Back
जैसलमेर में शराब सेल्समैन पर हमला, पुलिस ने किया पैदल परेड!
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
पुलिस थाना सांगड़ द्वारा शराब सेल्समैन के साथ मारपीट कर मारपीट की घटना का वीडियो वायरल करने के प्रकरण में तीन मुल्जिमान को किया गिरफतार,
गिरफतार आरोपी युवकों की पुलिस ने कराई पैदल परेड,
आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय स्लोगन को एक बार फिर पुलिस ने किया चरितार्थ
जैसलमेर
कुछ दिन पहले प्रार्थी कंवराजसिह पुत्र सुगनसिंह जाति राजपूत निवासी जेतसर पुलिस थाना देचु हाल सेल्समैन शराब की दुकान पाबनासर ने पुलिस थाना सांगड में रिपोर्ट पेष की थी कि 24 जून को दिन में आरोपी मोहनसिह पुत्र फतेहसिह निवासी धारवी कला पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर, गोपालसिह पुत्र हिम्मतसिह निवासी मेहरेरी पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर व अशोकदान पुत्र हिगंलाजदान जाति चारण निवासी मेहरेरी आये और परिवादी से शराब की बोतल और पैसे मांगे। मना करने पर मारपीट कर गौदाम के अन्दर तोडफोड की व घटना का विडियो बनाया।
प्रकरण की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, कैलाषदान जुगतावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में रूपसिंह ईन्दा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में बाबुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा मुल्जिमान मोहनसिंह पुत्र फतेहसिंह, गोपालसिंह पुत्र हिम्मतसिंह व अशोकदान पुत्र हिगंलाजदान को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिमान को माननीय न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।
सांगड थाना पुलिस ने आरोपियों की कारवाई पैदल परेड
मामले की गंभीरता को देखते हुवे पुलिस ने आमजन मे विश्वास, अपराधियों में भय स्लोगन को चरितार्थ करने और अन्य किसी असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी घटना नहीं करने को लेकर अपराधियों की बाबूराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड ने कस्बे में पैदल परेड कारवाई।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Dubari, Uttar Pradesh:
रामपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहिउद्दीनपुर में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में पुलिस ने लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित सोनू पुत्र कमरुद्दीन का आरोप है कि आपसी विवाद को लेकर मनोज पुत्र कैलाश, रामप्रीत उर्फ नारद पुत्र तेजू निवासी सिउरी थाना भीमपुरा ने जमकर मारपीटा, वही विरोध करने पर लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। जिसमें पीड़ित के हाथ की उंगली भी टूट गई। वहीं उपरोक्त मामले में पुलिस ने सोनू के तहरीर पर दोनों लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के सीबीएन मार्ग पर आटा में बेसहारा मवेशी के चपेट में आकर 20 वर्षीय बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया। रिश्तेदार रईस ने कहा कि बहराइच में थाना जरवल रोड ग्राम बगिया मुस्तफाबाद के रहने वाले माहे आलम अपने मौसा के घर सिंगरिया जा रहा था। गुरुवार की शाम को तकरीबन सात आठ बजे सीबीएन मार्ग पर पंडित सिवान के समीप अचानक बेसहारा पशु के चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। परसपुर सीएचसी में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
0
Share
Report
Mubarikpur Chhachhana, Uttar Pradesh:
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बृहस्पतिवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। इसके बाद आगामी श्रावण मास के मद्देनजर कांवड़ यात्रा रूट की तैयारी का जायजा लिया।
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
*Report-* ATUL MISHRA
*Center-* BANDA
*Anchor-* यूपी के बांदा में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, मध्य प्रदेश के पहाड़ों में हो रही जबरदस्त बारिश के चलते बांदा की केन नदी और छोटी सहायक नदियां भी विकराल रूप लेती जा रही है, पहाड़ों में बने गंगऊं और बरियारपुर बियर से भी पानी का लगातार डिस्चार्ज बांदा की केन नदी में जारी है जिसके चलते केन नदी भी उफान पर है और बांदा के निचले पैलानी तहसील क्षेत्र में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं, तकरीबन आधा दर्शन गांव का संपर्क मार्ग डूब गया है और यहां पर आवागमन के लिए ग्रामीण तैरने और जुगाड़ू नाव का सहारा लेने पर मजबूर हैं जो कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकती है, खास बात यह है कि जिला प्रशासन के दावों के मुताबिक फिलहाल यहां किसी भी तरह का बाढ़ से रेस्क्यू या राहत का इंतेजाम नजर नहीं आ रहा है हालांकि इस मामले में डीएम बांदा जे रीभा ने जल्द ही स्टीमर और राहत बचाव कार्य की व्यवस्था करने की बात कही है।
*Vo-* आपको बता दें कि यूपी का बांदा मध्य प्रदेश का सीमावर्ती जिला है जो विंध्याचल पर्वत श्रृंखला से लगा हुआ है मध्य प्रदेश के कटनी सतना और पन्ना क्षेत्र में पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते बांदा छतरपुर और पन्ना सीमा पर बने वियर भी उफना गए हैं, गंगऊ और बरियारपुर बियर से तकरीबन 4000 क्यूसेक पानी केन नदी में डिस्चार्ज हो रहा है, जिसके चलते केन नदी बाढ़ की तरफ अग्रसर है तो वहीं महोबा के पहाड़ों से निकली चंद्रावल नदी भी उफान पर है जिससे पैलानी तहसील के अमारा, गौरी खपटिहा, पड़ोहरा समेत एक दर्जन गांवो का संपर्क मार्ग बाढ़ में डूब चुका है और इनमें से कुछ गांव पानी से घिरे हुए हैं, संपर्क मार्ग डूबने से ग्रामीण तैरकर या जुगाड़ की नाव से आवागमन कर रहे हैं जो कभी भी किसी खतरे का सबब बन सकता है, बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से ना तो स्टीमर की कोई व्यवस्था की गई है और ना ही किसी तरह का बचाव राहत कार्य किया जा रहा है बाढ़ से ग्रामीण अपने स्तर से दो-चार हो रहे हैं।
*Byte 1-* पूनम (स्कूली छात्रा)
*Byte 2-* हरिओम (ग्रामीण)
*Byte 3-* राजेश सिंह (ग्रामीण)
*Vo 2-* वही इस मामले में जिलाधिकारी जे रीभा का कहना है, कि अभी बाढ़ की शुरुआत हुई है और अभी बाढ़ इतनी विकराल नहीं है कि जिससे किसी बड़े नुकसान की संभावना हो लेकिन स्थिति को देखते हुए बाढ़ चौकिया को सतर्क किया जा रहा है इसके साथ ही स्टीमर के लिए पीडब्ल्यूडी ने टेंडर कर दिए हैं जल्द ही स्टीमर सेवा भी शुरू कर दी जाएगी, नावो को भी लगाया जा रहा है और ग्राम प्रधानों लेखपालों और राजस्व कर्मियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत के कामों और देखरेख के लिए निर्देशित किया गया है इसके साथ ही जो गांव ज्यादा संवेदनशील है उनको विशेष तौर पर निगरानी में रखा गया है।
*Byte 4-* जे रीभा (डीएम बांदा)
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
जालोर: सांचौर पुलिस की ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्रवाई,पुलिस ने 911 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त किया बरामद, एक आरोपी को किया गिरफ्तार,तस्करी में प्रयुक्त बाइक को किया जब्त,आरोपी चुन्नीलाल विश्नोई निवासी सेड़िया को किया गिरफ्तार, आरोपी कृषि उपज मंडी नशे के आदी लोगों को बेचता था मादक पदार्थ,आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला किया दर्ज, एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कच्छवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की कार्रवाई,पूछताछ और आगे की जांच सरवाना थानाधिकारी सूरजभान सिंह द्वारा जारी
0
Share
Report
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE
0307ZBJ_BAGA_LEOPARD_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बिहार के बगहा से है जहाँ रामनगर के गुदगुद्दी भैंसहिया इलाके में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से भटकर रिहायशी क्षेत्रों में तेंदुआ की चहलकदमी देखी गई है लिहाजा स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
