Back
Ramu Bajpai
Hardoi241305blurImage

Hardoi: रूपापुर में सघन वाहन चेकिंग, बिना हेलमेट वालों का कटा चालान

Ramu BajpaiRamu BajpaiMar 09, 2025 14:14:14
Uttar Pradesh:

रविवार को रूपापुर चौराहे पर चौकी प्रभारी शिव शंकर मिश्रा के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहनों के हेलमेट आदि की जांच की गई। बिना हेलमेट यात्रा कर रहे लोगों को हेलमेट लगाने की अपील की गई और नियम तोड़ने वालों के चालान भी काटे गए।

0
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi: नशे में पति ने पत्नी की नाक काटी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Ramu BajpaiRamu BajpaiMar 09, 2025 08:00:28
Pali, Uttar Pradesh:

पाली थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव में 6 मार्च की रात शराब के नशे में विशाल ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी मोहिनी की नाक काट दी। घटना के बाद परिजनों ने मोहिनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के पिता मुनेश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई जारी है।

0
Report
Hardoi241405blurImage

Hardoi- पांच साल की मासूम बच्ची लापता, पुलिस जांच में जुटी

Ramu BajpaiRamu BajpaiMar 08, 2025 18:26:19
Kaurha, Uttar Pradesh:

अनंगपुर गांव में पांच वर्षीय तान्या सिंह शनिवार शाम अचानक लापता हो गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एसपी नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है, वहीं पुलिस ने जल्द बच्ची को खोजने का आश्वासन दिया है।

0
Report
Hardoi241404blurImage

Hardoi-परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मृत्यु

Ramu BajpaiRamu BajpaiMar 08, 2025 18:24:43
Jalalpur, Uttar Pradesh:

इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही 17 वर्षीय अंजलि की भैलामऊ गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मृत्यु  हो गई, जबकि उसके चाचा स्वतंत्र अग्निहोत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब अंजलि अपने चाचा के साथ बाइक से परीक्षा केंद्र जा रही थी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सवायजपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया और उसके चाचा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

0
Report
Hardoi242001blurImage

Hardoi: पाली नगर पंचायत की बैठक में 28.60 करोड़ का बजट स्वीकृत, विकास योजनाओं को मिली मंजूरी

Ramu BajpaiRamu BajpaiMar 08, 2025 05:46:16
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:

हरदोई के पाली नगर पंचायत की बैठक में चेयरमैन रिजवान खां की अध्यक्षता में पेयजल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और भवन निर्माण से जुड़े कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में आय-व्यय रिपोर्ट पेश की गई और 28.60 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ। 15वें वित्त आयोग के अनुदान से पाइपलाइन, टैंकर और सॉलिड वेस्ट प्रबंधन पर खर्च किया जाएगा।

साथ ही जन्म-मृत्यु पंजीकरण में सुधार और अन्य विकास योजनाओं को भी मंजूरी दी गई। बैठक में सभासद और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

0
Report
Hardoi241304blurImage

Hardoi: पेट्रोल पंप पर 850 लीटर डीजल चोरी

Ramu BajpaiRamu BajpaiMar 07, 2025 09:20:11
Kuian, Uttar Pradesh:

पाली में पाली-शाहाबाद मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर डीजल चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक रोडवेज बस से 200 लीटर और एक ट्रक से 650 लीटर डीजल निकाल लिया। रोडवेज बस चालक मनमोहन ने बताया कि उन्होंने 5 मार्च की शाम 8 बजे बस को आरती किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर खड़ा किया था। जब वे अगली सुबह लौटे, तो पाया कि डीजल टैंक का लॉक टूटा हुआ था और 200 लीटर डीजल गायब था। इसी पेट्रोल पंप पर खड़े एक ट्रक से भी 650 लीटर डीजल चोरी हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

0
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - तेज रफ्तार ईको कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत

Ramu BajpaiRamu BajpaiMar 04, 2025 17:24:52
Pali, Uttar Pradesh:

पाली गर्रा पुल के निकट तेज रफ्तारी ईको कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधेड़ बाइक से क्षेत्र के मूल मुडरु खेड़ा गांव गया था, जहां से वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के कुंवरपुर भरखनी गांव निवासी बृजकिशोर मंगलवार को बाइक से क्षेत्र के मुडरु खेड़ा गांव किसी काम से गया था, शाम करीब 6:30 बजे वह अपने घर वापस लौट रहा था तभी रास्ते में पाली गर्रा पुल के निकट सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ईको एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

0
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi: पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट चालकों का काटा चालान

Ramu BajpaiRamu BajpaiMar 02, 2025 15:24:18
Pali, Uttar Pradesh:

पाली कस्बे के बरगद तिराहे पर रविवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। पुलिस ने कई चालकों का चालान किया और लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की। पुलिस का कहना है कि हेलमेट दुर्घटना के दौरान जान बचा सकता है, इसलिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है।

