Back
Hardoi: पाली थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर से घंटा घंटा चुराकर भाग रहा था चोर, ग्रामिणों ने पकड़ा
Pali, Sarai Saif Sisala, Uttar Pradesh
पाली थाना क्षेत्र के ज्यूरा गांव स्थित पनिहास शिव मंदिर से एक चोर घंटा चोरी कर भाग रहा था लेकिन ग्रामीणों ने उसे रात करीब 2 बजे पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने चोर की धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - मंदिर का मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में ग्रामीण उग्र।
एंकर - खूँटी के रनिया में बजरंगबली मंदिर में हुई तोड़फोड़। बीती रात किसी ने रनिया में रात को बजरंगबली की मूर्ति को तोड़ दिया। आज सुबह लोग दर्शन करने गये तो देखा कि मंदिर में मूर्ति टूटा पड़ा है। जिससे हिंदू समाज दुखित के साथ उग्र है गये हैं। थाना कुछ ही दूरी पर है और अब हिंदूविरोधी मानसिकता का बढ़ता मनोबल से गांव के लोग नाराज़ हैं। वहीं रनिया और रनिया बंद कराने को लेकर सड़क पर उतरने लगे हैं। साथ ही, पुलिस व प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ नाराज ग्रामीण बैठक कर आगे की कार्रवाई के लिए कदम उठाने का विचार विमर्श किया जा रहा है।
बाईट - ग्रामीण, रनिया।
बाईट - ग्रामीण , रनिया ।
बाईट - ग्रामीण, रनिया।
0
Share
Report
Dwarka, Gujarat:
विओ:- द्वारका शहर से लगभग १५ किलोमीटर दूर स्थित गोरिंजा गांव के पास समुद्र तट पर बने एक अति प्राचीन धार्मिक अतिक्रमण को आज हटा दिया गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा SDM, तहसीलदार और पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।यह कार्रवाई द्वारका में अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहे अभियान का हिस्सा है। 'दादा का बुलडोजर' एक बार फिर सक्रिय होने के साथ, गोरिंजा गांव के समुद्र तट पर बने इस धार्मिक ढांचे को हटा दिया गया। कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए, बिना किसी अप्रिय घटना के पूरा अभियान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
बाइट :- अमोल आवटे, प्रांत अधिकारी, द्वारका
0
Share
Report
Palghar, Maharashtra:
वाडा तालुक्यातील नाकारपाडा व जुगरे पाड्यातील विध्यार्थ्यांना गारगाव आश्रम शाळेत जाण्यासाठी पावसाळ्यात जवळपास आठ ते दहा किलोमीटर अंतर पायी कापावे लागते. त्यामुळे ते शॉर्टकट शोधत न वाहत्या पाण्याच्या बांधरा वरून जीवघेणा प्रवास करतात. त्यामुळे पाण्यात पडून अपघात होण्याची भीती ग्रामस्थांनी व्यक्त केली आहे. या गावातील विद्यार्थी तसेच पालकांची बांध्याऱ्याजवळ पूल बांधून मिळावा अशी मागणी शासनाकाडे करीत आहेत.
बाईट ग्रामस्थ
बाईट विद्यार्थी
0
Share
Report
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
पुलिस थाना सांगड़ द्वारा शराब सेल्समैन के साथ मारपीट कर मारपीट की घटना का वीडियो वायरल करने के प्रकरण में तीन मुल्जिमान को किया गिरफतार,
गिरफतार आरोपी युवकों की पुलिस ने कराई पैदल परेड,
आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय स्लोगन को एक बार फिर पुलिस ने किया चरितार्थ
जैसलमेर
कुछ दिन पहले प्रार्थी कंवराजसिह पुत्र सुगनसिंह जाति राजपूत निवासी जेतसर पुलिस थाना देचु हाल सेल्समैन शराब की दुकान पाबनासर ने पुलिस थाना सांगड में रिपोर्ट पेष की थी कि 24 जून को दिन में आरोपी मोहनसिह पुत्र फतेहसिह निवासी धारवी कला पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर, गोपालसिह पुत्र हिम्मतसिह निवासी मेहरेरी पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर व अशोकदान पुत्र हिगंलाजदान जाति चारण निवासी मेहरेरी आये और परिवादी से शराब की बोतल और पैसे मांगे। मना करने पर मारपीट कर गौदाम के अन्दर तोडफोड की व घटना का विडियो बनाया।
प्रकरण की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, कैलाषदान जुगतावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में रूपसिंह ईन्दा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में बाबुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा मुल्जिमान मोहनसिंह पुत्र फतेहसिंह, गोपालसिंह पुत्र हिम्मतसिंह व अशोकदान पुत्र हिगंलाजदान को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिमान को माननीय न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।
सांगड थाना पुलिस ने आरोपियों की कारवाई पैदल परेड
मामले की गंभीरता को देखते हुवे पुलिस ने आमजन मे विश्वास, अपराधियों में भय स्लोगन को चरितार्थ करने और अन्य किसी असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी घटना नहीं करने को लेकर अपराधियों की बाबूराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड ने कस्बे में पैदल परेड कारवाई।
0
Share
Report
Faridabad, Haryana:
एंकर हरियाणा के फरीदाबाद में एनआईटी क्षेत्र स्थित नेहरू कॉलोनी में करीब 8000 मकानों को सरेंडर करने का नोटिस पुनर्वास विभाग की तरफ यहां रहने वाले लोगों को दिया गया है। जिसके बाद कई सालों से मकान बनाकर रहने वाले लोगों को सर से छत छीनने का डर सोने नही दे रहा है। लोगों को कहना है कि वह पिछले करीब 50 साल से यहां रह रहे है। उनके पास यहां का बिजली बिल, आधार कार्ड, वोटर कार्ड , राशन कार्ड बना हुआ है। हर चुनाव में वो लोग वोट करते आ रहे है।
वीओ 26 जून को नेहरू कालोनी में बने मकानों को सरेंडर करने का नोटिस पुनर्वास विभाग तहसीलदार विजय सिंह की तरफ से लगाया गया था। नोटिस में साफ लिखा गया है कि यहां रहने वाले लोगों ने विभाग की 60 एकड़ जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान मनाए है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि लोगों को अपने मकानों को विभाग को सरेंडर करने के लिए 15 दिन का समय दिया जा रहा है। अगर वक्त रहते कब्जा सरेंडर नही किया गया तो 10 जुलाई से विभाग स्वयं कब्जा खाली कराएगा।
नेहरू कालोनी में इस समय छोटे और बड़े मिलाकर 8 हजार के करीब मकान है। यहां पर रहने वाले लोगों के संख्या कई लाख के करीब है। ऐसे में नोटिस जारी होने के बाद यहां के लोग लगातार विरोध जता रहे है। शहर के चौक से लेकर लघु सचिवालय तक ये लोग विरोध प्रदर्शन कर चुके है।
नेहरू कालोनी के रहने लोगों ने बताया कि पिछले करीब 50 सालों से उनका परिवार यहां पर रह रहा है। 46 साल के रामसिंह ने बताया कि उनका जन्म यहीं पर हुआ था। करीब 60 साल की सुमित्रा देवी ने बताया कि पिछले 22 सालों से वह यहां रह रही है। एक शख्स ने बताया कि साल 1977 से पहले से ही उनका परिवार यहां पर बसा था उसके पास 1977 का वोटर कार्ड भी मौजूद है। 1980 में आकर बसे शिवराम ने कहा कि सालों से वो लोग यहां पर रह रहे है। ऐसे में उनके मकान कैसे अवैध हो सकते है।
लोगों ने कहा कि उनके घरों का वो नगर निगम में टैक्स भरते आ रहे है। बिजली का बिल देते आ रहे है, उनका आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड इन्ही मकानों के पते पर बना हुआ है। उनके हर कागजात में यही का पता दिया गया है। अगर उनके मकान अवैध है तो प्रशासन उनसे टैक्स क्यों ले रहा है।
फरीदाबाद में मेट्रो चौक से सैनिक कॉलोनी रोड तक जाम खत्म करने के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की तैयारी की जा रही है। यह एलीवेटेड फ्लाइओवर मेट्रो चौक से शुरू होकर एनआइटी तीन होते हुए सैनिक कालोनी मोड़ तक जाएगा। ऐसे में गुरुग्राम जाने वाले इस फ्लाईओवर का प्रयोग करेंगे। वहीं जिन लोगों को अंदर की कालोनियों में जाना है। वह नीचे से जा सकेंगे। इसको लेकर इस जमीन को खाली कराने की बात कही जा रही है।
नेहरू कालोनी में रहने वाले लोगों ने कहा कि अगर उनके मकानों को सरेंडर करा लिया जाता है। तो प्रशासन को उनके रहने के लिए कोई इंतजाम करना चाहिए। प्रशासन ने उनको नोटिस देकर मकान खाली करने के लिए बोल दिया है ऐसे में वो परिवार को लेकर कहा पर जाएंगे।
बाईट स्थानीय लोग
0
Share
Report
Bettiah, Bihar:
Reporter _____ dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से खबर है जहां गंडक नदी का जलस्तर बढ़ जाने से दो गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया है मामला योगपट्टी प्रखंड के चौमुखा पंचायत के मदारपुर गांव की है गंडक नदी के जलस्तर बढ़ने से सड़क पर 3 से 4 फीट पानी चल रहा है ग्रामीण सरकार से नाव की गुहार लगा रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है ग्रामीण गांव में आने-जाने के लिए चंदा एकत्रित कर चचरी पुल का निर्माण किए थे लेकिन जलस्तर बढ़ने से चचरी पुल ध्वस्त हो गया है एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए ग्रामीणों को जुगाड का नाव कडाह का सहारा लेना पड़ रहा है ग्रामीण कडाह में बैठ एक टोला से दूसरे टोला में जा रहे है जुगाड के माध्यम से ग्रामीण जीवन यापन कर रहे है ग्रामीण गांव में एक सरकारी नाव का सरकार से गुहार लगा रहे है
बाइट______ ग्रामीण
0
Share
Report
Lalpur, Uttar Pradesh:
जनपद अलीगढ मे चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस उपाधीक्षक महेश कुमार के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र यादव व क्राइम इंस्पेक्टर सुभाष सिंह कठेरिया ने पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए तहसील इगलास नहर कोठी से 27.500ग्राम गाजा के साथ हरिश्चन्द्र पुत्र ब्रजकिशोर व कोमल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम काका जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों पर अन्य जनपदो सहित 30से अधिक मुकदमे दर्ज है वही कोमल उपरोक्त की हिस्ट्री सीट 47अ खुली है वही मथुरा पुलिस द्वारा 25हजार का इनाम घोषित है गिरफ्तार करने वाली टीम मे ssi ऋषिपाल कसाना, si रामेस्वर दयाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे
0
Share
Report
Karauli, Rajasthan:
जयपुर डिस्कॉम चेयरमैन व एमडी आरती डोगरा का दौरा, विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने और बकाया वसूली के दिए निर्देश,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जयपुर डिस्कॉम की चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (एमडी) आरती डोगरा ने गुरुवार को हिण्डौन सिटी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता कार्यालय, सब स्टेशन और स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, विद्युत चोरी (छीजत) रोकने और बकाया राशि की वसूली पर विशेष जोर दिया। इस दौरान उन्होंने बकाया विद्युत कनेक्शन शीघ्र जारी करने, कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं कार्यालय में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए।
डोगरा ने विद्युत निगम के अधिकारियों को उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बकाया वसूली के लिए प्रभावी कदम उठाने और विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए तकनीकी व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए।
ज्ञात रहे कि एक सप्ताह पूर्व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर करौली जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्हें लोगों ने क्षेत्र में विद्युत समस्या से अवगत कराया। इसके बाद जयपुर डिस्कॉम की अध्यक्ष और एमडी आरती डोगरा ने हिंडौन के विद्युत निगम कार्यालय का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर में MR ट्रेवल्स बस में युवती से छेड़छाड़, दो आरोपी गिरफ्तार,
बाड़मेर जिले में एक शर्मनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। जोधपुर से बाड़मेर आ रही MR ट्रेवल्स की निजी बस में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि बस के दो कर्मचारियों, रेखाराम (चवा निवासी) और प्रेम कुमार (बायतू निवासी), ने युवती को आपत्तिजनक इशारे किए और जबरन अश्लील वीडियो दिखाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवती का बाइक से पीछा कर जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की सूचना मिलते ही बाड़मेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपीतो को गिरफ्तार कर लिया और MR ट्रेवल्स की बस को जब्त कर लिया। बस में बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
यह घटना सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए सरकार से बसों में CCTV और पैनिक बटन जैसे सुरक्षा उपायों की स्थिति पर जवाब मांगा है। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निजी बस संचालकों की जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाड़मेर पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। यह घटना एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समाज और प्रशासन के सामने बड़ा सवाल खड़ा करती है।
बाइट : बलभद्र सिंह , SHO कोतवाली थाना
0
Share
Report
Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला - रात भर से हो रही लगातार बारिश ।
बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम भवान और मेढाताल मे घुसा नदी और नाले का पानी ।
गांव में बाढ़ जैसी स्थिति हुई निर्मित ।
लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान में पहुंचाया जा रहा ।
मौके पर बिछिया थाना की टीम ओर एसडीईआरएफ ।
0
Share
Report