बताया जा रहा है की रामनगर प्रखंड के भैंसहिया गांव के खेतों में बुधवार की देर रात्रि स्थानीय लोगों ने तेंदुआ को चहलकदमी करते हुए देखा है ,जिसके बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी , जिसको लेकर मौके पर पहुंचे वनकर्मीयों की टीम तेंदुआ की ट्रैकिंग में जुटा हुआ है। VTR के चिउटाहा रेंज के वनपाल अंशु सिंह ने बताया कि तेंदुआ का पग मार्ग खेतों में मिला है लिहाजा ट्रैकिंग किया जा रहा है और गाँव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं वन विभाग की ओर से अपील किया गया है कि खेतों के तरफ अकेले नहीं जाए। समूह में झुण्ड बनाकर लाठी डंडे के साथ खेती किसानी करने जाएँ ज़ब तक तेंदुआ का सकुशल रेस्क्यू कर वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व की जंगल में न छोड़ दिया जाये ।
बता दें की मानसून में बारिश की वज़ह से VTR जंगल के भीतर जल भराव हो रहा है यहीं वज़ह है की लगातार वन्य जीवों का VTR से सटे गाँव ख़ासकर रिहायशी इलाकों में जंगली जानवर पहुंच रहें हैं जिससे जान माल का खतरा बढ़ गया है।
बाइट- अंशु कुमार सिंह ,वनपाल चिउटाहा रेंज VTR, चेक टी शर्ट में
बाइट- प्रमोद ठाकुर,मुखिया गुदगुदी पंचायत, सफ़ेद शर्ट पहने
बाइट- राधेश्याम यादव,स्थानीय ग्रामीण
0
Share
Report
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी शहर स्थित राजोपट्टी में एक छात्र को गोली मार दी गई है । आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है गंभीर हालत में घायल छात्र को लॉज में पढ़ रहे छात्रों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है घायल छात्र की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह गांव निवासी बिजय महतो के 17 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई है. सूचना पर मेहसौल थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है डॉक्टर के मुताबिक छात्र सुशील कुमार की स्थिति नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बाइट - वरुण कुमार डॉक्टर
बाइट - फैराज हुसैन SHO मेहसौल थाना
0
Share
Report
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्व.मुख्तार अंसारी व पत्नी अफ्शा अंसारी के नाम से खाते में 25.52 लाख की रकम फ्रीज
मुख्तार अंसारी की 50 हजार की इनामिया फरार पत्नी आफ्सा अंसारी की पुलिस को काफी दिनों से है तलाश
मुख्तार अंसारी के खाते से 25.52 लाख की संदिग्ध रूप से जमा की गई थी रकम
गैंगस्टर एक्ट समेत 9 मामलों में आरोपी आफ्सा अंसारी अभी भी है फरार
SBI लखनऊ सिविल सेक्रेटिएट की शाखा में मुख्तार अंसारी व अफ्शा अंसारी के नाम से है खाता
मामले की पुष्टि सीओ सिटी शेखर सेंगर ने की है, कहा कोतवाली पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
शासन के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चालए जा रहे अभियान के तहत की गई कार्रवाई
मुख्तार अंसारी के IS-191 गैंग से जुड़ी आरोपी है अफ्शा अंसारी
गाजीपुर पुलिस ने एक बार फिर गैंग IS-191 के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग के सरगना स्वर्गीय मुख्तार अंसारी के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, इस खाते में 25 लाख 52 हजार रुपये की राशि संदिग्ध तरीके से जमा की गई थी, जिसे अब नियमानुसार फ्रीज कर दिया गया है।
खास बात यह है कि यह बैंक खाता मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के नाम से जुड़ा हुआ है, जो वर्तमान में 50,000 रुपये की इनामी फरार अपराधी घोषित है और गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित है।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यूपी सिविल सेक्रेटिएट शाखा लखनऊ में संचालित था।
सूचना के बाद गाजीपुर कोतवाली प्रभारी ने बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय कर खाते में मौजूद पूरी राशि को फ्रीज करवा दिया।
फिलहाल अफ्सा अंसारी की तलाश जारी है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बाइट- शेखर सेंगर- सीओ सिटी, गाजीपुर
0
Share
Report
Bhairamgarh, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज बीजापुर के भैरमगढ़ में 165वीं बटालियन मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने सैनिकों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और उनके कार्यों की सराहना की। इसके बाद, उन्होंने फुंद्री में इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन पुल की प्रगति की समीक्षा की। इस पुल के बनने से क्षेत्र में आवागमन और विकास कार्यों को गति मिलेगी। श्री शर्मा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर दिया। इस दौरे से स्थानीय प्रशासन और सैन्य बलों के बीच समन्वय को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
0
Share
Report
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
अखिलेश यादव ने किया आज़मगढ़ में PDA भवन नाम देकर बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, कहा कमीशनबाजी की सरकार चल रही है, PDA को सम्मान दिलाएंगे।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के अनवरगंज में अपने नए आवासीय भवन और पार्टी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनती है तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, युवाओं को आईपैड मिलेगा और महिलाओं को 3000 रुपये मासिक समाजवादी पेंशन दी जाएगी। उन्होंने केंद्र की अग्निवीर योजना को समाप्त करने और सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने की बात कही।
V.O. 1 :- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं की दुर्दशा को लेकर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा उन बूथों को चिन्हित कर बंद करा रही है, जहां उसे हार मिली थी। हजारों विद्यालय बंद किए जा रहे हैं, जबकि शराब की दुकानें धड़ल्ले से खोली जा रही हैं। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में बनाई गई पानी की टंकियां भ्रष्टाचार का भार नहीं सह पा रही हैं। हर महीने किसी न किसी जिले में टंकी फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की तुलना करते हुए अपने शासन में बनी छह लेन की सड़कों को बेहतर बताया। साथ ही भाजपा पर आरक्षण और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर दोगली नीति अपनाने का आरोप भी लगाया। कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट किया कि 2027 में सत्ता में लौटने पर गाजीपुर में मंडी का निर्माण करेंगे और गाजियाबाद से सोनभद्र तक सभी सीटें पीडीए को दिलाने का लक्ष्य है।
Bite :- अखिलेश यादव, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष
V.O 2 :- अखिलेश यादव ने कहा की आजमगढ़ से नेताजी का और हमारा भावनात्मक जुड़ाव रहा, हमने जब भी कोई निर्णय लिया आजमगढ़ की जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। एक सदी का आधा हिस्सा इस आजमगढ़ ने समाजवादी पार्टी को दिया। धर्मेंद्र यादव जब नही जीते तो उसका दुख आजमगढ़ को हुआ, लेकिन अब गुड्डू जमाली आ गए हैं, गुड्डू जमाली के आने से बीजेपी ने हथियार डाल दिये है। आजमगढ़ का रिश्ता समाजवादी पार्टी से सिर्फ टोपी का नही, जितना समय लगता है लखनऊ से इटावा सैफई जाने में, उतना ही वहां से आजमगढ़ आने में लगता है। अभी जो कुछ दिन पहले यहां एक सड़क का उद्घाटन करने आये थे, वो कभी बीजेपी के सदस्य नही थे।उन्होंने देश की सबसे महंगी सड़क, उनकी सड़क एक्सप्रेस वे नही है, उनकी सड़क 4 लेन की है, हमारी सड़क 6 लेन है। ये अभी पूरी तरह नही बनी है, अभी इसके आगे पीछे बहुत कुछ बनना है। किसानों की मंडियों को बनना है। ये जो टँकीय बनाई है, वो भ्रष्टाचार का भार नही सह पा रही हैं, पिछले 3 महीने से देख रहे हैं। अप्रैल में लखीमपुर टँकी फ़टी, मई में फ़टी, जून जुलाई में भी फट गई। ये D से बहुत घबराते हैं, D से दिल्ली घबराते हैं। साथ ही दोनो डिप्टी से भी घबराते हैं। जब चुनाव आते हैं तो ये आरक्षण सेक्युलरिज्म संविधान समाजवाद के खिलाफ बोलने लगते हैं। ये सीधे-सीधे आरक्षण के खिलाफ नहीं बोल पाते, क्योंकि इन्हें अपने वोट का डर सताता है। इसीलिए ये पीछे से कहते हैं, समाजवाद खत्म होना चाहिए, सेक्युलरिज्म खत्म होना चाहिए। इनकी पार्टी का जब गठन हो रहा था तो विचारधारा को लेकर इनके अधिवेशन में फैसला लिया गया था। भाजपा का रास्ता समाजवादी सेक्युलर होगा, लेकिन ये अपने पहले अधिवेशन के प्रस्ताव को भूल गये।
Sambodhan :- अखिलेश यादव, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष
0
Share
Report