Back
बृजभूषण के स्वागत में राजपूत समाज की धमकी, क्या होगा 6 जुलाई को?
Charkhi Dadri, Haryana
फोगाट खाप ने बृजभूषण के विरोध में उतरी तो राजपूत समाज ने दी धमकी
: बौंद कलां में एशियन चैंपियनशिप महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो के कार्यक्रम में 6 को आएंगे बृजभूषण सिंह शरण
चरखी दादरी। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह शरण के चरखी दादरी में 6 जुलाई के आगमन के विरोध में जहां फोगाट खाप उतरी है वहीं राजपूत सभा के पदाधिकारी ने कहा कि बृजभूषण कुछ असामाजिक तत्व विरोध कर रहे हैं। यदि वे गलती से भी विरोध के लिए कार्यक्रम में पहुंचे तो इलाज किया जाएगा।
बता दे कि गांव बौंद कलां निवासी महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो ने हाल ही में वियतनाम में आयोजित अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर 6 जुलाई को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शिरकत करेंगे। इसके अलावा भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनील सांगवान भी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए हैं। फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट के बीमार होने पर उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के तौर पर कृष्ण फोगाट ने कहा कि फोगाट खाप बहन-बेटियों की इज्जत बचाने के लिए हमेशा आगे रही है। उन्होंने कहा बृजभूषण आपसी भाईचारे को तोड़ने के लिए दादरी आ रहे हैं ना की जोड़ने के लिए। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि सांसद व विधायक भी कार्यक्रम में शिरकत ना करें। वहीं राजपूत महासभा के जिला मीडिया प्रभारी पवन सांजरवास ने कहा कि बृजभूषण का कोई विरोध नहीं है। कुछ असामाजिक तत्व संगठनों के नाम पर विरोध कर रहे हैं। जिस खिलाड़ी का सम्मान समारोह है वह भी किसान की बेटी है। बृजभूषण का पंवार 32 खाप में जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विरोध करने वाला गलती से भी यहां आ गया तो उसका इलाज किया जाएगा।
इनपुट : पहलवान गोल्ड विजेता के सम्मान समारोह की तैयारियों के शाटस
बाइट : कृष्ण फोगाट, फोगाट खाप प्रतिनिधि
पवन सांजरवास, मीडिया प्रभारी राजपूत महासभा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement