
Hardoi: रूपापुर में सघन वाहन चेकिंग, बिना हेलमेट वालों का कटा चालान
रविवार को रूपापुर चौराहे पर चौकी प्रभारी शिव शंकर मिश्रा के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहनों के हेलमेट आदि की जांच की गई। बिना हेलमेट यात्रा कर रहे लोगों को हेलमेट लगाने की अपील की गई और नियम तोड़ने वालों के चालान भी काटे गए।
Hardoi: नशे में पति ने पत्नी की नाक काटी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पाली थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव में 6 मार्च की रात शराब के नशे में विशाल ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी मोहिनी की नाक काट दी। घटना के बाद परिजनों ने मोहिनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के पिता मुनेश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई जारी है।
Hardoi- पांच साल की मासूम बच्ची लापता, पुलिस जांच में जुटी
अनंगपुर गांव में पांच वर्षीय तान्या सिंह शनिवार शाम अचानक लापता हो गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एसपी नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है, वहीं पुलिस ने जल्द बच्ची को खोजने का आश्वासन दिया है।
Hardoi-परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मृत्यु
इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही 17 वर्षीय अंजलि की भैलामऊ गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मृत्यु हो गई, जबकि उसके चाचा स्वतंत्र अग्निहोत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब अंजलि अपने चाचा के साथ बाइक से परीक्षा केंद्र जा रही थी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सवायजपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया और उसके चाचा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Hardoi: पाली नगर पंचायत की बैठक में 28.60 करोड़ का बजट स्वीकृत, विकास योजनाओं को मिली मंजूरी
हरदोई के पाली नगर पंचायत की बैठक में चेयरमैन रिजवान खां की अध्यक्षता में पेयजल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और भवन निर्माण से जुड़े कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में आय-व्यय रिपोर्ट पेश की गई और 28.60 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ। 15वें वित्त आयोग के अनुदान से पाइपलाइन, टैंकर और सॉलिड वेस्ट प्रबंधन पर खर्च किया जाएगा।
साथ ही जन्म-मृत्यु पंजीकरण में सुधार और अन्य विकास योजनाओं को भी मंजूरी दी गई। बैठक में सभासद और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।