0
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - पाली थाना पुलिस ने कराई निबंध प्रतियोगिता, मेधावियों को किया सम्मानित

Ramu BajpaiRamu BajpaiMar 01, 2025 15:13:28
Pali, Uttar Pradesh:

सामुदायिक पुलिसिंग और साइबर अपराध जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पाली थाना पुलिस ने निबंध प्रतियोगिता आयोजित की। शनिवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज, गुरुदेव ज्ञान मंदिर और पंत इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। विभिन्न विषयों पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कई छात्रों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज मिश्रा, थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi: श्री राम कथा व रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन

Ramu BajpaiRamu BajpaiFeb 28, 2025 13:53:37
Pali, Uttar Pradesh:

गुरुवार को क्षेत्र के कमालपुर स्थित शिव धाम सहुरापुर में आयोजित संगीतमय श्री राम कथा एवं रुद्र महायज्ञ का भव्य समापन हो गया । यह आयोजन 22 फरवरी से प्रारंभ होकर 27 फरवरी तक चला, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया। 27 फरवरी को विधिपूर्वक पूर्णाहुति संपन्न हुई, जिसके साथ महायज्ञ का समापन हुआ। कथा वाचन का कार्य प्रसिद्ध संत बाल व्यास डॉ. रोहितानन्द जी महाराज (सेवाकुंज, वृंदावन) ने किया, जिन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शों पर प्रवचन देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबो दिया।

0
Report
Hardoi241123blurImage

Pali: श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

Ramu BajpaiRamu BajpaiFeb 25, 2025 11:59:48
Pali, Uttar Pradesh:

मंगलवार को कनकापुर बिनैका स्थित श्री अकबरीनाथ भोले बाबा मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में हुआ। कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी, भजन-कीर्तन के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित राघवेंद्र प्रपंचाचार्य जी महाराज ने भागवत कथा के दिव्य प्रसंगों का प्रवचन किया जिससे श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति प्राप्त हुई। उन्होंने धर्म, भक्ति और सत्कर्म के महत्व को बताते हुए श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी। भजनों पर भक्त झूमते नजर आए और जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।

1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi: बरातियों से भरी कार की ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत, चालक की गई जान

Ramu BajpaiRamu BajpaiFeb 24, 2025 16:40:34
Pali, Uttar Pradesh:

पाली-भरखनी मार्ग पर मेघपुर के पास बारातियों से भरी कार की ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए। बराती कार से शाहजहांपुर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - पाली नगर में कक्षा 12 की परीक्षा में 53 विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

Ramu BajpaiRamu BajpaiFeb 24, 2025 14:24:21
Pali, Uttar Pradesh:

24 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं  की परीक्षाओं में द्वितीय पाली में कक्षा 12 की सामान्य हिंदी का पेपर था. जिसमें पाली नगर में कुल 1017 विद्यार्थियों को पेपर देना था, इसमें से 53 विद्यार्थी ने परीक्षा छोड़ दी. जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी उनसे हमने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पेपर का लेवल सामान्य था। 

0
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को मिला प्रवेश

Ramu BajpaiRamu BajpaiFeb 24, 2025 05:12:01
Pali, Uttar Pradesh:

 हरदोई, यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार सुबह से शुरू हो गई है,परीक्षार्थियों को पाली कस्बे के परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है, इन सीसीटीवी की जिला मुख्यालय से मॉनिटरिंग की जा रही है, नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर शासन के निर्देश पर जोनल एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं. पाली कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज और पंत इंटरमीडिएट कॉलेज में निर्धारित 8 बजे परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद प्रवेश मिला।

0
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन

Ramu BajpaiRamu BajpaiFeb 23, 2025 04:48:21
Pali, Uttar Pradesh:

पाली क्षेत्र के सिंगुलापुर गांव में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का 22 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया. आपको बता दें कि त्रिदंडी स्वामी उदय नारायण आचार्य जी महाराज के तत्वाधान में 17 फरवरी से क्षेत्र के सिंगुलापुर गांव में एक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन चल रहा था, जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने शामिल होकर यज्ञ का लाभ लिया. इसके साथ ही इस महायज्ञ में विभिन्न विद्वानों के द्वारा प्रवचन आदि के कार्यक्रम भी हो रहे थे, जिनको भक्तों ने पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ श्रवण किया 22 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया।

0
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - समाधान दिवस में नायब तहसीलदार और सीओ ने सुनी जन शिकायतें

Ramu BajpaiRamu BajpaiFeb 23, 2025 04:35:20
Pali, Uttar Pradesh:

हरदोई, पाली थाने पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, समाधान दिवस में नायब तहसीलदार ने सीओ के साथ मिलकर जन शिकायतों को सुना. इस दौरान आईं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित को अग्रेषित कर जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया गया. नायब तहसीलदार आभा चौधरी की अध्यक्षता में पाली थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और कुछ शिकायतों का मौके पर ही गुण दोष के आधार पर निस्तारण कर दिया।

