गांव-गांव गौशालाएं बनाई गई हैं। इन गौशालाओं का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। अधिकांश गोवंश गौशालाओं में ना रहकर छुट्टा घूमते नजर आते हैं। गोवंशों से अपनी फसल को बचाने के लिए किसानों को पूरी-पूरी रात जागना पड़ रहा है। सर्द मौसम में किसान रात-रात भर जागने के बाद भी अपना फसलों को नहीं बचा पा रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Dec 28, 2025 01:30:32
Damoh, Madhya Pradesh:सड़क सहित बुनियादी सुविधाओं से महरूम ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का किया ऐलान.. वीडियो जारी कर बताया क्यों नहीं डालने जाएंगे वोट.. एंकर/ दमोह जिले के कुम्हारी में 29 तारीख को होने वाले जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को लेकर अब ग्रामीण इलाके से मतदान बहिष्कार की खबर सामने आई है। इस क्षेत्र के घोघरा गांव के मतदाताओं ने 29 तारीख को वोट न डालने को लेकर सामूहिक शपथ का वीडियो जारी कर अपनी मंशा बताई है। दरअसल घोघरा में सड़क बिजली पानी जैसी सुविधाएं आज भी नहीं है और पिछले कई सालों से यहां नेता वादा कर के जाते है लेकिन चुनाव के बाद कोई यहां की सुध लेने नहीं आता लिहाजा ग्रामीण नाराज है और उन्होंने सामूहिक संकल्प लेकर मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 28, 2025 01:18:57
Munger, Bihar:क्यूआरटी टीम पर हमले के मामले में चार ग्रामीण व एक पुलिस जवान गिरफ्तार, छीनी गई पिस्टल की तलाश जारी मुंगेर: शराब तस्कर को पकड़ने गई क्यूआरटी टीम पर ग्रामीणों से हुई झड़प के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। नयारामनगर थाना क्षेत्र के पाटम पूर्वी पंचायत अंतर्गत कन्हैयाचक गांव में शनिवार देर शाम हुई घटना को लेकर चार ग्रामीणों सहित एक पुलिस जवान को गिरफ्तार किया गया है। घटना के दौरान छीनी गई पुलिस जवान की पिस्टल की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है。 पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शनिवार देर शाम सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना के हसनपुर क्यूआरटी टीम के बाइक दस्ते के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अभिषेक कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हसनपुर क्यूआरटी टीम को पाटम की ओर से शराब तस्करी की सूचना मिली थी, लेकिन टीम ने बिना किसी वरीय अधिकारी को सूचना दिए सिविल ड्रेस में छापेमारी की。 छापेमारी के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से झड़प हो गई, जिसमें पुलिस जवान सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी पिस्टल छीन ली गई। एसपी ने बताया कि मारपीट के इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिनमें एक वार्ड सदस्य मनीष कुमार यादव भी शामिल है। इसके अलावा जांच के क्रम में पुलिस जवान सुरेंद्र कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया。 एसपी ने कहा कि बिना वरीय अधिकारी को सूचना दिए तथा सिविल ड्रेस में छापेमारी करना गंभीर अनुशासनहीनता है। गिरफ्तार पुलिस जवान के मोबाइल की जांच में अवैध वसूली के प्रयास से संबंधित साक्ष्य भी मिले हैं। घटना में शामिल अन्य तीन पुलिस जवानों से भी पूछताछ की जा रही है और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है。 बाइट सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Dec 28, 2025 01:18:41
Jehanabad, Bihar:बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कृपाल यादव द्वारा राजद के 25 विधायकों के संपर्क में होने के दावे पर जहानाबाद से राजद विधायक राहुल कुमार ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने इस दावे को पूरी तरह झूठ और राजनीतिक हथकंडा करार दिया। दअरसल जहानाबाद में मीडिया से बातचीत में राहुल कुमार ने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि 25 विधायकों की सूची में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वे स्वयं भी शामिल है, जो पूरी तरह हास्यास्पद है। सभी विधायक पार्टी के काम में पूरी मजबूती के साथ जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह बयान सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए दिया गया है। राजद के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच सक्रिय हैं और पार्टी नेतृत्व द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। वही उपेंद्र कुशवाहा के विधायकों की नाराजगी पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल कुमार ने कहा कि एनडीए के अंदर ही सिर-फुटौव्वल की स्थिति है। भाजपा और जदयू एक-दूसरे के विधायकों को तोड़ने की होड़ में लगे हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का आंतरिक मामला है, जिस पर टिप्पणी करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। वही केंद्रीय मंत्री सह हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी और उनके बेटे एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन को लेकर चुटनी लेते हुए राहुल कुमार ने कहा कि वे पहले भी मंत्री संतोष कुमार सुमन के साथ काम कर चुके हैं। जीतन राम मांझी पार्टी के संरक्षक हैं। पिता-पुत्र के बीच क्या चल रहा है, इस पर वे कुछ नहीं कह सकते, लेकिन इतना जरूर कहा कि यह स्थिति पार्टी के लिए ठीक नहीं है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 28, 2025 01:16:42
Farrukhabad, Uttar Pradesh:खबर चलने के 48 घंटों में युवती योजना राजपूत पुलिस ने ढूढ निकाला. बदहवास योजना को स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज लेकर पहुची पुलिस. ज़ी मीडिया की खबर से पहले योजना को लापता हुए 6 दिन हो चुके थे. पाकिस्तान नंबर से फिरौती की कॉल, डीजीपी की फोटो वाला नंबर, भाई का सहेली पर शक, 6 दिनों की लापता अवधि, और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल. रामकृष्ण महाविद्यालय की छात्रा योजना राजपूत 6 दिन से लापता: पाकिस्तानी नंबर से फिरौती की धमकी! कमालगंज थाने के बहादुरपुर क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। 17 दिसंबर को रामकृष्ण महाविद्यालय की 21 वर्षीय छात्रा योजना राजपूत घर से निकली और अब तक उसका सुराग नहीं लगा। भाई राहुल ने कमालगंज पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें योजना की सहेली पर शक जताया गया। लेकिन अब मामला और गंभीर हो गया है—पाकिस्तान के नंबर से फिरौती की कॉल आई है! परिवार को आए मैसेज में कहा गया, ₹2 लाख दो, वरना बेटी नहीं मिलेगी! अगर अभी नहीं दिए तो 5 लाख देने होंगे. पाकिस्तानी नंबर 92318640088 है। दूसरा नंबर 7229942292 पर यूपी के डीजीपी की फोटो लगी हुई है, जो मामले को अंतरराष्ट्रीय साजिश का रूप दे रही है। क्या योजना राजपूत सिर्फ गुमशुदा है या किसी बड़ी मुसीबत में फंसी हुई है? परिवार के मुताबिक बहनचैक सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। कमालगंज पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज तो की, लेकिन 6 दिनों बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही। भाई राहुल का सहेली पर शक और पाकिस्तानी नंबर की फिरौती कॉल ने पूरे मामले को संदेहास्पद बना दिया है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर अब बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। क्या पुलिस इस अंतरराष्ट्रीय साजिश को सुलझा पाएगी?
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 28, 2025 01:16:26
Jamui, Bihar:जमुई–जसीडीह रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा, सिमुलतला पुल पर सीमेंट लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी,17 बोगी बेपटरी, परिचालन ठप जमुई–जसीडीह रेलखंड पर शनिवार की देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा–पटना–दिल्ली मेन लाइन पर सिमुलतला रेलवे स्टेशन के पास टेलवा बाजार हाल्ट के समीप बडुआ नदी पुल (पुल संख्या 676) पर सीमेंट लदी एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मालगाड़ी की 17 बोगी पटरी से उतरीं, जिनमें से कई बोगियां पुल से नीचे बडुआ नदी में जा गिरीं, जबकि करीब एक दर्जन डिब्बे आपस में टकराकर डाउन लाइन पर फैल गए। दुर्घटना के कारण रात्रि 