Back
एडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न
Shahabad, Uttar Pradesh
शाहाबाद तहसील मुख्यालय पर तहसील सभागार में एडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस और राजस्व और पुलिस से संबंधित 40 शिकायतें आई जिनमें से 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शनिवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम तान्या सिंह, क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे। एडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी ने तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों को निर्धारित समय के अंदर निस्तारित करने का सभी अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर जांच करने के बाद अधिकारी और कर्मचारी निस्तारण करें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSMrinal Sinha
FollowJul 10, 2025 03:33:07Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के उदनाबाद स्थित बाबा दु:खहरण नाथ मंदिर जाने का रास्ता पूरी तरह से जर्जर ओर कीचड़ मय हो गया है। इसे स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए रोड मरमत्ती कराने की मांग की. बताया गया कि REO विभाग की ओर से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन, शिवम फैक्ट्री से लेकर दुखिया महादेव मंदिर तक जाने वाले रोड का निर्माण अधूरा रहने के कारण पुरी रोड जर्जर हो चुकी है। लगातार बारिश से सड़क की स्थिति कीचड़ में तब्दील हो गया है। बता दे कि 11 जुलाई शुक्रवार से पवित्र सावन मास शुरू हो रहा है। जिले के प्रसिद्ध शिवालय के कारण हजारों की संख्या में कांवरिया ओर भक्त पूजा आराधना के लिए दुख हरण नाथ मंदिर पहुंचते है। ऐसी स्थिति में कीचड़ व सड़क पर बने गड्ढे से आवागमन में भारी परेशानी होंगी। इस बाबत भारत यादव ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में सड़क की स्थिति बदहाल ओर कीचड़ युक्त पाई गई। REO विभाग से बात करने पर कहा गया कि आज से कल सुबह तक गिट्टी डस्ट डलवाकर चलने लायक बना दिया जाएगा। इन्होंने विभाग से सड़क निर्माण करवा रहे हैं संवेदक को जल्द से जल्द निर्माण पूर्ण करने को लेकर निर्देशित करने की मांग की। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के बगल में मिट्टी गिरा देने के कारण भारी बारिश की वजह से पूरा सड़क कीचड़ मय हो गया है। जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। कहां की संवेदक बहुत ही धीमा गति से कार्य को करवा रहा है जिसके कारण कार्य अधूरा है।
बाईट : ग्रामीण
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 10, 2025 03:32:58Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। बारां जिले के अंता में गौ भक्तों की सूचना पर पुलिस द्वारा रात्रि को भैंसों से ठसाठस भरे एक ट्रक को पकड़ा गया साथ ही ट्रक ड्राइवर को डिटेन किया गया हे।
हेड कॉस्टेबल महेश कुमार ने बताया कि रात्रि को गश्त के दौरान सूचना मिलने पर नेशनल हाइवे 27 पर पलायथा के पास भैंसों से भरे एक ट्रक को पकड़ा गया हे जिसमें 3 दर्जन से भी अधिक भैंसे ,पाड़ें भरे हुए थे ,जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम में रखा गया हे साथ ही ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जाएगी कि भैंसे कहा से लाया हे ओर कहा ले जा रहा हे। दूसरी ओर पकड़ी गई भैंसों की सुरक्षा को लेकर गो भक्तों की टीम रात भर स्टेडियम में भैंसों की निगरानी में लगी रही l
बाइट _ हेड कॉस्टेबल महेश कुमार
विजुअल _ स्टेडियम में भैंसे
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 10, 2025 03:32:48Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
मुजफ्फरनगर मे बरसात में शहर बना तालाब,
शिवचौक से लेकर चारों तरफ पानी-पानी,
नगर पालिका और प्रशासन की खुली पोल,
शहर की गालियां और सड़के हुई जलमग्न,
सड़को और गलियों मे कई-कई फिट पानी,
कावड़ यात्रा मार्ग पर भी भरा हुआ दिखा पानी,
बरसात हुई तो कावड़ियों को होगी दिक्कत,
बरसात को लेकर प्रशासन की कोई तैयारी नहीं,
शिवचौक की परिक्रमा करते हैं करोड़ो कावड़िये,
परिक्रमा कर गंतव्य की ओर रवाना होते हैं कावड़िये,
दिल्ली राजस्थान हरियाणा यूपी के शिवभक्त गुजरते हैं,
बरसात होते ही जिले के नाले सड़के बनी तालाब।
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 10, 2025 03:32:43Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
गोरक्ष पीठाधीश्वर, सीएम, योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना।
गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं की समाधि पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मत्था टेक आशीर्वाद लिया।
गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मन्दिर में गोरक्षपीठाधीश्वर महंत सीएम योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गुरु गोरखनाथ जी व ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज तथा ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी के समाधि मंदिर में पूजा अर्चना कर गुरु की आराधना की।
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 10, 2025 03:32:21Mathura, Uttar Pradesh:
मासूम से रेप का आरोपी मुठभेड़ में घायल
मथुरा के थाना सुरीर थाना क्षेत्र में पुलिस की नाबालिग से रेप के आरोप मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई जिसकी वजह से वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
6 साल की बालिका से किया था दुराचार
थाना सुरीर क्षेत्र के गांव अमानुल्लापुर निवासी रिजवान पुत्र साबू पर आरोप था कि उसने 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुराचार किया था। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर धारा 65(2) और पोक्सो एक्ट 5M, 6 में मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस की दबिश के कारण आरोपी फरार चल रहा था।
घायल रिजवान को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। पुलिस ने रिजवान के पास से एक 315 बोर का तमंचा 2 जिंदा और 2 खोखा कारतूस बरामद किए। पुलिस अब रिजवान के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने में जुट गई है।
बाइट--एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 03:32:13Sikar, Rajasthan:
सीकर
पूर्व सरपंच को जब से कुचलने के प्रयास
एंकर
सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में पूर्व सरपंच को जीप से कुचलने के प्रयास किया । चुनावी रंजिश में जीप चालक ने पूर्व सरपंच का काफी देर तक पीछा किया और फिर टक्कर मारने की कोशिश की। पूर्व सरपंच ने अपनी बाइक को पेट्रोल पंप पर ले जाकर अपनी जान बचाई। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है पूर्व सरपंच ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक फतेहपुर की रोसावा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रामप्रसाद जांगिड़ बुधवार को अपनी बाइक से फतेहपुर से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान जीप में सवार गांव के ही रंजीत नाम के व्यक्ति ने उनका पीछा किया। पूर्व सरपंच ने बताया कि उसने दो बार बाइक को जीप से टक्कर मारने की कोशिश की। आखिरकार उन्होंने जान बचाकर अपनी बाइक तेज गति से भगाई और पेट्रोल पंप पर चले गए। इसके बाद भी जीप चालक उनसे वहां पर बहस करता रहा। रामप्रसाद जांगिड़ की बेटी भी वर्तमान में गांव की सरपंच है और गांव के ही कुछ लोगों से चुनावी रंजिश चल रही है। रात को इस मामले में फतेहपुर सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
0
Share
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 10, 2025 03:31:56Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- 11 जुलाई से सावन के महीने की हो रही शुरुआत, महराजगंज जिले के प्राचीन पंचमुखी ईटहिया शिव मंदिर पर नेपाल से लाखों की संख्या में शिव भक्त करते हैं जलाभिषेक, शिव भक्तों के लिए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
लोकेशन-1007ZUP_MGHJ_SECURITY
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर - 11 जुलाई से कावड़ यात्रा और सावन के महीने की शुरुआत होने जा रही है ऐसे भी अगर यूपी के महराजगंज जनपद की बात करें तो यहां निचलौल तहसील क्षेत्र भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित काफी प्राचीन पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सावन मास आस्था का केंद्र बना रहता है । नेपाल से लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी धाम से जल भरते हैं और इटहिया शिव मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं जिसको देखते हुए योगी प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतेजाम किए है साथ ही साथ कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको देखते हुए भी व्यवस्था की गई है ।
वी/ओ- सावन माह को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के सभी शिवालियों में व्यापक व्यवस्था किया गया है जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए । भारत नेपाल सीमा से सटा पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर में हर वर्ष सावन माह में मेला लगता है साथ ही साथ इस मंदिर में भारत के साथ नेपाल से भी लाखों के संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते है । मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया इटहिया प्राचीन शिव मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है और राजा रतन सिंह के जमाने से जुड़ा हुआ है और पांडवों के द्वारा स्थापित किया गया है यहां पर भारत के अलग-अलग जगहों के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी लाखों की संख्या में कावड़िया और शिव भक्त पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं । इस मंदिर की बड़ी आस्था है यहां सच्चे मन से जो भी शिव भक्त मनोकामना रखते हैं उनकी हर मनोकामनाएं पूरी होती है ।
वॉक थ्रू: ऑन इटहिया शिव मंदिर विथ मुख्य पुजारी
वी/ओ- जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया इटहिया शिव मंदिर पर सावन माह के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है मंदिर में करीब 200 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है । पूरे मंदिर की निगरानी 28 सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी, मंदिर में श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो इसको लेकर कॉल सेंटर और खोया पाया केंद्र बनाया गया है वहीं मेडिकल टीम की तैनाती की गई है वही जिन मार्गो से कांवड़िए आएंगे उन मार्गों पर मास मदिरा की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी ।
बाइट : संतोष कुमार शर्मा जिलाधिकारी महराजगंज
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 10, 2025 03:31:47Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में श्रवण मास से पहले कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज़,
कांवड़ यात्रा के लिए संगम नगरी में सुरक्षा का खाका रहेगा चाक चौबंद,
वाराणसी हाइवे की एक लेन कावंड़ियों के लिए पूरी तरह से रिज़र्व रहेगी,
कांवड़ मार्ग में 1 हजार पुलिसकर्मियों की 24 घंटे रहेगी तैनाती,
कंट्रोल रूम से 300 सीसीटीवी कैमरे से भी कांवड़ मार्ग की होगी निगरानी,
कांवड़ मार्ग से लेकर घाट तक 24 घंटे डॉक्टरों की टीमें भी रहेंगी तैनात।
एंकर --
पवित्र श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रहा है। श्रवण मास में एक तरफ जहां शिवालयों में हर हर महादेव का उद्घोष सुनाई देगा, तो वहीं कांवड़ मार्ग बोल बम के नारों से गूंजेंगे। कावड़ियों के लिए योगी सरकार ने जरूरी इंतजाम भी किए हैं। संगम नगरी प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से जल लेकर काशी विश्वनाथ जलाभिषेक के लिए जाने वाले कावड़ियों के लिए हाइवे का एक लेन पूरी तरह से रिजर्व रहेगा। कांवड़ यात्रा से पहले मार्ग के गड्ढों को भरने के साथ बैरिकेटिंग का काम भी किया जा रहा है।
कांवड़ मार्ग में इस बार सुरक्षा का घेरा भी बेहद चाक चौबंद रहने वाला है। प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से गंगा जल लेकर काशी विश्वनाथ जलाभिषेक के लिए जाने वाले मार्ग पर 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। इतना ही नहीं कावड़ मार्ग पर 50 नए सीसीटीवी कैमरे भी सुरक्षा के लिहाज से इंस्टॉल कराए जा रहें हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से किया जाएगा। इसके साथ ही कावड़ियों के स्वास्थ्य का भी पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा। कांवड़ मार्ग पर 16 प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर डॉक्टरों और पैरामेडिकल की टीमों के अलावा एंबुलेंस की भी तैनात रहेगी।
प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से श्रवण मास में हर दिन हजारों की संख्या में कांवड़िए गंगा जल लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित शिवालयों के लिए जाते हैं। ऐसे में दशाश्वमेध घाट पर भी कावड़ियों के लिए जरूरी इंतजाम किए जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज पुरुष के अलावा महिला पुलिसकर्मियों की भी घाट पर तैनाती रहेगी। घाट पर डीप वाटर बैरिकेटिंग का घेरा भी बनाया जाएगा, ताकि कोई कावड़िया जल भरते समय गहरे पानी में न जा सके। जल पुलिस और एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ की टीमें भी जल में मुस्तैद रहेंगी।
बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी, गंगा नगर प्रयागराज, (कांवड़ मार्ग की सुरक्षा पर)
बाइट -- सीएमओ, प्रयागराज - स्वास्थ्य सुविधाओं पर
प्रयागराज के दारागंज स्थित दशाश्वमेध घाट का पौराणिक महत्व है। गंगा के किनारे दशाश्वमेध घाट का जिक्र कई हिंदू धर्म ग्रंथो में भी मिलता है। कहा जाता है कि सृष्टि का पहला यज्ञ इसी दशाश्वमेध घाट पर स्वयं ब्रह्मा जी ने किया था। यही वजह है कि यहां पर कांवड़िए सदियों से जल लेने के लिए आते हैं। यहीं से गंगा में डुबकी लगाकर जल लेकर कांवड़िए शिवालयों के लिए रवाना होते हैं। श्रवण मास में दशाश्वमेध घाट कावड़ियों से भरा रहता है। यहां के पुजारी बताते हैं कि संगम तो वैसे भी तीर्थों का राजा है, लेकिन जिस जगह ब्रह्मा जी ने सृष्टि का पहला यज्ञ किया है उसका अपना धार्मिक महत्व इसे और ख़ास बनाता है।
बाइट -- पुजारी, दशाश्वमेध घाट का महत्व बताते हुए
2
Share
Report
RSRavikant Sahu
FollowJul 10, 2025 03:31:35Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा: प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने चार लोगों की हत्या के मामले में एक अभियुक्त को फांसी की सजा एवं दो अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई ।
अदालत ने सुनवाई के दौरान मुख्य अभियुक्त संजय सोरेंग को फांसी की सजा सुनाई है वही निर्मल सोरेंग और पुनीत सोरेंग को आजीवन कारावास की सजा सुनाई । दोनों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। पाकरटांड थाना क्षेत्र में 17 मई 2018 को जमीन विवाद में एक मासूम बच्चा सहित चार लोगों की टांगी से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।
बाइट- 1- लोक अभियोजक अमित चौधरी
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 10, 2025 03:31:28Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में कार में लगी आग। पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के दौरान लगी आग। धुआं उठते ही मौके पर मौजूद पेट्रोल कर्मीयो ने फायर सेफ्टी की मदद से आग बुझाया नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। बोकारो में भारी वारिश हो रही है ऐसे में इस तरह की घटना भी सामने आ रही है।
0
Share
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 10, 2025 03:31:03Delhi, Delhi:
Anchor : आज 10 जुलाई गुरुवार को गुरु पूर्णिमा है इस अवसर पर देश भर में गुरु की पूजा की जाती है जिसको लेकर कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर ने गुरु पूर्णिमा के महानता और गुरु की व्याख्या भगवान से ऊपर की है इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु का जीवन में बहुत ही अनमोल महत्व है हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक गुरु बनाने चाहिए क्योंकि वही गुरु उनका मार्गदर्शन करते हैं आज से ही नहीं आदिकाल से गुरु की महिमा का मंडन किया गया है गुरु की व्याख्या भगवान से ऊपर की गई है जिस पर कई दोहा भी लिखे गए.
One to one
0
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
खबर यूपी के हापुड़ से है जहां कपूरपुर थाना पुलिस की कार सवार शातिर गोकश बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों गोकश बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्विफ्ट कार गोकशी करने के उपकरण दो तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। दोनों शातिर गोकश बदमाशों को पर विभिन्न जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। घायल गिरफ्तारों बदमाशों की पहचान हसीब व मेराजुद्दीन के रूप में हुई है।
11
Share
Report
TSTripurari Sharan
FollowJul 10, 2025 03:06:12Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी में छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के भाई की बुरी तरह पिटाई की गई है। यह घटना मेहसौल थाना क्षेत्र के साहू चौक वार्ड नंबर 29 की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उर्दू मुहल्ले के कुछ बदमाश लड़के नशा पान करके लड़की के साथ छेड़खानी और गाली गलौज कर रहे थे जिसका विरोध करने पर लड़की के पिता और भाई के साथ बदमाशों ने मारपीट की और फरार हो गए इस घटना में लड़की के भाई को धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिसका इलाज अस्पताल में चल रह है।
बाइट - घायल
बाइट - घायल की मां
9
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 10, 2025 03:06:06Bhagalpur, Bihar:
INTRO- सिंदूर ऐसी शक्ति जिसे सुहाग के रूप में देखा जाता है। शक्ति का प्रतीक सिंदूर है शाश्वत सत्य सिंदूर है। सिंदूर की महत्ता तब और बढ़ जाती है जब वह प्रकृति से जुड़ा हो।
