खबर यूपी के हापुड़ से है। जहां नाबालिग किशोर की सरेआम बेल्टों व लात घूंसे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दे कुछ दबंग युवक एक नाबालिग किशोर को दिनदहाड़े सरेआम जमकर बेल्टों से पिटाई करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। पूरा मामला हापुड थाना देहात के स्वर्ग आश्रम रोड का बताया जा रहा है। वही वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है। पिटाई का यह वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है।
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video

Hapur - नाबालिग किशोर की दिनदहाड़े बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गोरखपर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी एवं मुंबई के उपाध्यक्ष तथा सिद्धीविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी के पैतृक निवास गाजर नरसिंह गांव में उनके भाई राकेश त्रिपाठी के पुत्र के यज्ञोपवीत संस्कार में देश की नामचीन हस्तियों का जमावड़ा है। आयोजक हरिकेश राम त्रिपाठी ने कहा कि मांगलिक आयोजन में बटुक को आशीर्वाद देने हेतु गणमान्य अतिथि आमंत्रित हैं।शासकीय प्रोटोकॉल के अनुसार यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरूवार को सबेरे 10.40 बजे गाजर नरसिंह गांव में हेलीपैड से दयाशंकर राम त्रिपाठी के घर पहुंचेंगे तथा हरनहीं CHC में स्थलीय निरीक्षण के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में बैठक करेंगे।कुमार विश्वास,प्रेम शुक्ला,मनोज तिवारी,आचार्य प्रमोद कृष्णन आदि मौजूद रहेंगे।
रायबरेली, सर्विलांस टीम ने 21 लाख रुपए कीमत के 149 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, बरामद किए गए फोन विभिन्न कंपनियों के हैं. अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने सर्विलांस टीम द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिया है।
रायबरेली , ऑनलाइन फ्रॉड कर आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल थाना बछरावां पर 15 अप्रैल को चंद्र प्रकाश ने तहरीर देकर यह बताया कि थाना बछरावां क्षेत्र अंतर्गत इचौली के रहने वाले राहुल उर्फ अभिषेक सिंह सोनू सिंह ने मिलकर पीएनबी बछरावां शाखा में मेरा खाता चल से खुलवाकर उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर उसका एटीएम छल से लेकर उसके नाम से आनलाइन गेमिंग का आईडी पासवर्ड बनाकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी कर रहा है, मामले में पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले अभियुक्त राहुल सिंह उर्फ अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है इस खुलासे के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने विस्तार से जानकारी दी।
पातड़ां पुलिस द्वारा एस एस पी पटियाला नानक सिंह के दिशा निर्देश तहित डीएसपी पातडां इंद्रपाल चोहान की अगवाई में नशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो व्यक्तियों को 6 ग्राम हैरोइन और एक नशे से भरीं सरिंज समेत गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से चल रही "युद्ध नशे के विरुद्ध" मुहिम के अंतर्गत पंजाब सरकार की एफ सेफ पंजाब पर की शिकायत के आधार पर हरमन नगर पातडा़ं में दौराने कासो अपरेशन के तहित पवनदीप उरफ पमा के पास से 6 ग्राम हैरोइन और अंग्रेज सिंह से नशे से भरी एक सरिज बरामद की गई। आरोपीयों की पहिचान पवनदीप सिंह उर्फ पमा वासी हरमन नगर पातडा़ं और अंग्रेज सिंह वासी हरिआयू के तोर पर हुई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई।