हरदोईः शाहाबाद नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा गोवंशों से परेशान किसान
शाहाबाद नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में फसल को नुकसान पहुंचा रहे छुट्टा गोवंशों से किसान काफी परेशान हैं। पूरी-पूरी रात किसान अपनी फसल को रखवाली कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी गोवंश फसल को खा रहे हैं। जबकि सरकार द्वारा गांव-गांव गौशालाएं बनाई गई हैं। इन गौशालाओं का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। अधिकांश गोवंश गौशालाओं में ना रहकर छुट्टा घूमते नजर आते हैं। गोवंशों से अपनी फसल को बचाने के लिए किसानों को पूरी-पूरी रात जागना पड़ रहा है। सर्द मौसम में किसान रात-रात भर जागने के बाद भी अपना फसलों को नहीं बचा पा रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|