बिहार में अब बड़े पैमाने पर जैविक सिन्दूर की खेती होगी। इसके लिए बिहार कृषि विश्विद्यालय सबौर ने पहल की है सिंदूर के 200 पौधे बीएयू ने लगाए हैं बिक्सा ओरेलाना लगाए गए हैं जिसे लिपस्टिक ट्री भी कहते हैं इसके साथ ही इस सिन्दूर को खाने के रंग में भी प्रयोग किया जा सकता है।
बाजारों में अमूमन केमिकल युक्त सिंदूर मिलने लगे हैं जिससे महिलाओं को खतरा बताया ज रहा है। ऐसे में बीएयू ने पहले मधुबनी इलाके में इसकी खेती शुरू की थी अब बीएयू परिसर में जैविक विधि से सिंदूर का उत्पादन होगा। हाल ही में 200 पौधे लगाए गए जो अब विकसित ही रहे हैं दो से 3 साल में इन पौधों में फलन होगा जिससे सिंदूर तैयार होगा इसके बाद इसकी खेती को बढ़ावा देने के लिए बीएयू किसानों को प्रेरित करेगा साथ ही ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बीएयू ने सबसे पहले जिन पौधों को प्राकृतिक तरीके से जैविक विधि से लगाया था उसमें से सिंदूर का जब उत्पादन हुआ तो वह सिंदूर अन्य सिंदूरो से अलग लगा प्राकृतिक सुगंध ने ध्यान आकर्षित किया। उसमें कई औषधीय गुण पाए गए।
इसको बढ़ावा देने के लिए अब बीएयू के कुलपति डॉक्टर डी आर सिंह अनवरत प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुलपति प्रयास कर रहे हैं कि जितनी जल्द हो कई गांव में जैविक सिंदूर की प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित की जाए जिससे महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के मुताबिक यह सिंदूर न केवल पारंपरिक प्रयोग के लिए उपयोगी है बल्कि इसमें त्वचा रोग आंखों के संक्रमण कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में लाभकारी साबित होगा।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मिडिया, भागलपुर
byte- शाज़िदा बानो, वैज्ञानिक, प्लांट बायोटेक्नोलॉजी विभाग, BAU
8
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 10, 2025 03:05:28Saiki, Bihar:
स्लग/दुकान नीलामी।
सैनिकों का अधिकार छीना,
विकलांगों को भूला नगर पालिका ने सारंगढ़ नगर पालिका में दुकान आबंटन को लेकर गंभीर लापरवाही
खेलभाता और शताब्दी कॉम्प्लेक्स दुकानों का होना है नीलामी।
एंकर/सारंगढ़ नगर पालिका परिषद सारंगढ़ द्वारा 53 दुकानों के आबंटन हेतु जारी किए गए विज्ञापन में शासन द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति की खुलकर अवहेलना की गई है। विकलांग और भूतपूर्व सैनिकों के लिए निर्धारित आरक्षण को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है। इससे संबंधित आवेदकों ने कलेक्टर, एसडीएम और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवेदन सौंपते हुए नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।
विकलांग और सैनिक कोटे की अनदेखी। प्रार्थी कमलकांत निराला ने आवेदन देकर बताया है कि नगर पालिका द्वारा जारी दुकान आबंटन प्रक्रिया में विकलांग कोटे को शामिल नहीं किया गया। इसी प्रकार, भूतपूर्व सैनिक आशीष कुमार पांडेय ने भी आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह पूर्व सैनिक होने के नाते आरक्षण के हकदार हैं, लेकिन नगर पालिका ने इस कोटे को भी दरकिनार कर दिया है।
आरक्षण की अवहेलना, नियमों की अनदेखी आवेदकों का कहना है कि इस प्रक्रिया में न केवल आरक्षण नीति की अनदेखी की गई है, बल्कि संविधान प्रदत्त अधिकारों का भी उल्लंघन हुआ है। नगर पालिका में नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजीव पांडेय को आवेदन दिए जाने के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिससे विकलांग और पूर्व सैनिक जैसे संवेदनशील वर्गों में रोष व्याप्त है।
नीलामी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग
आवेदक कमलकांत निराला ने नगर पालिका द्वारा जारी पूरी दुकान आबंटन प्रक्रिया को गलत बताते हुए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने न केवल विकलांग और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण की मांग की है, बल्कि शिक्षित बेरोजगारों एवं विधवाओं को भी प्राथमिकता दिए जाने का अनुरोध किया है।
न्याय की उम्मीद
ऐसे में सभी आवेदकों को कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ से न्याय की उम्मीद है। कलेक्टर की निष्पक्ष कार्यशैली और जनहितकारी छवि के चलते आवेदकों को भरोसा है कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।
बाइट/कमलकांत निराला।
बाइट/प्रखर चंद्राकर sdm
2
Share
Report