हरदोई के पाली नगर पंचायत की बैठक में चेयरमैन रिजवान खां की अध्यक्षता में पेयजल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और भवन निर्माण से जुड़े कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में आय-व्यय रिपोर्ट पेश की गई और 28.60 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ। 15वें वित्त आयोग के अनुदान से पाइपलाइन, टैंकर और सॉलिड वेस्ट प्रबंधन पर खर्च किया जाएगा।
साथ ही जन्म-मृत्यु पंजीकरण में सुधार और अन्य विकास योजनाओं को भी मंजूरी दी गई। बैठक में सभासद और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।