Back
Patiala147105blurImage

पातड़ां में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया

Satpal Garg
Apr 16, 2025 18:01:28
Patran, Punjab

पातड़ां पुलिस द्वारा एस एस पी पटियाला नानक सिंह के दिशा निर्देश तहित डीएसपी पातडां इंद्रपाल चोहान की अगवाई में नशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो व्यक्तियों को 6 ग्राम हैरोइन और एक नशे से भरीं सरिंज समेत गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से चल रही "युद्ध नशे के विरुद्ध" मुहिम के अंतर्गत पंजाब सरकार की एफ सेफ पंजाब पर की शिकायत के आधार पर हरमन नगर पातडा़ं में दौराने कासो अपरेशन के तहित पवनदीप उरफ पमा के पास से 6 ग्राम हैरोइन और अंग्रेज सिंह से नशे से भरी एक सरिज बरामद की गई। आरोपीयों की पहिचान पवनदीप सिंह उर्फ पमा वासी हरमन नगर पातडा़ं और अंग्रेज सिंह वासी हरिआयू के तोर पर हुई है।‌ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|