Hapur - कमरे में मृत मिला मजदूर, हत्या की आशंका
कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव कस्तला कास्माबाद में शनिवार की सुबह एक मजदूर कमरे में मृत पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जिसके बाद मृतक के परिजन को मौत की सूचना दी। फिलहाल पुलिस हर बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही हैं। जिला संभल थाना बहजोई के गांव जेरोई निवासी 32 वर्षीय नन्हे गांव बदनौली में मजदूरी करने का काम करता था। शुक्रवार की रात को उसने अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ बैठकर शराब का सेवन किया था। जिसके बाद अन्य मजदूरों ने गांव कस्तला कास्माबाद में रहने वाले उसके तहेरे भाई के घर छोड़ दिया और चले गए थे। शनिवार की सुबह नन्हे कमरे में मृत मिला। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि जांच जारी है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|