11:30 बजे से अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। इस कारण करीब दो दर्जन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर जहां-तहां खड़ी रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया गया कि मालगाड़ी अप लाइन पर जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी। अचानक टेलवा बाजार हाल्ट के पास पुल पर हादसा हो गया। सभी दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे पुल के आसपास ही रह गए, जबकि दो इंजन करीब 400 मीटर आगे टेलवा बाजार हाल्ट के पास सुरक्षित रुक गए। इस हादसे में चालक और गार्ड बाल-बाल बच गए। गाड़ी के चालक कमलेश कुमार और गार्ड मनीष कुमार पासवान ने तत्काल घटना की सूचना सिमुलतला स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही करीब एक बजे रात में सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, आरपीएफ ओपी प्रभारी रवि कुमार और पीडब्ल्यूआई रंधीर कुमार मौके पर पहुंचे। वहीं, आसनसोल रेल मंडल से भी तकनीकी टीम को रवाना किया गया है। मंडल के पीआरओ ने इसकी पुष्टि की है। रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी में कुल 42 डिब्बे थे, जिनमें से 23 डिब्बे पटरी पर हैं, हालांकि इनमें भी एक डिब्बा पटरी से उतरा हुआ है। मालगाड़ी में सीमेंट लदा था, जो आसनसोल से सीतामढ़ी जा रही थी। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची रेल पुलिस और रेलवे के अधिकारी जांच में जुटे हैं। राहत एवं बहाली कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन ट्रैक क्लियर होने में समय लगने की संभावना जताई जा रही है। इस हादसे के बाद पूरे रेलखंड पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 28, 2025 01:16:08
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में फसल बीमा का सुपर घोटाला! बिना जमीन के 32 फर्जी किसान ने 50 लाख रुपये उड़ा लिए—पुलिस का छापा शुरू! फर्रुखाबाद। अरुण सिंह —न खएगे न खाने देगे प्रधानमंत्री के इस नारे के विपरीत उन्ही की प्रधानमंत्री बीमा योजना में घोटाला अब एफआईआर —फर्रुखाबाद में फसल बीमा का 'सुपर घोटाला'! 32 जमीन के नाम न होने वाले भूत किसानों के खाते में 50 लाख रुपये पहुँच गए! 232 सच्चे किसानों के 2.26 करोड़ के खजाने में से लाखों लूटे। कृषि उपनिदेशक अरविंद मोहन मिश्रा का बम फूटा जहानगंज और अमृतपुर थानों में सायरन बजे, चार बीमा मास्टरमाइंड नामजद, eight बैंकों के मैनेजर फरार! धारा 420, 406, 120B लगी—गिरफ्तारी का जाल बिछा, तस्वीरें जारी! बंथलशाहपुर: 25 लाख का भूतिया खेल—11 फर्जी, फिर भी पैसा! उपनिदेशक मिश्रा की रेड अलर्ट तहरीर से ब्लॉकबस्टर खुलासा—बंथलशाहपुर के 13 नामों पर फसल क्षति का ड्रामा रच 25.71 लाख बाँटे। सदमा: 11 के पास गांव में जीरो जमीन, बावजूद 21.53 लाख पहुँचे! टॉप आरोपी—HDFC एग्रो के किंगपिन प्रवीन पाल, जनरल इंश्योरेंस के अरुण कुमार। बैंक ऑफ इंडिया (मोहम्मदाबाद), आर्यावर्त बैंक (ताजपुर), SBI मैनेजर—सबकी तस्वीरें पुलिस वॉल पर! छापा मारो, पकड़ो! अमृतपुर: 25 लाख की सुपर चाल—14 भूत किसान अमीर! हैरानी की हद! बलीपट्टी रानीगांव के 15 नामों पर 24.89 लाख ठूँसे, पर 14 के नाम पर खाली प्लॉट! मास्टरमाइंड—HDFC के प्रवीन पाल, विकास कुमार, अरुण कुमार (ट्रिपल अटैक!). बैंक ऑफ इंडिया (रजलामई, गनीपुर जोगपुर, मदनपुर, फर्रुखाबाद), आर्यावर्त बैंक (गांधी, अमृतपुर) के मैनेजर गायब। बलीपट्टी 14 + गुडेरा 7 फर्जी—पुलिस की स्पेशल टीम रवाना, घर-घर सर्च! उपनिदेशक का फायरिंग बयान: “काला कारनामा पकड़ा! हर लुटेरे को जेल की हवा खिलाएँगे। गरीब किसान का आखिरी पैसा फर्जीवाड़े में नहीं जाएगा। सख्ती से भविष्य सुरक्षित!” बाइट: --अरविंद मोहन मिश्रा, उपनिदेशक कृषि। गड़बड़ी फंस गई! दोषी भागें तो भी पकड़े जाएँगे—सख्त कार्रवाई की गारंटी
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Dec 28, 2025 01:15:36