0
Report
Hardoi241123blurImage

हरदोईः दहेज हत्या के आरोप में पचदेवरा पुलिस ने मां-बेटे को किया गिरफ्तार

Ramu BajpaiRamu BajpaiFeb 19, 2025 16:17:19
Pali, Uttar Pradesh:

पचदेवरा थाना पुलिस ने बुधवार को दहेज हत्या के आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बीते दिनों मडैया मजरा पत्यौरा गांव में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला था। मृतका के पिता ने अपने दामाद अभिषेक सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। रामनिवास पुत्र मकरंद कुशवाहा निवासी ग्राम मिघौल थाना अल्लाहगंज जनपद शाहजहांपुर ने बीती 16 फरवरी को पचदेवरा थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री नीतू की शादी 3 वर्ष पूर्व पचदेवरा मडैया मजरा पत्यौरा निवासी अभिषेक पुत्र रघुपाल उर्फ छोटे लल्ला के साथ की थी।

0
Report
Shahjahanpur242001blurImage

हरदोईः पाली के पैराडाइज पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

Ramu BajpaiRamu BajpaiFeb 02, 2025 12:26:06
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:

आज रविवार को नगर के पैराडाइज पब्लिक स्कूल का 9 वां वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति, शिक्षा, नशामुक्ति और सामाजिक मूल्यों से जुड़े शानदार नृत्य, नाटक और गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत नगर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आलोक अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विशिष्ट के रूप में अतिथि पाली थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन और ईमानदारी से पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वे एक आदर्श नागरिक बन सकें।

0
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा, लाखों का नुकसान

Ramu BajpaiRamu BajpaiJan 18, 2025 06:50:44
Pali, Uttar Pradesh:

शुक्रवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार में अभिषेक शर्मा की नल बोरिंग और मशीनरी की दुकान में जा घुसा. हादसे में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान क्षतिग्रस्त हो गया, गनीमत रही कि रात का समय होने के कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, रात करीब साढ़े 10 बजे यह हादसा हुआ. दुकान मालिक अभिषेक शर्मा ने बताया कि ट्रक के टकराने से तीन सेट चारा मशीन, बोरिंग पाइप और कई अन्य सामान पूरी तरह से टूट गया. सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया कि ट्रक का ड्राइवर शराब के नशे में था। 

0
Report
HardoiHardoiblurImage

HARDOI-अचानक से पड़ा कोहरा,जनजीवन अस्त व्यस्त

Ramu BajpaiRamu BajpaiJan 15, 2025 08:56:16
Reaso, Uttar Pradesh:

पाली(हरदोई)- सुबह घने कोहरे के कारण क्षेत्र में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। वाहन धीमी रफ्तार से चलते नजर आए, और ठंड में भी वृद्धि महसूस की गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरे के बने रहने की संभावना जताई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

1
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - कस्बे में मकर संक्रांति पर जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन

Ramu BajpaiRamu BajpaiJan 15, 2025 05:16:50
Pali, Uttar Pradesh:

पाली कस्बे में मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कस्बे में कई स्थानों पर खिचड़ी का भंडारा हुआ, जिसमें तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अनेक लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर दर्शन पूजन करके गरीबों को दान देकर पुण्यलाभ अर्जित किया। मंगलवार सुबह मकर संक्रांति पर अनेक भक्त पंथवारी देवी मंदिर पहुंचे। विधि विधान से पूजन किया, इसके बाद गरीबों को खिचड़ी, तिल-गुड़ से बनी सामग्री, फल आदि दान किए। 

0
Report
Hardoi241123blurImage

Hardoi - महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु

Ramu BajpaiRamu BajpaiJan 12, 2025 10:15:43
Pali, Uttar Pradesh:

हरदोई,शनिवार को थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार महिला की मृत्यु  हो गई, जिससे परिवार में मातम छा गया। लोनार थाना क्षेत्र के पुरौरी गांव निवासी रियासत अपनी भाभी छुटकुन्ना को ज्यूरा गांव में इलाज के लिए  गया था। लौटते समय सिमरिया गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। महिला सड़क पर गिर पड़ी, और इसी दौरान सामने से आ रही ईंटों से लदी एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने महिला को कुचल दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक की पहचान के लिए जांच जारी है।

0
Report
Hardoi241123blurImage

हरदोईः रूपापुर चीनी मिल गेट पर गन्ने से लदी ट्रॉली पलटी, एक युवक गंभीर रूप से घायल

Ramu BajpaiRamu BajpaiDec 06, 2024 08:18:43
Pali, Uttar Pradesh:

हरदोई जिले के रूपापुर चीनी मिल गेट पर शुक्रवार को तड़के सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई। गन्ने से लदी एक ट्रॉली अचानक पलट गई जिससे वहां मौजूद एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब गन्ने से भरी ट्रॉली चीनी मिल के गेट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली पलटते ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे।

1
Report