हरदोईः ठंडी हवाओं ने बरपाया कहर, जिले में बड़ी ठंड, आने वाले दिनों मौसम विभाग ने बारिश की जताई संभावना
जिले में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है जिससे लोगों की रोजी-रोटी पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। ठंड के कारण बाजारों में चहल-पहल कम हो गई है। आज हरदोई का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। साथ ही 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बर्फीली हवाओं ने ठंड की तीव्रता को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हालात और खराब होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, कोहरा बढ़ने की संभावना है जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसके अलावा 11 और 12 जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|