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध गांजा , एक कार और नबर प्लेट बरामद किया गया है। चौरी थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने मिर्जामुराद से भदोही मार्ग पर अठगोड़वा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध Kia Carens कार को रोका, जिसमें तलाशी लेने पर कार की पीछे की सीटें मोड़कर प्लास्टिक की बोरियों में छिपाया गया कुल 1 कुंतल 880 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है मौके से गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार के साथ चार फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गईं, जिनका इस्तेमाल तस्कर पहचान छिपाने के लिए रास्ते में बदल-बदल कर करते थे। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों रसान्त पटेल और अनुराग पटेल को गिरफ्तार किया, दोनों थाना चौरी क्षेत्र के निवासी हैं ,पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर वाराणसी होते हुए भदोही पहुंचाने जा रहे थे वाहन को उन्होंने किराये पर लिया था, जबकि वाहन मालिक को तस्करी की कोई जानकारी नहीं थी,पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के साथ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। वहीं इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Dec 28, 2025 01:15:17
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच. बजट के अभाव में 700 पानी टंकियों का निर्माण अधूरा. जल जीवन मिशन के तहत जिले में बनने वाली लगभग 737 पानी की टंकियों का निर्माण बजट की कमी के कारण पड़ा अधूरा. कई जगहों पर निर्माण कार्य पिछले डेढ़ साल से या उससे भी अधिक समय से रुका हुआ है. ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के संकट का सामना करना पड़ रहा है. कई ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण आर्सेनिक युक्त पानी पीने को हो रहे हैं विवश. अधूरी पड़ी पं टंकियां हादसे का कारण बन सकती हैं. जिले के हर परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शासन की ओर से जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 1800 करोड़ रुपए की लागत से 761 पानी की टंकीयों का निर्माण कराया जाना था. इनमें से अब तक मात्र 24 गांवों में निर्माण पूरा कराकर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सका है. 737 गांवों में पानी टंकियों का निर्माण पिछले डेढ़ वर्ष से अधूरा पड़ा है. अभी 60 प्रतिशत कार्य होना बाकी है. निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी अधिकतर गांवों में हर घर तक पानी पहुंचाना तो दूर कार्य तक पूरा हो पाना मुश्किल हो गया है. देरी के कारण कई गांवों में हर घर नल, हर घर जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. जल निगम ग्रामीण अधिशासी अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 761 टंकियां प्रस्तावित थीं. 24 टंकीya पूरी हो चुकी हैं लोगों को पानी मिल रहा है. डेढ़ साल से बजट का अभाव था. बजट एलाटमेंट की प्रक्रिया शुरू हुई है. इसके निर्माण में लगभग 1800 करोड़ रुपए खर्च होने थे. जितना बजट मिला था उससे 40 प्रतिशत कराया गया है.
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Dec 28, 2025 01:00:58
Ambernath, Maharashtra:उल्हासनगरात महायुती बाबत प्रशचिन्ह दोस्तीच्या गटबंधनाने वाटून घटल्या 78 जागा भाजपचा जागा वाटपात सहभाग नाही Anchor उल्हासनगर महापालिकेच्या निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर शिवसेना, साई पक्ष आणि टीम ओमी कलानी यांच्या दोस्ती गटबंधनाच्या जागा वाटपा संदर्भातील पहिली महत्त्वपूर्ण बैठक रिजेन्सी हॉटेल मध्ये पार पडली. या बैठकीस शिवसेना, टीम ओमी कलानी , साई पक्षाचे पदाधिकारी उपस्थित होते. बैठकी मध्ये सर्वच्या सर्व 78 जागांबाबत चर्चा झाली. भाजपच्या सहभागाविषयी विचारले असता, दोस्तीचा गटबंधनच्या फॉर्म्यूला ठरला असल्याचे सांगत भाजप बाबत उत्तर देणे टाळले. महायुती बाबतचा अंतिम निर्णय उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आणि खासदार श्रीकांत शिंदे हे घेणार असल्याची माहिती यावेळी देण्यात आली.
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 23:59:54
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top